Archive | लखनऊ

रबी फसल की सिंचाई तक लक्ष्य पूरे हो

Posted on 13 August 2010 by admin

लघु सिंचाई के चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को रबी की फसल की सिंचाई तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायें, जिससे किसानों को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिल सके। यह निर्देंश लघु सिंचाई एवं भूगर्भजल राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री लखीराम नागर ने आज विभागीय अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिये है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क, मध्यम गहरी एवं गहरी बोरिंग योजनाओं तथा सामुदायिक ब्लास्ट कूपों के निर्माण/जीणोZन्द्धार के कार्यों में और तेजी लाई जायें।
श्री नागर ने कहा कि विगत तीन वषोZं में लघु सिंचाई विभाग ने लगभग 10.89 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित की है। इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाय। अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों के लिए संचालित डा0 भीमराव अम्बेडकर नलकूप योजना तथा सामान्य श्रेणी के लघु/सीमान्त किसानों के संचालित डा0 अम्बेडकर सामूहिक नलकूप योजना के लक्ष्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री सुशील कुमार विशेष सचिव एवं निदेशक डा0 एस0 के0 पाण्डेय सहित सभी अधीक्षण/अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आठ जनपदों के लिये जिला फोरम अध्यक्ष नियुक्त

Posted on 13 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत चयन समिति की संस्तुति पर आठ जिलों में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के लिये अध्यक्ष की तैनाती कर दी है। इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अथवा 65 वर्ष की आयु, इनमें जो भी पूर्ववर्ती हो के लिये होगा।
प्रमुख सचिव श्री जैकब थामस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद एटा के लिये श्री अनीस अब्बास, सेवानिवृत्त अपर जिला जज, सहारनपुर के लिये श्री हरी सिंह, सेवानिवृत्त अपर जिला जज, बदायूं के लिये श्री अरूण कुमार सिंह, सेवानिवृत्त अपर जिला जज, चित्रकूट के लिये श्री चतुभुZज, सेवानिवृत्त अपर जिला जज, महराजगंज के लिये श्री रियाज हैदर जैदी, सेवानिवृत्त अपर जिला जज, हरदोई के लिये श्री बशिष्ट प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त जिला जज, गाजियाबाद के लिये श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त जिला जज तथा गाजीपुर के लिये श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल-।, सेवानिवृत्त जिला जज को पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई विभाग के एक अधीक्षण अभियन्ता सहित छह अभियन्ता निलिम्बत

Posted on 12 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के एक अधीक्षण अभियन्ता सहित छह अभियन्ताओं को वित्तीय अनियमिताओं एवं शासकीय धन के दुरूपयोंग के लिए तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव श्री किशन सिंह अटोरिया ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंचाई कार्य मण्डल इलाहाबाद के अधीक्षण अभियन्ता श्री साकेत कुमार को वर्ष 2007-08, 2008-09 व 2009-10 तथा में बेलन नहर प्रखण्ड, इलाहाबाद में बेलन नहर पुनस्र्थापना की परियोजना में दो करोड़ 75 लाख रूपए के कार्य बिना टेण्डर के कराये जाने, लोक निर्माण के कार्यों पर मिट्टी के कार्य फर्जी रूप से दर्शा कर भुगतान कराये जाने तथा गुलरिया बांध के स्लूस गेट की मरम्मत के नाम पर आठ लाख रूपए के भुगतान करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है। इसी प्रकार बेलन नहर प्रखण्ड, इलाहाबाद के अधिशासी अभियन्ता श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, सहायक अभियन्ता प्रथम श्री शशिकान्त प्रसाद, सहायक अभियन्ता-चतुर्थ श्री वैभव सिंह, सहायक अभियन्ता-द्वितीय श्री मुसाफिर तिवारी तथा सहायक अभियन्ता-तृतीय श्री आर0सी0सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है।
श्री अटोरिया ने बताया कि उक्त अभियन्ताओं ने बिना किसी प्राक्कलन स्वीकृत करें अपने हित में सहायक अभियन्ता स्तर के दो-दो लाख से कम लागत के अनुबंधों से टुकड़ों में  बांटकर कराये गये, जबकि इन कार्यों को कराने के लिए निविदाएं आमन्त्रित की जानी चाहिए थी।
प्रमुख सचिव सिंचाई ने बताया कि सभी निलिम्बत अभियन्ताओं को प्रमुख अभियन्ता, िंसंचाई विभाग के लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश विधानसभा में रामविसुन आजाद द्वारा पूछे गये प्रश्न

Posted on 10 August 2010 by admin

प्रदेश विधानसभा में रामविसुन आजाद द्वारा पूछे गये प्रश्न गोस्वामी तुलसी दास की जन्म स्थली गोण्डा के सम्बंध में प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा मन्त्री रंगनाथ मिश्र की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2010-11 में इण्टरमीडिएट की पाठ्य पुस्तक काव्यांजली एवं हाई स्कूल की काव्य संकलन पाठ्य पुस्तक की जो आर्दश प्रतियां चयनित प्रकाशकों से प्राप्त हुई थी उनमें डा. नागेन्द्र द्वारा लिखित हिन्दी साहित्य का इतिहास में लिखित तथ्यों के आधार पर सूकरखेत को गोंण्डा जिले में अवस्थित होने के निZदेश दिये गये थे। तदानुसार चयनित प्रकाशकों द्वारा इसे संशेधित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मरते वििस्मल, रोशन, लहरी, अशफाक अत्याचार से, होंगे पैदा सैकड़ों, उनकी रूधिर की धार से।।

Posted on 09 August 2010 by admin

1925 को अंग्रेजी सरकार की चूलें हिलाने वाली घटना काकोरी ट्रेन लूट काण्ड की 85वीं और भारत छोड़ो आन्दोलन की 68वीं वर्ष गांठ पर आज काकोरी शहीद स्तम्भ जीपीओ पार्क पर सुमंगलम सेवा संस्थान एवं कर्तव्या फाउण्डेशन द्वारा क्रान्ति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को इन शहीदों से प्रेरणा लेकर अपनी प्रतिभा क्षमता देश के विकास के लिए अर्पित करना चाहिए। यही इन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुमंगलम परिवार के महासचिव राजकुमार ने कहा कि आज देश जिन पन्थीय सौहार्द की चुनौतियों से जूझ रहा है। धर्म निरपेक्षता के नाम पर जिस प्रकार से हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने के राजनैतिक षड्यन्त्र चल रहे हैं। ऐसे में हमारे शहीदों रामप्रसाद वििस्मल, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रान्तिवीरों का पवित्र स्मरण ही देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखा जा सकता है। सभी को सोचना है कि क्रान्तिकारी ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीर्षोर्षो काकोरी की घटना से पूरे देश में जन ज्वार उठा जो अंग्रेजी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध थी।

b1

कर्तव्या फाउण्डेशन के महासचिव हरनाम सिंह ने कहा कि जी0पी0ओ0 को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए और काकोरी काण्ड से सम्बन्धित क्रान्तिकारियों का संग्रहालय बनवाकर प्रदर्शनी लगवाई जाए क्योंकि लखनऊ की हृदयस्थली जी0पी0ओ0 के भवन में काकोरी काण्ड में शामिल 28 क्रान्तिवीरों के मुकदमें की सुनवाई हुई थी। जिसमें राम प्रसाद वििस्मल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र लहिड़ी, रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई तथा शेष को उम्र कैद एवं कुछ वषोZं की सजा सुनाई गई। भाजपा के महानगर महामन्त्री मानसिंह ने काकोरी काण्ड की घटना को ब्रितानिया हुकुमत को हिला देने वाली घटना बताई जिससे भयभीत होकर अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अभिजात मिश्रा ने संकल्प दिलाया कि हम भारत माता एवं अमर शहीदों का स्मरण कर संकल्प लेते हैं कि देश की एकता अखण्डता सुरक्षा एवं विकास के लिए तन, मन, धन से कार्य करेंगे। भारत माता की जय।
स्मृति सभा को विनोद तिवारी अप्पू, सुदर्शन भारती, शिवशंकर शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  अविनाश कश्यप, विनीत यादव, अनिल कुमार शर्मा, आशीष, पीयूष, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन कैप्टन चन्दन सिंह नेगी द्वारा किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुसलमान सियासत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले- जावेद इकबाल मंसूरी

Posted on 06 August 2010 by admin


`मंसूरी रत्न´ के स्वागत में उमड़ा मंसूरी समाज

मुसलमानों को सियासत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तभी उसमें राजनैतिक समझदारी आयेगी और उसे अपना रहबर चुनने में आसानी होगी।

21121218 यह बात आज यू0पी0 एग्रो के चेयरमैन राज्यमन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी लखनऊ से मुरादाबाद जिले तक जाने में अनेक स्थानों पर मंसूरी समाज के लोगों द्वारा उनके स्वागत समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों में कही।
मंसूरी समाज के लोगों को राजनैतिक चेतना पैदा करने के लिए `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल मंसूरी ने विशेष अभियान चला रखा है। अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत आज जावेद इकबाल मंसूरी ने लखनऊ जिले के मड़ियांव क्षेत्र से शुरू की जहां पर अरशद मंसूरी नबी अहमद मंसूरी ने जावेद इकबाल का स्वागत किया। मंसूरी नेता का यह काफिला इसके बाद बक्शी का तालाब क्षेत्र में पहुंचा जहां पर इलियास मंसूरी, रमजान मंसूरी, मो0 उस्मान मंसूरी एडवोकेट, रब्बानी मंसूरी ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया। स्वागत समारोह का यह सिलसिल कमलापुर पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया जहां पर ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के नेता आजाद हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी, पप्पू मंसूरी ने सम्बोधित किया। दोपहर बाद यह काफिला शाहजहांपुर पहुंचा जहां सरताज मंसूरी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया था, जिसको सम्बोधित करते हुए राज्यमन्त्री जावेद इकबाल ने कहा कि मुसलमान अब जागरूक हो गया है और अब वह सोच समझ कर वोट देता है, उन्होने धार्मिक भवनाएं भड़का कर मुसलमानों के वोट लेने वाले को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब उनकी दुकाने बन्द हो चुकी है क्योकि मुसलमान अब जागरूक हो रहा है।
शाम को यह काफिला बरेली पहुंचा जहां परवेज मंसूरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग `मंसूूरी रत्न´ का काफी देर से इन्तेजार कर रहे थे। बरेली के बाद राज्यमन्त्री क  यह काफिला मुरादाबाद पहुंचा जहां पर ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय नेता जाहिद अली मंसूरी व राष्ट्रीय महामन्त्री रियाज अहमद मंसूरी ने `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूरी के प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि मंसूरी समाज को जागरूक करने का यह कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपर नगर ममिस्ट्रेट-चतुर्थ पद पर तैनाती

Posted on 02 August 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार मिश्रा को अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) आगरा के पद पर तैनात किया है अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ  का कार्य क्षेत्र थाना सदर एवं थाना ताजगंज है। उनका सी.यू.जी. न0 9454417664 है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस- सदर तहसील मे होगा

Posted on 02 August 2010 by admin


स्टाफ बैठक अपरान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में होगी

जिलाधिकारी अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मंगलवार 03 अगस्त को तहसील दिवस का आयोजन तहसील सदर आगरा में किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगे। अन्य तहसील मुख्यालयों पर चक्रानुक्रम में अपर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजन होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्ष्ता में मासिक स्टाफ बैठक भी 03 अगस्त मंगल वार को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आहूत की गई है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारी माह जुलाई की निरीक्षण आख्याएं एवं माह अगस्त हेतु प्रस्तावित बिन्दु साथ लेकर आये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना मे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे

Posted on 02 August 2010 by admin


ग्राम प्रधानों के खाते में उपलब्ध धनरािश को 15 अगस्त तक व्यय कर कार्यपूर्ण करायें।विकास कार्यो  की डिजिटल डायरी प्रस्तुत करें-अभिजात

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दियें है कि खण्ड विकास अधिकारी यह सुनििश्चत करायें कि ग्राम प्रधान के खाते में सरकार की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध धनरािश  का कार्य योजना के अनुसार व्यय 15 अगस्त तक हो जाये ताकि लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सचेत भी किया कि सभी कार्यो का शतप्रतिशत सत्यापन के उपरान्त ही भुगतान की संस्तुति की जाये। जो ग्राम प्रधान उपलब्ध धनरािश का उपयोग नही करें उन्हें मौके पर ही धारा 95 जी का नोटिस देकर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि धन के दुरूपयोग पर सरकारी धन की वसूली सुनििश्चत कराई जायेगी और घोटाले में लिप्त पाये जाने पर गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा योजना तथा अन्य विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य योजना के बाहर कोई कार्य न कराये। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन ब्लाक वार समीक्षा कर प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को देगें। उन्होंने निर्देश दिये कि जितनी भी योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है और जो सम्पतियां सृजित हुई है उनके विवरण फोटो सहित प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा विकास कार्यो की डिजिटल डायरी न बनाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सचेत किया कि अम्बेडकर ग्राम सभा योजना के अन्तर्गत कराये गये सभी कार्यो की डिजिटल डायरी वनाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण न करने की प्रवृति कर कड़ा रूख अपनाते हुए निर्देश दिये कि वीडीओ हर माह 15 ग्रामों का भ्रमण कर गांव मे संचालित सभी विकास कार्यो को देखें और उसी दिन निरीक्षण आख्या ई मेल द्वारा जिलाधिकारी को भेेजेगे। उन्होंने निरीक्षण आख्या का प्रारूप भी बैठक में जारी किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ई-मेल-इण्टरनेट आदि कार्यो सहित कम्प्यूटर सीखना सुनििश्चत करें। श्री अभिजात ने सभी बी.डी.ओ को कैमरा दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंंने डिजिटल डायरी के सम्बन्ध में जारी शासनादेशो का अनुपालन सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि बी.डी.ओ. की कार्य प्रणाली में सुधार की नितान्त आवश्यकता हे। उन्होंने निर्देश दिये कि जल निगम के अभियन्ता यह सुनििश्चत करें कि सक्षम स्तर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदन के बाद ही हैण्डपम्प लगाये। बिना स्वीकृत के जो हैण्डपम्प लगे है उनकी आर.सी. जारी होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पंचायत तथा बाल विकास विभाग द्वारा जन्म मृत्यु के आंकडे रखे जाते है। उन्होंने मल्टीपिल चैकिंग कराने के निर्देश दिये । उन्होंने विभिन्न योजनाओं मे लाभार्थियों के नाम आदि का डाटा फीडिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि सत्यापन के उपरान्त ही डाटा फीड करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव, एस.डी.एम सदर श्रीमती शीतल वर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत, जल निगम, आर.ई.एस., समाज कल्याण, विकलांग, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंसूरी समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन 8 अगस्त को `मंसूरी रत्न´ जावेद इकaबाल के प्रयासोें से जागरूक हुआ मंसूरी समाज

Posted on 02 August 2010 by admin

22ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में आगामी 8 अगस्त को मंसूरी समाज के लोगों द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि मंसूरी समाज के सीनियर लीडर, अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डा0 हाफिज इरशाद मंसूरीहोंगे।

1उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेशिक महामन्त्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि सुश्री बहन मायावती जी द्वारा जब से मंसूरी समाज के नेता `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल मंसूरी को यू.पी.एग्रो का चेयर मैन बनाकर राज्य मन्त्री का दर्जा प्रदान किया है तब से मंसूरी समाज के लोगों में जबरदस्त राजनैतिक चेतना पैदा हो रही है, इसी क्रम में कन्नौज जिले के कस्बा सौरिक में आगामी 8 जुलाई को मंसूरी समाज के लोगों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है।
श्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि इस सम्मेलन में पूर्व विधायक डा. हाफिज इरशाद मंसूरी के साथ-साथ संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मशरूर मंसूरी, राष्ट्रीय महामन्त्री दाऊद नबी मंसूरी, हाजी रबी उल्ला मंसूरी, नौशाद अली मंसूरी, आबिद मंसूरी, शाकिर मंसूरी, शकील मंसूरी सहित बड़ी तादात में मंसूरी समाज के लोग शिरकत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in