ऽ भाजपा से वरूण गाॅधी
ऽ आप से ष्षैलेन्द्र प्रताप सिंह
ऽ राइपा से डा0 नफीस अहमद
ऽ एमबीआईसी से षिव षंकर
ऽ निर्दलीय गिरीष लाल
38 लोकसभा सीट से आज पाॅच नामांकन किए गये। भाजपा से वरूण गाॅधी ने लोकसभा सुलतानपुर से अपना पर्चा भरा। श्री गाॅधी के प्रस्तावक ए0के0सिंह, अषोक कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष करूणा षंकर द्विवेदी, डा0 आर0ए0वर्मा रहे। वहीं आम आदमी पार्टी से ष्षैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन चार सेटो में भरा, राष्टीय इन्साफ पार्टी से डा0 नफीस अहमद , मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इण्डिया से षिव षंकर तथा निर्दलीय गिरीष लाल ने अपना नामांकन भरा। वरूण गाॅधी ने अपना नामांकन जिलाधिकारी के0 धन0 लक्ष्मी को सौंपा कर किया। वरूण गाॅधी ने अपने नामांकन के दौरान ष्षपथ पत्र में समर्ग कुल मूल्य रू0 199629975 दर्षाया है। वहीं उनकी पत्नी के नाम समग्र मूल्य रू0 1188724 दर्षाया गया है। जेवरात में स्वयं वरूण गाॅधी ने स्वर्ण मैं स्टोन तथा चाॅदी की कीमत आय रिर्टन के अनुसार रू0 10099047 तथा पत्नी यामिनी गाॅधी के पास स्वर्ण 100 ग्राम तथा चाॅदी 500 ग्राम दिखाया है जिसकी कीमत रू0 550000 बताया गया है। श्री गाॅधी के पास एक गन तथा एक पिस्टल तका एक राइफल भी है, जिसका मूल्य रू0 85 हजार है। वहीं वरूण गाॅधी के पास अपना कोई वाहन नहीं है। श्री गाॅधी के पास कुल सम्पत्ति 3 करोंड़ 84 लाख 98 हजार छियासी रू0 27 पैसे है। तथा अन्य सम्पत्ति 7 करोड़ 16 लाख 50 हजार की हैं वहीं उनकी पत्नी यामिनी राय तीन लाख 63 हजार 9 सौ 73 रू0 80 पैसे है। इस प्रकार कुल वरूण गाॅधी के पास 11 करोड़ 5 लाख 12 हजार 60 रू0 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com