ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के सकुशल संचालन के लिए केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एवं जिला सुरक्षा संगठन के शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने किया।
चैक में स्थापित दोनो शिविरो के उद्घाटन मौके पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने दुर्गापूजा महोत्सव में हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया और सभी को दुर्गापूजा व दशहरा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने कहा कि मेले में शान्ति व्यवस्था के लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी है। बावजूद इसके लोगों का सहयोग प्रशासन के साथ जरूरी है। बिजली की समस्या पर उन्होंने कहा कि अंधेरे से सबसे ज्यादा पुलिस विभाग घबराता हैं क्योंकि अंधेरा अपराध को मौका देता है। इसलिए हम सभी पूरे मेले भर बिजली की उपलब्धता चाहते हैं। जिला सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष एवं कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि दुर्गापूजा महोत्सव हमेशा की तरह साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल में सम्पन्न होगा। यहां हमेशा ही मुस्लिमों के धार्मिक आयोजन में हिन्दु समुदाय और हिन्दु समुदाय के धार्मिक आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते और व्यवस्थाओं में सहयोग करते हैं। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल, डाॅ. नैय्यर रजा जैदी, सरदार बलदेव सिंह, राधेश्याम गुप्ता, रज्जन सेठ, विन्नू पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर अमित सिंह, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक राधेरमण मिश्र वैद्य, प्रेम कुमार, विजय सेठ, दिनेश चैरसिया, जिला सुरक्षा संगठन के संयोजक सुन्दर लाल टण्डन, शिव नारायण तिवारी, भुलई राम, राशिद अली, जाहिद आब्दी, संजय बहादुर सिंह, आशीष अग्रवाल, सतीश तिवारी, इलियास, अशोक अग्रवाल, अरूण जायसवाल, विजय विद्रोही, जहीर जैदी, राम सागर गुप्ता, शंकर लाल अयोध्यावासी आदि मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने जिला सुरक्षा संगठन के चार अलग-अलग वार्डो गभडि़या, बाधमण्डी, डिहवा, पंचरास्ता पर शिविरों का उद्घाटन किया। इस मौके पर जाहिद आब्दी, जहीर जैदी, इलियास, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com