Archive | सुलतानपुर

वरूण ने दर्जनों गाॅवों का किया जनसम्पर्क

Posted on 05 April 2014 by admin

भाजपा उम्मीदवार वरूण गाॅधी की सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया। रोड षो व सभाओं को सफल बनाने  जिले भर के भाजपाईयों ने जी जान लगा दियां । श्री गाॅधी ने विकास की बात करते हुण् क्हा कि हमारा भारत विष्व गुरू कहलाता था पर आज हमारा देष विकास की दौड़ में अन्य देषो से बहुत पीछे है। हमें जाति धर्म की राजनीति छोड़नी होगी। तभी देष उन्नति करेगा। इसके लिए आवष्यक है कि हम भाजपा का जिताऐ क्यों भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें णर्म और जाति की राजनीति लहीं होती है। हम सुलतानपुर के विकास का वादा करते हैं कि यदि आप हमें अपना प्रेम व स्नेह देंगे तो जनपद देष में अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहेगा। भाजपा जिला मंत्री अषोक यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण पंाडे, विनोद सिह, जितेंद्र यादव तथा रामदुलार कोरी ने सोमवार को क्षेत्र के  कुड़वार, पलिया, गोपाल का पुरवा, नौगवांरायतासी, सोहगौली ,मकदूमपुर ,चितईपुर आदि दर्जनो गाॅवांे में जन सम्पर्क कर कमल पर वोट देने की अपील किया था । उक्त मौके पर काषी क्षेत्र के मंत्री व इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याषी राम चन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष करूणा षंकर द्विवेदी प्रवीण अग्रवाल, संत बक्ष सिंह चुन्नू  भाजपा जिला मंत्री अषोक यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण पंाडे, विनोद सिह, जितेंद्र यादव तथा रामदुलार कोरी  आदि मौजूद रहे। षाम को सुलतानपुर नगर के पल्टन बाजार में वरूण गाॅधी ने नुक्कड़ सभा कर वोट मांगा। नगर में नुक्कडत्र सभा में भरी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कमल को वोट देने की अपील किया। इस मौके पर जिला तथा नगर के समस्त भाजपाई  पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुद्दा विहीन जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनैतिक दलों की प्रतिष्ठा दाॅंव पर

Posted on 05 April 2014 by admin

अवध प्रान्त की कुषभवनपुर नगरी सुल्तानपुर के संसदीय चुनाव  ने बड़ा ही रोचक मोड़ ले लिया है,ैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैजिसमें मुद्दा विहीन जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनैतिक दलों की प्रतिष्ठा दाॅंव पर है ।
लोकसभा चुनाव में बजी रणभेंरी के उपरान्त चुनाव अब धीरे धीरे जोर पकड़नें लगा हैं। अधिकतर राजनैतिक दल एक दूसरे को मात देने के फिराक में कई प्रकार कें चुनावी दाॅवपेचं अपना रहें हैं ।कोई विकास के क्षेंत्र में, कोई षिक्षा के  कोई बिजली ,पानी, का अपना मुद्दा बताकर लोगो को रिझाने का प्रयास कर रहें हैं । गौरतलब हो कि सुल्तानपुर लोक सभा क्षें़त्र में कुल मतदाताओ की सख्यंा 1429854 हैं। जिसमें पुरूष 763570 व महिलायें 666285 की सख्यां में हैं। पाॅंच विधान वाली इस संसदीय सीट पर सर्वाधिक आबादी दलित एवं पिछडें,और अल्पसंख्यक समुदाय की हैं। सवर्णो में ब्राहमण बाहुल्य क्षें़त्र हैं।बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा व बसपा द्धारा पिछड़ो की उपेक्षा किये जाने सें सपा के लिए वरदान सबित हुआ हैं जहाॅ पर पिछड़े व अल्पसख्ंयक समुदाय के मतदाताओ की वजह सें सपा अपने पाॅचो विधानसभा सीटो पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई। वर्तमान मे इसौली विधानसभा क्षेंत्र मे कुल मतदाता की स0 281024 है जिसमे 149232 ,पुरूष,एवं 131792 महिलाएं हैं। वही सुल्तानपुर में 293131 में से 157960 पुरूष ,135178 महिला जबकि सदर मे 268397 में 144261 पु0 तथा 125136 महिला मतदाताओ की संख्या है। इसी क्रम मेेेेेे लम्भुआ वि0 क्षेत्रमे 279097 मे से 153456 पुरूष तथा 135641 महिलाये हैं। और कादीपुर विधान सभा क्षेत्र में 297198 में 159661 पुरूष और 138537 महिला हैं। ऐसे में कादीपुर विधान सभा क्षेत्र सें रामचन्दंर चैधरी 97283 मत पाकर विजयी रहे । जबकि बसपा के भगेलूराम 59173, काग्रेस के राजेशगौतम 11929,व भाजपा के काशीनाथ 8700 मत पा सके । वही सदर से अरूण वर्मा ने सपा का परचम लहराया जिन्होनें 71939 मत हासिल कर  और दूसरे  पर बसपा के राजप्रसाद 51032, भाजपा के अर्जुनसिहं 24389 तथा काग्रेंस के जयनरायन तिवारी को.़ 7174 मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।इसी प्रकार सुल्तानपुर विधान सभा क्षेत्रमें काॅटें का टक्कर रहा  जहाॅं सपा के अनूपसण्डा 57811 मत पाकर अपनी सीअ बचानें में कामयाब रहें ।जबकि बसपा के ताहिर खॅा 50999, पीसपार्टी के चन्द्रभद्रसिंह 32457 ,और भाजपा के ओमप्रकाष पाण्डें 21443, तथा काग्रेंस के संदीपतिवारी 10175,मत हासिल कर सक़े इसी क्रम मे  लम्भुआ से सपा के सन्तोष पाण्डें  75352 मत पाकर विजयी हुऐ ।और जिसमें बसपा से विनोद सिहं 56980, काग्रेंस के रामषिरोमणि वर्मा को 24534 ,तथा भाजपा के जयसिंह 6537, मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।एैसे मे इसौली विधानसभा क्षेत्र से अबरार अहमद की किस्मत बुलन्द रही । जिन्होने 48813 मत पाकर सपा का परचम लहराया ।वही पीस पार्टी से यषभ्रद्र सिहं 34872,निर्दल प्रत्याषी के रूप मे कक्कू पाण्डें 25081,बसपा से नरगिस नायाब 24181, भाजपा के रामचन्द्र मिश्रा 11474,तथा काग्रेस के मुईदअहमद 6500 मत पाकर चैथे स्थान पर रहें । सूत्रो के अनुसार 2009 कें लोकसभा चुनाव मे सुल्तानपुर संसदीय सीट काग्रेंस के डा0 सजंयसिहं नेेे 300410 मत हासिलकर व जीत हासिल की । जबाकि बसपा के मोहम्मद ताहिर खाॅ को 200132 मत एवं सपा के अशोक पाण्डे को 107892 तथा भाजपा के सूर्यभान सिंह को 44424 मत ही मिल सका मिशन 2014 के कुरूक्षेत्र मैदान मे सुल्तानपुर संसदीय सीट पर रोचक मुकाबला के आसार प्रबल ही वर्तमान समय मे बसपा से पवन पाण्डें और भाजपा प्रात्याषी वरूणगाॅधी, सपा से शकीलअहमद तथा काग्रेस के रानी अमितासिहं एवं आप प्रत्याषी शैलेन्द्रप्रताप सिहं अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुल्तानपुर की जनता इससे पहले कई अहम निर्णय ले चुकी हैं ।   जहाॅ पर के सीपन्त,रीताबहुगुणा,रामलखनवर्मा, कैप्टनसतीष षर्मा और एम0 एल0 सी0 ष्षैलेन्द्रप्रतापसिहं जैसे दिग्गजों को हार का सामना करना पडा़ । वही पूर्व में गनपतसहाय जैसे क्षेत्रीय नेता ने निर्दल प्रत्यासी के रूप मे विजय हासिल कर राजनैतिक दलो को हैरत मे डाल दिया था । इससे पहले लोकसभा चुनाव मे कुल सत्ररह बार चुनाव हो सका है । जिसमे सबसे ज्यादा काग्रेंस के उम्मीदवारो को जीत हासिल हुई । जनता दल के उदय के समय काग्रेस को करारा झटका लगा । जहाॅ जनता दल के रामसिहं 1989 में 1991 मे बाबा विष्वनाथ दास षास्त्री भाजपा,व 1996,1998 मे डी0बी0 राय भाजपा 1999 में जयभद्रसिहं बसपा,2004 में ताहिर खॅा बसपा,तथा 2009 में काॅफी अन्तराल के बाद काग्रेस प्रत्याषी डा0 सजंय सिहं ने जीत हासिल किया । लेकिन विकास के क्षेत्र मे सुल्तानपुर अभी भी पिछड़ा ही रहा ।देखना यह है कि अबकी सुल्तानपुर की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बाॅधती हैं । यह चैकाने वाला परिणाम होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाताओं को नहीं दिख रही वरूण गाॅधी में अपेक्षित तेज तर्रार छवि

Posted on 04 April 2014 by admin

38 सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्टीय महासचिव व पार्टी प्रत्याषी वरूण गाॅधी ने जनसम्पर्क अभियान के तीसरे दिन सुलतानपुर विधानसभा में मण्डल स्तर पर रोड षो व नुक्कड़ सभाएं कर मांगा वोट। जनपद के चहुॅमुखी विकास का वादा करते हुए जनपद को खुषहाल बनाने का वादा किया। सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के नौगवा व ढकवा में नुक्कड़ सभा कर कहा कि देष को आगे ले जाने के लिए भाजपा की सरकार बनना बहुत आवष्यक है। जनपद में राजगार मुहैया कराया जायेगी जिससे बेरोजगारी दूर हो जाय।  गौर तलब है कि जनपद के मतदाताओं में जहाॅ वरूण गाॅधी की छवि पैरासूट प्रत्याषी की है वहीं भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी भी पूरे मन से वुनाव करने में रूचि नहीं ले रहे है। भाजपा प्रत्याषी को अपनी उक्त छवि को बदलकर आम जन से तथा पार्टी के साधारण कार्यकताओं के बीच अपनापन का व्यवहार प्रदर्षित करना चाहिए। लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि देष में मोदी लहर तो चल रही है किन्तु प्रत्याषी के व्यक्तित्व व व्यवहार से उसके जीतने में काफी मदद मिलेगी। एक बात और  विचारणीय है कि जहाॅ  पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व तथा पार्टी संगठन नरेन्द्र मोदी को  प्रधानमंत्री पद का प्रत्याषी घाषित किया है और उन्हीं के भरोसे केन्द्र में सरकार बनाने के आषावान हैं वहीं सुलतानपुर के भाजपा प्रत्याषी द्वारा रोड ष्षो तथा नुक्कड़ सभाओं के दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाने वाले नरेन्द्र मोदी के नारों का विरेाध करना सभी को नागवार लग रहा है। वरूण गाॅधी जहाॅ पार्टी के राष्टीय महासचिव व कद्दावर नेता हैं तो वहीं नरेन्द्र मोदी के सहारे भारतीय जनता पार्टी चुनावी बैतरणी पार करने जा रही है । नरेन्द्र मोदी फैक्टर को किसी भी पार्टी के नेता नकार नहीं पा रहे हैं तो ऐसे में वरूण गाॅधी द्वारा नरेन्द्र मोदी के नारे को नजर अन्दाज करना जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न

Posted on 04 April 2014 by admin

जनपद के कुछ अधिकारी एक प्रत्याषी के एजेन्ट के रूप में काम कर रहे है। वे मतदाताओं को उक्त प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है। ऐसे अधिकारियों की सूची चुनाव आयोग को भेजकर उनकी षिकायत की जायेगी। उक्त बातें  सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक में सपा प्रत्याषी षकील अहमद ने पार्टी नेताओं को सम्बाधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री व चुनाव प्रभारी गोपी नाथ वर्मा ने पाॅचों विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए। लम्भुआ विधानसभा के लिए जिलाद पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव तथा पूव्र एमएलसी षेल्ेान्द्र प्रतप सिंह, इसौली प्रभारी पूर्व विधायक सफदर रजा, जयसिंहपुर सदर प्रभारी पूर्व विधायक रईस अहमद सुलतानपुर जिला महासचिव मोहम्मद अहमद  आदि बनाऐ गये। चुनाव प्रभारी गोपी नाथ वर्मा ने सभी लोगांे  को एक जुट होकर सपा प्रत्याषी षकील अहमद को जिताने के निर्देष दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस प्रत्याषी ने जन सम्पर्क कर मांगा वोट

Posted on 04 April 2014 by admin

लोकसभा क्षेत्र सुलतानपुर की सीट से कांग्रेस प्रत्याषी रानी अमीता ंिसह ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को जारी रखते हुए वृहस्पतिवार को वि0ख0-जयसिंहपुर की न्याय पंचायत-महमूदपुर सेमरी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम सभाओं निदूरा, चोरमा, मैकोडीह, महमूदपुर सेमरी एवं लहौटा में दौरा कर जनसम्पर्क किया। निदूरा में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए रानी अमीता सिंह ने कहा कि श्रीमती सोनिया गाॅधी जी ने सुलतानपुर से उन्हें प्रत्याषी बनाकर सुलतानपुर की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। सुलतानपुर में 2009 के चुनाव में 24 वर्षों बाद कांग्रेस पार्टी की विजय हुई। उसी कड़ी को और अधिक मजबूत करने के लिए मैं आपके बीच हूॅ। आपके क्षेत्र में सांसद जी ने छोटे से लेकर बडे काम को बडी आसानी से कराया। जिसमें सुलतानपुर के लोगों को हैण्डपम्प, सोलर लाइट तथा क्षेत्र के मजबूर लोगों के लिए आंखों का निःषुल्क आप्रेषन, विकलांगों के लिए आवश्यक उपकरण एवं गरीब तबके के लोगों की कन्याओं का निःषुल्क विवाह कराया। इसके अतिरिक्त माॅडल स्कूल, रेलवे स्टेषन का सौंदर्यीकरण, नई गाडियों का ठहराव, ओवरव्रिज का निर्माण, सम्पर्क मार्गों का निर्माण आदि क्षेत्र के विकास के लिए किया अन्य महत्वपूर्ण काम किये। इसके साथ साथ सुलतानपुर में अमन चैन, साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा, अपनत्व एवं प्रेम की भावना कायम रखकर एक आदर्ष समाज का निर्माण किया जायेगा।  इस अवसर पर प्रमुख रुप से ओ0पी0 चैधरी, हर्ष नरायण मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष, विनोद सिंह लहौटा, अखिलेष प्रताप ंिमश्रा दाढी, कामता प्रसाद दूबे, दया शंकर पाण्डेय, पप्पू निषाद, सभाजीत निषाद, खुषीराम यादव आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट की घटना का पुलिस ने किया अनावरण

Posted on 04 April 2014 by admin

ऽ    छः लूटेरे गिरफ्तार, लूटे गये तीन लाख पचहत्तर हजार रू0 ,पाॅच तमन्चे व आठ कारतूष हुए बरामद
ऽ    क्राइम ब्रान्च व जयसिंहपुर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता
ऽ    पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र में टीम को 5 हजार से किया पुरस्कृत

थाना जयसिंहपुर में हुई लूट की घटना का अनावरण करते हेए पुलिस ने भारी सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि  व्यवसायी सुरेष कुमार वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी लखैचनपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर की कटेहरी बाजार में कटेहरी टी हाउस के नाम से फैक्ट्री है, जिसमें चाय,किसान मासाला व बाबा गुटखा का निर्माण होता है। निर्मित माल को अपनी डीसीएम वाहन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में पहुॅचाने के लिये उन्होंने चालक रईस अहमद पुत्र नफीस निवासी मदनगढ़ व खलासी योगेन्द्र राजभर निवासी अईया कमालपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकर नगर को रखा था। दिनांक 28.03.2014 को उक्त चालक व खलासी डीसीएम में माल लादकर सुबह करीब 11 बजें जनपद सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघरपुर बाजार में श्यामल ट्रेडर्स के मालिक श्यामल सिंह के यहा सामान पहुॅचाने लाया थां। माल उतारने के बाद श्यामल सिंह ने उक्त सामान का पेमेन्ट 9 लाख 67 हजार 940 रूपये चालक व खलासी के द्वारा व्यवसायी सुरेश वर्मा को देने के लिये दिये थें। जिसे लेकर चालक व खलासी कटरा चुग्घूपुर गांव के पास पहॅुचे ही थें कि 5-6 अज्ञात व्यक्तियो ने उनके डीसीएम गाड़ी को मोटरसाईकिलो से ओवरटेक करके तमन्चे दिखा कर जबरन रूकवा लिया, और उनके पास मौजूद नकदी व सामान लूट कर फरार हो गये थें। आपाधापी में बदमाश अपनी एक मोटरसाईकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 211/14 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुये नवागत पुलिस अधीक्षक प्रतिभा अम्बेडकर ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये थे। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेष दीक्षित व क्षेत्राधिकारी क्राइम राम अवतार कर्णवाल के नेतृत्व में क्राइम ब्राॅन्च इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह व  थानाध्यक्ष जयसिंहपुर संतषरण सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। जिसके क्रम में उक्त टीम लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियो की सरगर्मी से तलाष कर रही थी। टीम दिनांक 02.04.2014 को क्षेत्र में सुरागरसी व पतारसी में भ्रमण करते हुये बरौसा चैराहे पर पहुॅची ही थी कि इन्टेलीजेन्स प्रभारी अभिषेक सिंह को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि जयसिंहपुर पुरानी तहसील के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहो के साथ किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है अगर शीघ्रता किया जाय तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅकर मुखबिर के इशारा करते ही टीम ने 06 बदमाशो को दौड़ा कर घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकडे़ गये अभियुक्तो ने अपने दो अन्य साथियो के साथ घटना कारित करने की बात स्वीकार करते हुये अपना नाम क्रमशः 1.मो0 इजहार उर्फ मुन्ने पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम सुरौली थाना गोसाईगंज , 2.शिव सागर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज, 3. रहबर अली पुत्र जुम्मन निवासी सुरौली थाना गोसाईगंज, 4.सादाब अहमद उर्फ छोटू पुत्र फरीदी(फौजी) निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज, 5.शिवसागर उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र विष्णु नारायण मिश्रा निवासी पाण्डेयपुर(सुरौली) थाना गोसाईगंज, 6.मो0 इरफान पुत्र फरीदी (फौजी) निवासी सैफुल्लागंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 3,75000 रूपये (प्रत्येक के पास से 62500 रूपये ) व 05 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। रूपये के बावत पूछने पर उक्त अभियुक्तो ने बताया कि उक्त रूपये दिनंाक 28.03.2014 को कटरा चुग्घूपुर के पास डीसीएम चालक रईस अमहद व खलासी योगेन्द्र राजभर के साथ लूट से प्राप्त हुये है और लूट की घटना कारित करने की बात स्वीकार किये और बताया कि हम लोग लूट में मिले रूपयो का बटवारा करने के लिये इकट्ठा हुये थेे। हमारे अन्य साथी लूट की शेष राशि लेकर आने वाले थें मगर अभी तक नही आये। हम लोगो को अभी प्रत्येक के हिस्से में 62500 रूपये मिले है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस को अहम सुराग मिले है। गिरफ्तार गैंग द्वारा को0 नगर में 11.09.2013 को गुड व्यवसायी के साथ सुबह लूट करना स्वीकार किया गया है। फरार अभियुक्तों व लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी के लिये टीम द्वारा दबिष व प्रयास जारी है।जनता द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भॅूरि-भॅूरि प्रशंसा की जा रही है। उक्त शातिर अपराधियो के गिरफ्तारी से जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगेगा। उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5000 रूपये नकद से पुरस्कृृत करने की घोषणा की हैं, साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक फैजाबाद से भी उक्त टीम को पुरस्कृत कराये जाने की संस्तुति की है।
फोटो-1 व 2 प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी व पकड़े गये अपराधी के साथ पुलिस टीम व बरामद सामान

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काफी जद्दोजहद के बाद छात्रों के खातों में फेजा गया 45 करोड़

Posted on 03 April 2014 by admin

चुनाव के मद्देनजर जारी की गई अधिसूचना के चपेट में छात्रों की छात्र वृत्ति भी लटक गई थी। परन्तु आखिरकार सोमवार को कोषागार से छात्रों के खाते में 45 करोड़ रू0 की भारी भरकम राषि भेज दी गई।  जानकारी होने  पर छात्रों में खुषी की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2013-14 के दषमोत्तर छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक नही मिल पाया था। छात्रों के चयन व स्वीकृति में विलम्ब की वजह से षासन से धनराषि अवमुक्त नही हो सकी थी। मार्च में षासन से समाज कल्याण विभाग को छा़त्रवृत्ति के 45 करोड़ रूप्ये दो किस्तों में जारी कर दिए थे। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की वजह से कोषागार धनराषि को रिलीज नहीं कर रहा था। षासन से इस सम्बन्ध में दिषा निर्देष मिलते ही सोमवार को कोषागार ने छात्रवृत्ति की धनराषि अवमुक्त कर दी। धनराषि अवमुक्त होते ही समाज कल्याण विभाग  ने छात्रों के खाते में भेज दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यभिचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार , भेजा गया जेल

Posted on 03 April 2014 by admin

थाना कूरेभार के हरिकेष पुत्र राम किषोर निवासी सैदखानपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर ,अपने ही गांव की लड़की को  बहला फुसला कर भगा ले गया व उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के पिता द्वारा थाना कूरेभार मे दिनांक 31.03.2014 को हरिकेष के विरूद्ध बहला फुसलाकर बलात्कार करने का अभियेाग पंजीकृत कराया गया था। आज दिनंाक 02.04.2014 को थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा मय हमराही कां0 के क्षेत्र गस्त व तलाष वांछित अभियुक्त के क्षेत्र मे थे कि सूचना मिली की उपरोक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग के पास है इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह कूूूरेभार से धनपतगंज रोड़ पर बढे कि एक बालक सामने से आता दिखाई दिया व पुलिस वालो को देखकर भागने लगा। शक होने पर घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम हरिकेष पुत्र राम किषेार उम्र 17 वर्ष बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा प्रत्याषी षकील अहमद ने नगर में सम्पर्क कर मांगा आषीर्वाद व वोट

Posted on 01 April 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याषी षकील अहमद ने सोमवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जन सम्पर्क किया और आषीर्वाद लिया। जनता उन्हें आषीर्वाद देने के साथ कहा कि अपने जनपद का ही जनप्रतिनिधि होना चाहिए जो  हमारा हर समय प्रतिनिधित्व कर सके और वह आप है। इसलिए हम सभी आपके साथ है। प्रातः 8.30 बजे से सपा प्रत्याषी षकील अहमद कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मोहल्लों में जनसम्पर्क करने निकल पड़े। गभडि़या निवासी सपा प्रत्याषी अपना जन सम्पर्क अभियान गभडि़या मोहल्ले से हीष्षुरू हुआ। जहाॅ सभी लोगों ने उन्हें समर्थन देने की बात कही। उसके बाद घासीगंज, महुवरिया, वैष्णोनगर, लखनउ नाका आदि जगहों पर सभी घरों से केवल यक ही बात  आ रही थी कि सुलतानपुर लोकसभा प्रत्याषियों में आपको छोड़ कर सभी बाहरी हैं, और उनपर भरोसाा करने का सवाल ही नहीं उठता। जनपद को एक चारागाह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पाॅच वर्ष बाद बाहरी लोग आते है और  महीने दो महीने घूम टहल कर यहीॅ की जनता से वादा करके निकल जाते हैं, उन्हें यहीॅ के विकास और रोजगार से कोई मतलब ही नहीं है। ऐसे में अब अपने जनपद का रहने वाला ही प्रत्याषी चुनाव में जीतना चाहिए, जिससे हमारे जनपद का विकास हो सके। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व प्रमुख अषोक वर्मा, अधिवक्ता सतीष चन्द्र पाइक, विजय चैरसिया, तसलीम, गुलाब, राज नारायन यादव, डा0 अनिल पाण्डेय, अफसार, सलीम, राजेष श्रीवासत्व, बब्लू, आरिफ, हरिषंकर मिश्रा, डा0 आषुतोष श्रीवास्तव आदि  समर्थक लोग साथ रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरूण की सभा को सफल बनानेके लिए कार्यकर्ताओं ने किया जनसम्पर्क

Posted on 01 April 2014 by admin

भाजपा उम्मीदवार वरूण गाॅधी की नुक्कड सभाओं को सफल बनाने  तथा अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र के भाजपाइयों की भाग दौड़ तेज हो गई । भाजपा जिला मंत्री अषोक यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण पंाडे, विनोद सिह, जितेंद्र यादव तथा रामदुलार कोरी ने सोमवार को क्षेत्र के  कुड़वार, पलिया, गोपाल का पुरवा, नौगवांरायतासी, सोहगौली ,मकदूमपुर ,चितईपुर आदि दर्जनो गाॅवांे का दौरा कर चार अप्रैल को होने वाली सभाओं मंे अधिक से अधिक संख्या मे पहॅुचने की अपील की । भाजपा युवामोर्चा के  कार्यकर्ताओ ने भी क्षेत्र ओर गावांे मे जाकर जन संपर्क किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in