थाना कूडेभार अन्तर्गत हलियापुर कूरेभार रोड पर विकास खण्ड धनपतगंज विकास खंड मुख्यालय पर जल भरवा से आजिज आकर आखिर मे लोगो ने रोड जाम कर दी दिया जिससे जनपद की सडक पर आवागमन आधित हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाया जाम स्थल पर देर से पहुंचे तहसीलदार सदर ने उग्र भीड़ को समझाकर आश्वासन दे जाम खुलवाया ।
कूडेभार हलियापुर स्थित धनपतगंज बाजार विकास खण्ड मुख्यालय तथा आस पास के गांव जलभराव की चपेट मे है सैकडो बीघे खेत जलमग्न है यही नही इस सडक पर स्थित एस.बी.आई., केनरा बैंक, बैंक आफ बडौदा तथा विकास खंड मुख्यालय के सामने थोडी बरसात से ही अच्छा जलभराव हो जाता है जिससे दर्जनो लोग दुर्घटना ग्रस्त हो गये है ।
समस्या को लेकर ग्राम वासियों व क्षेत्रीय लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी परन्तु समस्या हल न होते देख लोगो का आव्रहृोश बढ गया और सोमवार को हजारो लोगो ने जाम लगा दिया जाम की सूचना पर थानेदार मय फोर्स आकर लोगो को समझया व जिला प्रशासन को भी अवगत कराया और तहसीलदार सदर ने पहुंचकर लोगो अस्वासन की घुटटी पिला कर जान झुडाई जाम ५ घंटे से लगा रहा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com