सफार्इ कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते मोतिगरपुर बाजार मे चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है रोड के दोनो तरफ बनी नालियो की सफार्इ न होने से बाजार मे मच्छरो का प्रकोप तेजी से बढ रहा है।
बाजार मे दुकानदार व ग्राहको को मच्छरो के चलते काफी परेशानी हो रही है ।बाजार मे चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है विकास खण्ड का मुख्यालय होने के बावजूद यह‚ के सफार्इ नही हो रही है कर्इ महीनो से नालियो की सफार्इ न होने से नालिय‚ भर गयी है व नालियो मे गन्दा पानी इकटठा होने की वजह से मच्छरो का प्रकोप और बढ़ गया है।
सफार्इ कर्मियो की नियुä हिेने के बावजूद भी यह‚ की सफायी नही हो पा रही है सफार्इ कर्मी घर बैठकर या ए. डी. ओ. पंचायत की सेवा कर अपना कार्य महज कागजो पर पूरा कर रहे है वही स्वास्थ्य विभाग भी दवा का छिडकाव करने से परहेज कर रहे है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगो मे डेंगू बंखार व अन्य संव्रâमण रोग के फैलने का डर बना हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com