Archive | सुलतानपुर

प्राचीन मूर्तियां और बर्तन मिले

Posted on 29 September 2014 by admin

धनपतगंज ब्लॉक के मायंग गांव में बड़े देवमंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वहां खोदाई की जा रही थी, तभी देवी-देवताओं की प्राचीनतम मूर्तियां खंडित अवस्था में मिलीं। साथ ही कुछ पुरातन बर्तन भी मिले। सूचना जिसे मिली वह देखने दौड़ पड़ा। बड़े बुजुर्गो के मतानुसार यह प्रतिमाएं और बर्तन संभवतः भरों के शासनकाल के हैं।
मायंग गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना भगवान शंकर का बड़े देव बाबा मंदिर है। कुछ दिनों मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए परिसर में खोदाई का कार्य चल रहा है। गुरुवार को उस वक्त कौतूहल व्याप्त हो गया जब मजदूरों को खोदाई में बेशकीमती धातु की चार छोटी-छोटी देव प्रतिमाएं व तीन बड़ी खंडित प्रतिमाएं मिलीं। साथ-साथ कई मिट्टी के बर्तन भी मिले। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो इन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। कई ग्रामीणों ने देव प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की। परिसर में भजन-कीर्तन होने लगा। अपराह्न देव प्रतिमाओं और प्राप्त बर्तनों को मंदिर में सुरक्षित रख दिया गया। मंदिर के पुजारी विंध्या तिवारी ने बताया कि प्राप्त प्रतिमाएं किन देवताओं की हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। पुराने जमाने में इस स्थल पर भव्य मंदिर था। संभवतः उसी दौर की ये प्रतिमाएं हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें- डी0एम0

Posted on 26 September 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर आज कोतवाली नगर एवं थाना गोशाईगंज का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होनें उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों/थानाध्यक्ष को प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर थाना कोतवाली नगर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी/उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार सिंह से समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज समाधान दिवस से पूर्व थाना कोतवाली नगर में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुयी थी जिसमें से 56 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। नवीपुर निवासी महफूल अली एवं पूरे लुटई निवासी राम मिलन, की शिकायत लम्बित है। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर समाधान दिवस पर शिकायतों का निस्तारण अच्छा हुआ है मात्र दो अवशेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करायें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बी0पी0सिंह ने लम्बित शिकायतों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर थाना गोशाईगंज का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 8 शिकायतें लम्बित पायी गयी जिसमें खियाली, जगदीश नारायण, शिवदास, बद्री प्रसाद, रामयज्ञ यादव, तथा उर्मिला, मो0 अहमद, परशुराम तिवारी की शिकायतंे लम्बित थी। जिलाधिकारी के समक्ष चाॅद सैदपट्टी निवासी रामयज्ञ द्वारा शिकायत की गयी कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके गुमटी रख लिया है। उसने पिछले समाधान दिवस पर यह शिकायत दर्ज करायी थी जिसके परिपेक्ष्य में तहसील द्वारा गुमटी हटवा दी गयी थी। लेकिन पुनः गुमटी रख ली गयी है। मौके पर उपस्थित तहसीलदार जयसिंहपुर को जिलाधिकारी  ने निर्देशित किया कि वे आज ही मौके का निरीक्षण करें और यदि शिकायतकर्ता की बात सही पायी जाय तो अवैध रूप से गुमटी रखने वालो पर मुकद्मा दर्ज किया जाय। जिलाधिकारी ने परशुराम तिवारी के सूखे के पेड के उठाने के विवाद के निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर विवाद का तत्काल निस्तारण कराये।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस से सम्बन्धित सभी प्रभारी अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का यथा सम्भव उसी दिन निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होनें कहा कि एक बार अवैध कब्जा हटाने के बाद पुनः अवैध कब्जा करने वालो पर मुकद्मा दर्ज कराया जाय। समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी कृष्णलाल तिवारी ने थाना कुड़वार एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने थाना कूरेभार का निरीक्षण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संस्थान ने प्लेसमेंट के लिए कसी कमर

Posted on 26 September 2014 by admin

अपने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टेªनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार रोजगारपरक बनाने में प्रयासरत कमला नेहरू संस्थान द्वारा बी.टेक, बी.फार्मा व एमबीए के छात्र-छात्राओं का एचआर सेशन आयोजित किया गया जिसमें सैमसंग इंजीनियरिंग कम्पनी नोएडा के एचआर मैनेजर जन्मेजय द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के इंटरव्यू को क्रैक कर नौकरी पाने के नुस्खे बताए। संस्थान द्वारा चालू सेशन में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विगत सप्ताह के-पैट परीक्षा के बाद आयोजित किए गए इस सेशन के माध्यम से इंटरव्यू में क्या करें व क्या न करें के अलावा व्यवसायिक परिधान, सीवी, टेलीफोनिक इंटरव्यू के नुस्खे जाने। सेशन के दौरान सैमसंग एचआर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि ‘इंटरव्यू के दौरान एचआर जो सुनना चाहता है, वही बोलना चाहिए और एचआर क्या सुनना चाहता है, यह सिर्फ एक एचआर ही जानता है ऐसे में कैंिडडेट को स्वयं इंटरव्युअर बनकर ही सोचना चाहिए तथा किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले जाॅब के बारे में विस्तृत जानकारियां एकत्रित करने के बाद, रियर्सल कर पूरी तैयारी के साथ ही जाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएम ने की डा0 लोहिया समग्र ग्रामों के विकास कार्यो की समीक्षा

Posted on 26 September 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के कूरेभार ब्लाक अन्तर्गत डा0 लोहिया समग्र ग्राम देवकली तथा मीरदासपुर में चैपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा की तथा लाभार्थियों/ग्रामीणों की समस्याओं के सम्बन्ध में सीधा संवाद स्थापित किया। जिलाधिकारी ने उक्त समग्र ग्रामों के सम्बन्ध में सही ढंग से बुकलेट न बनाने तथा उनके निरीक्षण के पूर्व ग्रामों का निरीक्षण कर वास्तविकता की जानकारी न करने पर खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह को चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने दोनों ग्रामों से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों देवकली के ओम प्रकाश मिश्रा को चेतावनी एवं मीरदासपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश तिवारी को चेतावनी के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। इन ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन तथ शौचालय आदि का सही ढंग से सत्यापन नही किया गया जो पूर्णतया लापरवाही का द्योतक है।
जिलाधिकारी के मीरदासपुर में आयोजित चैपाल में उपस्थित रहने के बावजूद सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0, सुपरवाईजर व आंगनवाडी कार्यकत्री पहले ही चैपाल से चले गये जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही हो सका। डी0एम0 ने इन तीनों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है।
जिलाधिकारी कीे लोहिया समग्र ग्राम देवकली में चैपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्युत कनेक्शन न दिये जाने तथा विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को गांव में कैम्प लगवाकर विद्युत बिलो को ठीक करवाने तथा इच्छुक ग्रामीणों को नये कनेक्शन देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि उपभोक्ताओं के अक्टूबर के बिल सही होकर मिले। जिलाधिकारी ने पशुओं को टीकाकरण हेतु पुनः मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कैम्प कराने के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि वे प्राथमिक विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को यथाशीध्र निष्प्रयोज्य घोषित करने की कार्यवाही करें। इस समग्र ग्राम में सम्पर्क मार्ग तथा सी0सी0 रोड का कार्य पूर्ण है। स्वच्छ शौचाल 151, इन्दिरा आवास 59, लोहिया आवास 2 पूर्ण बताये गये। स्थापित 11 हैण्डपम्पों में 2 के खराब होने की सूचना पर जलनिगम को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। इस ग्राम में वृद्धावस्था के 66 लाभार्थी तथा विधवा पेंशन के 7 लाभार्थी है। विकलांग पेंशन की रिपोर्ट का सही उल्लेख न किये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को चेतावनी के निर्देश दिये।
समग्र ग्राम मीरदासपुर में चैपाल के दौरान पेंशन, शौचालय, आदि के बारे में काफी शिकायतें प्राप्त हुयी जिनके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर पात्र लोगों के पेंशन के फार्म  भरवाने तथा स्वच्छ शौचालय के इच्छुक लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय की सूची में शामिल करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पी0डब्लू0डी0 द्वारा बनाये गये सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता की शिकायत की जांच हेतु अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0एस0 को जांच करने के निर्देश दिये। डी0एम0 ने सी0सी0रोड की शिकायत पर ग्रामीणों के साथ पी0डब्लू0डी0 के सहायक अभियन्ता को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में सी0सी0रोड बनी पायी गयी लेकिन 50 मीटर भूमि विवाद के कारण नही बनी थी जिसे कार्य योजना में  लेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जिन-जिन समस्याओं को उठाया गया है सम्बन्धित विभाग उनका अनुपालन सुनिश्चित कराये। एक सप्ताह बाद उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी ग्राम का भ्रमण करके तथा ग्रामीणों से जानकारी करके रिपोर्ट देगे कि चैपाल में दिये गये किन-किन निर्देशों का पालन किया गया है। चैपाल में सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, पी0डी0 पी0सी0 जायसवाल, एस0डी0एम0 नलिनीकान्त सिंह, डी0सी0 मनरेगा श्री चैधरी, डी0पी0आर0ओ0, बी0एस0ए0 आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानाध्यापक की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से

Posted on 26 September 2014 by admin

जूनियर हाई स्कूल पांचोपीरन विकास खण्ड कूरेभार में कार्यरत प्रधानाध्यापक के खिलाफ पांचोपीरन कस्बा निवासी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्रभेंजकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ नशीला पदार्थ खाकर व पीकर आने का अरोप लगाते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार अरूण कुमार तिवारी जू0हा0स्कूल पाॅचोपीरन विकास खण्ड कूरेभार मंे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक विद्यालय देर से आते है तथा जल्दी ही चले जाते है और एक-एक हफ्ते गायब रहते है। अक्सर विद्यालय आते है तो नशीला पदार्थ खाकर या पीकर आते है। जब कोई कुछ कहता है तो वह कहते है कि तुम नही जानते मेरी पकड़ बहुत ऊपर तक है। हाल ही में तुम लोगों ने मेरी शिकायत भी किया था उस दिन में उपस्थित भी नहीं था तब भी मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायतकर्ता तौफीक अहमद ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक द्वारा सपा के जिलाध्यक्ष से नजदीकी सम्बन्ध होने का भी धौंस लोगों को दिया जा रहा है, इनसे कहकर शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी को फोन पर डांट सुनवा सकता हूॅ। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा है आये दिन वह शराब व अन्य नशीला पदार्थ लेकर आते है तथा बच्चों को फालतू मारते और पीटते है साथ ही लोगों को जाति सूचक गालियां भी देते रहते है। जिसकी शिकायत तौफीक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेंजकर किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारो के हितवाली मजीठिया आयोग की सिफारिश को लागू करे अखिलेश सरकार: भा.रा.प. महासंघ

Posted on 26 September 2014 by admin

जनपद के पत्रकारो की एक हंगामेदार बैठक प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमें पत्रकारो की घोर अनदेखी पर अखिलेश सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई ।
गौरतलब हो कि जनपद के पत्रकार संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिले भर के अपने सभी सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई थी जिसमें संगठन की सदस्य बढाने और आगामी माह मे पडने वाले वृहद पूजा महोत्सव मे जनहित के कार्यक्रम जैसे खोया पाया कैम्प, रैन बसेरा, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने की रुपरेखा तैयार की गई । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन के सदस्यों का सामूहिक बीमा शीघ्र ही कराया जायेगा व नवंबर व दिसम्बर मे सदस्यों का नवीनीकरण व नई सदस्यता कराई जायेगी । पूरे प्रदेश मे नई कार्यकारिणी का चुनाव जनवरी माह मे कराया जायेगा । वही विशेष आमंत्रित अतिथि ग्रामीण बैठक इम्पलाईज एसोसिएसन के राष्ट्रीय मंत्री शिव करन द्विवेदी ने भी वर्तमान संकट कालीन समय में पत्रकार संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए संघर्ष और अन्दोलन को पत्रकार हित में जरुरी बताया । कार्यक्रम में बोलते हुए महासंघ के सक्रिय सदस्य राकेश शर्मा ने अखिलेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि प्रदेश के पत्रकारो के हितो वाली मजीठिया आयोग की सिफारिसो को तत्काल लागू करे वर्ना प्रदेश भर के मीडिया कर्मी सपा सरकार के विरोध मे खबरो और अखबारो के माध्यम से जन जन में वैचारिक क्रांति पैदा करने का कदम उठायेगे जिसके नफे नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की होगी । प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश मिश्रा ने भी संगठन के सदस्यो को एक जुट होकर अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार पत्रकारो को पूर्णतया उपेक्षित करके चल रही है जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री के पिता मुलायम की सोच पत्रकार हित मे हुआ करती थी मगर अखिलेश यादव पत्रकारो से कम मिलना पसन्द करते है चाटूकारो की ज्यादा सुनवाई करते है । ये राजनैतिक भविष्य के लिए अच्छा संकेत नही हेै कार्यक्रम मे तेज तर्रार पत्रकार सुशांत तिवारी ने भी सरकार को पत्रकार हित की बात करने की सलाह दिया तथा लोकसभा चुनाव की याद को हमेशा ताजा रखने और मीडिया की उपेक्षा न करने की बात कहीं । जिला महामंत्री ने प्रतिमाह सदस्यों की बैठक करने व कार्यकारिणी के पुर्नगठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात कहीं अन्त में कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यो ने दिसम्बर भर सदस्यता अभियान चलाने की सहमति प्रदान की ।
अन्त मे कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य सुरेश मौर्या जो कि सपा संगठन के पदाधिकारी भी है ने जिलाधिकारी से प्रेस क्लब की दशा सुधारने की मांग की । कार्यक्रम के अन्त मे जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता ने समापन करते हुए सदस्यो को बधाई व धन्यवाद प्रेषित किया । बैठक में दीपक मिश्र, इस्मत खान, अशोक कुमार सिंह, सुशांत तिवारी, संजय सिंह, महेश द्विवेदी, राम शंकर चैरसिया, सुरेश मौर्य, शिव कुमार यादव, धर्मेन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से एक सोने का झाला समेत तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद

Posted on 26 September 2014 by admin

लालचन्द सरोज पुत्र विष्णु सरोज निवासी सिधावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर ने थाना चाॅदा पर लिखित सूचना दिया था कि गारवपुर के पास चार अज्ञात लोगो ने तमंचा लगाकर उसकी पत्नी का झाला, चेन ,तथा मोबाईल छीन लिया। इस सूचना पर थाना चाॅदा पर मु0अ0सं0 415/14 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। दिनांक 19.09.2014 को उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना चाॅदा सुलतानपुर उपरेाक्त मुकदमे मे प्रकाश मे आए अभियुक्त की तलाश मे क्षेत्र मे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गारवपुर मे लूट करने वाले अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग दरबरपुर के पास मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराही फोर्स के उक्त स्थान पर पहुॅचकर प्रकाश मे आए अभियुक्त सतीश कुमार बरनवाल, नन्द कुमार बरनवाल पुत्रगण राम जतन बरनवाल,राजेश कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी सेमरी खुर्द थाना चाॅदा सुलतानपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार बरनवाल के पास से लूट का एक टप्सनुमा झुमका तथा राजेश कुमार वर्मा के पास से एक अद्द तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। तमंचा की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा के विरूद्ध थाना चाॅदा पर आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से एक सोने का झाला समेत तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद

Posted on 26 September 2014 by admin

लालचन्द सरोज पुत्र विष्णु सरोज निवासी सिधावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर ने थाना चाॅदा पर लिखित सूचना दिया था कि गारवपुर के पास चार अज्ञात लोगो ने तमंचा लगाकर उसकी पत्नी का झाला, चेन ,तथा मोबाईल छीन लिया। इस सूचना पर थाना चाॅदा पर मु0अ0सं0 415/14 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। दिनांक 19.09.2014 को उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना चाॅदा सुलतानपुर उपरेाक्त मुकदमे मे प्रकाश मे आए अभियुक्त की तलाश मे क्षेत्र मे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गारवपुर मे लूट करने वाले अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग दरबरपुर के पास मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराही फोर्स के उक्त स्थान पर पहुॅचकर प्रकाश मे आए अभियुक्त सतीश कुमार बरनवाल, नन्द कुमार बरनवाल पुत्रगण राम जतन बरनवाल,राजेश कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी सेमरी खुर्द थाना चाॅदा सुलतानपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार बरनवाल के पास से लूट का एक टप्सनुमा झुमका तथा राजेश कुमार वर्मा के पास से एक अद्द तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। तमंचा की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा के विरूद्ध थाना चाॅदा पर आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मार्गदर्षक की भूमिका में है जिला सुरक्षा संगठनः पाण्डेय

Posted on 26 September 2014 by admin

जिला सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष एवं साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशासन का अनुयायी व पिछलग्गू संगठन नहीं बल्कि मार्गदर्शक संगठन है। जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए प्रशासन के उलझने की स्थिति में सुलझाने का काम करता है।
दरियापुर स्थित महेन्द्रा संस्थान पर आयोजित बैठक में वार्ड अध्यक्षों व कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन में सक्रिय रहकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करें। औपचारिक पाखण्ड के बिना काम करने पर चर्चा को बनाये रखें तथा आपस में एक दूसरे से जुडें़। संगठन के संयोजक सुन्दर लाल टण्डन ने कहा कि संगठन आज शैशव से युवा अवस्था में पहुंच गया है। संगठन में पूरी परिपक्वता आ गयी है, अब हमें आगे बढ़ना चाहिए। नगर क्षेत्र से बढ़कर जिले की सीमा तक पहुंचने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी तमाम समस्याएं और सौहार्द बनाये रखने की जरूरत हैं।
महासचिव सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि समाज ने संगठन की भूमिका को कई बार बुरे दिनों में देखा और समझा है। समाज ने संगठन के कार्याें की प्रसंशा भी की है। आज समाज में बड़ी उदासीनता हैं। कार्यकर्ता समय दे और समाज के लिए कम्बल वितरण, रक्तदान, जागरूकता के कार्यक्रम आदि का भी आयोजन हो। दुर्गापूजा बहुत बड़ा महोत्सव है। जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग व योगदान की आवश्यकता है। बैठक को नवनिर्वाचित वार्ड अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद, डाॅ. शशिकांत सिंह, सचिव डाॅ. नैय्यर रजा जैदी, वार्ड अध्यक्ष जहीर जैदी, सुरेश पटवा आदि लोगों ने सम्बोधित किया। संचालन कार्यालय सचिव राधेश्याम गुप्ता ने किया।
बैठक में वरिष्ठ सदस्य आशीष अग्रवाल, राम सागर गुप्त, अब्दुल मन्नान, अरूण जायसवाल, विजय विद्रोही, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, जाहिद आब्दी, मो. सलीम, परवेज करीम, भुलई राम गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, अशोक जायसवाल आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुर्गापूजा के अवसर पर अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जायं

Posted on 26 September 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी पूजा समितियों से कहा है कि वे दुर्गापूजा के अवसर पर निर्मित आस्थाई संरचनाओं में अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उन्होनें अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे केन्द्रीय पूजा समिति के साथ-साथ सभी पूजा समितियों को अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के बारे में लिखित रूप से सूचित करें ताकि कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अग्निशमन अधिकारी ने अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी है कि संरचना विद्युत तार के नीचे न की जाय तथा विद्युत तार से न्यूनतम 1.2 मीटर तथा हाई बोल्टेज से न्यूनतम 0.2 मीटर दूर की जाय। संरचना अज्वलनशील सामग्री से की जाय तथा संरचना की ऊचाई 3 मीटर से कम न हो और संरचना के चारो तरफ न्यूनतम 4.5 मीटर की जगह छोडी जाय। संरचना भटठी, रेलवे लाइन, विद्युत सब स्टेशन, चिमनी आदि से न्यूनतम 15 मीटर दूर बनायी जाय एवं संरचना तक फायर टेण्डर के आगमन को सुलभ बनाये रखा जाय। संरचना के अन्दर आई0एस0आई0 मार्क रबर, कोटेड तार का प्रयोग किया जाय, नंगी जोडे हुए तार का प्रयोग न किया जाय। संरचना से बल्ब, टयूबलाइट आदि न्यूनतम 15 सेन्टी मीटर दूर ही रखे जाय। संरचना के अन्दर हैलोजन लैम्प, चिमनी, लौ युक्त जलने वाला प्रकाश यंत्र, विस्फोटक, आतिशबाजी, आदि न रखी जाय। संरचना के अन्दर अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीपक, हवन आदि पूजा के कार्य पर बराबर नजर रखी जाय जब तक बुझ न जाय। संरचना पर न्यूनतम एक ड्रम पानी, दो फायर बकेट, 25 घन फिट सूखी बालू तथा 02 ए0बी0सी0 पाउडर, टाईप एक्सटिग्यूशर आई0एस0आई0 मार्क क्षमता 06 किलोग्राम उपर्युक्त स्थान पर रखा जाय। जिनके प्रयोग की जानकारी पूजा समिति के समस्त सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को होनी चाहिए। आपातकालीन दूरभाष नम्बरों की सूची एवं धूम्रपान निषेध बोर्ड सहजदृष्टया स्थान पर लगाया जाय। पुलिस नियन्त्रण कक्ष 100, 9454417466, फायर स्टेशन-101, 9454418737, एम्बुलेन्स-108 आदि की जानकारी रखी जाय। किसी दुर्घटना पर पूजा समिति एनांउसमेंट द्वारा एवं कार्यकर्ताओं की सहायता से दुर्धटना राहत दल/वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने का यथासम्भव प्रयास करें। अग्नि दुर्घटना की सूचना तत्काल आपातकालीन नम्बरों पर दी जाय। अग्निशमन अधिकारी मदन सिंह ने यह भी जानकारी दी कि अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लिखित रूप में अध्यक्ष केन्द्रीय पूजा समिति तथा समस्त पूजा पण्डालों को दी जा चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in