१७ जुलाई । जनपद में सपा का ग्राफ तेजी से घटाने मे जिले के अधिकारियों व जन सुनवाई मे फिसडडी साबित हो रहे है जन प्रतिनिधियो का भूमिका दिखाई पड रही है ।
हैरत है कि जहां एक ओर सपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को जिले की जनता नेक दिल और कर्मठ समझती है वही सपा के नाम से ही मुंह मोडने लगी है । शायद ऐसा इस लिए भी कि जिले की जनता ने अखिलेश की बात पर अति विश्वास मे साईकिल पर मुहर लगाई थी और ऐतिहासिक रुप से पांच एम.एल.ए. अखिलेश यादव को दिये थे और इस लिए दिये थे चूंकि बसपा शासन में मायावती और उनके अधिकारियों ने सीधे सीधे जनता का दोहन और शोषण शुरु कर दिया था जिसकी सुनवाई मात्र इस लिए नही होती थी कि ज्यादातर जनता न तो अनुसूचित थी न ही बसपाई थी उसी का हिसाब जनता ने बसपा को हरा कर पूरा कर लिया ।
मगर हैरत है कि सपा के जीते विधायको ने अतीत से सबक नही लिया और बसपाई पैटर्न पर चल पडे है राजनीति की सबसे अहम कडी जनता को बिसरा दिया है अभी ढेड वर्ष भी नही बीते है कि सपा ने जिले के अधिकारियों से ऐसी तगडी सेटिंग कर रखी है कि सपा मुख्यमंत्री भी जन विरोधी अधिकारियों को नही बदल पा रहे है शायद उन तक जिले के हालात नही पहुंचे है वर्ना ऐसा हो ही नही सकता था कि पूरे प्रदेश की मशीनरी सुधारी जा रही हो और सुलतानपुर को छोड दिया जाये उस पर भी सपा नेतृत्व अपने इप कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों की बात पर अंध विश्वास कर २०१४ लोक सभा सीट अपने खाते मे मान रही है मगर ऐसा है नही । जिले का शायद ही कोई विभाग हो जनता मुख्यमंत्री और जनता की अपेक्षा पर खरा उतर रहा हो ।
चाहे स्वास्थ्य विभाग हो चाहे राजस्व विभाग हो चाहे तहसील हो चाहे पालिका हो और सबसे ज्यादा दयनीय स्थिती पुलिस विभाग की है जहां कोई सुनने वाला अधिकारियों ने अपने राजनैतिक आका साध लिये है और जनता का व सरकारी धन को दोनो हाथो से दोहन कर रहे है ऐसे मे मुख्यमंत्री और सपा सरकार जनता के कोपभाजन बनने वाली है । उस जनता मे चाहे बिजली व सपाई से पीडित रोजेदार हो या अपराधियो के अपराध से पीडित यादव सहित मीडिया और आम जनता हो हालत यह है कि तहबाजारी ओर छिनैती से व्यापारी पीडित तो फीस बढोत्त्तरी से छात्र परेशान । बलात्कार, छेडखानी से महिलाएं परेशान तो वाहन चोरी से जनता परेशान सरकारी डाक्टरो से मरीज परेशान तो मरने की कगार पर पहुचे एंबुलेस सवार मरीज जाम से परेशान सिंचाई व गन्ने बकाये से किसान परेशान ।
घरो की महिला कृत्रिम महंगाई और बिजली की आवा जाही से परेशान युवतियां शोहदो और नसेडियों से परेशान आखिर मुख्यमंत्री जी आव बताएं कि सपा मे केवल आप और सिफ आप को ही वोट दे सकती है या गैर जिम्मेदार अन्य सपा लोकसभा प्रत्याशी को ? जो कि इस दुव्यवस्था पर जनता से ज्यादा अधिकारियों को संरक्षण दे मनमानी करा रहा है ? निर्णय आपके हाथ ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com