सरकार की सारी य¨जनायें अफसर¨ं के मनमानेपन के कारण विप ल साबित ह¨ं रही हैं। जिले में सड़क¨ं की हाल ऐसी है कि उनपर राहगीर¨ं क¨ पैदल चलना मुश्किल है अ©र दुर्घटनाअ¨ं में ल¨ग म©त का शिकार बन रहे हैं। आम सड़क¨ं की बात दरकिनार राष्ट्रीय राजमार्ग भी गढ्ढ¨ं में बललता जा रहा है।
गांव क¨ मुख्यमार्ग से ज¨ड़ने वाली य¨जना जनपद में दम त¨ड़ती नजर आ रही है। सरकार ने सड़क निर्माण क¨ पूरा करने के लिए भले ही निर्देश दिये ह¨ं पर सम्बन्धित अधिकारी इन कार्यो क¨ लेकर जरा भी सचेत नहीं हैं। हालत यह है कि कमीशनख¨री के कारण बनने के बाद ही सड़के उखड़ना शुरू ह¨ जाती है। तारक¨ल की कमी तथा मानक¨ क¨ दरकिनार करने से सड़क¨ं की गुणवत्ता दिखाई ही नहीं देती। ल¨क निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कहीं तारक¨ल ग¨लमाल किया जा रहा है त¨ कहीं मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com