Archive | सुलतानपुर

त्योहारी सीजन चल रहा विशेषकर इस सीजन में वाणिज्य कर कार्यालय व आर. टी. ओ. महकमे व एजेंसी मालिको की मिली भगत से शोरुमो पर खुलेआम जनता से हजारो की लूट जारी है ।

Posted on 26 October 2013 by admin

त्योहारी सीजन चल रहा विशेषकर इस सीजन में वाणिज्य कर कार्यालय व आर. टी. ओ.  महकमे व एजेंसी मालिको की मिली भगत से शोरुमो पर खुलेआम जनता से हजारो की लूट जारी है ।
गौरतलब हो कि नगर सहित जिले की लगभग सभी तहसीलो व बडी बाजारो मे हीरो, टी. वी. एस. सुजुकी, बजाज, यामाहा, होण्डा एक्टीवा, टैक्टर आदि वाहनो पर ग्राहको  से अवैध वसूली जारी है जिस पर नियंत्रण रखने वाले विभाग प्रतिमाह मोटी रकम की वसूली करने के बाद भूले से भी इन शोरुमो का औचक या रुटीन निरीक्षण  करने की जहमत तक नही उठाते कि ये लोग जनता को और सरकार के राजस्व को लगातार चूना लगा रहे है ।
हैरत है कि पूरा वाणिज्यकर महकमा व लम्बी चौडी कर्मचारियो की फौज सचल दस्ता कर्इ कर्इ कमिश्नर पदधारी अधिकारी होते हुए भी पूरे जनपद को महज अपने निजी स्वार्थ के चलते सरेबाजार लुटवा रहे है।
जरा सोचिये लाखो रुपये बेतन, वाहन, मकान भत्ता, बोनस सब कुछ सरकार दे रही है मगर फिर भी ये कुर्सी नसीन सरकार व जनता दोनो को लुटवा रहे है न रेट बोर्ड न मानक न नियम न कायदा सारे कानून को गोदरेज की तिजोरी मे बन्द कर खुलेआम बैठे है ।
कही रजिस्टे्रशन के नाम पर मनमाना पैसा कही इंश्योरेन्स व नकली डी कम्पनी की लोकल एसोसिरिज को बिना रशीद बिना बिल बिना पैसा वैट अदा किये हजारो रुपये की वसूली जारी है । इन्हे फुर्सत ही नही है कि अपने कार्यालय मे सडको पर शोरुमो पर महकमे के नियमो का पालन करा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा के काशी प्रान्त के क्षेत्रीय प्रभारी राम चन्æ मिश्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम जनता को विकास के मुददो से ध्यान हटाकर संवेदनाओंं मे ले जाना चाहती है ।

Posted on 26 October 2013 by admin

भाजपा के काशी प्रान्त के क्षेत्रीय प्रभारी राम चन्æ मिश्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम जनता को विकास के मुददो से ध्यान हटाकर संवेदनाओंं मे ले जाना चाहती है । कांग्रेस के उपाध्यक्ष अपने भाषणों के दौरान जनता को संवेदना की बाते बताकर भावनात्मक रुप मे कमजोर करके विकास के बावत बताने से विमुख रहते है ।
जनता पूछती है कि आखिरकार अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद ने दस वर्षो में कितनी फैक्ट्री एवं उधोग धन्धे के बावत योजनाओं का वि्रâयावयन किया है । उनके इस क्षेत्र में उनकी निधि का उपयोग क्यो नही हो रहा है । क्या क्षेत्र की जनता को अपना रुतबा ही दिखाकर पुनरू वोट बैंक की राजनीति करके मात्र वोट हासिल करना उनका लक्ष्य रह गया है ।
क्षेत्रीय जनता उनसे आज प्रश्न कर रही है कि आखिर कार अमेठी माह मेंं एक दो बार वी.वी.आर्इ.पी. दौडा करते है लेकिन अमेठी को क्या सौगात दिया । जिससे जनपद वासियों को कार्इ लाभ मिला हो । बगल का जनपद रायबरेली में तो उदघाटन का कार्य आये कुछ वर्षो मे हुआ लेकिन अभी सपना ही रह गया यहां तो सपना भी देखना अमेठी वासी भूल गये है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछडा वर्ग मेधावी सम्मान समारोह

Posted on 23 September 2013 by admin

उत्तर प्र्रदेश पिछडा वर्ग महासभा इस बार अपने ‰वें पिछडा वर्ग मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में „‹ सितम्बर को पांच सौ से अधिक मेधावियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से इक्यावन लोगों को सम्मानित किया जायेगा।
नगर के तिकोनिया पार्क में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह की तैयारी के लिए रविवार को कलेक्टेट में जिलाध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा की अध्यक्षता में हुर्इ, जिसमें समारोह के सफल समापन के लिए लोगो को जिम्मेदारियां दी गयी। बैठक में दस शिक्षक कार्यकर्ताओं को छात्र छात्राओं के पंजीकरण के लिए लगाया गया है। महासंघ के जिला संयोजक एवं संरक्षक माता प्रसाद प्रजापति ने बताया कि इस समारोह में „ƒ किसान, „ƒ पत्रकार, पांच पांच अधिवäा, प्रधानाचार्य, बुद्धिजीवी व ‡ƒ सकिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा। जिसका चयन कर लिया गया है।
बैठक का संचालन कर रहे तेरस राम पाल ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि समारोह के सफलता के लिए कार्यकर्ता समय से पहुंचे और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करें। समारोह के स्वागताध्यक्ष हाजी मो  हारुन ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायती प्रसाद प्रजापति, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अरुण वर्मा होंगे। बैठक में ललित कुमार वर्मा, रामदेव भागर्व, शिव प्रसाद भागर्व, महादेव प्रसाद भागर्व, राम चन्æ वर्मा, केदार नाथ प्रजापति आदि मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली कटौती से क्षुब्ध हैं नगरवासी

Posted on 23 September 2013 by admin

उमस भरी गर्मी के कारण नगर मे विधुत आपूर्ति के मामले मे विधुत विभाग की मनमानी और लापरवाही अपनी चरम सीमा पर है ।
निर्धारित रोस्टर के हिसाब से आपूर्रित होनी चाहिए जबकि सिथत यह है कि जब भी इच्छा होती है मनमाने तरीके से बिजली काट दी जाती है कितनी देर के लिए बिजली कटी है किसी को कुुछ भी पता नही रहता । दिन के समय बिजली कटौती उतनी कष्टकारी नही होती जितना रात मे।
आलम यह है कि आम जनमानस जिसके पास इन्वर्टर या जनरेटर जैसी व्यवस्था नही है वो विधुत विभाग की आंख मिचौली के चलते रात मे ठीक से सोने के लिए तरस गया है । ये विधुत आपूर्रित कर्मियों  की मनमानी है या सक्षम अधिकारियो का आदेश कि रात मे ƒƒ बजे से जब सब के सोने का वä होता है तब मनमाने तरीके से बिजली कटना शुरु हो जाती है ।
लगभग दो ढार्इ बजे तक बिजली आती और जाती रहती है । हर इंसान जो दिन भर काम से थका रहता है रात मे पर्याप्त अच्छी नीद लेने का ख्वाहिशमंद रहता है लेकिन विधुत विभाग की असहनीय मनमानी के चलते बिजली आने का इंतजार करने मे रात बेकार हो जाती है ।
इन लापरवाहियो के अलावा नगर मे लगे घटिया क्वालिटी के ट्रांसफार्मर आये दिन जल जाते है और संबंधित क्षेत्रो की विधुत आपूर्ति बाधित हो जाती है इन सबसे नगर की जनता मे रोष व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सफार्इ के अभाव में बढ रहा संव्रâामक बीमारियों का खतरा

Posted on 23 September 2013 by admin

सफार्इ कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते मोतिगरपुर बाजार मे चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है रोड के दोनो तरफ बनी नालियो की सफार्इ न होने से बाजार मे मच्छरो का प्रकोप तेजी से बढ रहा है।
बाजार मे दुकानदार व ग्राहको को मच्छरो के चलते काफी परेशानी हो रही है ।बाजार मे चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है विकास खण्ड का मुख्यालय होने के बावजूद यह‚ के सफार्इ नही हो रही है कर्इ महीनो से नालियो की सफार्इ न होने से नालिय‚ भर गयी है व नालियो मे गन्दा पानी इकटठा होने की वजह से मच्छरो का प्रकोप और बढ़ गया है।
सफार्इ कर्मियो की नियुä हिेने के बावजूद भी यह‚ की सफायी नही हो पा रही है सफार्इ कर्मी घर बैठकर या ए. डी. ओ. पंचायत की सेवा कर अपना कार्य महज कागजो पर पूरा कर रहे है वही स्वास्थ्य विभाग भी दवा का छिडकाव करने से परहेज कर रहे है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगो मे डेंगू बंखार व अन्य संव्रâमण रोग के फैलने का डर बना हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मादक पदार्थो की बिव्रâी जोरों पर

Posted on 23 September 2013 by admin

जनपद के विभिन्न हिस्सो मे नशीले पदार्थो की भारी पैमाने पर बिव्रâी की जा रही है इस कारोबार मे सफेद पोशो के अलांवा युवको का भी रुझान काफी बढ़ा है इसकी चपेट मे शिक्षित बेरोजगार युवाओ के अलांवा महिलाएंं भी शामिल बतायी जाती है ।
आप को बताते चले कि जनपद के कुछ प्रमुख हिस्से है जह‚ पर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर करोडपति बनने की चाहत मे सार्ट कट का रास्ता नवयुवक व सफेद पोश लगे हुए है।
जिसके चलते अफीम चरस, कोकीन, ग‚जा, भ‚ग व अन्य नशीली गोलियो के थोक कारोबारियो द्वारा बडे पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है इस कारोबार मे युवाओ के अलांवा ज्यादा संख्या मे महिलाये भी सहयोग कर रही है और कारगर साबित हो रही है इसके पूर्व जनपदीय पुलिस द्वारा संयुä अभियान मे करोडों के चरसकारो को पकड का सलाखो के पीछे भेजा था ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

Posted on 23 September 2013 by admin

विवेक नगर निवासी कमला प्रसाद तिवारी ने कोतवाली नगर मे अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करार्इ है । कोतवाली मे दर्ज रिपोर्ट मे उन्होने बताया है कि उनकी पत्नी सरोजनी तिवारी बीते ƒƒ सितम्बर को घर से कही लापता हो गर्इ है ।
सरोजनी की खोजबीन के लिए श्री तिवारी ने अपने इष्ट मित्रो नात रिश्तेदारो सहित आस पास के जिलो की खाक छान डाली लेकिन उनका पता नही चला । कोतवाल जितेन्æ गिरि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गायब महिला की खोजबीन की जा रही है ।
मादक पदार्थो की बिव्रâी जोरों पर

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन माफियाओं के आगे नतमस्तक है वन व पुलिस विभाग

Posted on 23 September 2013 by admin

तहसील क्षेत्र मे वनमाफियाओ के आगे पुलिस नतमस्तक है दिन दहाडे हरे पेडो की कटान की जा रही है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी सब कुछ देखकर अंजान बने हुए है।
क्षेत्र मे इन दिनो पेड कटान का खेल तेजी से चल रहा है जिसमें वन माफियाओं के साथ आरा मशीन संचालकों की मिली भगत है रात की बात तो दूर दिन मे भी हरे पेडो पर आरे चलाये जा रहे है। शीशम आम सागौन जैसे कीमती पेडो के अलावा फलदार वृक्षो पर भी आरे चलाये जा रहे है जिस पर वन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियो की नजर नही पड रही है।
शंभूगंज सखौली वधूपुर रुपी का पूरा, बेदूपारा मदनपुर, पनियार कोथरा, चांदा, सोनावा आदि गांवो में पेड कटान चल रहा है। सुनियोजित ढंग से लकडहारे बागो मे वीराना देखकर पहुंच जाते है। इसके बाद पेड पर धडाधड आरा मशीन चलाना शुरु हो जाता है।
सूत्रो की माने तो पेड कटान करने वालो पर मेहनताना निर्धारित होता है जिसके अनुरुप समय सीमा के भीतर ठेके हिसाब से पेड काटे जाते है पेड कटान के बाद कटी लकडी पहुंचा दी जाती है यह खेल लम्बे पैमाने पर चल रहा है इस खेल मे बन विभाग व पुलिस विभाग की भी मिलीभगत है जिसके चलते पेड कटान करने वालो के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है। इसे क्षेत्रवासियो में रोष व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बीते दिन पुलिस द्वारा भाजयुमो कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज की चहुंओर निंदा की जा रही है ।

Posted on 23 September 2013 by admin

गौरतलब हो कि बीते शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने मुजफफरनगर दंगों के बाद भाजपा विधायको के गिरफतारी के विरोध मे समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान का पुतला फूंक रहे थे कि वहां भारी मात्रा मे पुलिस बल पहुंचा पुलिस को देखते ही कार्यकर्ता इधर उधर घरो मे चले गये । सूत्रो के अनुसार कार्यकर्ताओं को घर से निकाल निकाल कर उन पर लाठियां बरसार्इ । लगभग दर्जन भर कार्यकर्ताओ को शाम को एसåडीåएमå की अदालत मे पेश किया गया जहां से निजी मुचलके पर उन्हे छोड़ दिया गया ।
इस बात की जानकारी होने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने इस बाबत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता की । चहुंओर से पुलिस के इस —त्य की निंदा की जा रही है । अब आम जनता इस बात का प्रश्न उठा रही है कि यदि भाजपा के विधायको की गिरफतारी की जा सकती है तो सपा के मंत्री को गिरफ्तार क्यो नही किया जा रहा और भी समाजवादी पार्टी के नेता जो —त्य मे शामिल रहे है उनको सरकार क्लीन चिट आखिर क्यो दे रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मुख्यालय के कुछ प्रमुख स्थानो पर आवारा पशुओ का भारी जमावडा देखा जा सकता है

Posted on 19 September 2013 by admin

जनपद मुख्यालय के कुछ प्रमुख स्थानो पर आवारा पशुओ का भारी जमावडा देखा जा सकता है यही नही आवागमन मे बाधा के साथ राहगीरो को होती है भारी दिक्कत पालिका प्रशासन जहमत मोल नही लेना चाहता है ।
अपने फायदे के काम के लिए तो शायद सब सोचते है किन्तु आम जनमानस के लिए कौन क्या कर रहा है बात है नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर मे घूम रहे आवारा पशुओ की व्यवस्था की शहर के प्रमुख स्थानो सब्जी मण्डी, तिकोनिया पार्क, दिवानी चौराहा, पंचरास्ता, लाल डिग्गी, दरियापुर चौराहा आदि ऐसे प्रमुख स्थल है जह‚ पर भारी भीड भाड के साथ लोगो का आवागमन लगा रहता है। यहां तक की ये आवारा जानवर जिला अस्पताल मे भी घूमते  देखे जा सकते है ।
ये आवारा पशु आने जाने वाले यात्रियो के लिए सरदर्द बन गये है । सबसे मजेदार बात तो यह है कि ये आवारा पशु पशुपालको के है जो दूध का व्यापार कर रहे है दिन भर आवारा की तरह घूमने वाली ये गाये व भैसे शाम को मालिक के पास पहुच जाती है और दूध देकर बाजार मे वापस आ जाती है इस तरह होता है।
बाजार मे आवारा पशुओ का जमावडा यही नही शहर के गभडिया पर बने ओवर बि्र्रज पर दर्जनो से अधिक पशु रास्ते मे बैठे देखे जा सकते है जिससे बडे बडे वाहनो कोे आने जाने मे बडी कठिनार्इ होती है कर्इ पशु बडे वाहनो की चपेट मे आ जाने से चोटहिल भी हो गये है ।
नगर वासियो ने पालिका प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाये जाने की मांग की है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in