Archive | सुलतानपुर

हरखपुर गांव के सेवान मे आग ।

Posted on 30 April 2013 by admin

२९ अप्रैल । कुडवार थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव के सेवान मे दोपहर लगभग ११ बजे अचानक आग लग गई ।
मिली जानकारी के अनुसार कुडवार के हरखपुर गांव सभा के सेवान मे जहां किसानो का लगभग १५ बीघा गेंहू खेत में था अचानक आग लग कई जिसमे रिजवान, मेंहदी हसन, रज्जाक, मोबिन आदि का खेत में आग लगी और देखते देखते बढने लगी । स्थानीय निवासियों और दमकल कर्रि्मयों ने किसी तरह आग पर काबू पाया अन्यथा सैकडो बीघा गेंहू स्वाहा हो जाता । राजस्व कर्रि्मयों ने मौके पर पहुचंकर नुकसान का जायजा लिया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी जमीनो पर भू माफिया का कब्जा ।

Posted on 30 April 2013 by admin

२९ अप्रैल । जनपद मे भू माफिया सरकारी जमीनो पर पुलिस को मिलाकर कब्जा करते जा रहे है हालात ये है कि कानून व्यवस्था को भी ये भूमाफिया अपने रसूख और पैसे से रौदने मे भी संकोच नही कर रहे है ।
गौरतलब हो कि सुलतानपुर मे आधा शहर ही नजूल पर बसा है और जो जमीने अभी तक कानून व्यवस्था के भय के कारण सुरक्षित भी थी वो अब भ्रष्टाचारियों के चलते भूमाफियाओ की निगाहो पर चढ चुकी है हालत यह है कि दाखिल खारिज हो या न हो रजिष्ट्री हो या न हो लोग बेहिचक सरकारी बाबुओं और राजस्व कर्रि्मयों की मिली भगत से कब्जा करते जा रहे है और तो और अवैध निर्माण भी धडल्ले से हो रहा है ।
पूरे नगरीय क्षेत्र में कही न रुरुल विल्डिंग एक्ट प्रभावी रह गया है न ही नजूल नीति जब से अदालत ने नजूल जमीनो की प्रहृी होल्ड पर रोक लगाई है तब से नजूल लिपिक और राजस्व कर्मियों की बल्ले बल्ले हो गई है वही अब जनपद मे स्तरहीन अधिकारियों का जमावडा लग गया है जो कि खुलेआम अपने बंगलो पर दलालो, लेखपालो, भूमाफियों का जमावडा लगाकर अपनी व संविधान की धज्जियां रुपयो की खातिर उडा रहे है ।
अभी बीती शाम ऐसा ही एक वाकया पांचो पीरन की गांटा संख्या १०६५ जो कि कर्बला की जमीन है जो ४५ बिस्वा है लगभग है जिस पर दो स्थानीय बाहुबलियों की रायफले तन गई हवाई फायरिंग भी हुई एक पक्ष खाते की जमीन को बचाने की गरज से मौके पर पहुंचा तो दूसरा पक्ष कर्बला की जमीन को ही समतल कराने में जुटा था वो यू.पी. के टापमोस्ट बाहुबली को अपना सरपरस्त बताकर कब्जा करना चाहता था मगर दोनो पक्षो मे असलहे तन गये और पहले से ही हमराह पुलिस को मजबूरी मे आना पडा और फिर वही किया पुलिस ने जो उसे करना था ।
चूंकि एक पक्ष पूर्ववर्ती बसपा सांसद का था इसलिए सपा सरकार को वाहवाही भी मिल सकती थी इस कारण सांसद समेत आधा दर्जन के खिलाफ वेहद मामुली धाराओ मे मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली और लाईसेंसी असलहे भी जमा कर लिये जबकि दूसरे पक्ष के पास भी दर्जनो प्रतिवंधित सहलहे थे मगर पुलिस ने उस पक्ष से पूरी हमदर्दी दिखाई चूंकि पूर्व से ही सेंटिंग थी सो एक तरफा कार्यवाही कर नगर मे गैंगवार की जमीन स्वयं पुलिस तैयार करने मे लगी है ।
अब पुलिस को भी जमीनो की कब्जेदारी मे एक मुस्त मोटी रकम दिखने लगी है यही कारण है कि नियति प्राधिकारी की नोटिसो के मिलत ही पुलिस की दुकानदारी बढ जाती है । कौन कहे अवैध निर्माण व कब्जेदारी रोकने को यहां तो स्टेप व स्टेप धंधा चालू है वर मरै या कन्या पुलिस को अपनी हिस्सेदारी से मतलब के ढर्रे पर चल रही पुलिस ऐसे में अखिलेश यादव की पार्टी २०१४ मे जीते या हारे सपा का नाम हो या बदनामी पुलिस की बला से । वैसे भी आलाधिकारी उहृपर के आर्शीवाद से आये है उसका भी हिसाब पूरा करना है । मूर्ख तो जनता है जो नेताओं से उम्मीद लगाये बैठी है कि शिवपाल जी या अखिलेश जी सब कुछ ठीक करेगें । जनता नही जानती कि जिले के बडे अधिकारी उनके दौरे में माननीयो के सबसे खाश दिख रहे थे पार्टी कार्यकर्ता व विधायक तो पीछे थे खुद जनता सोचे समझे और देखे कि क्या हो रहा है और समय का इन्तजार करे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाईक छीन कर फरार

Posted on 30 April 2013 by admin

२९ अप्रैल । थाना बल्दीराय के ग्राम सभा लंगडी बाजार निवासी मुकेश तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी की बजाज डिस्कवर नं० यू.पी. ४४ आर. ६४४३ धनपतगंज चैकी के फतेहपुर गाम सभा अपने मित्र से मिलने प्रातरू ९.३० बजे जा रहे थे कि भरसडा के पास बाइक सवार दो लोगो ने रोक लिया और तंमचा लगा कर बाईक छीन कर फरार हो गये ।
भुक्त भोगी ने तत्काल इसकी सूचना चैकी धनपतगंज प्रभारी को दिया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक व सी.ओ.सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और पीडित की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला थाना कूडेभार मे मुकदमा लिखा दिया जांच जारी है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दीवानी न्यायालय एवं कार्यालय के समय में परिर्वतन

Posted on 30 April 2013 by admin

२९ अप्रैल । मा०उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय एवं कार्यालय (सिविल जज कादीपुर व मुसाफिर खाना सहित ) के समय में परिर्वतन किया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद  न्यायाधीश ने बताया कि १ मई से ३० जून तक कोर्ट कार्यालय का समय ६ बजे से १ बजे अपरान्ह तक रहेगा । जबकि न्यायालय का कार्य ६रू३० से १२ बजे तक सम्पन्न किया जाएगा । लन्च का समय ९रू३० बजे से १० बजे तक होगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक से लडी मैजिक

Posted on 30 April 2013 by admin

edited-dscn9746२९ अप्रैल । चांदा से सुलतानपुर की ओर आ रही टाटा मौजिक एक ढाबे पर खड़े ट्रक मे पीछे से तेज रफतार के कारण अनियंत्रित होकर घुस गई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दर्जन भर लोग घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लम्भुआ थानान्तर्गत बगहा बाबा के पास स्थित किसान ढाबे पर खड़े ट्रक में चांदा की ओर से तेज रफतार से सुलतानपुर आ रही टाटा मैजिक गाडी नं० यू०पी० ४४ १६९४ पीछे से घुस गई जिसमें लम्भुआ तहसील में नकल नबीस के पद तैनात प्रदीप कुमार पाठक उम्र लगभग ४० वर्ष की जो नगर के बढैयाबीर मोहल्ले के निवासी थे और डयूटी से छूटकर अपने घर आ रहे थे उनकी मौत हो गई ।
घायलो मे अलका दूबे पत्नी जगदंबा निवासी शाहपुर हरिवंश, इरफान पुत्र अली अहमद निवासी नकराही, कक्षा ११ मे पढने वाला छात्र विवेक यादव पुत्र घनश्याम यादव निवासी अहिरौली गंभीर रुप से घायल हो गये है । गंभीर रुप से घायलो को लखनउहृ रेफर कर दिया गया है और मामूली रुप से घायलो को इलाज जिला चिकित्सालय मे हो रहा है । मौके पर एस०डी०एम० लम्भुआ, ए०डी०एम० एफ०आर० सहित कई अधिकारी व सैकड़ो की संख्या मे राजस्व कर्मी जिला चिकित्सालय में मौजूद थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गृह कलह से तंग आकर आग लगा जान देने की कोशिश

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । जनपद के थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत बुआपुर निवासी इम्तीयाज उर्फ बब्लू की पत्नी तबसुम २८ वर्ष ने गृह कलह से तंगआकर आग लगा ली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुआपुर निवासी इम्तीयाज जो कि छोटा मोटा काम कर जीवीको पार्जन करता है परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था जिसके चलते पति पत्नी में आये दिन कहा सुनी होती रहती थी बीती रात भी पति पत्नी मे कलह हो गई जिसके चलते रात में सभी सो गये तो पत्नी तब्बसुम ने किरोसिन आयल छिडककर आग लगा ली जब चिल्ल गुहार पर पहुंचे घर वालो और गांव वाले ने जली अवस्था मे जिलाचिकित्सालय भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कलेज रिफर कर दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारों ने लोनिवि मंत्री को ज्ञापन देकर की आरोपितो को हटाने की मांग ऽ लखनऊ लौटते ही होगी दोषियों पर कार्यवाही -शिवपाल ऽ पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खराब हो रही पार्टी की छवि - डा० सुरभि शुक्ला

Posted on 25 April 2013 by admin

edited-100_7564 २५ अप्रैल । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दैनिक समाचार पत्र के छायाकार की पिटाई के मामले मे दो माह बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर सुलतानपुर आये प्रदेश के लोेक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव को पत्रकारो ने घेरा और उन्हे साक्ष्य सहित एक ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक को हटाये जाने की मांग की ।
पत्रकार उत्पीडन के मामले मे पत्रकार वार्ता मे पत्रकारो ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीते २५ फरवरी २०१३ को हत्या के एक मामले मे ज्ञापन देने जा रहे ग्रामीणो पर पुलिस लाठीचार्ज की फोटो खींच रहे हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार राजबहाुदर यादव की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी और कैमरा छीनकर फोटो डिलिट करने का प्रयास किया ।
इस मामले को लेकर जिले के पत्रकार जब पुलिस अधीक्षक के पास गये तो वह मामले को सुनने के बजाय पत्रकारो पर ही आक्रोशित हो उठे । जिससे स्पष्ट हो गया कि इस मामले मे पुुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाल ने छायाकार की पिटाई करवाई । छायाकार की पिटाई को लेकर पिछले दो माह से जिले भर के पत्रकार पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाल को हटाये जाने तथा दोषी पुलिस कर्रि्मयों को दण्डित किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है । मामले का कई ज्ञापन भी जिलाधिकारी आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी । राजबहादुर यादव ने आप बीती भी श्री यादव को बतायी ।
इस मौके पर जिले के विधायक संतोष पाण्डेय, अरुण वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला ने भी पत्रकार उत्पीडन के मामले मे एसपी की शिकायत को जायज ठहराया और कहा कि इससे जिले मे पार्टी की छवि खराब हो रही है ।
इस मामले को सुनने और फोटो देखने के बाद पीडित राज बहादुर यादव को शिव पाल सिंह यादव ने आश्वस्त किया कि वह उनके मामले मे दोषियों पर लखनऊ लौटते ही कार्यवाही करेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिले को मिली एक सौ अडतीस करोड़ की सौगात ऽ लोनिवि मंत्री ने किया ५० मार्गो का शिलान्यास ऽ अब त्रिभुवन नाथ सण्डा के नाम से जान जायेगा ओवर ब्रिज ऽ सपा नेताओं की तरह मंच की शोभा बढाते रहे डी०एम० व एस०पी०

Posted on 25 April 2013 by admin

edited-100_7558 २५ अप्रैल । प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने सुलतानपुर में लोकतंत्र रक्षक सेनानी त्रिभुवन नाथ सण्डा के ८७ वीं जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास के लिए कभी भी धन की कमी नही रही है । सरकार खुले मन से किसान और गरीबो के लिए संचालित योजनाओं पर पैसा खर्च करती है । कार्यो की गुणवत्ता के लिए अब थाना तहसील व राशन की दुकानो पर भी छापेमारी की जायेगी । श्री यादव ने इस मौके पर एक सौ अडतीस करोड, चैरान्बे लाख पचीस हजार रुपये की लागत का एक सौ छाछठ किलोमीटर लम्बे ५० मार्गो का शिलान्यास व लोकापर्ण किया
सुलतानपुर शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित गोष्ठी में श्री यादव ने कहा कि स्व० त्रिभुवन नाथ सण्डा ने लोहिया आन्दोलन में साथ रह कर समाजवादी आन्दोलन को आगे बढाया । उनकी जयन्ती पर अनेको योजनाओं की शुरुआत की जा रही है । उन्होने कहा कि पिछली सरकार मे पांच वर्ष काम नही हुआ जो काम हुआ वह लखनऊ में पार्क पर हुआ उसमे भी घोटाले ही हुए ।
प्रशासनिक अधिकारियों को संदेश देते हुए श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों को जनता व सपा कार्यकर्ताओं की सुनना ही होगा । यदि कहीं से भी जनता की उपेक्षा की शिकायत आयी तो सक्त कार्यवाही की जायेगी । जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि यदि जिले के मार्गो व नहरो आदि कार्यो की गुणवत्त्ता मे कमी दिखे तो वह तुरन्त उन्हे रिपोर्ट करे ताकि ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलम्बित करके कार्यवाही की जा सके ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री भगवती सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार गरीबो व मजदूर किसानो के हित के लिए दिल खोल कर काम कर रही है किन्तु रोटी कपडा और मकान  सस्ता करना अखिलेश यादव व सपा सरकार के बस में नही है । यह केन्द्र सरकार के हाथ मे है । कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब जब सप्रंग सरकार आयी तब तब महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई । इसलिए रोटी, कपडा और मकान को सस्ता कराने के लिए २०१४ के चुनाव में समाजवादी पार्टी को केन्द्र मे काबिज कराये । गोष्ठी का संचालन सुलतानपुर विधायक ने किया ।
सभा को महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला,विधायक राम चन्द्र चैधरी, संतोष पाण्डेय, अरुण वर्मा, पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र सिंह, रघुवीर यादव, धर्मेन्द्र सिंह बब्लू भपटा, पृथ्वीपाल यादव, अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह विसेन, हाजी हारुन, आदि ने भी सम्बोधित किया । समाजवादी पार्टी के बैनर तले चल रहे इस पूरे कार्यव्रहृम में जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी व पुलिस अधीक्षक भी सपा नेताओं की भांति मंच पर डटे रहे हालांकि इन्होने जनता को सम्बोधित नही किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर अलग जिला न बनाये जाने की मांग की

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । जनपद में गुरुवार को अपने भ्रमण कार्यव्रहृम मे आये उ०प्र० सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव को बार एसोसिएशन ने सुलतानपुर की एकता अंखण्डता का एक ज्ञापन सौपा ।
गौरतलब हो कि जनपद के बार एसोसिएशन समेत लगभग सभी अधिवक्ताओं ने पूर्व मे भी सुलतानपुर जनपद की सीमाएं न काटे जाने की मांग सरकार से की थी मगर तत्कालीन मायावती सरकार ने बिना जनहित और वादकारियों की परेशानियों की अनदेखी कर १ जुलाई २०१० के रायबरेली व सुलतानपुर की कई तहसीलो को मिलाकर छत्रपति शाहूजी महराज जनपद का गठन कर दिया था जिसका अमेठी गौरीगंज वासियों को छोडकर सभी ने भारी विरोध भी किया था । उसी दरम्यान सपा सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यहां की जनता को भरोसा दिलाया था कि मायावती के कठोर निर्णय को सत्ता मे आने पर समाप्त कर दिया जायेगा और वो पहले प्रदेश के नेता है जिन्होने इसे कर भी दिखाया था परन्तु इस बार पुनरू जिला अवैधानिक तरीके से गणित किया गया जिसे माननीय उच्च न्यायालय की पूर्णपीठ ने २१ सितम्बर २०१२ तथा खण्ड पीठ के निर्णय १५ अप्रैल १३ द्वारा जिले की अधिसूचना को अवैध निर्णीत किया जा चुका है ।
न्यायालय ने माना है कि जिलो के गठन सम्बधी २० नवम्बर १९९२ के शासना देश के मानको के विपरीत अमेठी जिला बना है जिसे जनहित समाप्त किया जान न्यायोचित है । वैसे भी जिले की भौगिलिक स्थिति ऐसी है जिसमें निवासियों को मुख्यालय आने जाने की यातायात सुविधाएं, ठहरने, खान पान सम्बंधी तमाम परेशानियों प्रतिदिन झेलनी पडती है । वही वादकारियों को भी मुकदमे से सम्बधित मुख्यालय गौरीगंज आने जाने मे भारी दिकक्त व समय तथा धन वर्वादी करना पडता है । आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष राय साहब सिंह समेत सैकडो वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने एक बार सपा के हनुमान शिवपाल सिंह के बल को ज्ञापन के माध्यम से जगाया है और मायावती के निर्णय को पलटने की ताकत का एहसास कराया है । वही दूसरी तरफ सपा से जुड़े सरकारी अधिवक्ता अच्छेराम यादव ने जिले आयी अपराधो की बाढ से दयनीय हो चले हालात से शिवपाल सिंह यादव को ज्ञापन देकर अवगत कराया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंत्री ने गिनाई सपा की उपलब्धिंया, प्रदेश को बनाया जायेगा नम्बर वन

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । सुलतानपुर विधायक के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने कहा कि किसानो को पिछले पांच सालो से पानी नही मिल रहा था । सत्ता मे आने पर सरकार ने नहरो में टेल तक पानी पहुंचा दिया और अब किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है नहरो की सफाई न होने से किसान के खेतो तक पानी नहीं पहुंच रहा था ।
गौरतलब हो कि जिले के रक्षक सेनानी त्रिभुवन नाथ सण्डा के ८७वीं जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि उत्त्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और विकास के मुददे को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार मे आयी है । सरकार का प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का लक्ष्य है । उन्होने कहा कि पांच साल पहले प्रदेश के अधिकारियों की काम न करने की मानसिकता अब बदल रही है । सरकार ने जो पांच साल मे जो वादे पूरे करने का ऐलान किया था उसे एक साल मे ही पूरा कर दिया है । पिछले पांच साल से प्रदेश मे विकास का कोई काम नही हुआ । जो अब तेजी से हो रहा है एक साल में उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में देश मे नम्बर वन पर लाना है ।
श्री यादव ने कहा कि पिछले सरकार में किसान खादो के लिए दर दर की ठोकरे खाते थे लाइन लगाने के बाद भी उन्हे खाद नही मिलती थी किन्तु सपा सरकार के आते ही किसानो को लाइन लगाने से मुक्त कर दिया गया । अब किसानो को हर समय खाद उपलब्ध है । जिसका नतीजा है कि गेंहू की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है । इसके अलावा कई जन कल्याण कारी योजनाएं चलायी जा रही है ।
मायावती द्वारा प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि बसपा के पास अब कोई मुददा नही रह गया है । प्रदेश में सरकार के रहते समीक्षा के नाम पर जिलो में मायावती ने क्या किया यह सब जानते है । जिस जिले मे जाती थी सडको पर परिन्दा भी नही दिखता था । लोगो को सुनना तो दूर बसपा का विधायक भी फटकने नही पाता था । बसपा का लगातार जनाधार गिर रहा है । इसलिए अब वह अनायास बाते बोल रही है ।
उन्होने आगे कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कामयाबी मिली आने वाले लोकसभा चुनाव में भी उसी तरह से सफलता मिलेगी । अमेठी के मुददे पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने आख्या मांगी है । प्रयास होगा कि सुलतानपुर की पुरानी भौगोलिक स्थिति बनी रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in