Archive | जौनपुर

टीम इण्डिया की जीतः जुलूस निकालकर मना जश्न

Posted on 02 April 2011 by admin

05वल्र्ड कप के लिए कल रात हुए भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में टीम इण्डिया की विजय के बाद शहर में जश्न का माह©ल का कायम ह¨ गया। चारेा तरप  आतिशबाजी जलाकर ल¨ग खुशियां मनाने लगे तथा सड़क¨ं पर उतर पड़े ,जुलूस निकालकर नाचते गाते  राष्ट्रगान कर मिठाइयां बांटी ।
रात में जैसे ही सेमीफाइनल में टीम इण्डियां की जीत की घ¨षणा हुई ल¨ग खुशिय¨ं से झूम पड़े अ©र घर¨ं से निकलकर सड़क¨ पर नाचने लगे। तरह तरह की आतिशबाजी से शहर जगमगा उठा। इसके बाद उत्साही युवकांे ने जुलूस निकाला अ©र अ¨लन्दगंज,चहारसू, क¨तवाली च©राहा ह¨ते हुए सöावना पुल से ज¨गयापुर पहुंचे तथा ग¨कुलघाट पर राष्ट्रगान किया गया तथा बसपा नेता अश्वनी कुमार निषाद ने ल¨ग¨ं के बीच मिठाई वितरित की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आरटीआई के 25 आवेदन कार्यक्रम अधिकारी को दिया

Posted on 02 April 2011 by admin

सूचना का अधिकार अभियान द्वारा सूचना के अधिकारा एवं जनल¨कपाल बिल के समर्थन एवं कार्यवाही हेतु कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आय¨जित किया गया। इस अवसर पर कुल 25 आवेदन जिला  कार्यक्रम क¨ अधिकारी क¨ दिया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सहित इस विभाग की तमाम य¨जनाअ¨ं के बारे में जानकारी मांगी गयी। ताकि इसका भैतिक सत्यापन कर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जा सके।

01इस म©के पर वक्ताअ¨ं ने कहा कि बीते 24 फरवरी क¨ जिला पंचायत राजअधिकारी क¨ 25 आवेदन प्रेषित किया गया लेकिन आज तक उसकी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी। जबकि कानून में 30 दिन के भीतर सूचना देने का प्रावधान है। इस बाबत जिला पंचायत राजअधिकारी से पूछे जाने पर पहले त¨ आनाकानी किया लेकिन पि र एक सप्ताह के अन्दर सूचना देने की बात स्वीकारी। आवेदन के पश्चात के ब्लाक¨ं के प्रमिनिधिय¨ं ने निर्णय किया कि आगामी 5 अप्रैल क¨ जनल¨कपाल विधेयक क¨ लागू कराने हेतु आमरण अनशन पर बैठने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में अभियान कार्यक्रम आय¨जित करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांपाल सिंह एवं संचालन रेनू सिह तथा ब्लाक प्रतिनिधि मुन्नी बेगम,नीलम सिंह, अनिल च©हान, देवेन्द्र कुमार सिंह, जनार्दन मिश्रा, निसार अहमद खान, भारत अटल,अकरम, सन्त¨ष, बलिराम आदि म©जूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गढ्ढ¨ में बदलती जा रही राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें

Posted on 02 April 2011 by admin

सरकार की सारी य¨जनायें अफसर¨ं के मनमानेपन के कारण विप ल साबित ह¨ं रही हैं। जिले में सड़क¨ं की हाल ऐसी है कि उनपर राहगीर¨ं क¨ पैदल चलना मुश्किल है अ©र दुर्घटनाअ¨ं में ल¨ग म©त का शिकार बन रहे हैं। आम सड़क¨ं की बात दरकिनार राष्ट्रीय राजमार्ग भी गढ्ढ¨ं में बललता जा रहा है।

गांव क¨ मुख्यमार्ग से ज¨ड़ने वाली य¨जना जनपद में दम त¨ड़ती नजर आ रही है। सरकार ने सड़क निर्माण क¨ पूरा करने के लिए भले ही निर्देश दिये ह¨ं पर सम्बन्धित अधिकारी इन कार्यो क¨ लेकर जरा भी सचेत नहीं हैं। हालत यह है कि कमीशनख¨री के कारण बनने के बाद ही सड़के उखड़ना शुरू ह¨ जाती है। तारक¨ल की कमी तथा मानक¨ क¨ दरकिनार करने से सड़क¨ं की गुणवत्ता दिखाई ही नहीं देती। ल¨क निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कहीं तारक¨ल ग¨लमाल किया जा रहा है त¨ कहीं मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फर राख ह¨गी जर्जर तार¨ं से खेत¨ं की फसलें

Posted on 02 April 2011 by admin

जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाक¨ं में विद्युत व्यवस्था जर्जर तार¨ं के सहारे चल रही है। जिससे तार¨ं का टूटकर गिरना आम बात ह¨ गयी है। लगातार बढ़ रहे कनेक्शन के दबाव से अ¨वर ल¨डिग के कारण यह समस्या अ©र भी गंभीर ह¨ गयी है। कुछ जगह¨ं क¨ छ¨ड़कर कई दशक पहले लगे तार बदलने के लिए क¨ई प्रयास नहीं किया गया। जबकि विभागीय तार बदलने के नाम पर सरकार क¨ प्रतिवर्ष लाख¨ं का चूना लगा रहे हैं। जर्जर तार¨ं की हालत यह है कि कब कहां टूट जाय कहा नहीं जा सकता।

जनपद के अधिकांश इलाक¨ं में बाबा आदम के जमाने तार लगे हैं। ज¨ इतने जर्जर ह¨ गये है कि हर पल दुर्घटना क¨ दावत दे रहे हैं। विगत वर्ष अनेक स्थान¨ं पर तार टूटकर गिरने से हजार¨ं ब¨झ प सलें खेत¨ं में जलकर राख ह¨ गयी थी। जनता की लाख शिकायत¨ं व क¨शिश के बावजूद जिले के अधिकारिय¨ं ने पर्याप्त दमकल की व्यवस्था नहीं कराया अ©र न ही बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार¨ं की जंाच करने व बदलने का आज तक क¨ई प्रयाय किया गया। गर्मी बढ़ने व आंधी तूफान आने से जर्जर तार टूट जाते हैं अ©र भयानक घटना की आंशका बनी रहती है। ग्रामीण क्षष¨ं में बिजली के तार इतने ढीले ह¨ गये हैं कि हल्की सी हवा चलने पर आपस में टकराकर चिन्गारी देने लगते हैं ज¨ किसान¨ं की गेंहू की फसल क¨ राख बना देती है। इस लिए गेहू की फसल व संभावित घटनाअ¨ं क¨ र¨कने के इन खराब तार¨ं व खंभ¨ क¨ बदलने की जरूरत है। ताकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भारी माषा में खेत व खलिहान की फ सल¨ं क¨ राख ह¨ने से बचाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नकल विहीन परीक्षा होगी

Posted on 17 March 2011 by admin

डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक इसके विपरीत कार्य करेगा तो उसके खिलाु कड़ी कार्रवाइ्र की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचल के परीक्षा के्रन्द्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। वह शिया इण्टर कालेज में सचल दल की बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने के लिए हर सम्भव कड़े कदम उठाये जायेगें। 17 मार्च से शुरू हो रही इस परीक्षा में नकलचियों को दबोचने के लिए छह संचल दल बनो गये है। इनमें दो संचल दल का नेतृत्व जीजीआई की प्रधानाचाय्र करेंगी। बैठक में उपस्थित उपबेसिक शिक्षा अधिकारी शिवशंकर द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में डयूटी लगाये जाने के बावत चचा्र की। इस पर डीआईओएस एके सिंह ने कहा कि प्रधानाचायोंZ की मांग पर अनिवार्य विषयों के लिए शिक्षक भेजे जायेगें। जरूरत पड़ने पर दूसरे और परिषदीय विद्यालयों से भी शिक्षकों की डयूटी लग सकती है। लेेकिन इसके लिए बीएसए और सम्बन्धित ब्लाकों के एबीएसए से आज्ञा लेना अनिवार्य है। बिना उनकी अनुमति के किसी भी शिक्षक की डयूटी नहीं लगेगी। क्योकि ऐसी शिकायतें आती है कि कुछ लोग सेटिंग के चलते चुपके से डयूटी लगा लेते है। इस मौके पर डायट के कार्यवाहक प्राचार्य केएन कपूर, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा वैद्य आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धन निर्गमन पर लगी रोक

Posted on 17 March 2011 by admin

जिले में मनरेगा योजना का बचा खुचा धन गत दिनो क्ष़्ोत्र पंचायत को आवण्टित कर निर्गत कर दिया गया था। लेकिन किसी कारण वश तत्काल निर्देश जारी कर धन कर के निर्गमन पर रोक भी लगा दी गई है। ध्यान रहे कि वित्तीय र्ष 2010 समाप्त हो रहा है। ऐसे में मनरेगा का बचा धन प्रत्येक ब्लाकों में वितरित कर दिया गया। यह धन ब्लाक प्रमुख और खण्ड विकास अधिकारी के संयुक्त खाते में भेजा गया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ब्लाकवार 20 से 25 लाख के बीच धन निर्गत किया गया है। सूत्र बताते है कि पैसा निर्गत होने की जानकारी कर दी। जिससे मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश जारी कर धन के निर्गमन पर रोक लगा दी। वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का कार्यकाल 18 माच्र तक है। 18 को ही नवनिर्वाचित प्रमुखों का शपथ दिलाइ्र जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाल व काली पट्टी बान्धकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

Posted on 09 March 2011 by admin

लखनऊ के अधिवक्ताओं के ऊपर हुए पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने लाल व काली पट्टी बान्धकर सोमवार को विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्तागण दीवानी परिसर का चक्रमण कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सिन्हा एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक संघ के सभागर में हुई। जिसमें बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह एडवोकेट के द्वारा दूरभाष पर दी गई सूचना की लखनऊ में निर्दोष अधिवक्ातगण पर पुलिस प्रशसन द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के प्रदेश के सम्पूर्ण अधिवक्ता को 7 मार्च को न्यायिक कार्य के विरत रहकर लाल पट्टी बान्ध कर विरोध प्रदर्शन के लिए आºवाहन किया है। इसे सञ्ज्ञाान में लेते हुए दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर पूर्ण रूपेण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। संचालन मन्त्री सुबाष चन्द्र यादव ने किया। इसी तरह अधिवक्ात परिषद उ0प्र0 की बैठक प्यारे मोहन हाल में परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उ0प्र0 बार कौंसिल के आºवाहन पर सभी लोागों ने विरोध स्वरूप लाल व काली पट्टी बान्धकर विरोध दर्ज कराया। बैठक का संचालन सतीश कुमार पाण्डेय ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धरने को लेकर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बनायी रणनीति

Posted on 22 February 2011 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक  बैठक कृषि परिसर में मंगलवार को सम्पन्न हुई। श्री श्रीवास्तव ने 17 सूत्रीय मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा बताया कि 24 फरवरी को प्रात: 5 बजे कृषि परिसर से बसों द्वारा प्रस्थान कर लखनऊ में ज्योतिबा फूले पार्क ( नीबू पार्क ) में पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश स्तरीय धरने में भाग लेगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धरने के बाद अगले कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा अब तक 17 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में शासनादेश जारी न करने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी.राय, संरक्षक इं. डी.आर. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. आर.पी.पाण्डेय, रोडवेज के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष राजबली यादव, जे.डी.सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामलखन पाल, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, श्रीमती महालक्ष्मी वर्मा, रामअवध लाल श्रीवास्तव, आलमदार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार यादव, सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष मन्त्री उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिलामन्त्री सी.बी.सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कमिश्नर और आई जी ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

Posted on 22 February 2011 by admin

मुख्यमन्त्री मायावती के 25 फरवरी को जिले में दौरा करने के कार्यक्रम के मÌेनज़र  मण्डलायुक्त वाराण्सी अजय कुमार उपाध्याय व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने पुलिस लाइन में हेलीपैड का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जिलाधिकारी गौरव दयाल व पुलिस अधीक्षक एस0के0 Òगत को जरूरी निर्देश दिये।

इसके पूर्व मण्डलारयुक्त ने जिला अस्पताल का Òी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विÒाग के अधिकारियों को सफाई एवं अन्य व्यवस्था ठीक रखने की हिदायत दी। बाद में मण्डलायुक्त ने सदर तहसील के अिÒलेखों व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने पुलिस अधीक्षक को सÒी तैयारियां पूरी के लिए निर्देशित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिना बापू की होर्डिग लगे नहीं उतरने देगें सीएम को -कांग्रेस

Posted on 22 February 2011 by admin

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लगी हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की होर्डिग हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेसजनों ने जूलूस निकालकर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सÒा किया । अन्तत: प्रशासन ने अतिशीघ्र बापू की होर्डिग को लगवाने का आस्वासन दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रÒुवन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमन्त्री और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ  जहर उगलते हुए अल्टीमेटम दिया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि बड़े  शर्म की बात है कि बापू की होर्डिग हटवा कर प्रशासन ने मुख्यमन्त्री  मायावती का होर्डिग लगवा दिया। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने अपने Òारत के दौरे के समय यह बात स्वीकार किया कि यदि गांधी जी पैदा नहीं होते तो मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बसपा सरकार ने चार साल के दौरान प्रदेश को गर्त में डाल दिया और इस चुनाव में जनता बसपा को गर्त में मिलाने के लिए तैयार बैठी है।  जहां- जहां Òी मुख्यमन्त्री का दौरा लगा रहा है वहां कपक्तZयू जैसी स्थिति पैदा कर दी जा रही है। अगर बुधवार को पूर्वान्ह10 बजे तक बापू की होर्डिग यथा स्थान नहीं लगवा दी जाती तो वे मायावती का हेलीकाप्टर नहीं उतरने देगे और उनके कार्यक्रम को सप ल नहीं होने देगें। प्रदेश सरकार जनतन्त्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। मायावती को  जनता से नहीं मिले बिना वापस Òेजने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। अधिकारी अपनी गर्दन बचाने में लगे हुए है। अन्त में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने सÒा स्थल आ कर कहा कि आज ही बापू की होर्डिग लगवा दी जायेगी। तब जाकर कांग्रेसियों का रोष समाप्त हुआ। इस मौके पर साजिद हमीद, जयप्रकाश सिंह साथी,राजेश सिंह,विनय सिंह,ताहिर हुसैन तेज बहादुर,दया शंकर राय, दिनेश तिवारी,राकेश उपाध्याय सहित तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in