लघु सिंचाई के चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को रबी की फसल की सिंचाई तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायें, जिससे किसानों को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिल सके। यह निर्देंश लघु सिंचाई एवं भूगर्भजल राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री लखीराम नागर ने आज विभागीय अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिये है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क, मध्यम गहरी एवं गहरी बोरिंग योजनाओं तथा सामुदायिक ब्लास्ट कूपों के निर्माण/जीणोZन्द्धार के कार्यों में और तेजी लाई जायें।
श्री नागर ने कहा कि विगत तीन वषोZं में लघु सिंचाई विभाग ने लगभग 10.89 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित की है। इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जाय। अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों के लिए संचालित डा0 भीमराव अम्बेडकर नलकूप योजना तथा सामान्य श्रेणी के लघु/सीमान्त किसानों के संचालित डा0 अम्बेडकर सामूहिक नलकूप योजना के लक्ष्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री सुशील कुमार विशेष सचिव एवं निदेशक डा0 एस0 के0 पाण्डेय सहित सभी अधीक्षण/अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com