Posted on 09 May 2014 by admin
पर्यावरण में विष घोल रहे हानिकारक तत्वों से निपटने को जिला प्रषासन व जिम्मेदार विभागों के प्रयास नाकाफी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिबंध के बावजूद पाॅलीथीन के चलन पर रोक नहीं लग सकी। गंगा गोमती आदि को प्रदूषण से मुक्त कराने के दावे महज कागजी होकर रह गए हैं। ष्षहर में सार्वजनिक स्थलों पर सड़क के किनारे रातो-दिन तड़तड़ा रहे जनरेटर लोगों को गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में ले रहे हैं। जिले में पौधरोपण की गति भी सुस्त है। जिले की धरती पर बढ़ रहे वायु, ध्वनि व जल प्रदूषण ने लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुष्किल कर दिया है। शहर का गौरव आदि गंगा गोमती का दामन मैला करने में न तो आम लोग पीछे हैं और न ही जिम्मेदार लोग। हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि गंदगी के चलते लोग अब स्नान पर्वो पर भी पतित पावनी गोमती में नहाने को लेकर पीछे हटते नजर आते हैं। शहर के नालों के जरिए गोमती नदी में गंदगी पहुंच रही है। इस गंदे पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए शहर में दो जगह प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन यह भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हैं। शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति के नाम पर दूषित जल पिलाया जा रहा है। इसमें सभी कीटनाशक दवाएं नहीं मिलाई जाती। ऐसे जल का सेवन करने से लोग फ्लोरोसिस व अन्य घातक बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इलाहाबद-फैजाबाद मार्ग की पटरियों पर रखे दर्जनों जनरेटरों की तड़तड़ाहट लोगों को कान व दिल संबंधी बीमारियां मुफ्त में बांट रही है। वहीं इन सब के बीच पौधरोपण की गति भी काफी धीमी है।
इसी तरह ष्षहर में नर्सिंग होमों व निजी क्लीनिकों के किनारे सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर बेतरकीब ढंग से फैला मेडिकल कचरा लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। मेडिकल कचरे के निस्तारण को लेकर न तो नर्सिंग होम संचालक गंभीर है और न ही पालिका प्रषासन। मेडिकल कचरे के इंफेक्शन से शहर वासियों को संक्रामक बीमारियां यूं ही अपने गिरफ्त में ले रही हैं।
एक ओर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने व उपचार के लिए षासन करोड़ों रूपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर षहर में खुले नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालकों का मेडिकल कचरा यूं ही सड़कों पर पड़ा दिखाई देता है। इसके निस्तारण के लिए पालिका प्रषासन व स्वास्थ्य मकहमे को सख्त हिदायत दी गई है बावजूद इसके इनके संचालकों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नर्सिंग होम का लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व मेडिकल कचरा निस्तारण के लिए इंसीनरेटर की उपलब्धता अनिवार्य की गई है। लेकिन खुलेआम नियमों की अवहेलना की जा रही है। शहरवासी मेडिकल कचरे की वजह से संक्रामक बीमारियों का षिकार हो रहे हैं। इसका उदाहरण षहर के गोमती नगर, सुपर मार्केट, नार्मल चैराहा के पास,सिरवारा मार्ग पर स्थित नर्सिंग होमों के आस-पास आसानी से देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
थाना कूरेभार क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में हरे वृक्षों की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। लकड़ी ठेकेदारों द्वारा प्रतिबंधति नीम, पीपल, षीषम आदि हरे वृक्षों पर दिन रात आरे चल रहे हैं। पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से यह धंधा जोरों से चल रहा है। और तो और यदि ठेकेदार को एक पेड़ काटने का परमिट मिलता है तो बदले में चार पेड़ काटने से गुरेज नहीं करते हैं। गई गांव में लकडि़यों को काटकर डंप किया जाता है। बाद में लखनऊ व कानपुर भेजा जाता है।
थाना क्षेत्र के ठेकेदारों, पुलिस व वन माफियाओं का गठजोड़ सक्रिय है। रातोंरात प्रतिबंधित प्रजाति की लकडि़यों पर वन माफिया आरा चला रहे हैं। वन माफिया अपने कार्य को अंजाम देने से पहले पुलिस व वनविभाग की जेबे गरम कर देते हैं। जिसके चलते पुलिस व वनकर्मी चुप्पी साध लेते हैं। पुलिस व वनकर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी गांव में पेड़ की कटान की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
नगर के सड़कों एवं गलियों को बिजली के उजालों से रोषन करने की षासन की मंषा पर पूरी तरह से पानी फिर गया। षासन की मंषा थी कि षहरों की सड़कों एवं गलियों को बिजली के जगमगाते उजालों से रोषन किया जाय। षासन की इसी मंषा के बाबत सड़कों के किनारे एवं गलियों में लगे बिजली के खंभों पर सीएफएल बल्ब लगवाए गए थे जिनका उद्देष्य था कि लोगों के घरों की तरह सड़कों एवं गलियों में भी उजाला रहे और पूरा नगर जगमगाता रहे। इसीलिए ष्षासन ने लाखों रूपये खर्च कर इस कार्य को कराने में कोई कोताही नहीं बरती और सड़कों एवं गलियों में लगे खंभों पर बल्बों को लगवाया। बल्ब तो लगे, पर लगे बल्ब घटिया किस्म के थे जो चंद महीनों तक सड़कों को रोषन कर सके और फिर खराब हो गए । इसी तरह पंच तत्व धाम में में विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट खराब पड़ें हैं। नगर के हथिया नाला स्थित पंच तत्व धाम में जहाॅ पर इन्सान के अंतिम यात्रा में लोग जाते हैं। परन्तु देर रात रुकने वालों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। विजली के पोल में लगे बल्व व ट्यूब लाइट या तो गायब हो गये हैं या तो फ्यूज हो गये हैं। जनपद वासियों ने जिलाधिकारी से पंच तत्व धाम में रोषनी की
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 May 2014 by admin
जिन्दगी में हमने संजय गाॅधी की मृत्यु के बाद मैने बहुत उतार- चढ़ाव देखा है। वरूण गाॅधी को हमने आप को सौंप दिया ह ैअब निर्णय आप को करना है। वरूण का मान-सम्मान अब आप के हाथों में है। उक्त बातें कुड़वार के राम लीला मैदान में लगभग पाॅच हजार की भीड़ को सम्बोधित करते हुए मेनका गाॅधी ने कहा कि संजय गाॅधी की मृत्यु के तीस वर्ष बाद मैं सुलतानपुर में आई हॅ। वरूण गाॅधी जब चार साल के थे तब मैं यहाॅ लेकर आई हॅ। संजय गाॅधी के मरने के बाद मैं सेजय विचार मंच के माध्यम से अमेठी में चुनाव लड़ी थी परन्तु वहाॅ हमें प्रापर रिसपान्स नहीं मिला। तब में चली गई। पर सुलतानपुर को वे अपना मानते थे तथा अमेठी संसदीय भी इसी जनपद में आता था। तभी से उनके मन में सुलतानपुर को विकास के रास्ते पर लाना चाहते थसे। पर उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद वे सभी कार्य अधूरे रह गये। अब उस अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए उनके बेटे को मैंने आप को सांैप दिया है। मेरा लड़का कभी झूठ नहीं बोलता है वह जोे कहता है वही करता है। सुलतानपुर जनपद का विकास करना ही मेरे बेटे वरूण गाॅधी का सपना है जो इसे वह पूरा करेगा। भाजपा ने मेरे व वरूण गाॅधी को अपने हिसाब से क्षेत्र चुनना था। परन्तु वरूण गाॅधी पहली बार पीली भीत से चुनाव लड़ाया जहाॅ से वहाॅ की जनता ने तीन लाख से अधिक वोटो से जिताया। परन्तु इस बार वरूण ने सुलतानपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई । जिसे भाजपा ने यहाॅ से टिकट अेकर चुनाव लड़ाया । वरूण गाॅधी के मन में सुलतानपुर के लिए अपनापन है इसी लिए वरूण ने सुलतानपुर को चुना और यहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया। यदि आप वरूण गाॅधी के सम्मान को बचायेगे तो लिष्चित ही सुलतानपुर कि विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगे। इसी तरह जयसिंहपु र के बगिया चैराहा तथा नगर के तिकोनिया पार्क में विषाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वरूण को हमने आप को सौंप दिया है। वह आप के बीच में आप को अपना समझ कर आया है। अब निर्णय आप सभी के हाथ में है। कुड़वार के राम लीला मैदान में एक बात और मेनका गाॅधी ने कहा कि मेरे लड़के की जान को खतरा है। आप सभी लोग जानते हैं कि यह खतरा किससे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात माॅडल सिर्फ एक धोखा है, जो लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है। गुजरात माॅडल का मतलब माॅडल आॅफ डिवाइडिंग इण्डिया है। गुजरात में यूपी जैसी सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपी का माॅडल ही सर्वश्रेष्ठ माॅडल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रचार में आगे है लेकिन सपा काम में। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बंटवारे की राजनीति करते हैं तथा देशवासियों की भावनाएं भड़का कर वोट हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टूजी घोटाला भी बीजेपी सरकार ने ही शुरु किया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के साथ संघर्ष किया है। सपा सरकार जमीनी स्तर पर गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के लिए काम करती है। केन्द्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही सरकार बनेगी और समाजवादी लोग सेक्युलर सरकार बनाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता की जबरदस्त लहर है। उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र मंे सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांगे्रस सरकार के शासन में पूरे देश की जनता महंगाई और घोटालों से त्रस्त है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में अपने चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। सपा सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया, जो पूरे देश में किसी भी सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
श्री यादव ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जिसकी जांच अभी तक चल रही है।
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में सपा की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हितों की रक्षा हो तथा उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2014 by admin
38 लोकसभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया षुरू हो गई है। 17 अप्रेल को समाजवादी पार्टी से षकील अहमद तथा बहुजन समाज पार्टी से पवन पाण्डेय अपना नामाकंन करेंगे। सपा प्रत्याषी नामाकंन के प्ष्चात सुपर मार्केट स्थित कार्यालय में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं पवन पाण्डेय भी कोई कसर नहीें छोड़ना चाहते हैं वह नगर स्थित खुर्षीद क्लब में भारी भीड़ व अपने समर्थकों के साथ अपना नामाकंन करेगे। वरूण गाॅधी के नामाकंन के समय जिले भर से उमड़ी भीड़ को देखते हुए जहाॅ कांग्रेस प्रत्याषी अमिता सिंह ने भी अपाने निवास समाधान अमहट से पैदल चल कर हजारों की संख्या में आई वहींे सपा प्रत्याषी षकील अहमद तथा पवन पाण्डेय भी काफी संख्या में भीड़ जुटाने का प्रयास करेंगंे। कारण कि कोई भी अपनी ताकत को नामाकंन के समय दिखाना चाहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2014 by admin
38 लोकसभा सीट से आज नामांकन किए गये। कांग्रेस पार्टी से रानी अमिता सिंह ने हजारों समर्थकों सहित गाजे-बाजे के साथ अमहट स्थित अपने आवास समाधान से अपने पति संासद डा0 संजय सिंह के साथ अपना नामाकंन किया। नामाकांन के पष्चात पत्रकारों के एक सवाल पर कि आप अपना प्रतिद्वन्दी मानते हैं। क्या वरूण गाॅधी हैं ? तो कांग्रेस प्रत्याषी ने कहा कि वह पहले यह बताएं कि पीलीभीत लगभग तीन लाख वोट से जीते सांसद को पीलीभीत छोड़ कर सुलतानपुर से चुनाव लड़ने की आवष्यकता क्यों पड़ी। उनका कोई स्थायित्व नहीं है। वे चुनाव के बाद लापता हो जायंेगे। जवाब देते डा0 संजय सिंह से जब यह पूछा गया कि संजय गाॅधी आपके पुराने मित्र रहे हैं आज वह आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है आप किस नजरिए से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि राजनीति में रिस्तों की लड़ाई नही होती है। यह विचारों की लड़ाई है। रानी अमिता सिंह ने कहा कि विकास का मुद्दा हमारा है। पाॅच वर्षों में हमने काफी विकास कार्य किया हैं और पूर्ण रूप से विकास के लिए कम से कम 10 वर्ष चाहिए। पाॅच वर्ष में कोई विकास कार्य नहीं हो सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2014 by admin
ऽ अब तक कुल 09 प्रत्याषियों ने दाखिल किया नामाकंन पत्र
ऽ कांग्रेस प्रत्याषी ने चार प्रतियों तथा अन्य ने 02 प्रति में प्रस्तुत किया नामाकंन पत्र
जनपद में लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए आज नेषनल कांग्रेस प्रत्याषी सहित चार प्रत्याषियों ने नामाकंन पत्र प्र्रस्तुत किया। अब तम कुल 09 प्रत्याषियों ने अपना नामाकंन पत्र प्रस्तुत किए है। प्रमुख पार्टियों अब तक भाजपा के फिरोज वरूण गाॅधी ने 15 अपे्रल को नामाकंन पत्र प्रस्तुत किया था। भारतीय राष्टीय कांग्रेस पार्टी अमिता सिंह ने अपने चार प्रस्तावकों के साथ नामाकंन प्रस्तुत किया। प्रस्तावकों में जितेन्द्र सिंह, मो0 जफर उल्ला, षिव प्रसाद, तथ्ळाा अच्छे लाल ने प्रत्याषी के नाम का प्रस्ताव किया। आज अन्य प्रस्तावकों में अपना देष पार्टी से सरताज खान, प्रगति षील मानव समाज पार्टी से पीताम्बर निषाद,तथा निर्दलीय प्रत्याषी वृजेष कुमार ने आज अपना पामाकंन पत्र निर्वाचन अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया। उप जिला मजिस्टेट कृष्ण लाल तिवारी ने बताया कि आज समस्त कायषर््क्रम ष्षन्ति पूर्वक ढंग से सम्पादित हुए। आने - जाने वाले व्यक्तियोंु के साथ जिला प्रषासन ने पूरा सहयोग देते हुएण् सभी कार्य सकुषल सम्पन्न कराए गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2014 by admin
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने 38 लोकसभा सुलतानपुर से आज अपना नामांकन किया। हजारों की संख्या में षास्त्री नगर से अपने समर्थकों के साथ नगर में रोड ष्षो किया। रोड ष्षों दौरान लोगों ने गुलाब के फूलों से पूरा लाल कर दिया। सूत्रों के अनुसार गुलाब से पुष्प वर्षा के लिए 35 किलो गुलाब का फूल मंगवाया गया। नगर भ्रमण के उपरान्त उोपहर आरह बजे जिलाधिकारी के0धन0 लक्ष्मी की अपना नामांकन पर्चा सौंपा। नामांकन के पष्चात सुपर मार्केट स्थित प. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में दूर-दराज से आये हजारों समर्थकों को सम्बोधित किया। उपस्थित जन समूह को देख कर वरूण गाॅधी ने भावनात्मक रिष्ता कायम करते हुए कहा कि मेरे पिता मुझकों अल्प आयु में छोड़ कर चले गये। जब में मात्र 100 दिन का ही था तो उनका एक प्लेन क्रैष हो गया था और वे हमे बेसहरा छोड़ गये। मैंने इसी उर्म में बहुत दुख के दिन देखें है। मैं चाहता हॅ कि वंष वाद की राजनीति खत्म हो और गरीब के घरों के लोग अपनी मंेहनत से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मुझे जब मालूम हूआ कि मेरे पिता सुलतानपुर को अपना राजनीति का क्षेत्र बनाने के बाद यहीॅ के लोगो का चहुुमुखी विकास करना चाहते थे । हमने सोचा के अब हमे अपने पिता के सपनो का साकार करना हैैै। यही सोच करके हमने अपना राजनैतिक क्षेत्र सलतानपर को चुना है , जो लोग हमारे बारे मे अनर्गंल बाते कर रहे है वे हमारी षालीनता को कमजोरी न समझे ।
ऽ फोटो- वरूण गाॅधी नामाकन एव रोड षो के करते हुए
ऽ आप के प्रत्याषी ष्षैलेन्द पताप सिह
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 April 2014 by admin
ऽ भाजपा से वरूण गाॅधी
ऽ आप से ष्षैलेन्द्र प्रताप सिंह
ऽ राइपा से डा0 नफीस अहमद
ऽ एमबीआईसी से षिव षंकर
ऽ निर्दलीय गिरीष लाल
38 लोकसभा सीट से आज पाॅच नामांकन किए गये। भाजपा से वरूण गाॅधी ने लोकसभा सुलतानपुर से अपना पर्चा भरा। श्री गाॅधी के प्रस्तावक ए0के0सिंह, अषोक कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष करूणा षंकर द्विवेदी, डा0 आर0ए0वर्मा रहे। वहीं आम आदमी पार्टी से ष्षैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन चार सेटो में भरा, राष्टीय इन्साफ पार्टी से डा0 नफीस अहमद , मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इण्डिया से षिव षंकर तथा निर्दलीय गिरीष लाल ने अपना नामांकन भरा। वरूण गाॅधी ने अपना नामांकन जिलाधिकारी के0 धन0 लक्ष्मी को सौंपा कर किया। वरूण गाॅधी ने अपने नामांकन के दौरान ष्षपथ पत्र में समर्ग कुल मूल्य रू0 199629975 दर्षाया है। वहीं उनकी पत्नी के नाम समग्र मूल्य रू0 1188724 दर्षाया गया है। जेवरात में स्वयं वरूण गाॅधी ने स्वर्ण मैं स्टोन तथा चाॅदी की कीमत आय रिर्टन के अनुसार रू0 10099047 तथा पत्नी यामिनी गाॅधी के पास स्वर्ण 100 ग्राम तथा चाॅदी 500 ग्राम दिखाया है जिसकी कीमत रू0 550000 बताया गया है। श्री गाॅधी के पास एक गन तथा एक पिस्टल तका एक राइफल भी है, जिसका मूल्य रू0 85 हजार है। वहीं वरूण गाॅधी के पास अपना कोई वाहन नहीं है। श्री गाॅधी के पास कुल सम्पत्ति 3 करोंड़ 84 लाख 98 हजार छियासी रू0 27 पैसे है। तथा अन्य सम्पत्ति 7 करोड़ 16 लाख 50 हजार की हैं वहीं उनकी पत्नी यामिनी राय तीन लाख 63 हजार 9 सौ 73 रू0 80 पैसे है। इस प्रकार कुल वरूण गाॅधी के पास 11 करोड़ 5 लाख 12 हजार 60 रू0 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com