Posted on 30 July 2013 by admin
थाना कूडेभार अन्तर्गत हलियापुर कूरेभार रोड पर विकास खण्ड धनपतगंज विकास खंड मुख्यालय पर जल भरवा से आजिज आकर आखिर मे लोगो ने रोड जाम कर दी दिया जिससे जनपद की सडक पर आवागमन आधित हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाया जाम स्थल पर देर से पहुंचे तहसीलदार सदर ने उग्र भीड़ को समझाकर आश्वासन दे जाम खुलवाया ।
कूडेभार हलियापुर स्थित धनपतगंज बाजार विकास खण्ड मुख्यालय तथा आस पास के गांव जलभराव की चपेट मे है सैकडो बीघे खेत जलमग्न है यही नही इस सडक पर स्थित एस.बी.आई., केनरा बैंक, बैंक आफ बडौदा तथा विकास खंड मुख्यालय के सामने थोडी बरसात से ही अच्छा जलभराव हो जाता है जिससे दर्जनो लोग दुर्घटना ग्रस्त हो गये है ।
समस्या को लेकर ग्राम वासियों व क्षेत्रीय लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी परन्तु समस्या हल न होते देख लोगो का आव्रहृोश बढ गया और सोमवार को हजारो लोगो ने जाम लगा दिया जाम की सूचना पर थानेदार मय फोर्स आकर लोगो को समझया व जिला प्रशासन को भी अवगत कराया और तहसीलदार सदर ने पहुंचकर लोगो अस्वासन की घुटटी पिला कर जान झुडाई जाम ५ घंटे से लगा रहा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 July 2013 by admin
जनपद के कुडवार थानान्र्तगत खैचिला ग्राम सभा मे विद्युत विभाग की लापरवाही से पिता पुत्र की असमय जान चली गई ।
प्राप्त जानकारीनुसार कुडवार थाने के खैचिला ग्राम सभा मे सोमवार प्रातरू खेत की टयूवबेल पर धान के खेत मे काम कर रहे पिता राम अचल यादव ५० वर्ष अपने काम मे जुटे थे कि उन्होने देखा कि उनका पुत्र राकेश यादव १९ वर्ष मेड के किनारे छटपटा रहा था और उसके पैर के पास बिजली का तार टूटा पडा था उसे बचाने दौडा पिता भी बिजली के टूटे तार की चपेट मे आ गया आस पडोस के लोगो ने गुहार पर पहुंचे मगर उनकी विद्युत प्रवाह के चलते एक न चली विभाग को मोबाईल से सूचना दी गई तब जाकर लाईन बंद की गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वही दूसरी घटना कुडवार थानान्तर्गत फैजूमुआ का पुरवा निवासी दिनेश विश्वकर्मा के घर मे चल रहे फर्राटा पंखे तार पर जो कि जमीन पर पडा था उसके अबोध बच्चे छुटकउहृ ४ वर्ष का पैर पड गया उसे करंट ने चिपका लिया आनन फानन मे बिजली का कनेक्सन काटा गया और बच्चे को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डाक्टरो ने जांचो परान्त मृत घोषित कर दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 July 2013 by admin
स्थानीय तहसील का जनवारीनाथ धाम और शाहपुर स्थित गौरीशंकर के धाम पर क्षेत्रवासी भोले बाबा त्रिपुरारी सदा शिवशंकर को प्रसन्न करने के लिए आस्था के साथ जल चढाते है।
इस पवित्र मास जिसे शिव भक्त सावन या शिवमास भी कहते है उनकी पसंदीदा चीजे भी उन्हे जल के साथ अर्पित करते है । मन्दार पुष्प, धतूरा, भांग की डाली, बिल्वपत्र भगवान भोले भण्डारी को अति प्रिय बताया गया है ।
बिल्वपत्र के विषय मे भोलेभक्तो की जनश्रुति है कि इसको माता लक्ष्मी ने उत्पन्न किया किम्बदन्ती है कि जगत के पालन हार भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी ने सावन मास मे संकल्प लिया कि प्रतिदिन एक हजार एक श्श्व्ेत कमल पुष्प शिवबाबा को अर्पित करुंगी।
जब उन्होने स्वर्णपात्र मे श्वेत कमल पुष्प को गिनकर रखा और मंदिर पहुंची तो उन्होने देखा उसमे से तीन पुष्प कम थे। वे संकल्प को पूर्ण करने के लिये परेशान हो उठी और बचे कमल पुष्पो पर जल का छीटा मारा पात्र व पुष्प पर जल पडते ही कमलो से एक पौधे का प्रादुर्भाव हुआ और इस पौधे मे त्रिदल की तरह अनगिनत पत्त्ते थे।
इन्ही पत्त्तो को तोडकर माता लक्ष्मी ने शिवलिंग पर चढाया तब से ये त्रिदल पत्त्ते माता लक्ष्मी की शिव की भक्ति की आस्था के कारण भोले भण्डारी गौरी शंकर को प्रिय हो गये यह पौधा बिल्व वृक्ष स्थानीय भाषा मे बेल का पेड व पत्त्ते बिल्वपत्र कहलाये।
एक मान्यता और भी है कि माता लक्ष्मी को लोग सदा जागृत मानते है इसलिये उनकी कृपा से उत्पन्न बिल्व वृक्ष व बिल्वपत्र भी हमेशा जागृत रहता है। यह एक दिन तोड़कर कई दिन शिव को अर्पित किया जा सकता है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 July 2013 by admin
देश के प्रख्यात समाजसेवी व जनतंत्र मोर्चा के संयोजक अन्ना हजारे ने सुलतानपुर मे दलीय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि देश के संविधान मे पक्ष और पार्टियों का जिव््राहृ नही है । २६ जनवरी १९५० मे जब प्रजातंत्र आया तो उसी दिन पक्ष और पार्टियो का अस्तित्व खत्म हो जान चाहिए था । संसद में जनता अपना प्रतिनिधि चुनकर भेज सकती है ।
महात्मा गांधी ने उसी समय कहा था कि अब लोकतंत्र आ गया है । कांग्रेस पार्टी बर्खास्त करे किन्तु ऐसा नही हुआ । तब से आज तक पार्टियों के प्रतिनिधि संसद पहुंच रहे है और सत्त्ता से पैसा और पैसा से सत्त्ता की होड शुरु हो गई है । इन पार्टियों ने न सिर्फ दागियों का टिकट दिया बल्कि उनके लिए प्रचार भी किया । उन्होने कहा कि आज दिल्ली की संसद मे १६३ दागी सांसद है । तथा ३५ मंत्रियों मे १५ पर आरोप तय है । अपने सम्बोधन में अन्ना हजारे ने कहा कि जन लोकपाल और जन लोकतंत्र के बाद वह किसानो के लिए संघर्ष करेंगें ।
उनके पिछले आन्दोलन मे सरकार ने आश्वासन देने के बाद भी दो साल हो गया । जनलोक पाल बिल पास नही किया । वह देश भर मे लोकशिक्षा व लोक जागरुकता के लिए जनतंत्र यात्रा निकाले हुए है जों पंजाब से शुरु होकर उत्त्तर प्रदेश मे पहुंचा है । उन्होने गरीबो के १२ रुपये भोजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसदो को यात्रा, मेडिकल,आवास सभी निरूशुल्क उपलब्ध होने के बाद भी पचास हजार के वेतन की क्या जरुरत है । इन सांसदो का वर्ष २००६ मे वेतन पांच हजार रुपये था । किन्तु इसके बाद संसद मे बिल पेश कर वेतन पचास हजार कर दिया गया ।
पहलें सांसद उसे पहले कम करें श्री हजारे ने कहा अपनी २६ वर्ष की उम्र के उनके जीवन मे एक ऐसा दौरा आया जब वह आत्महत्या करने के कगार पर थे । इसी बीच उन्हे स्वामी विवेकानन्द की एक पुस्तक मिली जिसने जीवन जीना सिखा दिया । उन्होने कहा कि युवावस्था मे यह संकल्प ले लिया था कि देश और समाज के लिए काम करेंगें और आजीवन विवाह नही करेंगें । आज ७५ वर्ष की अवस्था मे पहुचने तक कोई दाग नही लग सका अन्यथा देश के राजनेता आन्दोलन न चलते देते । इसके पूर्व उनकी टीम के संतोष सरोज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्ना टीम जनता को दूसरी आजादी की लडाई के लिए न्योता देने आये है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 July 2013 by admin
बार एसोसिएसन सुलतानपुर संघ के २३ पदो पर चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ । १३६७ मतदाताओं मे से कुल ११६७ अधिवक्ता सदस्यो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान के लिए कुल चार बूथ बनाये गये थे । प्रथम बूथ पर ३१२ मत, द्वितीय बूथ पर ३२५ मत, तृतीय २७५ मत, चतुर्थ बूथ पर २५७ मत पडे ।
अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय संघर्ष दिखायी पडा तथा सूत्रो के अनुसार महासचिव पद पर चतुष्कोणीय लडाई होने की उम्मीद है । अन्य पदो पर ज्यादातर एकतरफा स्थिति देखने को मिली । २३ पदो के लिए हुए मतदान की मतगणना शाम ४.३० बजे तक हुआ । वरिष्ठ उपाध्यक्षपद के लिए सुरेन्द्र कुमार व बैतुल्ला खां तथा मध्यम उपाध्यक्ष पद के लिए रवी प्रकाश पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बजरंग द्विवेदी, सज्जाद हुसैन के बीच सीधी लडाई के संकेत सामने आये है ।
वहीं सह सचिव खुर्शीद क्लब पद के लिए राजेश सिंह तथा सह सचिव प्रशासन पद पर संजय सिंह, समीर पाण्डेय के बीच ज्यादा संघर्ष दिखायी पडा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
चैक क्षेत्र किसी भी शहर की जान होता है लेकिन सुलतानपुर जनपद का चैक क्षेत्र शहर की जान ही नही जानलेवा भी है अगर आप मोटर-साइकिल पर है तो चैक घंटाघर से शाहगंज चैराहा पहुंचने मे आपको बीस मिनट तो लग ही जायेगे जबकि यह दूरी महज ३ मिनट की होनी चाहिये और यदि आप पैदल है तब तो पूछिये ही मत ।
घंटाघर से शाहगंज चैराहा तक का मार्ग हो या फिर घंटाघर से गल्लामंडी का मार्ग । हर ओर के दूकानदारो ने पूरी की पूरी पटरी ही छेंक रखी है देखने मे ऐसा लगता है मानो चैक क्षेत्र मे पटरियो पर ही दूकाने लगी हो उस पर बुरी यह है कि कुछ ठेला वाले पटरी से सटाकर ठीक सडक पर अपनो रोजगार चला रहे है ।
यह हाल सभी दूकानदारो का है चाहे वह साडी वाले हो या किराना व्यवसायी हो या फिर लोहे का व्यापार करने वाले लोहे का व्यापार करने वालो ने तो स्टील की चादरे इस कदर पटरियो पर खडी कर रखी है कि किसी भी रोज बडा हादसा हो सकता है लेकिन इतना सब होने के बावजूद प्रशासन को कोई फर्क नही पडता आम आदमी कितना ही परेशान हो प्रशासन के लिये यह रोष की बात है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में अपने बच्चो को शिक्षा दिलाना नही चाहती आम जनता वो चाहे गरीब हो या अमीर मगर उच्चशिक्षित पाल्य को बेसिक शिक्षक जरुर बनाना चाहते है सभी आखिर यह विडमना क्यों ?
आपको बताते चले कि बेसिक शिक्षा विभाग के नगर मे दर्जनो स्कूल है चन्द एक विद्यालय नये है और बकाया बेहद पुराने जर्जर है इन विद्यालयों मे बच्चे न के बराबर है मगर सुविधाएं वही जो सभी प्राथमिक विद्यालयों की है मसलन इन विद्यालयों में भी शिक्षा विभाग द्वारा मुफ्त में किताबे, ड्रेस व मिड डे मील भी बनाया व दिया जाता है मगर बच्चे साल दर साल घटते ही जा रहे है ।
कारण साफ है कि शहरी तबका चाहे गरीब हो या अमीर सभी पर आधुनिकता का असर साफ देखा जा सकता है चूंकि शहर मे रहने वाली आबादी के पास रहने को घर, खाने को भोजन और बात करने को मोबाईल तो है ही फिर बिना फीस और प्रहृी भोजन वाले विद्यालय में उसका चिंटू क्यो पढने जायें जबकि हर मुहल्ले में गली गली मे तथाकथित नर्सरी विद्यालय खुले है और फीस भी १०० रु० से ६०० रु० तक ही है और उस विद्यालय का एक स्टैण्र्डड है उसके ईकाई दहाई नही पढाई जाती उसमें वन टू थ्री पढाया जाता है और उसमें टीचर चाहे जितने गये गुजरे हो मगर पढाते है, सिखाते है, होमवर्क दिया जाता है यह सब काम स्टैण्र्डड वाला है मानसिक रुप से संतुष्टि प्रदान करने वाला है ।
वही दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तो जरुर डाक्टरेट किये है मगर है सिर्फ नाम के उन्हे अपने भारी भरकम वेतन से मतलब है और वो भी नर्सरी में ही शिक्षित हुए है जिन्हे गरीब और नन्हे बच्चे अच्छे नही लगते तो मन से पढायेगे कैसे जब गुरु शिष्य का हिस्सा ही नही है सर मैम वाला रिस्ता है वो भी केवल नौकरी तक ही ।
यही कारण है कि जब ये अग्रेजी शिक्षक बेरोजगार थे हजार पांच सौ मे नर्सरी मे पढाते थे तब डोर टू डोर कन्वेसिंग कर बच्चे लाते थे मगर अब सब सरकारी है उन्हे क्या मतलब बच्चे आये या न आये पढे या न पढे उन्हे अपने छठवे वेतनमान से मतलब है अपना स्टैण्र्डड मैन्टेन रहे कौन जायेगा मलिन बस्ती से बच्चे लाने यही कारण है कि नगर के नर्सरी स्कूलो में भीड बढ रही है नगर की आबादी बढ रही है मगर प्राईमरी में बच्चे घट रहे है टीचर बढ़ रहे है मगर कमाने के लिए पढाने के लिए नही ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
जनपद सुलतानपुर में हो रही बरसात से पूरा शहर गंदगी का पर्याय बन चुका है पालिका कर्मी नदारद है नगर स्वास्थ्य अधिकारी नाम का कोई अधिकारी वर्षो से नही दिखा ।
हैरत है कि मोहल्लो की नाली व नालो में जमा सिल्ट व पालीथीन के चलते पूर्णतया चोक होने से नालो का कीचड़ व पानी सडको, घरो व दुकानो में भर रहा है मगर जनपद मे चेतना शून्य हुआ पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान ही नही दे रहा है आम जनता व स्कूली बच्चे जल भराव से होकर गुजरने को मजबूर है ।
गौरतलब हो कि जब तक पालिका चेयर मैन शपथ नही ले लेते तब तक पालिका की बाग ढोर जिला प्रशासन के पास ही है मगर जनता की इन मूलभूत आवश्यकताओं जिले मे बैठे नीली बत्त्ती वाले अधिकारी देखना सुनना नही चाहते जिसके चलते शहर मे भंयकर गंदगी व्याप्त हो गई है नगर की सब्जी मंडी में जमा कूडा सडांघ मार रहा है और सड़को पर बह रहा है पंचरास्ता, दरियापुर, सूरज टाकीज के पीछे, शास्त्री नगर, ओम नगर, विवेक नगर, निराला नगर जल भराव और गंदगी से पटा पडा है जिसके चलते विद्युत करंट तक पानी में उतर आ रहा है पुलिस लाईन कालोनी के पीछे अथात जल भराव अब निराला नगर वासियों के घरो में भर रहा है ।
कई बार पालिका अधिकारी से लिखित मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है । कहने को पालिका मे एक अदद नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद है मगर वर्षो बीत गया न तो किसी समस्या ग्रस्त मोहल्ले मे न तो दवा का छिडकाव हुआ न ही पानी मे दवा डाली गई और तो और सफाई कर्मी भी नये चुने गये सभासदो के घरो पर हाजिरी लगाने लगे है जन समस्या उन्हे दिखती ही नही है जनता ने नव नियुक्त जिलाधिकारी से नगर के वार्डो की जन समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
- प्रतिदिन 02 अगस्त तक चार चरणों में चलेगा महारूद्राभिशेक
श्रावण मास में आदि गंगा गोमती के पावन तट पर षुद्धमय स्फटिक लिंगेष्वर महादेव द्वितीय सप्त दिवसीय महारूद्राभिशेक का भव्य षुभारम्भ आज काषी के चारों वेदों के विद्वानों के मंत्रोचार के साथ हुआ। जिसके प्रथम चरण में सुबह 6 बजे षिव भक्तों ने महारूद्राभिशेक किया।
ऋशि भविश्य दर्पण सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से चैक स्थित श्री हनुमानगढ़ी के पुजारी एवं संस्थान के निदेषक पं. रमाकांत पाण्डेय के निर्देषन में काषी के सामवेद विद्वान पं0 विनीत, अर्थववेद पं. आदर्ष तिवारी, ऋग्वेद पं. राहुल मिश्र व यजुर्वेद के विद्वान पं. अनुराग मिश्र के मंत्रोचार से आदि गंगा गोमती का पावन घाट गुंजमान हो उठा। वेदमंत्रों के साथ षिव भक्तों ने प्रथम दिवस भगवान षिव का महारूद्राभिशेक किया। पं. रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि इस महारूद्राभिशेक से मानसिक, आर्थिक, षारीरिक आदि व्याधि, त्रिविध ताप का षमन होगा तथा स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। यह महारूद्राभिशेक 02 अगस्त 2013 तक प्रतिदिन चार चरणों में चलेगा, जिसमें प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक, मध्यान्ह 10 बजे से 12 बजे, सायं 2 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि 06 बजे से 08 बजे तक रूद्राभिशेक में नामांकित षिवभक्त भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस रूद्राभिशेक से जिसके जन्मकुण्डली में कालसर्प योग और वास्तुदोश है उससे मुक्त हो जायेगा। भगवान षंकर कर रूद्राभिशेक धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रतीक भी है। उन्होंने तमाम षिवभक्तों से इस अवसर पर पहुंचकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 July 2013 by admin
हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट की सभी विषयों की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। छात्रों के लिए शहर के जीआईसी और छात्राओं के लिए केशकुमारी जीजीआईसी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। डीआईओएस राजशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 10.45 बजे तक होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 48 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com