युवा चिन्तन एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं को राष्ट्र धर्म एवं राष्ट्र के प्रति त्याग एवं समर्पण का आहवान करते हुए युवाओं को सदैव अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेत प्रेरित किया। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकास खण्ड बक्शा अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित युवा दिवस संगोष्टी में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 नरेन्द्र रघुवंशी ने कही।
डा0 रघुवशीं ने कहा कि आज समाज विभिन्न जाति, धर्मो एवं समुदायों में बंटा हुआ है, जब कि आज जरूरत है कि हम सब एक होकर राष्ट्र के विकास में अपना समुचित योगदान करें, तभी एक अखण्ड व मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा0 अनिल कुमार यादव ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांव कृषि प्रधान है। जब तक हम कृषि आधारित स्व रोजगार संसाधनों को नहीं अपनायेंगे तब तक राष्ट्र की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होगी और हमारा युवा रोजगार के अभाव में समाज विरोधी गतिविधयों में संलग्न होकर राष्ट्र को छति पहुंचाता रहेगा। नेहरू युवा केन्द्र का यह दायित्व बनता है कि वह युवाओं को विकास का उचित मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें राष्ट्र की मुख्य विकास धारा से जोड़े। इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार उदय नपे अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संगठित कर युवा मण्डलों के माध्यम से युवाओ को राष्ट्र क मुख्य विकास धारा में जोड़ने को सतत प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए युवा मण्डल ईशापुर के अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह व युवा मण्डल कुसरना के अध्यक्ष राम सिंह यादव ने आज युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द्र के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रतिभागी नीरा आर्या ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रेत गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर राम प्रताप, विकास गुप्ता, सन्तोष कुमार, प्रताप नारायण, अभिषेक सिंह, कौशिक यादव, विनोद कुमार, पुष्पा, शकीना, अफजा आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन के.एल. विनोद कुमार, अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जिला परियोजनाधिकारी एडोलसेंट अरविन्द भारद्वाज ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com