Archive | सुलतानपुर

बृहद विधिक साक्षरता शिविर

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के तत्वाधान में गुरुवार को विकास खण्ड मुख्यालय कूरेभार सुलतानपुर में जनपद न्यायाधीश की संरक्षता एवं अपर जिला न्यायाधीश पी.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे एक बृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रहे अपर जिला न्यायाधीश पी.के.श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया ।

कार्यव्रहृम के विषय वस्तु का परिचय शेषमणि त्रिपाठी, कुमारी उषा श्रीवास्तव, प्रफुल्ला यादव, अच्छेराम यादव द्वारा उपस्थित जन समुदाय को विधि सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गयी । तहसीलदार सदर द्वारा राजस्व विधि की जानकारी दी गई ।

प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो एवं उददेश्यो की जानकारी जनसमुदाय को देते हुए कहा कि जन समुदाय अपने अन्दर पल रहे इगो को समाप्त करने का प्रयास करे क्योकि इगो एक ऐसी समस्या है जो किसी कार्य की प्रगति को रोकता है बल्कि आप सभी एक ऐसा सदभाव रखे जिससे मुकदमो से बचा जा सके ।

उन्होने अपील की आप सभी अपने किसी भी विवाद को मिल बैठ कर हल करने का प्रयास करें उनके द्वारा यह भी कहा गया की जब पति पत्नी एक दूसरे को सुधारने के प्रयास में अपना समय बरबाद करते है तो उनका जीवन एक दूसरे को सुधारने में ही समाप्त हो जाता है एक ऐसा सामंजस्य पैदा करे की मिल कर कोई भी कार्य किया जा सके जिससे पारिवारिक विवाद कभी भी पैदा न हो । आपसी विवाद न होने से आप सभी हमेशा प्रगति के रास्ते पर अग्रसर रहेगें ।

इस कार्यव्रहृम के सफल आयोजन मे खण्ड विकास अधिकारी कूरेभार, थानाध्यक्ष कूरेभार, ग्राम प्रधान कूरेभार तथा विकास खण्ड मुख्यालय के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । बाल विकास परियोजना अधिकारी कूरेभार के अधीन कार्यरत समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की उपस्थिति काफी सराहनीय रही ।

कार्यव्रहृम में पुलिस उपाधीक्षक सदर, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता अच्छे राम यादव, पूर्व डी.जी.सी. शेषमणि त्रिपाठी प्रफुल्ला यादव, उषा श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख कूरेभार तथा अन्य सम्मानित जन समूह उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सदिग्ध लाश

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । चांदा थाना क्षेत्र अन्र्तगत मानापुर गांव में तालाब के किनारे सदिग्ध परिस्थितियों मे सुबह ग्रामीणो ने मृत पडी लाश देखी । ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त हरिकेश सिंह उर्फ पिन्टू सिंह २५ वर्ष पुत्र सन्तप्रसाद सिंह निवासी आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ के रुप में की । पुलिस ने शव का पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुरानी रंजिश को लेकर ईंट पत्थरो से कुचलकर वृद्ध की हत्या

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी गणो ने की ईंट पत्थरो से कुचलकर वृद्ध की हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

प्राप्त सूचना के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र अन्र्तगत सोनावा गांव निवासी बाबूलाल एवं पडोसी खिलाडी लाल, राम कलप के बीच बच्चो के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी वृहस्पतिवार को भोर मे बाबूलाल ६० वर्ष पुत्र राम समुझ शौच करने गया था कि विपक्षी गणो ने  लाठी डण्डो एवं ईंट से हमला कर बाबूलाल को मौत के घाट उतार दिया । मृतक के बेटे सन्तोष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने खिलाडी लाल, राम कलप पुत्र लहूरी गौतम पुत्र खिलाडी के खिलाफ मु.अ.सं. २५४ध्१३धारा ३०२ भा.द.बि. हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उधर पुलिस ने हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर में पत्रकार सम्मेलन

Posted on 01 June 2013 by admin

३० मई । प्रेस क्लब सुलतानपुर में पत्रकार सम्मेलन कमल नयन पाण्डेय के संयोजन मे सम्पन्न हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता डा० अवधेश शुक्ला ने किया । सम्मेलन की मुख्य अतिथि सपा नेत्री सुरभि शुक्ला रही ।

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मे प्रेस क्लब भवन में पत्रकार एसोसिएशन एवं सुलतानपुर जर्नलिस्ट एसोसिएसन के संयोजन मे पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । प्रेस क्लब में उपस्थित पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि समाज मे उत्पन्न हो रही सांस्कृतिक विकृतियां मानव के मानवीय रिश्तो को तार तार कर दे रही है । सहयोग की भावनाएं परस्पर विरोधी होती जा रही है । ग्रामीण अंचालो मे जहां गांव के लोग सार्वजनिक कार्यो के सहयोग करते थे वहां अब विचारधारा एकलवाद ने अपना स्थान ले लिया है ।

सुख के लिए कृतिम साधनो का उपयोग करके भौगोलिक वस्तुओं का अपमान हो रहा है ग्रामीण पत्रकार बडे बैनरो की शान है यदि इन्हे हटा दिया जाय तो खबर के नाम पर कुछ नही बचेगा । डा० सुरभि शुक्ला ने कहा कि पत्रकारो को चाहिए कि वे न्यायपालिका के बारे में भी लिखे कि काफी समय से लम्बित पडे मामलो का निस्तारण शीघ्र हो न्यायपालिका को चाहिए की अपनी सीमा मे रहकर कार्य करे क्योकि काफी कार्यवाहियां विलम्ब से हो रही है न्यायपालिका की कमियों को केवल पत्रकार ही उजागर कर सकते है ।

पत्रकार सम्मेलन मे सत्यनरायन रावत ने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय न होकर एक मिशन है हम पत्रकारो को मिशन के रुप में ही कार्य करना चाहिए और समाज के निचले वर्ग की समस्याओं को उजागर करना चाहिए । पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मृतक पत्रकार संजय श्रीवास्तव के पिता को सम्मान पत्र व साल भेंट कर सम्मानित किया गया । वरिष्ठ पत्रकार सत्यनरायन रावत, कमल नयन पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को साल भेंट कर सम्मानित किया ।

पत्रकार सम्मेलन में के.के.तिवारी, अम्बरीश मिश्र, जितेन्द्र्र श्रीवास्तव, मनोराम पाण्डेय, रामशंकर चैरसिया, निशाकान्त पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, इम्तियाज रिजवी, नितेन विस्वास, राम नरायण चैरसिया, अलीम शेख, जय कुमार पाण्डेय, फरीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर मे जाम की समस्या

Posted on 28 May 2013 by admin

२७ मई । नगर मे जाम की समस्या को रोडवेज बसे और डग्गामार बढाते जा रहे है इस पर जिम्मेदारो की खामोशी ने जनता की परेशानी बढा दी है ।

गौरतलब हो कि नगर की एक मात्र रोड लखनउहृ फैजाबाद ही खुली है जिससे पूरे दिन इस मार्ग पर रोडवेज बसो का आना जाना लगा रहता है इतना तक तो ठीक है मगर शायद ही कोई बस हो जो बस स्टैण्ड के अन्दर सवारी बैठाती हो वर्ना जब तक गेट के बाहर नही खडी कर लेती तब तक सवारी नही बैठाया जाता जिसके चलते हर समय बस स्टैण्ड पर जाम लगा रहता है ।

नियमतरू बस स्टैण्ड के अन्दर ही लाइन से सवारी बैठाना चाहिए मगर रोडबेज के मनबढ ड्राईवर आधी बस सडक पर निकाल लेते है तभी सवारी भरते है और तो और बीचो बीच रोक रोक कर सवारी बैठाने से पीछे जाम लगता रहता है । हाल यह है कि ये रोडवेज वाले एम्बुलेंस को भी साईड नही देते और मनमाने तरीके से ओवर ब्रिज तक सवारी भरते रहते है । वही शहर के बस स्टैण्ड के बगल प्राईवेट बसे ट्रैफिक सिपाही व दरोगा की मिली भगत से भरी जाती है ये भी ठीक बस स्टैण्ड के गेट के बगल तो इन डग्गामारो का स्थायी स्टैण्ड बन गया है ।

एक बस हटती है तो दूसरी खडी हो जाती है मानो सरकारी स्टैण्ड हो जबकि डी.एम. व पुलिस के आलाधिकारी इसी मार्ग से सब कुछ देखते हुए जाते है मगर इनको हटवाने की हिम्मत तक नही करते कारण चाहे जो ही जनता भी भली भांति जानती है कि इन प्राईवेट बसो से प्रतिमाह हजारो की वसूली होती है जाहिर है कि ये वसूली न तो होमगार्ड लेता है न ट्रैफिक का सिपाही ही हजम कर सकता है ।

यही कारण है कि नगर की पटरी चाहे डी०एम० कई करोड खर्च कर बनवाये मगर इससे जनता का भला नही होने वाला हां इतना जरुर है कि इन उगाही देने वाले डग्गामारो के लिए पक्का प्लेट फार्म जरुर मिल जायगा । इस बात की सच्चाई देखनी है तो अस्पताल रोड सब्जी मंडी व चैक क्षेत्र की विधायक द्वारा लाखो खर्च कर बनवाई गई सड़क पटरी को ही देखा जा सकता है जिस पर ठेले वालो ने सब्जी वालो ने पूरी तरह सडक पटरी कब्जा कर रखी है और नियमित १० से २०रु० वीट के सिपाही को देते है जो इन्हे पूर्ण सुरक्षा और संरक्षा प्रदान करते है ।

यही कारण है कि धीरे धीरे नगर की सभी सडको पर डग्गामारी हो रही है लोगो का पैदल चलना, स्कूली छात्राओ, बच्चो, वृद्धो का पैदल चलना पूरी तरह प्रशासन की अनदेखी से निषिद्ध होता जा रहा है मगर हूटर वालो की आंख ही नही खुल रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मार देने से मेवालाल की मौत

Posted on 28 May 2013 by admin

२७ मई । मोतिगरपुर थानान्तर्गत मेवालाल सुत सोचन निवासी फूलपुर आजमगढ जनपद सुलतानपुर मे पारसपटटी मे अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था रविवार को एक ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मार देने के मेवालाल गंभीर रुप से घायल हो गये ।

रिश्तेदारो ने उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतिगरपुर दिखाया जहां डाक्टरो ने उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । जिला चिकित्सालय मे आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

एक अन्य घटना में गौरीगंज के पास बारामासी चैराहे पर राजीव पुत्र रामफेर निवासी ग्राम पूरे हिंछा उमापुर गानापटटी जिला अमेठी को एक मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये । परिजनो ने उन्हे जिला चिकित्सालय सुलतानपुर मे भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षिकाओ से भरी विव्रहृम टेम्पो पलट गई

Posted on 28 May 2013 by admin

२७ मई । कुड़वार थानान्तर्गत शिक्षिकाओ से भरी विव्रहृम टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छुटटी बारह बजे होने पर सभी  स्टाफ एक विक्रम टेम्पो पर सवार हो शहर की तरफ आ रहे थे कि पैगापुर गांव के पास स्थित पेट्रोल टंकी के पास एक गाड़ी को पास देने के चक्कर मे विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमे सवार किरनबाला श्रीवास्तव उम्र लगभग ५२ वर्ष निवासी निरालानगर की विव्रहृम के नीचे दबने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना मे माधुरी श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, विन्ध्यवासिनी मिश्रा तथा एक अन्य शिक्षिका घायल हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय

Posted on 28 May 2013 by admin

२७ मई । लम्भुआ थानान्तर्गत बेदूपारा गांव के पास स्थित शिवाले के सामने चांदा की तरफ से आ रही ओवरलोड मैजिक सामने खड़ी ट्रक में घुस गई जिससे उसमे सवार ४ महिलाओ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि २ लोगो ने जिला चिकित्सालय मे दम तोड़ दिया । अन्य ८ घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग डेढ बजे चांदा की तरफ से आ रही ओवरलोड मैजिक नं० यू०पी० ७२ टी ३४०२ बेदूपारा गांव के पास स्थित शिवाले के पास सामने खड़ी ट्रक यू०पी० ६३ ई ९५३५ से टकरा गई जिससे उसमे सवार कलावती पत्नी देवनरायन निवासी रामगंज कोईरीपुर, पराना पत्नी रामअवध निवासी रामगंज कोइरीपुर, मैमुन पत्नी अकरम निवासी रामगंज कोईरीपुर तथा मौसमी पत्नी गुलाबचन्द्र बरनवाल निवासी विशुनगंज रामगंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इसी मे सवार दो अज्ञात पुरुष जिनकी पहचान खबर लिखने तक नही हो सकी थी, की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई ।

मैजिक पर सवार राबिया पत्नी मो० नूरु उल्ला, सामिया उम्र्र लगभग ६ वर्ष पुत्री नूर उल्ला, नगमा उम्र लगभग ६ वर्ष, मुस्कान उम्र लगभग ७ वर्ष पुत्री मोहम्मद अकरम व अरमान पुत्र अकरम निवासी कोईरीपुर रामगंज तथा गुलाब चन्द्र बरनवाल पुत्र श्याम बिहारी निवासी विशुनगंज रामगंज उम्र लगभग ३५ वर्ष, श्यामा देवी पत्नी रामभवन विश्श्व्कर्मा निवासी बहरिया रामगंज इस घटना में घायल हो गये । घटना मे शामिल अधिकांश लोग लम्भुआ स्थित उत्कर्ष बैक से पैसा लेने आ रहे थे । घटना में मैजिक के परखच्चे उड़ गये । सभी मृतको का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ यह बात जिला चिकित्सालय में आज उस समय देखने को मिली जब दुर्घटना ग्रस्त मैजिक में सवार गुलाबचन्द्र बरनवाल व उनकी पत्नी मौसमी की १५ दिन मासूम बच्ची बाल बाल बच गई ।  आपको बता दे कि इस दुखद हादसे में इस दुधमुंही बच्ची के सर से मां का साया उठ गया और पिता घायलावस्था में जिला चिकित्सालय मे इलाज करा रहा है ।

पुलिस घायलो के साथ इस बच्ची को भी एबुलेंस से लाई थी । चिकित्सको ने बच्ची को स्वस्थ घोषित कर दिया । घंटो इस बच्ची के परिजनो की तलाश होती रही । वही एक स्वयं इस घटना में चोटहिल महिला श्यामा देवी अस्पताल के एक कोने में रुई के फाहे से इस बच्ची को दूध पिला रही थी । बाद में लगभग चार घंटे बाद सूचना मिलने पर जब इस बच्ची की दादी व परिवार के अन्य सदस्य आये और इसको अपनी गोद मे उठाया तो हंसती खेलती बच्ची अचानक रोने लगी जिसे बाद मे उसके घायल पिता के पास पहुंचा दिया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे चल रही बाल विकास विभाग की योजनाएं फ्लाफ

Posted on 21 May 2013 by admin

२० मई । जनपद मे चल रही बाल विकास विभाग की योजनाएं धीरे धीरे फ्लाफ होती जा रही है चूंकि उ०प्र० सरकार ही स्वयं इस केन्द्रीय परियोजनाओं मे दिलचस्पी नही ले रही है ।

गौरतलब हो कि जिले मे बाल विकास विभाग की समेकित बाल विकास परियोजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा बित्त पोषित है यहां तक कि परियोजनाओं के गांव गांव चल रहे केन्द्रो मे तैनात आंगन वाडी व सहायिकाओं का मानदेय व सेन्टर की सम्पूर्ण सामग्री केन्द्र सरकार ही देती है प्रदेश सरकार अपने नियमित कर्मचारियों अधिकारियों के जरिये ।

मगर इन गरीब महिलाओं का दोहन शोषण व केन्द्र धन के हडपने का येन केन रास्ता तलासती है उसे न तो जनता की चिन्ता है न योजनाओं के संचालन की ही फिव्रहृ बीते तीन माह से इन गरीब व अल्प मानदेय कर्रि्मयों को एक पैसा भी सरकार ने नही दिया । आंगन वाडियों के साथ साथ बच्चो को मिलने वाला पोषाहार तक बीते कई माह से गायब है कभी ३ बोरी कभी ५ बोरी ही दिया जा रहा है वो भी समय बेसक उस पर भी बच्चो को मिलने वाले हाट कुुक्ड का बजट ही नही है जो कई माह से बन्द चल रहा है सेंन्टरो पर वर्षो पूर्ण कुछ गिलास, टिफिन, कुर्सी, मेज, टाट पटटी दी गई थी जो कि कमी कि समाप्त हो चुकी है वर्तन नम की चीज शायद ही किसी सेन्टर पर दिखें वही मातृत्व लाभ योजना का फार्म तो जनता से भराया जाता है मगर पैसा उनके खाते मे कई माह से नही जा रहा है ।

गर्भावस्था मे पोषा आहारो के लिये बनी योजना बच्चे के मुंडन तक नही पूरी होती दिख रही है विभाग कहता है योजना का बजट नही है वही मुख्य सेविका और सी.डी.पी. ओ. इस योजनाओ मे दिलचस्पी नही दिखाती है कारण भी वाजिब है । जब इस विभाग द्वारा हाट कुक्ड मे आधा पैसा पोषाहार मे आधा पैसा मिलने वाली साडी मे आधी साडी सामानो के लिये आये फलेकसी एमाउंट मे पूरा पैसा वसूला जाता है तो इस योजना मे उनका हिस्सा क्यो नही मिलता यही कारण है कि योजना को सुपर फ्लाप कर दिया जाये ।

यही कारण है कि थोडा तुम लापरवाह बनो थोडा हम योजनाएं अपने आप फ्लाफ हो जायेगी । हालत यह है कि देहातो में चल रही योजनाओ की मानीटिरिंग करने वाली नियमित कर्मी सुपर वाईजर व सी.डी.पी.ओ. स्वयं माह मे केवल एक दिन वसूली मिटिंग मे ही दिखती है उन्हे स्वयं चल रहे सेंटर नही मालूम है न ही मुख्यालय छोड कोई गांव मे जाना चाहता है यही कारण है कि पूरी की पूरी योजनाएं बुरी तरह फलाफ होती जा रही है इससे निदेशालय व सरकार की मूकदर्शी बन सहयोग कर रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति के खेल निराले

Posted on 21 May 2013 by admin

२० मई । नही समझ सकता हर कोई राजनीति के खेल निराले, जाने क्या क्या दिन दिखलायेंगें कुर्ता पैजामा वाले । कभी दलितो को साथ लिया कभी क्षत्रियों का गुणगान किया और अंत मे ब्राह्मणो को लुभाने के लिए प्रदेश की राजनैतिक पार्रि्टयों ने कमर कस लिया है । जनता करें तो क्या करे नेताओं द्वारा विभाजित होना और प्रताडित होना हमारा भाग्य बनता गया है ।

हम गौर करें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सुलतानपुर की सरजमी पर कैसा चुनावी चक्रव्यूह रचा गया है राजनैतिक पार्टियों द्वारा तो आसानी से समझ सकते है कि पिछले चुनावों मे कौन छला गया था और इस चुनाव में कौन छला जाने वाला है । बसपा ने ब्राहम्ण समाज का वृहद सम्मेलन कराया और ब्राहम्णो को अपने पक्ष मे लाने की कोई कसर नही छोडा वही दूसरी ओर भाजपा की विशाल जनसभा ने भी सिद्ध कर दिया कि सुलतानपुर की जनता का भाजपा से मोहभंग नही हुआ है ।

देखा जाय तो ब्राहम्णो को अपने पाले मे लाने हेतु राजनेताओं में होड मच गई है । जनता बराबर परिवर्तन चाहती है भले बाद मे पछताना ही पडे जैसा उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद कमोवेश हर कोई पछता रहा है । इन पक्तियों से पाठक गण बिल्कुल भी यह अंदाजा ना लगाये कि लिखने वाला किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित है जैसे प्रदेश के हालात है वही बयान किया जा रहा है चंद लुभावने वादे तो जरुर पूरे हुए लेकिन कानून व्यवस्था जिस तरह तार तार हुई बताने की जरुरत नही है ।

अपराधियों के हौसले बुलंद है किसी पर कोई लगाम कसने वाला नही है । कानून के रखवाले ही आज सुरक्षित नही है अपराधियों से तो सामान्य जनता की बात ही क्या । कमी कहां है गल्ती किसकी है भुगत कौन रहा है जैसे तमाम अनसुलझे सवाल है  जबाब देने वाला कोई नही है । जनता का क्या है हमेशा छल का शिकार हुई है और आगे भी होते रहेगी कभी क्षेत्र के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर । राजनैतिक पार्रि्टयां कभी दलित मसीहा कभी क्षत्रिय मित्र तो कभी ब्राम्हण सहयोगी बनकर हम हिदुस्तानियों को बांटती रहेगीं और हम पर राज करती रहेगीं । यह कथन बिल्कुल भी इस प्रसंग मे गलत नही है कि राजनितिक पार्टियों की कारगुजारियों से आज एक भारत मे अनेक भारत बसते है । सोचकर देखिये सही और गलत आपके सामने है साथ आप किसका देगें यह आपको तय करना है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in