भाजपा के काशी प्रान्त के क्षेत्रीय प्रभारी राम चन्æ मिश्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम जनता को विकास के मुददो से ध्यान हटाकर संवेदनाओंं मे ले जाना चाहती है । कांग्रेस के उपाध्यक्ष अपने भाषणों के दौरान जनता को संवेदना की बाते बताकर भावनात्मक रुप मे कमजोर करके विकास के बावत बताने से विमुख रहते है ।
जनता पूछती है कि आखिरकार अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद ने दस वर्षो में कितनी फैक्ट्री एवं उधोग धन्धे के बावत योजनाओं का वि्रâयावयन किया है । उनके इस क्षेत्र में उनकी निधि का उपयोग क्यो नही हो रहा है । क्या क्षेत्र की जनता को अपना रुतबा ही दिखाकर पुनरू वोट बैंक की राजनीति करके मात्र वोट हासिल करना उनका लक्ष्य रह गया है ।
क्षेत्रीय जनता उनसे आज प्रश्न कर रही है कि आखिर कार अमेठी माह मेंं एक दो बार वी.वी.आर्इ.पी. दौडा करते है लेकिन अमेठी को क्या सौगात दिया । जिससे जनपद वासियों को कार्इ लाभ मिला हो । बगल का जनपद रायबरेली में तो उदघाटन का कार्य आये कुछ वर्षो मे हुआ लेकिन अभी सपना ही रह गया यहां तो सपना भी देखना अमेठी वासी भूल गये है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com