उत्तर प्र्रदेश पिछडा वर्ग महासभा इस बार अपने ‰वें पिछडा वर्ग मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में „‹ सितम्बर को पांच सौ से अधिक मेधावियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से इक्यावन लोगों को सम्मानित किया जायेगा।
नगर के तिकोनिया पार्क में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह की तैयारी के लिए रविवार को कलेक्टेट में जिलाध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा की अध्यक्षता में हुर्इ, जिसमें समारोह के सफल समापन के लिए लोगो को जिम्मेदारियां दी गयी। बैठक में दस शिक्षक कार्यकर्ताओं को छात्र छात्राओं के पंजीकरण के लिए लगाया गया है। महासंघ के जिला संयोजक एवं संरक्षक माता प्रसाद प्रजापति ने बताया कि इस समारोह में „ƒ किसान, „ƒ पत्रकार, पांच पांच अधिवäा, प्रधानाचार्य, बुद्धिजीवी व ‡ƒ सकिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा। जिसका चयन कर लिया गया है।
बैठक का संचालन कर रहे तेरस राम पाल ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि समारोह के सफलता के लिए कार्यकर्ता समय से पहुंचे और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करें। समारोह के स्वागताध्यक्ष हाजी मो हारुन ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायती प्रसाद प्रजापति, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अरुण वर्मा होंगे। बैठक में ललित कुमार वर्मा, रामदेव भागर्व, शिव प्रसाद भागर्व, महादेव प्रसाद भागर्व, राम चन्æ वर्मा, केदार नाथ प्रजापति आदि मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com