Archive | सुलतानपुर

प्रति बंधित आक्सीटोसिन इंजेक्यशन की बिव्र्रहृी जोरो से

Posted on 19 July 2013 by admin

क्षेत्र मे आक्सीटोसिन इंजेक्यशन की बिव्र्रहृी जोरो से की जा रही है। प्रतिबंधित इजेंक्शन से पशुओ और मानव जीवन पर विपरीत असर पड़ता हैे। क्षेत्र के पीढी, फुलौना, सेमरी आदि बाजारो मे मेडिकल स्टोरो पर दुगने दाम पर आक्सीटोसिन इंजेक्शन धडल्ले से बिकी की जा रही है । लाइसेंसी मेडिकल तो दूर है कि बगैर लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोरो पर प्रति बंधित इंजेक्शन बिकते देखा जा सकता है ।
दूधिया व पशुपालको द्वारा अधिक दूध निकालने की चाहत मे इसका प्रयोग किया जा रहा है इस इंजेक्शन से जहां पशुओं की सेहत पर बुरा असर पड रहा है वही मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है । क्षेत्र के बुद्धि जीवियो ने इस इजेंक्शन के बिव्रहृी पर रोक लगाने की मांग की है । इस बावत मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा है कि आक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिव्रहृी तो दूर रखना भी जुर्म है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेट्रोल और डीजल में मिलावट

Posted on 19 July 2013 by admin

स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिक्री बहुत धडल्ले से की जा रही है। इसके अलावा इसकी बिक्री में की जा रही घटतौली से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। परन्तु शासन के लोग इस ओर किचिंत भी ध्यान नही दे रहे है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के अलावा अब मोबिल भी घटिया किस्म का मिलना प्रारम्भ हो गया है। टूटी आयल भी खुला मिलने के कारण इसकी विश्श्वनीयता पर भी प्रतिकूल असर पड रहा है। मिलावटी पेट्रोल और डीजल से वाहनों और डीजल इंजनों पर भी इसका बुरा असर भी पड रहा है।
जिससे वाहन भी बहुत जल्द ही खराब हो जाते है। इनके धुएं से भी प्रदूषण फैल जाता है। जैसा कि जौनपुर-लखनउहृ मार्ग पर कुछ पेट्रोल पम्प पेट्रोल और डीजल में मिलावट करके अच्छी खासी मुनाफा खोरी कर रहे है। इन्हीं पेट्रोल पम्पो से छोटे-मोटे व्यापारी डीजल खरीदते है। उन्हें शिकायत है कि डीजल भी कम नापा जाता है।
हालांकि ऐसा नही है कि इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को नहीं है। लेकिन इसका कोई प्रभाव पडने वाला नही है। आये दिन उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों में भी नोंक-झोंक हो जाया करती है। लोग बिना लाइसेंस के दुकानें चला रहे है और इतना ही नही पेट्रोल पम्पों से दो रुपये कम पर मिलावटी डीजल खरीदा जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोहरामऊ क्रासिंग पर भोर मे गोली मारकर हत्या

Posted on 17 July 2013 by admin

१७ जुलाई । सुलतानपुर कोतवाली नगर अन्र्तगत लोहरामउहृ व्रहृासिंग पर भोर मे अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से सटे लोहरामऊ क्रासिंग पर पंकज दूबे १९ वर्ष पुत्र विजय बहादुर निवासी भरसडा थाना कूरेभार को भोर मे किसी समय अज्ञात हमला वरो ने आधा दर्जन गोली मारी गई और हत्यारो ने रेलवे लाईन के किनारे फेंक कर फरार हो गये । बताया जाता है कि मृतक बीते काफी समय से लोहरामऊ मे किराये का कमरा लेकर अपने तीन भाईयों समेत रह रहा था मृतक स्वयं भी ड्राईवर था और इसका एक भाई भी स्वास्थ्य विभाग की १०८ एम्बुलेंस चलाता है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को ट्रेन से कटकर हई मौत बताने पर आमादा है ।
फिलहाल लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है । गौरतलब हो कि यह वही लोहरामउहृ व्रहृांसिंग है जहां बीते दिनो नगर के दो व्यापारियों का अपहरण ओैर लूट के बाद व्यापारियों को धम्मौर नगह किनारे फेक दिया गया था । उस मामले मे भी पुलिस अभी तक अभियुक्तो तक नही पहुंच पाई है और आज फिर सनसनी खेज हत्या को अपराधियों ने अंजाम दे दिया ।
यह क्षेत्र शाहगंज चैकी क्षेत्र में आता है जहां बाईपास होने के चलते वाहनो का आवागमन चैबीसों घंटो होता रहता है और यहां पर चैकी के सिपाही भी हमेशा मौजूद रहते है मगर यह हत्या हुई तो पुलिस कहां थी और आये दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर कोतवाली पुलिस ऐसे संदिग्ध स्थल की गस्त क्यो नही करती  और तो और हाईवे प्रेटरोलिंग यूनिट कहां था जिसका काम ही बाईपास जैसी रोडो की निगरानी है इसका जबाब आखिर कौन देगा क्या लापरवाहो पर कार्यवाही होगी ? ताबडतोड घटनाओं से दहसत मे है नगर वासी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा के नाम से मुंह मोडने लगी जनता

Posted on 17 July 2013 by admin

१७ जुलाई । जनपद में सपा का ग्राफ तेजी से घटाने मे जिले के अधिकारियों व जन सुनवाई मे फिसडडी साबित हो रहे है जन प्रतिनिधियो का भूमिका दिखाई पड रही है ।
हैरत है कि जहां एक ओर सपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को जिले की जनता नेक दिल और कर्मठ समझती है वही सपा के नाम से ही मुंह मोडने लगी है । शायद ऐसा इस लिए भी कि जिले की जनता ने अखिलेश की बात पर अति विश्वास मे साईकिल पर मुहर लगाई थी और ऐतिहासिक रुप से पांच एम.एल.ए. अखिलेश यादव को दिये थे और इस लिए दिये थे चूंकि बसपा शासन में मायावती और उनके अधिकारियों ने सीधे सीधे जनता का दोहन और शोषण शुरु कर दिया था जिसकी सुनवाई मात्र इस लिए नही होती थी कि ज्यादातर जनता न तो अनुसूचित थी न ही बसपाई थी उसी का हिसाब जनता ने बसपा को हरा कर पूरा कर लिया ।
मगर हैरत है कि सपा के जीते विधायको ने अतीत से सबक नही लिया और बसपाई पैटर्न पर चल पडे है राजनीति की सबसे अहम कडी जनता को बिसरा दिया है अभी ढेड वर्ष भी नही बीते है कि सपा ने जिले के अधिकारियों से ऐसी तगडी सेटिंग कर रखी है कि सपा मुख्यमंत्री भी जन विरोधी अधिकारियों को नही बदल पा रहे है शायद उन तक जिले के हालात नही पहुंचे है वर्ना ऐसा हो ही नही सकता था कि पूरे प्रदेश की मशीनरी सुधारी जा रही हो और सुलतानपुर को छोड दिया जाये उस पर भी सपा नेतृत्व अपने इप कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों की बात पर अंध विश्वास कर २०१४ लोक सभा सीट अपने खाते मे मान रही है मगर ऐसा है नही । जिले का शायद ही कोई विभाग हो जनता मुख्यमंत्री और जनता की अपेक्षा पर खरा उतर रहा हो ।
चाहे स्वास्थ्य विभाग हो चाहे राजस्व विभाग हो चाहे तहसील हो चाहे पालिका हो और सबसे ज्यादा दयनीय स्थिती पुलिस विभाग की है जहां कोई सुनने वाला अधिकारियों ने अपने राजनैतिक आका साध लिये है और जनता का व सरकारी धन को दोनो हाथो से दोहन कर रहे है ऐसे मे मुख्यमंत्री और सपा सरकार जनता के कोपभाजन बनने वाली है । उस जनता मे चाहे बिजली व सपाई से पीडित रोजेदार हो या अपराधियो के अपराध से पीडित यादव सहित मीडिया और आम जनता हो हालत यह है कि तहबाजारी ओर छिनैती से व्यापारी पीडित तो फीस बढोत्त्तरी से छात्र परेशान । बलात्कार, छेडखानी से महिलाएं परेशान तो वाहन चोरी से जनता परेशान सरकारी डाक्टरो से मरीज परेशान तो मरने की कगार पर पहुचे एंबुलेस सवार मरीज जाम से परेशान सिंचाई व गन्ने बकाये से किसान परेशान ।
घरो की महिला कृत्रिम महंगाई और बिजली की आवा जाही से परेशान युवतियां शोहदो और नसेडियों से परेशान आखिर मुख्यमंत्री जी आव बताएं कि सपा मे केवल आप और सिफ आप को ही वोट दे सकती है या गैर जिम्मेदार अन्य सपा लोकसभा प्रत्याशी को ? जो कि इस दुव्यवस्था पर जनता से ज्यादा अधिकारियों को संरक्षण दे मनमानी करा रहा है ? निर्णय आपके हाथ ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इंसानो मे अपराधिक प्रवृत्त्ति बढ़ी ।

Posted on 17 July 2013 by admin

१७ जुलाई । वर्तमान समय से जिस तेजी से इंसानो मे अपराधिक प्रवृत्त्ति बढ़ रही है वो वास्तव मे मानव समाज देश एवं विश्श्व् के लिए चिंता का विषय है आज का समय सभ्य मानव की कल्पना के बिल्कुल विपरीत है।
लोग इस कदर स्वार्थी और भौतिकवादी होते जा रहे है कि उन्हे यही गलत से कोई मतलब ही नही है घोर वैज्ञानिकता के युग ने अब तो सर्वशक्तिमान ईश्श्व्र के अस्तित्व पर भी उंगली उठाना शुरु कर दिया है बडी तेजी से हम इंसानियत से दूर और हैवानियत के करीब होते जा रहे है।
प्रचलित अपराधो से अलग आज तमाम ऐसे अपराध हो रहे है जिन्हे देखकर या सुनकर लगता है कि मनुष्य विकृत मानसिकता का शिकार हो चुका है । साइबर व्रहृाइम और गंदे मनोविकार का ही परिणाम है । धन दौलत जैसी नश्श्व्र चीज के लिए रिश्तो का खून होने लगा है।
भाई भाई का, पुत्र पिता का, दोस्त दोस्त का आदमी आदमी का दुश्मन बनता जा रहा है चंद पैसो के लिए जमीन जायदाद के लिए अखबारो और न्यूज चैनलो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आदमी का अपराधीकरण किस तेजी से हो रहा है।
लोगो को सिर्फ यही आसान लगता है कि सारा दोषारोपण शासन प्रशासन पर कर दिया जाय । क्या सिर्फ सजा के डर से ही हम गल्तियां करने से बचे हमरा स्वयं का कर्तव्य नही है कि हम सच्ची इंसानियत का परिचय दे इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता कि वर्तमान की राजनीति अपराधियो की सबसे सुरक्षित शरणस्थली बन चुकी है।
लोग अपराध करते है नामवार अपराधी होने के बाद राजनीति मे चले जाते है खुद की सुरक्षा तो करते ही है साथ ही साथ नये अपराधियो का पोषण एवं संवर्द्धन करने मे जुट जाते है । पुलिस प्रशासन काफी हद तक राजनेताओ के दबाव मे रहता है ।
छोटे स्तर के अपराधी तो नेताओ के सिर्फ कोतवाली फोन कर देने से मुक्त हो जाते है इन सब बातो के होने पर भी इस तथ्य से इंकार नही किया जा सकता कि पुलिस प्रशासन स्वयं भी भ्रष्ट लगभग निरंकुश एवं तानाशाही का शिकार है ।
आप अंदाजा लगा सकते है कि कोई एक आदमी मामूली मारपीट मे पुलिस द्वारा पकडकर प्रताडित किया जाता है वही दूसरी ओर हत्या करने वाला पुलिस की पकड़ से दूर घूमता रहता है । ये बाते किस तथ्य का खुलासा कर रही है आप स्वयं सोचिये मानवता वास्तव मे विकारग्रस्त हो चुकी है ।
शासन प्रशासन अपराधो को रोकने की बजाय उनके पोषण मे रुचि ले रहा है ऐेसे मे हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर उसका अनुकरण करना होगा तभी कुछ संभव है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माय पैड की उत्साहजनक सफलता

Posted on 17 July 2013 by admin

डीएलएफ सिटी सेंटर, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित माय शाॅप एक ऐसी जगह है जीवन की सुगबुगाहट और हाई स्ट्रीट शाॅपिंग की जीवंतता से लबरेज़ है। इस स्थान पर विविध ब्रांडों, कैफे तथा अन्य कई मस्ती भरी सुविधाओं की मौजूदगी है। माय पैड को मिली उत्साहजनक सफलता के बाद माय षाॅप का आगमन हुआ है; गौर तलब है कि माय पैड पूरी तरह बिक चुका है। माय षाॅप में दुकानदारों व आगंतुकों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस है और विविध उत्पादों व सेवाओं के लिए एक बेहतरीन कारोबारी मौका है जैसेः डिजाइनर बुटीक, रेस्त्रां व कैफे, डिपार्टमेंटल स्टोर, लाइफस्टाईल ब्रांड, टाॅय शाॅप, बैंक व वित्तीय संस्थान आदि।
डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड की बिक्री व विपणन निदेषक अनंता सिंह रघुवंषी ने कहा, ’’माॅनसून खत्म होने के बाद माय शाॅप का निर्माण कार्य आरंभ होगा। हमें उम्मीद है कि माय पैड के लांच के बाद इसे भी वैसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी। लखनऊ के पश्चात् हमारी योजना रहन-सहन के इस अंतर्राष्ट्रीय काॅन्सेप्ट को लुधियाना, गोवा आदि जैसी अन्य जगहों पर भी लांच किया जाएगा।’’ माय पैड, लखनऊ बेचने के लिए डीएलएफ के आधिकारिक चैनल पार्टनर बीओपी के अमित मावी ने कहा, ’’भारत का रिटेल उद्योग संगठित हो रहा है और कमर्शियल रिटेल की मांग भी साथ-साथ बढ़ती जा रही है। माय शाॅप सुविधा एवं आराम के लिहाज से आदर्श स्थल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वी.वी.आई.पी. जक्सन आरक्षण टिकटो की काला बाजारी का अडडा

Posted on 17 July 2013 by admin

जनपद की वी.वी.आई.पी. जक्सन आज कल आरक्षण टिकटो की काला बाजारी का चर्चित अडडा बनता जा रहा है । हैरत तो यह है कि पूर्व में इस गोरखधंधे की जांच को आई. वी.आई. टीम को फर्जी टिकट मिले भी मगर जोड तोड और मैनेज व्यवस्था ने घाघ ब्लैकियों को क्लीन चिट देकर धंधे को और बढाने और एक हिस्सा और लगाने की नसीहत दे क्लीन चिट जारी कर दी ।
गौरतलब हौ कि भारतीय रेल के जनपद स्तरीय बुंिकंग क्लर्र्को का माफियाओं से गठजोड पूरा रेल महकमा भली भांति जानता है बीते दिनो मण्डल स्तर से सीनियर डी.सी.एम.के निर्देश पर आई वी०आई० टीम भी इन काला बाजारियों से मिल गई जनता और जनप्रति ठगे  रहे गये और टिकटो की काला बाजारी का रेट और बढ गया चूंकि जांच टीम ने इन ब्लैकियों से अपना हिस्सा भी बांध लिया था ।
अब आरक्षण टिकटो की ब्लैक मार्केटिंग मे सी.बी.एस., सी.एम.आई. समेत सभी की हिस्सेदारी बढ गई जनता को जहां इससे पीडा ५० प्रतिशत थी बढकर १०० प्रतिशत हो गई । इस ब्लैक मार्केटिंग के शिकार एक एडवोेकेट और युनाईटेड भारत के विधि संवादाता भी हो गये वाकया देखिये इन्हे हिमगिरी एक्स १२३३१ से १५ सितम्बर २०१३ को सुलतानपुर से जम्मू जाना था इन्होने इंटरनेट से सीटो की सर्चिग की तो १२८ सीटे खाली दिखाई जा रही थी मगर बुकिंग क्लर्क रेलवे कांउटर ने कहा कि सीट खाली नही है वेटिंग है दूसरे दिन आईये दूसरे दिन जाने पर ५४ सीटे बैकेंट थी मगर फिर बुकिंग क्लर्क ने कहा कि वेटिंग है जब इन्होने परिचय दिया और कहा कि जब वेटिग है तो नेट सीटें बैकेट क्यो बता रहा है । तो बुकिंग क्लर्क ने इन्हे ६८१ नंण्  अवैध टिकट बिव्रहृी काउंटर पर भेजा जहां अंदर से ही कई दलाल टिकटे बनवा रहे थे । इनका भी टिकट दे दिया और कहां कि आपको पहले ही बताना था ये तो धंधा है ।
सोचिये जरा दूर दराज से आने वाली जनता आये दिन अपनी जेब कटवा रही है मगर सुनने वाला कोई नही है जब घर का विभीषण ही बैरी हो जाये तो रेल विभाग कैसे बचेगा । यहां से दिल्ली, बाम्बे, पंजाब, कलकत्ता, जाने वालो से प्रति टिकट तीन गुना वसूली होती है वो भी जी.आर.पी. व आर.पी.एफ की पूरी जानकारी में रेलवे के अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम अन्दर से पहले से भरे फार्मो को फाईल बनाकर लोड किया रहता है । जेैसे ही तत्काल आरक्षण खुलता है फाईल इन्टर कर दिया जाता है । बाहर लाईन लगाये लोग टोकन लेकर अपनी बारी का इंन्तजार ही करते रहते है ।
पैसे को तुरन्त हटाने के लिए इनके पास पोर्टर और कुली  बीच बीच मे आते रहते है जिससे रेड पडने पर ज्यादा कैश न पकडा जाये धंधा जोर शोर से चलता रहता है । वेटिंग सुन बाहर जाने पर दलाल मिल लेते है जो एक ही आई.डी. पर चार लोगो को परिवार बता तीन गुना वसूली कर भेज देते है और तो और सुलतानपुर से मुम्बई तक नेटवर्क जुडा रहता है मण्डल की वी.आई. दिल्लीकी आई की खबर देती रहती है । डी.सी.एम. वगैरह तो वैसे भी पहले से बता कर आते है कि जो खराब है उसे ठीक कर लो और क्लीन चिट लो । अब जरा मुस्कराईये ये भारतीय रेलवे का वी.वी.आई.पी. जंक्सन सुलतानपुर है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देवनरायन यादव उर्फ देवा की हत्या

Posted on 17 July 2013 by admin

लम्भुआ थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव के देवनरायन यादव उर्फ देवा की हत्या कर सडक के किनारे लाश फेक दी गई । सूत्रो के अनुसार गांव भेटौरा निवासी देवनरायन यादव उर्फ देवा ४५ वर्ष सुत स्व. भगौतीदीन रात्रि ९ बजे भोजन के बाद घर पर टहल रहे थे उसी समय मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हे घर से उठा लिया । सुबह ग्रामीणो ने गांव से पश्चिम लगभग सात सौ मीटर दूर सडक के किनारे मृत अवस्था मे उनकी लाश देखी और परिवार के लोगो ने उनकी शिनाख्त लिया ।
मौके पर घटना की सूचना पाकर सी.ओ. लम्भुआ व थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुचें लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिवारी जनो ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी महोदय ने लम्भु स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया ।

Posted on 17 July 2013 by admin

लम्भुआ तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने लम्भुआ स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल मे तैनात डा० संदीप रंजन व के.पी.सिंह को लापरवाही व कागजात की देखभाल नही करने के आरोप मे डाटा तथा उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये है ।
सी. एम.ओ. ने कहा कि जांच बाद इन्हे गलत पाये जाने पर निलम्बित किया जायेगा । लगता है शायद जिलाधिकारी महोदय तत्काल निलम्बित करने मे कोई खास रुचि नही रखती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नामजद अभियुक्त शब्बीर हुसैन सुत मुसाहिब का आत्म समर्पण

Posted on 17 July 2013 by admin

थाना धम्मौर अन्तर्गत गांव भाई में इसी वर्ष जनवरी माह मे हुई साम्प्रदायिक दंगे मे नामजद अभियुक्त शब्बीर हुसैन सुत मुसाहिब अभी ने आम प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं० १७ महोदय के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया । यह अभियुक्त लगभग पांच छरू महीने से फरार चल रहा थ।
न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्यवाही का आदेश दिया गया था । मु.अ.सं. ७ध्१३ धारा १४७, १४८, ३२३, ३२४, २९६, ४२७, ३०७, भादवि मे तीन नामजद अभियुक्त जहीर अब्बास सुत एहतशाम आज भी फरार है । जिसके खिलाफ ८२ जा.फो. की कार्यवाही के बाद धारा ८३ जा०को० भी कुर्की शेष है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in