Archive | सुलतानपुर

महिला उत्पीड़न रोकने के लिए शासन कटिबद्ध-जानकी पाल

Posted on 08 January 2015 by admin

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष जानकी पाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला उत्पीड़न रोकने हेतु कटिबद्ध है। इस दिशा में ठोस प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने सुलतानपुर जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
बैठक में उपाध्यक्ष ने पीडि़त महिलायें दविन्द्र कौर, रूही अजरात, साधना देवी आदि की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में जानकारी दी गयी कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित जिले में कुल 71 वाद पंजीकृत हुये जिनमें से 42 वादों का निस्तारण हो चुका है। अवशेष 22 वाद मध्यस्तता में है तथा 7 वाद लम्बित है। उपाध्यक्ष ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित वादों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज ने शासन द्वारा महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मानसिंह गौर, महिला थानाध्यक्ष शमानाज सिद्दीकी, डी0पी0ओ0 फूल कुमार, डिप्टी बी0एस0ए0 ओंकार सिंह, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डाॅ. उर्मिला चैधरी व सम्बन्धित उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कोतवाली नगर में होगी लावारिस गाडि़यों की नीलामी

Posted on 08 January 2015 by admin

जिले के कोतवाली नगर में अत्यधिक संख्या में खड़ी लावारिस वाहनों को देखते हुए अधिकारियों ने नीलामी किये जाने का निर्णय लिया है। नीलामी की तिथि 13 जनवरी 2015 को 10 बजे होगी। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी आर.पी. शाही ने बतायी। कि लावारिस खड़ी वाहनों में 12 गाडि़यों की नीलामी होनी है। जिसमें से 10 मोटर साइकिल व दो चार पहिया वाहन है। जिसकी नीलामी तिथि 13 जनवरी 2015 नियत की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ए.आई.के.के.एम.एस. आज सौपेंगा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को

Posted on 08 January 2015 by admin

भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं आॅल इण्डिया कृषक, खेत-मजदूर (ए.आई.के.के.एम.एस.) संगठन की प्रदेश कमेटी के आवाहन पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सुलतानपुर जिले के किसान एवं खेत मजदूर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर रैली प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगें।
उक्त आशय की जानकारी भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश की शाखा सुलतानपुर के संयोजक शेषमणि उपाध्याय तथा आॅल इण्डिया कृषक खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव डाॅ. राम नाथ मिश्र ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। दोनों संगठनों के नेताओं ने केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी कहा है, इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जायेगा। दोनों नेताओं ने कहा है कि जिले के किसान व खेत मजदूर आज 12 बजे दिन में तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर सभा करेगें और जुलूस निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पर जाकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राहक सेवा संगोष्ठी में दी योजनाओं की जानकारी

Posted on 08 January 2015 by admin

यूको बैंक सुलतानपुर की स्थानीय शाखा में बैंक के 72 वर्ष की सेवाकाल का विस्तृत विवरण शाखा प्रबन्धक अवधेश नारायण लाल ने ग्राहक सेवा संगोष्ठी में व्यक्त किये।
शाखा परिसर में ग्राहक संगोष्ठी में बैंक के सम्मानित ग्राहकों पत्रकारों आदि को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक ने बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.पी.के. पाण्डेय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. एम.ेजे. शर्मा, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. कुलदीप पाण्डेय, फिजीशियन डाॅ. आर.आर. मिश्रा ने करीब 150 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा प्रबन्धक अवधेश नारायण लाल, अधिकारी मोनिका मल्होत्रा, ज्योतिबाला, शालिनी सिंह, सुमित कुमार सिंह व शेषनाथ आदि का विशेष योगदान रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुर्घटना को दावत देती विसुही नदी की पुलिया

Posted on 08 January 2015 by admin

विधानसभा इसौली में तीन जनपदों को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित टूटे विसुही के पुलिया को उ.प्र. शासन के प्रतिनिधि हो या केन्द्र सरकार के सांसद अथवा जिला प्रशासन सभी ने नजर अन्दाज कर दिया है। लगभग एक दर्जन राहगीरों के मृत्यु का कारण बनी इस पुलिया को बनवाने का वादा जनपदीय सांसदों, विधायकों के लिये प्रत्येक चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा भी होता है। स्थानीय लोगों द्वारा अनेकों बार पुलिया निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से करने के बाद भी आज तक नहीं बन पायी।
अमेठी, सुलतानपुर व फैजाबाद जनपद को जोड़ने वाला शार्टकट रोडद्व केवल 45 किमी मात्र होता है जिस पर मुसाफिरखाना, बल्दीराय से देहली बाजार होते हुए फैजाबाद को जाने वाली दो बसों से प्रतिदिन आवागमन होता है। परन्तु ऐंजर के पास ऐंजर ताल से प्रारम्भ होने वाली ऐतिहासिक बिसुही नदी की पुलिया का ऊपरी लिंटर लगभग 35 वर्षो से टूटा हुआ है। स्थानीय लोग वर्तमान में मोटी बल्ली व पटरे के ऊपर मिट्टी पाटकर किसी तरह आवागमन बनाये हुए है। बतातें चलें कि उक्त टूटी पुलिया से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग काल कवलित हो चुके है। जब-जब चुनाव आता है सभी उम्मीदवार पुलिया बनवाने का वादा करते है, परन्तु चुनाव बीतने के बाद किया गया वादा ‘‘बीती बातें’’ हो जाती है। इस बावत स्थानीय लोगों ने कई बार निवर्तमान व वर्तमान सांसदों व विधायकों से लिखित व मौखिक पुलिया बनवाने की मांग की। बावजूद इसके आज तक किसी माननीय ने पुलिया निर्माण हेतु कोई प्रयास नहीं किया। आज भी क्षेत्र को इसका मलाल है। देहली बाजार से मात्र दो किमी की दूरी से प्रारम्भ इस बिसुही नदी का हमारे पुराणों में भी उल्लेख है। ऐतिहासिक नदी के प्रारम्भ स्थल मात्र एक नाला के रूप में है जहां केवल पच्चास या साठ मीटर की ही पुलिया बननी है वह भी केवल लिंटर व मरम्मत ही होनी है क्योंकि पूर्व में बने पुलिया की नींव अभी मजबूत है। ऐसे में लोगों की वर्षो से परेशानी व समस्या के चलते स्थानीय संभ्रात व्यक्तियों तथा समाजसेवी संस्थाओं ने जिनमें समाज सेवी विकास शुक्ला, ऐंजर प्रधान राजेश दूबे, प्रदीप सिंह, बहुरांवा, जितेन्द्र यादव, काली सहाय सिंह, शिवसरन यादव, मो. मुकीम प्रधान कनेहटी, मो. असगर अली, राम सुमेर रैदास आदि ने इसौली विधायक व वर्तमान सांसद व जिलाधिकारी से अतिशीघ्र पुलिया निर्माण की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व में भी कई हो चुके है बैकों के जालसाजी के शिकार

Posted on 08 January 2015 by admin

जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के परसा के रघुनाथ केवट ग्रामीण बैंक के शाखा पीढ़ी के पहले शिकार नहीं है। इससे पहले भी जगराम निषाद पुत्र बृजलाल निषाद ग्राम परसा के शिकार हो चुके है लेकिन उनकी खतानी बन्धक नहीं बनायी गयी थी उनकी खतौनी सर्पोटिंग खतौनी के रूप में लगायी गयी थी लेकिन मामला खुलने के बाद पीढ़ी शाखा के बैंक अधिकारियों ने जगराम निषाद की खतौनी निकालकर दूसरे व्यक्ति की खतौनी लगवा दी। जिससे ये मामला दबा रह गया लेकिन रघुनाथ के मामले में खतौनी के बन्धक होने पर पूरा मामला खुला जब भुक्तभोगी अपने भतीजे के जमानत के सिलसिले में खतौनी निकलवाने बैंक आया वैसे तो पीढ़ी बैंक ही इस मामले में नही है। बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा बरौसा में भी कुछ वर्षो पहले छोटे लाल पुत्र राम जियावन ग्राम उपाध्यायपुर के साथ अनोखा खेल हुआ था छोटेलाल परदेश मे था उसी समय उसके खाते से 18000 रूपया गायब हो गया। जब भुक्तभोगी शिकायत लेकर बैंक पहुंचा तो बैंक अधिकारियों ने उस खाते का बन्द करके दूसरा खाता खोल दिया और मामले को बिना जाॅच किये दबा दिया। इस मामले में ग्रामीण बैंक ही नहीं राष्ट्रीयकृत बैंक भी पीछे नही है अभी दो वर्ष पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के शाखा कूरेभार में सूर्यमनी देवी पत्नी स्व. राम चरित्र वर्मा ग्राम इछूरी पोस्ट कूरेभार के साथ्ज्ञ भी यही हुआ उनके खाते से 1 लाख 70 हजार गायब हो गये जब जाॅच पड़ताल की जाने लगी तब बैंक अधिकारियों के हाथ पाॅव फूल गये और बैंक अधिकारियों ने आनन-फानन में पूरे पैसे जमाकर के मामले को रफा दफा कर दिया। ये बैकों के केवल नाम मात्र के मामले ही बैकों में जिस तरह से लूट मचायी जा रही है। इतनी लूट शायद ही अन्य विभागों में देखने को मिलेगा। सभी मामले की तरह रघुनाथ का भी मामला रफा दफा कर दिया जायेगा। क्योंकि बिल्ली के गले में घंटी कौन बाधेगा।?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

.

Comments (0)

राजस्व वसूली में परिवहन, वाणिज्यकर तथा मण्डी समिति की प्रगति खराब

Posted on 08 January 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने राजस्व से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में और तेजी लायी जाय तथा बडे बकायेदारों से वसूली में सख्ती की जाय। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में राजस्व कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।
जिलाधिकारी ने करकरेतर राजस्व की वसूली की समीक्षा में स्टाम्प एवं निबंधन की प्रगति अच्छी पाये जाने पर एआईजी स्टाम्प की सराहना की। लेकिन वाणिज्यकर, परिवहन तथा मण्डी समिति की प्रगति अत्यन्त खराब होने पर उन्हें चेतावनी देते हुए 15 जनवरी तक प्रगति में सुधार लाने का अवसर दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे बडे बकायेदारों से वसूली में सख्ती करें। तहसीलदार व एसडीएम स्वयं मौके पर जाय। उन्होंने अमीनवार राजस्व वसूली की समीक्षा की तथा सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अमीनों की औसत वसूली नही है उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि की साथ मूल वेतन पर रोकने की कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर तहसील दिवस, जनता दर्शन, मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन संदर्भ, परिषद संदर्भ आदि की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व प्रशासन की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तालाबों, चकमार्गो तथा खलिहानों को खाली कराने हेतु जनवरी के द्वितीय सप्ताह में अभियान चलायें तथा चिन्हित किये गये अतिक्रमण को प्रत्येक दशा में खाली कराये। उन्होंने 24 जनवरी से चलाये गये अभियान की समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना, तथा आम आदमी बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रति सप्ताह शुक्रवार को प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, सीआरओ बीके दोहरे, एसडीएम सदर अमित कुमार सिंह, तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूबे की सरकार समाजवादी नहीं नमाजवादी है- तोगडि़याृ

Posted on 08 January 2015 by admin

लगभग दो हजार वर्ष पूर्व इसाई नहीं थे। चैदह सौ वर्ष पूर्व मुसलमान नहीं थे। पूरे विष्व में हिन्दू ही हिन्दू थे। हमारी फूट का फायदा उठा कर पूर्वजों को डरा धमकाकर जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलवाया गया। जो पूर्वज हमारे इन आतताईयों के आगे नहीं झुके हम उन्हीं के बंषज हैं। अब दुबारा देष में धर्मानान्तरण नहीं होने देंगे। लब जेहाद भी नहीं होने देंगें। अब हमारी बहू- बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता। उक्त बातें नगर के बीच स्थित खुर्षीद क्लब के मैदान में  विष्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयन्ती  के अवसर पर विष्व हिन्दू सम्मेलनं में कार्यवाहक अध्यक्ष डा0 प्रवीण तोगडि़या ने लगभग बीस हजार की संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच में कही। इसके पूर्व बजरंग दल के प्रान्तीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कष्मीर में लोगों ने फरमान जारी कर हिन्दुओं को देष निकाला कर दिया था। आसाम, त्रिपुरा, मेघालय आदि प्रान्तों में इसाई मिषनरियाॅ धर्मानान्तरण कर रहीं है। भोले -भाले हिन्दुओं को प्रलोभन देकर धर्मानान्तरण कर रही हंै। अब ऐसा नहीं होने पायेगा। डा0 प्रवीण तोगडि़या ने सूबे की सरकार को मुस्लिम परस्ती करार दिया कहा कि यह सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है यह नमाजवादी पार्टी की सरकार है। डा0 तोगडि़या ने कहा कि  घर वाचसी आज से नही हजारो वर्ष पूर्व से हो रही है। हिन्दुओं को जबरदस्ती इसाई व मुसलमान बनाया गया वह अपने घर वापस आ रहे हैं जो क्यों अपनों को सेकुलर कहने वाले लोग हाय तौबा मचा रहे है। उक्त सम्मेलन को मौनी महराज ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचान जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह एड0 ने किया। आभार डा0 के0सी0 त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पदोन्नति को लेकर शिक्षक संघ मिले बीएसए से

Posted on 06 January 2015 by admin

प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को पदोन्नति के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए से मिला। पदोन्नति हेतु वरिष्ठता/पात्रता सूची प्रकाशित किए जाने मंे विलम्ब पर रोष जताया। प्रतिनिधि मण्डल ने शीघ्र वरिष्ठता सूची प्रकाशित करते हुए पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया। बीएसए द्वारा बताया गया कि पदोन्नति की वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को तीन जनवरी 2014 को भेजे गए पत्र में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में वरिष्ठता सूची के सम्बन्ध में मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होते ही अंजनी पाण्डेय, निजाम खान, प्रशान्त पाण्डेय, सूर्य प्रकाश तिवारी, एचवी सिंह, विनोद यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खुली अवैध नर्सिंग होमों की कलई बरौसा बाग में मिला नवजात शिशु की लाश

Posted on 06 January 2015 by admin

प्रशासन अवैध नर्सिंग होमों पर कितना क्यों न शिकंजा कस दे लेकिन अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होमों में भू्रण हत्या का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। नर्सिंग होमों पर भू्रण जाॅच न होने की पट्टी एक बिडम्बना साबित हो रही है। जो कि शासन और प्रशासन के लिए मुॅह चिड़ाते नजर आ रहे है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली अन्तर्गत बरौंसा चैराहे के बगल एग बाग मंे लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 200 मीटर दूर अन्दर एक कुॅए के पास झाड़ी में लगभग 7-8 माह का गर्भ का शिशु का शव स्थानीय लोगों को दिखाई दिया जहां मेडिसीन कुछ उपकरण और काटन भी मिले लोगों ने तुरन्त जयसिंहपुर पुलिस को सूचना दिया जिससे पुलिस का शव को कब्जे में लेकर सील कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in