Archive | सुलतानपुर

वंाछित अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

Posted on 06 October 2014 by admin

उ0नि0 राधेष्याम षर्मा थाना चाॅदा मय हमराही फोर्स के तलाष वांछित/ वारंटी क्षेत्र मे थे तलाष करते हुए थाना चाॅदा मे पंजीकृत दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त रहमत उल्लाह पुत्र सुलेमान निवासी ष्षाहपुर थाना चाॅदा सुलतानपुर के घर पर दबिष दिया। अभियुक्त रहमत उल्लाह घर पर मौजूद मिला। अभियुक्त को ेगिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। विवेचना प्रचलितहै। इसी तरह उ0नि0 गर्गमुनि राय थाना हलियापुर सुलतानपुर मय हमराही फोर्स के तलाष वांछित/वारंटी क्षेत्र मे थे जरिय ेमुखबिर सूचना मिली कि थाना हलियापुर मे पंजीकृत चोरी के अभियोग का वांछित अभियुक्त धर्मपाल सिंह उर्फ गद्दम पुत्र जयबक्ष सिंह निवासी काकर कोला थाना हलियापुर सुलतानपुर काकर कोला चैराहे पर मौजूद है।इससूचनापर उ0नि0 मय हमराही फोर्स के उक्त स्थान पर पहुॅच कर अभियुक्त धर्मपाल सिंह का ेगिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की निषान देही परचोरी के, पम्पिंग सेट के पुर्जो को एक गन्ने के खेत से बरामद कराया। गिरफ्तार अभियुक्त हिस्ट्रीषीटर एवं गैंगेस्टर एक्ट का वारंटी भी है।अभियुक्त का ेन्यायालय भेजागया। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅधी जयन्ती पर भाजपाईयों ने की साफ-सफाई

Posted on 06 October 2014 by admin

तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर में लोगों ने गाॅधी जयन्ती 2 अक्टूबर के अवसर पर लोगों ने सफाई कर निर्मल भारत बनाने के सपने को साकार बनाने में महति भूमिका निभाई।
गाॅधी जयन्ती के अवसर पर सुलतानपुर के सांसद प्रतिनिधि सदर डा. आर.ए.वर्मा ने जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई की। वहीं इस सफाई अभियान में युवाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। युवा भाजपा नेता रामकृष्ण तिवारी तन्न्ूा ने दर्जनों युवाओं को साथ लेकर पी.आर.सी. कार्यालय जयसिंहपुर में सफाई कर युवाओं को हस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर इन्द्रजीत वर्मा, ओमप्रकाश शुक्ला, मुस्कान, दिनेश तिवारी, अवधेश सिंह आदि लोगों ने भी साफ-सफाई में बढचढ़कर हिस्सा लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने किया कोतवाली का निरीक्षण

Posted on 06 October 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने समाधान दिवस पर आज थाना कोतवाली देहात तथा कोतवाली लम्भुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी तथा थानाध्यक्ष लम्भुआ को लम्बित शिकायतों को तीन दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने थाना कोतवाली देहात के निरीक्षण के दौरान पाया कि समाधान दिवस पर अब तक कुल 74 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनका शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा चुका है। निरीक्षण के समय मुरारपुर निवासी विनोद कुमार ने जानकारी दी कि उनका नाली विवाद का मामला जो उन्होनें तहसील दिवस में दिया था अभी तक लम्बित है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लम्भुआ/प्रभारी अधिकारी तथा थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को निर्देशित किया कि वे इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने लम्भुआ थाना कोतवाली में निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर अब तक कुल 168 शिकायतें प्राप्त हुयी थी जिसमें 163 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होनें अवशेष 5 शिकायतों को दो से तीन दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिकायतकर्ताओं से उनकी समस्याओं को भी सुना तथा राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर निस्तारण के निर्देश दिये। थाना कोतवाली देहात में निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 लम्भुआ राम विलास तथा एस0ओ0 आर0पी0शाही एवं लम्भुआ में तहसीलदार लम्भुआ महात्मा सिंह एवं थानाध्यक्ष पी0एन0 सक्सेना उपस्थित थे।
समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने थाना कोतवाली नगर तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने थाना कोतवाली कूरेभार का निरीक्षण किया तथा निस्तारण की समीक्षा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुर्गापूजा महोत्सव के पहले दिन गुम रही बिजली

Posted on 06 October 2014 by admin

ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के पहले दिन बिजली कटौती ने जिला प्रशासन की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। मेला शुरू होते ही बिजली की कटौती को लेकर एक पूजा समिति ने बवाल कर दिया। शहर के पोस्टआफिस चैराहे को जाम कर शासन व स्थानीय विधायक के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। करीब तीन घण्टे बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शान्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारी प्रत्येक वर्ष मेला शुरू होने के साथ-साथ तैयारी चलती रहती थी। पूरी पूजा व्यवस्था की नियंत्रण कमेटी केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के साथ महीने भर पहले प्रशासन की तैयारी बैठके होती है किन्तु हर साल तैयारी ढ़ाख के तीन पात हो जाते हैं। जिले में जो भी जिलाधिकारी मौजूदा रहता है वह अपने अच्छी तैयारियों की दुहाई देता रहता है। दुर्गापूजा महोत्सव शुरू होते ही प्रशासन व नगर पालिका की तैयारियों की पोल खुलने लगती है। इस बार जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कई तैयारियाँ बेहतर करने का प्रयास किया।
दुर्गापूजा महोत्सव के पहले दिन कल रात केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति व जिला सुरक्षा संगठन मेला नियंत्रण कक्ष का शुभारम्भ इमरजेन्सी लालटेन की रोशनी में हुआ। इन दोनो शिविरों के शुभारम्भ के साथ ही दुर्गापूजा महोत्सव का शुभारम्भ माना जाता है। इस मौके पर जिलाधिकारी अदिति सिंह की मौजूदगी में लोगों ने पहले दिन ही बिजली की कटौती से न सिर्फ कड़ी नाराजगी जताई बल्कि यह भी कहा कि बिजली विभाग जिन खराबियों की तैयारियों में आज लगा है उसे दो दिन पूर्व भी ठीक किया जा सकता था। बिजली विभाग की इस अव्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अपने सम्बोधन के दौरान व्यवस्था में शीघ्र सुधार का आश्वासन देकर बैठ गयी। मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों की रात में क्लास भी ली। बिजली कटौती से समितियों की नाराजगी के चलते केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय व महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करके पूजा समिति के पक्ष में चले गये।
इधर जीएन रोड स्थित शारदा माता पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये और शहर के मूर्ति पण्डालों के पट को बंद करा दिया तथा पोस्ट आफिस चैराहे पर जाम लगा दिया। करीब तीन घण्टे के बाद उपजिलाधिकारी सदर अमित सिंह के आश्वासन के बाद मामला शान्त हुआ। इस दौरान जाम लगा रहे पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने सरकार व स्थानीय विधायक के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रतिदिन अलग-अलग प्रसादों का वितरण करेगा नव युवक दल

Posted on 06 October 2014 by admin

ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव में नित नये पकवानों का प्रसाद परोसनों वाली स्वयंसेवी संस्था नव युवक दल की ओर से शाहगंज में भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। संस्था के अध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि संस्था इस साल अपने 25 वर्ष पूरे होने पर विविध आयोजन करेंगी। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गा भक्तों को इस वर्ष भी प्रतिदिन प्रसाद में अलग-अलग व्यजंनों का स्वाद मिलेगा। इस मौके पर प्रबन्धक ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय प्रधान, शीतला जायसवाल, के. दिनेश, राजेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुर्गापूजा महोत्सव को सकुशल बनाने के लिए शिविर का शुभारम्भ

Posted on 06 October 2014 by admin

ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के सकुशल संचालन के लिए केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एवं जिला सुरक्षा संगठन के शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने किया।
चैक में स्थापित दोनो शिविरो के उद्घाटन मौके पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने दुर्गापूजा महोत्सव में हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया और सभी को दुर्गापूजा व दशहरा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने कहा कि मेले में शान्ति व्यवस्था के लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी है। बावजूद इसके लोगों का सहयोग प्रशासन के साथ जरूरी है। बिजली की समस्या पर उन्होंने कहा कि अंधेरे से सबसे ज्यादा पुलिस विभाग घबराता हैं क्योंकि अंधेरा अपराध को मौका देता है। इसलिए हम सभी पूरे मेले भर बिजली की उपलब्धता चाहते हैं। जिला सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष एवं कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि दुर्गापूजा महोत्सव हमेशा की तरह साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल में सम्पन्न होगा। यहां हमेशा ही मुस्लिमों के धार्मिक आयोजन में हिन्दु समुदाय और हिन्दु समुदाय के धार्मिक आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते और व्यवस्थाओं में सहयोग करते हैं। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल, डाॅ. नैय्यर रजा जैदी, सरदार बलदेव सिंह, राधेश्याम गुप्ता, रज्जन सेठ, विन्नू पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर अमित सिंह, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राधेरमण मिश्र वैद्य, प्रेम कुमार, विजय सेठ, दिनेश चैरसिया, जिला सुरक्षा संगठन के संयोजक सुन्दर लाल टण्डन, शिव नारायण तिवारी, भुलई राम, राशिद अली, जाहिद आब्दी, संजय बहादुर सिंह, आशीष अग्रवाल, सतीश तिवारी, इलियास, अशोक अग्रवाल, अरूण जायसवाल, विजय विद्रोही, जहीर जैदी, राम सागर गुप्ता, शंकर लाल अयोध्यावासी आदि मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने जिला सुरक्षा संगठन के चार अलग-अलग वार्डो गभडि़या, बाधमण्डी, डिहवा, पंचरास्ता पर शिविरों का उद्घाटन किया। इस मौके पर जाहिद आब्दी, जहीर जैदी, इलियास, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अहंकारी रावण का हुआ दहन

Posted on 06 October 2014 by admin

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा रामलीला मैदान में श्रीराम और रावण के धनुष युद्ध के बाद श्रीराम के एक अग्निबाण से अहंकारी रावण धू-धू कर जलने लगा। रावण के जलते ही लोग जयश्री के गगनभेदी नारे लगाये।
परम्परा के अनुसार पंचरास्ता स्थित ओवरब्रिज पर दोपहर रावण का पुतला खड़ा कर दिया गया। ओवरब्रिज मार्ग बंद कर दिया गया। दोपहर बाद रामलीला मैदान में श्रीराम-रावण की रामलीला हुई जिसके बाद दोनो अलग-अलग रास्तों से श्रीराम व रावण की झांकियां निकली। दोनों झांकियां आकर ओवरब्रिज पर मिली। जहाॅं पहले से मौजूद जिलाधिकारी अदिति सिंह, पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक राधेरमण मिश्र, अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला सुरक्षा संगठन के महासचिव बलदेव सिंह, संयोजक सुन्दर लाल टण्डन व रामलीला कमेटी की ओर से डाॅ. अरविन्द चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भव्य जागरण का आयोजन आज

Posted on 06 October 2014 by admin

शिव शक्ति जागरण समिति द्वारा दसवें भव्य जागरण का आयोजन शिव चैक कुड़वार नाका पर आज सायंकाल 8 बजे से किया गया है।
विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी जागरण में रात्रि 11 बजे आमजनों द्वारा 1008 दीपों की महाआरती सम्पन्न होगी। माॅं का गुणगान एवं झांकी बादल ग्रुप इलाहाबाद द्वारा प्रदर्शित की जायेगी। माॅं के जागरण में कलकत्ता की मशहूर कथक नृत्यांकना शिल्पी बनर्जी द्वारा दुर्गा स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा एवं सतना मध्य प्रदेश की श्रद्धा पाण्डेय व वाराणसी के राजन तिवारी अपने गीतों से माॅं का गुणगान करेंगे। जागरण का संचालन एवं व्यवस्था अनिल द्विवेदी, अरविन्द सिन्हा, जतिन सिन्हा, राजू अग्रवाल, बबलू, अमित, मन्नू, अखिलेश मिश्र, शरद, श्रीप्रकाश मोहित आदि लोग करेगें। यह जानकारी सुधीर तिवारी मीडिया प्रभारी शिव शक्ति जागरण समिति शिव चैक कुड़वार नाका ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पदक विजेता का भव्य स्वागत आज

Posted on 06 October 2014 by admin

एशियाड खेलों में भारत को कांस्य पदक से नवाजने वाले सुलतानपुर जिले के कूरेभार कस्बा निवासी मो. आजाद का स्वागत जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ सुलतानपुर विधायक अनूप सण्डा करेगें। आज सुबह 10 बजे मो. आजाद रोड़वेज पर पहुंचेगें। जहां से वे डाॅ. लोहिया के मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिकोनियां पार्क में आयोजित स्वागत समारोह में शिकरत करेगें। यह जानकारी कूरेभार प्रधान रामसुन्दर ने दी है।
बतातें चलें कि 25 सितम्बर को इंचियोन में चल रहे एशियाड खेलों में रोइंग के ओपन एट पुरूष वर्ग में चीन, जापान, भारत, ईरान व उजवेकिस्तान के मध्य हुए मुकाबले में भारतीय टीम के हिस्से में कांस्य पदक से नवाजा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यातायात निरीक्षक ने लगायी चेकिंग, कई वाहनों का किया चालान

Posted on 06 October 2014 by admin

दुर्गा महोत्सव में दर्शनार्थियों के लिए हो रही दिक्कतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छोटे-बड़े वाहनों को शहर के अन्दर प्रवेश न करने की हिदायत दी है। जिसको लेकर यातायात निरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ जगह-जगह चेकिंग लगाया। शनिवार की सुबह रोड़वेज स्थित यातायात बूथ पर निरीक्षक सुधांशू रंजन ने चेकिंग लगाया। जिसमें उन्होंने दर्जनों मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहनों का चालान किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in