Posted on 28 June 2013 by admin
विश्व की पहली निःशक्त महिला एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि हमने जो सहा वो आने वाही बेटिंया न सहें मेरी भी आलोचना हुई प्रतिभा हर बच्चे में होती है उसे अवसर की तलाश होेनी चाहिए । बेटा बेटी में भेद न करके समान अवसर की पहल होनी चाहिए आज तक जो हुआ उसे भूलकर आगे आने वाले समय में हम बुराईयों को नही आने दे यही संकल्प लेना है । आलोचनाओं को सही सदंर्भ में लेकर अपनी इच्छा शक्ति को अपने पहचान पर सकंट खडा करने की घटनाओं का जिव्रहृ करते हुए उन्होने नारियों को परीक्षा से गुजरने की हालात का जिव्रहृ किया ।
अपने गृह जिले में मिले सम्मान से अभिभूत अरुणिमा ने कहा सम्मान तो बहुत मिला मगर आज अपने परिवार से सम्मान पाकर सबसे ज्यादा खुशी हो रही है । उत्त्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा के शिकार पिडितो को पांच लाख रुपये अपनी तरफ से दिये जाने की जानकारी देते हुए लोगो से भी इस कार्य में भागिदारी का अह्वान किया । जिला पंचायत सभागार में इंडिया इनसाइड पत्रिका द्वारा आयोजित अरुणिमा के सम्मान समारोह व आज का समाज व बेंटियां बिषयक संगोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष डा० सुरभि शुक्ला ने कहा कि आज की बेंटियों को आशावादी होना चाहिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए संर्घष की जरुरत है समाज को भी बेंटियों के प्रति दृष्टिकोण बदलना होगा आज सभी क्षेत्रो में महिलाओं की सहभागिता है । महिलाओं पर अत्याचार वहीं होता है जहां अनपढ लोग रहते है इन्हे जागरुक करने की जरुरत है जब तक देश साक्षर नही होगा समाज की बुराईयां दूर नही होंगी । श्रीमती शुक्ला ने बेंटियों को समाज में समानता के अधिकार दिये जाने की वकालत की ।
विष्शिठ अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव ने कहा कि बहन अरुणिमा ने बेंटियों को आगे जाने की राह दिखाई है उन्हाने अपनी तरफ से उनका उत्साहवर्धन करते हुए इक्वान सौ रुपये की धनराशी देकर उनका मान बढाया ।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर सिंह ने कहा कि बेंटियो की कद्र जिस तरह होनी चाहिए वह आज समाज में नही है नारी का स्थान पहले बहुत उहृंचा था किन्तु आज वह अबला बन गई है लक्ष्मीबाई, अवनी मुखर्र्जी व प्रीतिलता वादेदार के जज्बों का जिव्रहृ किया । साहित्यकार कमलनयन पाण्डेय ने समाज में बेटियों की आज की स्थिति के संदर्भ में बात रखते हुए समूची स्त्री जाति की दुर्दशा पर प्रकाश डाला ।
वरिष्ठ पत्रकार राजखन्ना ने कहा कि आज बेटियां घर से निकल कर हर चुनौतियां स्वीकार कर रही है ऐसी बेटियों को अरुणिम ने हौसला दिया है जिससे हर बेटी में ऐसा करने का जज्बा आयेगा ।
भारत भारती संस्थापक सुन्दरलाल टंडन ने कहा कि पराई स्त्री में मां बेटी का रुप देखा जाय तो समाज से सारी बुराईयां दूर हो जायेगी । उन्होने संस्था की तरफ से अरुणिमा सिन्हा को सुलतानपुर रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की । के.एन.आई. महाविद्यालय में राजनिति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डा० रजंना सिंह ने कहा कि आज का सच अरुणिमा सिन्हा है नकारात्मक सोच का विरोध करने एवं स्त्री की संवेदना का आदर करने का आह्वान किया । हमें विवादास्पद संदभों को छोडकर नारी की उहृंचाई देखनी चाहिए ।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे वरिष्ठ साहित्यकार शिवमूर्रि्त ने कहा इक्कीसवीं सदी मे रहकर सोलहवीं सदी का चिन्तन लेके चल रहे है उसे बदलने की जरुरत है उन्होने कहा बडे काम बडे लोग नही करते बल्कि वही काम अगल ढंग से अलग तरह से करते है ।
गोष्ठी में डा० डी०एम० मिश्र, मथुरा प्रसाद सिंह जटायू, समाज सेवी करतार केशव यादव, राम कृष्ण जायसवाल, जगन्नाथ वर्मा, प्रो० राम सहाय यादव, पूर्व विधायक अजुर्न सिंह, अपर मुख्य अधिकारी शिव प्रकाश पाण्डेय, फिल्म निर्माता अरुण अरोडा ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर अरुणिमा सिन्हा को मुख्य अतिथि द्वारा साल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया । इस मौके पर रामसुन्दर यादव , आर.ए.कोविद, बी.डी.सिंह, संतोष यादव, अरुण जायसवाल, अनिल द्विवेदी, अशोक जायसवाल, उहृषा सिंह, आदि मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
लम्बे इंतजार के बाद आज दोपहर आखिरकार बरसात ने दस्तक दे ही दी। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे जनमानस को आज थोड़ी राहत महसूस हुई।
गर्मी की तपिश और असहनीय उमश के बीच जिस तरह आज दिन मे करीब १२ बजे हल्की बारिश का आगाज हुआ उससे लोगो ने राहत की सांस ली है । अचानक तपती धूप की जगह हल्की आंधी ने ले ली और फिर देखते ही देखते झमाझम बारिश का सुखद नजारे ने जिले वासियो की खुशी मे इजाफा कर दिया ।
हालांकि बारिश तो हल्की और कम ही हुई लेकिन बाकी दिनो की अपेक्षा पूरा दिन ठंडा रहा । एक तरफ मानसून का आगाज नगरवासियो के लिए तो सुखद है दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी खुश है कि धान की फसल अब अच्छी होगी ।
कुछ भी हो मौसम मे हुए इस सुखद सकारात्मक परिवर्तन से शहर से लेकर गांव तक हर कोई खुश है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस समय से बारिश ने दस्तक दे दी है इसी तरह पूरे बारिश के मौसम मे पर्याप्त बरसात होगी । सामान्य जीवन सुखद होगा एवं खेती अच्छी होगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
जनपद मे हजारो की सख्या में तैनात सफाई कर्मी बिना काम के वेतन वसूल रहे है और उन्ही की आढ़ मे इनको मिलने वाली सफाई किट के धन को अधिकारी हडप कर रहे है ।सरकार को प्रति माह लाखो का चूना लग रहा ह ।
हैरत है कि सरकार मूक और बधिरो की भांति अपने अधिकारियों की बात पर आख मूंद कर भरोसा कर रही है उसी का नतीजा है प्रतिवर्ष करोड़ो का राजस्व नुकसान वही दूसरी ओर कई अन्य विभाग को सरकार के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यव्रहृमो का संचालन कर रहे है और सरकार को मन्सूबे को शत प्रतिशत पूरा कर रहे है । उन्हे बीते दशक से मामूली मानदेय ही दिया जा रहा है उन्हे नियमित करने की कोशिश तक सपा सरकार नही कर रही है । जिले के राजस्व ग्रामो समेत ग्रामीणांचलो मे बने पंचायत घर, विद्यालय, गांव की गालियां, नाली, की सफाई के लिये बसपा सरकार ने हजारो की संख्या में सफाई कर्मी तैनात किये थे ।
मकसद चाहे जो रहा हो । इन सफाई कर्मियों को १० से १५ हजार वेतन प्रतिमाह प्रहृी में सरकार दे रही है । ये सफाई कर्मी ऐेसे है जिनका सफाई से दूर दूर का नाता नही है ये ऐसे घरो के पाल्य है जिनके घरो में स्वयं नौकर तक लगे है । जींस टी शर्ट बाईक पर लफदक चलने वाले सफाई कर्मी पैसा लेकर बना दिये गये है और आज भी ये पैसा देकर अपनी जगह काम करवाते है । स्वयं कभी घर मे झाडू नही लगाया मगर है सफाई कर्मी इनमें से ज्यादा तर अपने वेतन से हजारो रुपये बेगारी न करने के लिये डी.पी.आर.ओ. कार्यालय समेत अधिकारियों को प्रतिमाह देते है ।
कुछ खंड विकास कार्यालय पर दूसरे दूसरे कर्यो मे जुटे है कुछ कम्प्यूटर चला रहे है । तैनाती वाली जगह पर जाते ही नही इनमें कुछ महिला सफाई कर्मी है जिन्हे देखकर कह नही सकते सफाई कर्मी । इन्हे मिलने वाली वर्दी, साबुन, कूडे की गाडी, झाडू, पंजा, ब्लीचिंग पाउडर, फेनायल की वर्षो से फर्जी सप्लाई सिर्फ कागजो पर हो रही है । सफाई किट न सफाई कर्मी लेना चाहते है न महकमें के अधिकारी देना चाहते है फर्जी रिसीविंग पर हस्ताक्षर कर लाखो का गोलमाल हो रहा है ।
जबकि गांवो में मौसमी संव्रहृामण से बीमारियां फैल रही है मगर सफाई कर्मी गायब है । ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वास्तविक सफाई भर्ती करें जो कि पुस्तैनी सफाई का अनुभव रखते हो जिससे जनता का व सरकार का मंसूबे पूरे हो सके ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
बैंक आफ बडौदा चांदा स्थित शाखा में देर रात्रि चोरो द्वारा रुपया न लूट पाने के कारण बैंक को आग के हवाले कर दिया ।
सूत्रो के अनुसार चांदा बाजार में स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे अज्ञात चोरो ने रुपया लूटने के उददेश्य से बैंक लूटने का प्रयास किया । रुपया का लाकर न तोड पाने के कारण चोरो ने बैंक के कागजात व कम्प्यूटर में एवं अन्य कई सामानो में आग लगा दिया जिससे बैंक में आग के कारण काफी नुकसान हुआ । बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी स्थानीय थाना में पंजीकृत कर लिया गया है । बैंक आफ बड़ौदा के लखनउहृ मण्डल स्तरीय उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
चोटहिल अवस्था मे किशोर की उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझवारा गांव निवासी राम जियावन का १३ वर्षीय पुत्र सुग्रीव को परिजनो ने चोटहिल अवस्था मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
चूल्हे पर भोजन बनाते समय गम्भीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्र्तगत रुपापुर गांव निवासी निर्मला पत्नी श्रीहरख शनिवार को सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से महिला की साडी में पकडने से देखते ही देखते गम्भीर रुप से झुलस गयी । परिजनो ने गम्भीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी में आज कई विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा देवरिया, हरिशंकर माहौर (कोरी), सासनी हाथरस से (तीन बार विधायक) और अरूण कुमार वर्मा लखीमपुर-खीरी पंचायत अध्यक्ष पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बसपा छोड़़कर आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री रामनाथ कोविन्द, गंगा प्रसाद जी विधायक फाजिदनगर देवरिया महेन्द्र यादव एम0एल0सी0, जनमेनय सिंह विधायक रामचन्द्र पाण्डेय, अनिल सिंह, प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन, की विशेष उपस्थिति रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के शासन में एक बार फिर अपराधियों ने खाकी पर दिनदहाड़े हमला किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि आज इलाहाबाद में एसओ बारा थाना श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी की गोली मार कर हत्या की है। वह सही मायने में अपराधियों द्वारा उ0प्र0 में कानून-व्यवस्था की हत्या है। सरकार कानून-व्यवस्था कायम करने में विफल है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा सपा शासनकाल में अराजकता अपने चरम पर है, प्रदेश भर में सपा विधायक, पदाधिकारीगण आये दिन खाकी पर हमला कर रहे है। सपा के संरक्षण ही अपराधी प्रदेश भर में जनता पर जुल्म ढहा रहे है, और कठोर कार्यवाही के अभाव में उनके हौंसले बुलन्द हो गये है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर हमला कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि जिस प्रकार कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक के परिवारिजन को सहायता दी गयी इसी प्रकार इलाहाबाद के मृतक एसओ के परिवारिजन को सहायता दी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
सत्ता के मद् में चूर विधायक पुत्र से हुये दो दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा से अभद्रता करने के मामले में खामियाजा आखिरकार पुलिस आरक्षी को भुगतना ही पड़ा। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 11 जून 2013 की शाम कादीपुर कस्बे के पटेल चैक पर कादीपुर कोतवाली दरोगा असलम अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे जिसमें कई वाहनों का इसलिए चालान किया गया कि वाहन पर तीन लोग सवार थे। पकड़े गये लोगों ने वाहन छुड़ाने के लिये विधायक से सिफारिश की। विधायक ने दरोगा से छोड़ देने का हुक्म जारी किया। दरोगा के आनाकानी करने पर विधायक पुत्र अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां दरोगा के साथ अभद्रता किया। इसकी शिकायत विधायक ने पुलिस अधीक्षक से किया। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा के हमराही एक सिपाही अखिलेश को लाइन हाजिर करते हुए घटना का पटाक्षेप कर दिया। कस्बे में सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए है।
अपराधियों द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हत्या: डा0 चन्द्र मोहन
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 June 2013 by admin
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गाॅधी के आगमन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव हाॅफिज जहांगीर खान के नेतृत्व में इस्लामगंज चैराहे पर सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में राहुल गाॅधी को अवगत कराया और राहुल गाॅधी ने यह आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जल्दी कराने का प्रयास करूंगा। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से विजय श्रीवास्तव, रणजीत सिंह सलूजा, जुनैद कोटेदार, साजिद, अफसर अली, वली उल्ला, जुनैद, हशमत आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com