डीएम ने की डा0 लोहिया समग्र ग्रामों के विकास कार्यो की समीक्षा

Posted on 26 September 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के कूरेभार ब्लाक अन्तर्गत डा0 लोहिया समग्र ग्राम देवकली तथा मीरदासपुर में चैपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा की तथा लाभार्थियों/ग्रामीणों की समस्याओं के सम्बन्ध में सीधा संवाद स्थापित किया। जिलाधिकारी ने उक्त समग्र ग्रामों के सम्बन्ध में सही ढंग से बुकलेट न बनाने तथा उनके निरीक्षण के पूर्व ग्रामों का निरीक्षण कर वास्तविकता की जानकारी न करने पर खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह को चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने दोनों ग्रामों से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों देवकली के ओम प्रकाश मिश्रा को चेतावनी एवं मीरदासपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश तिवारी को चेतावनी के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। इन ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन तथ शौचालय आदि का सही ढंग से सत्यापन नही किया गया जो पूर्णतया लापरवाही का द्योतक है।
जिलाधिकारी के मीरदासपुर में आयोजित चैपाल में उपस्थित रहने के बावजूद सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0, सुपरवाईजर व आंगनवाडी कार्यकत्री पहले ही चैपाल से चले गये जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही हो सका। डी0एम0 ने इन तीनों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है।
जिलाधिकारी कीे लोहिया समग्र ग्राम देवकली में चैपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्युत कनेक्शन न दिये जाने तथा विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को गांव में कैम्प लगवाकर विद्युत बिलो को ठीक करवाने तथा इच्छुक ग्रामीणों को नये कनेक्शन देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि उपभोक्ताओं के अक्टूबर के बिल सही होकर मिले। जिलाधिकारी ने पशुओं को टीकाकरण हेतु पुनः मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कैम्प कराने के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि वे प्राथमिक विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को यथाशीध्र निष्प्रयोज्य घोषित करने की कार्यवाही करें। इस समग्र ग्राम में सम्पर्क मार्ग तथा सी0सी0 रोड का कार्य पूर्ण है। स्वच्छ शौचाल 151, इन्दिरा आवास 59, लोहिया आवास 2 पूर्ण बताये गये। स्थापित 11 हैण्डपम्पों में 2 के खराब होने की सूचना पर जलनिगम को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। इस ग्राम में वृद्धावस्था के 66 लाभार्थी तथा विधवा पेंशन के 7 लाभार्थी है। विकलांग पेंशन की रिपोर्ट का सही उल्लेख न किये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को चेतावनी के निर्देश दिये।
समग्र ग्राम मीरदासपुर में चैपाल के दौरान पेंशन, शौचालय, आदि के बारे में काफी शिकायतें प्राप्त हुयी जिनके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर पात्र लोगों के पेंशन के फार्म  भरवाने तथा स्वच्छ शौचालय के इच्छुक लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय की सूची में शामिल करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पी0डब्लू0डी0 द्वारा बनाये गये सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता की शिकायत की जांच हेतु अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0एस0 को जांच करने के निर्देश दिये। डी0एम0 ने सी0सी0रोड की शिकायत पर ग्रामीणों के साथ पी0डब्लू0डी0 के सहायक अभियन्ता को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में सी0सी0रोड बनी पायी गयी लेकिन 50 मीटर भूमि विवाद के कारण नही बनी थी जिसे कार्य योजना में  लेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जिन-जिन समस्याओं को उठाया गया है सम्बन्धित विभाग उनका अनुपालन सुनिश्चित कराये। एक सप्ताह बाद उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी ग्राम का भ्रमण करके तथा ग्रामीणों से जानकारी करके रिपोर्ट देगे कि चैपाल में दिये गये किन-किन निर्देशों का पालन किया गया है। चैपाल में सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, पी0डी0 पी0सी0 जायसवाल, एस0डी0एम0 नलिनीकान्त सिंह, डी0सी0 मनरेगा श्री चैधरी, डी0पी0आर0ओ0, बी0एस0ए0 आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in