Archive | लखनऊ

आगामी कुछ ही दिनों से उच्च न्यायालय उ0प्र0 अयोध्या विवाद से सम्बन्धित मालिकाना हक के सवाल पर अपना फैसला सुनायेगी।

Posted on 16 September 2010 by admin

आगामी कुछ ही दिनों से उच्च न्यायालय उ0प्र0 अयोध्या विवाद से सम्बन्धित मालिकाना हक के सवाल पर अपना फैसला सुनायेगी। यह फैसला सभी देश वासियों के लिये मान्य है। किसी बात को लेकर आपस में जब कोई समझौता नही हो पाता है तब हम न्यायायलय की शरण में जाते है, ऐसे में कोई न्यायालय के फैसले का अवहेलना कर जन भावनाअों का भड़का कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशश करे तो उसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिये, हम एक सभ्य समाज में रहते है, जहां सिर्फ कानून का राज होगा, जंगल राज कायम करने और किसी मनमानी करने का यहां कोई अधिकार नही है।
3

अयोध्या से पधारे रामजानकी घाट, बड़ा मिन्दर, अयोध्या के महन्त जन्मजय शरण जी महाराज ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा अयोध्या के राम जन्म भूमि मिन्दर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्रदास जी महााज ने कहा कि हम इस मंच के माध्यम से समस्त देशवासियों को सन्देश देना चाहते है कि किसी भी सम्प्रदाय के अनुयायी जनता को अगर गुमराह करते है तो लोग-बाग उनस सावधान रहे और शान्ति का परिचय दें। न्यायालय के आदेशों का पालन करना ही हमारा धर्म है, सवैधानिक दायित्व भी है। वार्ता के क्रम में फिरंगी महल लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद ने फरमाया कि हम लोगों की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान कर मुल्क में अमन चैन कायम रखे। पिछले दिनों अयोध्या के सवाल पर हजारों बेकुसूर लोगों की जानें गई, खरबों की राश्ट्रीय सम्पत्ति जल कर राख हो गई, ऐसी हालत दोबारा न हो, इसके लिये जरूरी है कि सभी अमन पसन्द लोग एक जुट होकर राश्ट्रीय एकता, अखण्डता और साम्प्रदायिक सद्भावना कायम रखे। शिया धर्म मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि अयोध्या मसले का हल दो ही तरह से सम्भव है, बातचीत के जरिये या न्यायालय के द्वारा। अब चूंकि न्यायालय फैसला सुनाने जा रही है इस लिये हम सब को इस फैसले का इन्तजार करना चाहिये और उसपर अमल करना चाहिये। वार्ता में उनहोंने आगे कहा टीले वाली मिस्जद के इमाम मौलाना फजलुर्रहमान नदवी इस बात पर जोर दिया कि फिरका परस्त ताकतों को इजाजत नही दी जा सकती है कि वह इसका राजनैतिक लाभ लेने के लिये देश का अमन चैन बिगाड़े। ऐसे तत्वों के खिलाफ शासन को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिये। कार्यक्रम के आयोजक उ0प्र0 मोमिन कांफ्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अंसारी ने कहा कि हम खून देते रहे मुल्क की तामीर में, यह सिफत कायम है अपने खून की तासीर में। सन 1923 में मोमिन कांफ्रेंस मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करते हुए राश्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना का आवाहन कर स्वतन्त्रता आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, आज फिरसे उस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को निभाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम दोनों आलिमों की रहनुमाई में हम आप के सामने हाजिर है। हम जनता से और राजनैतिक दलों से अपील करते है कि राजनैतिक फायदे से ज्यादा देश के भविश्य पर ध्यान दें। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम शर्मा ने अपील किया कि हम रहे न रहे यह मुल्क रहेगा, हर मजहब के लोग रहेंगे, और कायम रहेगा इस दुनिया में इंसानियत, मोहब्बत सिर्फ नुकसान ही उठाना होगा। उन्होंने साम्प्रदायिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि सांझी संस्कृति के इस चमन में कोई बुरी नज़र न डाले हम बुलबुले है इसके यह गुलसितां हमारा। हम पहरूऐं है इसकी यह मादरे वतन हमारा। वार्ता समापन करते हुए मोमिन कांफ्रेंस के मीडिया प्रभारी एहतिशाम मिर्जा न समस्त अतिथियों को धन्यवाद देते हुए इस बात पर जोर दिया कि मुकदमें में कोई जीते या हारे गम और खुशी मनाने की जरूरत नही है। क्योंकि न्यायालय अपना काम कर रहा है और हम लोगों का काम है सिर्फ आदेशों का पालन कना। इसके खिलाफ जो भी जाता है उसे देशद्रोही माना जाएगा। नासिक महाराश्ट्र से पधारे स्वामी गणेशाचार्य महाराज एवं महन्त लक्षमणदास महाराज रायबरेली ने अपने अमूल्य विचारों से सबको देश हित में काम करने का आवाहन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य स्तरीय पुरस्कारों के आवेदन के लिए 30 सितम्बर अन्तिम तिथि

Posted on 15 September 2010 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्षो की भान्ति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर को “विश्व विकलांगता दिवस´´के अवसर पर दक्ष विकलांग कर्मचारियों, उनके सेवायोजकों तथा प्लेसमेंट अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए इन्दिरा भवन स्थित विकलांग कल्याण निदेशालय में आगामी 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।

यह जानकारी निदेशक विकलांग कल्याण, श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 03 दिसम्बर को यह पुरस्कार प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी वितरित करेंगे। जनपद स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण तथा संस्तुति किये जाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। इसमें जनपद के जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे तथा जिला विकलांग कल्याण अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, विकलांगों के कल्याणार्थ कार्यरत स्वैच्छिक संगठन/व्यक्ति तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य होंगे।

निदेशक ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति अपने जनपद के जिलाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाल वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर पर अपनी योग्यता का परिचय दिया

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ, 14 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा  आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलिम्पयाड `कोफास-2010´ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया। जहां एक ओर वाद-विवाद, क्विज , टर्नकोट में छात्रों ने मौखिक रूप से अपने कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया तो दूसरी ओर वेबटेक और कम्प्यूटर विजर्ड प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के बाल वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर पर अपनी योग्यता का परिचय दिया।

आज तीसरे दिन मुख्य अतिथि जस्टिस ए. एन. वर्मा, जुडीशियल मेम्बर, आम्र्ड फोर्स ट्रिब्यूनल ने ज्ञान का दीप प्रज्वलित कर प्रात: सत्र का उद्घाटन किया व अपने सारगर्भित सम्बोधन से देश-विदेश के बाल वैज्ञानिकों का ज्ञानवर्धन किया। जस्टिस वर्मा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि छात्र जो आज सीखते हैं वह कल पुराना हो जाता है। इसलिए छात्र वास्तव में सीखने की क्रिया ही सीख रहे हैं और हर पल नये अविष्कारों व खोजों से परिचित होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोफास जैसे अन्तर्राष्ट्रीय ओलिम्पयाड छात्रों में कई नई जानकारियां प्राप्त करने की प्रेरणा देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

सूर्या ग्रुप सबसे बड़ी जी.आई. पाइप कम्पनी बनी

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ - सूर्या रोशनी बहादुरगढ़ (हरियाणा), ग्वालियर (मध्य प्रदेश) भुज (गुजरात) स्थित अपनी फैक्टिªयों के साथ भारत का सबसे बड़ा जी.आई. पाइप उत्पादक बन गया है। जल्द ही शिमोगा (कर्नाटक) में एक और फैक्टी होगी। बढ़ती मॉंग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढाने का काम सूर्या में लगातार जारी रहा है। सूर्या ग्रुप अपनी बहादुरगढ़ फैक्टरी में जी.आई. पाईप की प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए अपना पॉचवा व छठा प्लांट लगा रहा है। इंग्लैण्ड से गैस जेनरेटर सैट आयात किया गया है ताकि प्लांट में लगातार बिजली मिलती रहे। बहादुरगढ़ का स्टील पाईप प्लांट जो कि दिल्ली एन सी आर में है, भारत में अपनी तरह का एक सबसे बड़ा जी.आई. पाइप का प्लांट एक जगह में है। क्वालिटी में लगातार ध्यान व 40 साल का अनुभव रखते हुए इसने एक प्रीमियम ब्राण्ड का नाम स्थापित किया है।

अच्छी गुणवत्ता व सही समय पर माल उपलब्ध करने की योग्यता आसानी से नही मिलती। यह एक अच्छे पूंजी निवेश, मार्केटिंग व उत्पादक का नतीजा है। सूर्या ने तीव्र गति की जापानी तकनीकी की मिलों को स्थापित किया है जिनके माध्यम से उच्च स्तरीय गुणवत्ता सुनिश्चित होती है और ऊर्जा की बचत होती है। इंग्लैण्ड से आई उच्च िफ्रक्वेंसी की वेिल्डंग मशीनों से तैयार पाइप 100 प्रतिशत लीक-प्रूफ होता हैं। ग्राहकों की सेवा जल्द से जल्द हो, सूर्या ने ढुलाई और रसद की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखा है। इन जरूरतों को मद्देनज़र रखते हुए यदि ग्वालियर में स्टील पाइप प्लांट लगाया जाय तो वह मध्य भारत की जरूरतों को पूरा कर सकता है। सूर्या शिमोगा (कर्नाटक) में नए पाइप प्लांट की स्थापना के साथ दक्षिण भारत में पैर पसारने की प्रक्रिया में है ताकि कर्नाटक के अतिरिक्त तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं केरल की मांगें पूरी हों।

सूर्या ग्लोबल स्टील ट्यूब्स लि. के सब्सीडियरी इस फैक्टी के लिए विश्वस्तरीय तकनीकी का आयात किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दी को विश्व स्तर की भाषा बनाने के लिए प्रयास करना होगा-विधान सभा अध्यक्ष

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ -हिन्दी को राष्ट्र स्तर ही नहीं बल्कि विश्व स्तर की भाषा बनाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर हर सम्भव प्रयास करना होगा।

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर ने हिन्दी दिवस के अवसर विधान सभा अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा है कि हिन्दी किसी क्षेत्र या प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रव्यापी भाषा है। हमारी पहचान हिन्दी से है, हिन्दी हमारे रग-रग में समायी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

रालोद की गोश्ठी सम्पन्न हुई

Posted on 13 September 2010 by admin

राश्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर प्रदेश के गन्ना सहकारी समितियों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों की एक गोश्ठी नगर निगम के त्रिलोकनाथ हाल में सम्पन्न हुई गोश्ठी में राश्ट्री लोकदल के राश्ट्रीय अध्यक्ष सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री चौधरी अजित सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गोश्ठी की अध्यक्षता रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आसरे वर्मा ने की। गोश्ठी को सम्बोधित करते हुए चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है कि किसान ने जिस तरह एक जुट होकर भूमि अधिग्रहण के सौ साल पुराने कानून के विरूद्ध लड़ाई लड़कर विजय प्राप्त की उसी तरह जाति धर्म के ऊपर उठकर किसान संगठित होकर अपनी समस्याओं के लिए लड़े। प्रदेश में जहां कहीं भी किसान अपनी समस्याओं के समाधान और अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगा मैं और राश्ट्रीय लोकदल उनके साथ खड़ा है। श्री सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि बात यह है कि गन्ना समितियों की बैठक लखनऊ में की जा रही है और मिलों को आवंटित किये जाने वाले क्षेत्र का निनििश्चतीकरण पैसे के आधार पर किया जा रहा है जबकि पूर्व में यह बैठकें मण्डल स्तर पर होती थी तो अधिकारी किसान की परिस्थितियों के अनुकूल उनके हित में निर्णय करते थे। लेकिन तब भ्रश्टाचार नही था जो आज अपनी चरम स्थिति में है। गन्ना किसानों को यदि जीवित रखना है तो चीनी का निर्यात तत्काल प्रारम्भ किया जाय। चीनी की लेवी समाप्त कर सिब्सडी का भार किसानों पर नहीं पड़ना चाहिए। श्री सिंह ने कहा जैसे सभी उत्पादों का दाम तय करने का अधिकार उत्पादक का होता है उसी प्रकार किसान को भी अपने तैयार माल और जमीन का रेट और किसकों वह बेचे उसका अधिकार मिलना चाहिए। हास्यापद स्थिति यह है कि अब न्यायालय किसान केम उत्पाद का मूल तय कर रहा है तथा कोर्ट लोहा सीमेण्ट आदि अन्य वस्तुओं के भी मूल्य तय कर सकता है। जबकि संविधान में इसकी कोई व्यवस्था नहीं है सभी परिस्थितियों से जिनके कारण मर रहा है मुक्ति का केवल एक मार्ग है वह संगठित होरक संघशZ का। रालोद इसके लिए किसानों के साथ है। इस गोश्ठी को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आसरे वर्मा, अनिल दुबे महासचिव, पिश्चमी उ0प्र0 के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, पूर्व सिंचाई मन्त्री मुन्ना सिंह चौहान के अलावा गन्ना समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, श्रीकृश्ण राणी, आनन्द सिंह, राम कुमार सिंह, चेयरमैन गन्ना समिति बुलन्दशहर, जगवीर धनकड़, चेयरमैन गन्ना विकास परिशद, बुलन्दशहर, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष गन्ना विकास परिशद, गोरखपुर, हरदोई गन्ना समिति अध्यक्ष धर्मराज सिंह ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए

Posted on 11 September 2010 by admin

photo-cm-11-09-2010

rita-bahugana-at-nadwa-college-lucknow-on-eid

rita-bahuguna-at-the-tile-wali-masjid-on-eid

rita-bahuguna-with-lucknow-west-mla-at-the-imambara

rita-bahuguna-greeting-a-young-muslim-lad-at-the-eidgah

rita-bahuguna-with-the-principal-nadwa-college-on-the-occasion-of-eid

Comments (0)

वैक्टर जनित बीमारियों के प्रभावी नियन्त्रण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी दण्डित होंगे- अनन्त कुमार मिश्र

Posted on 03 September 2010 by admin

संवेदनशील स्थानों पर निरोधात्मक कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री अनन्त कुमार मिश्रा ने सम्बंधित अधिकारियों को वैक्टर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियन्त्रण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वैक्टर बार्न डिजीज के प्रति संवेदनशील स्थलों को चििन्हत कर फॉगिंग, कीटनाशकों का छिड़काव आदि की कार्यवाही युद्ध स्तर पर किये जाने की भी हिदायत दी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री आज अवन्तीबाई चिकित्सालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जे0ई0 एवं कालाजार से सम्बन्धित बीमारियों के नियन्त्रण के सम्बन्ध में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारियों, फाइलेरिया नियन्त्रण अधिकारियों, सहायक मलेरिया अधिकारियों तथा बायोलोजिस्टों को निर्देश दिए हैं कि वे वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु सभी सम्भव प्रयास करें तथा प्रदेश की आम जनता को इन बीमारियों के बचाव के उपायों से अवगत कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनििश्चत किया जाय।

श्री मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि वैक्टर जनित रोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन रोगों के उपचार एवं बचाव कार्य से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी से सम्पर्क में रहकर कार्ययोजना बनाकर उसका कार्यान्वयन सुनििश्चत करायेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्टर बार्न डिजीज के रोकथाम के लिए उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि जिला स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर उनका भी सहयोग वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम में प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यो का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण किया जायेगा तथा ढिलाई पाये जाने पर कार्यवाही होगी।

बैठक में महानिदेशक, परिवार कल्याण डा0 एस0पी0 राम, अपर निदेशक मलेरिया डा0 जी0के0 तिवारी, भारत सरकार के प्रतिनिधि डा0 पी0के0 श्रीवास्तव एवं महाप्रबन्धक एन0आर0एच0एम0 तथा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आये जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, फाइलेरिया नियन्त्रण अधिकारी तथा बायोलोजिस्ट मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सौन्दैर्यीकरण कार्य का शुभारम्भ

Posted on 02 September 2010 by admin

untitled-2अध्यक्ष राज्य सलाहकार परिशद श्री सतीश चन्द्र मिश्रा 1 सितम्बर, 2010 को हजरतगंज, लखनऊ में हजरतगंज के सौन्दैर्यीकरण कार्य का शुभारम्भ करते हुए

Comments (0)

उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबन्धक महासभा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर िशक्षा निदेशक (माध्यमिक) के कार्यालय पर धरना दिया।

Posted on 31 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबन्धक महासभा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर िशक्षा निदेशक (माध्यमिक) के कार्यालय पर धरना दिया। धरने पर बैठे आक्रोिशत प्रबन्धकों ने सरकार के नीतियों की जमकर आलोचना की। प्रदेश अध्यक्ष सूर्यनारायण मणि त्रिपाठी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रबन्धकों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। प्रबन्धक हितों की उपेक्षा करने वाले अधिकारियोंको किसी भी दशा में बख्शा नही जायेगा।
मुख्यमन्त्री को सम्बोधित 21 सूर्षोर्षोीय मांगपत्र िशक्ष निदेशक माध्यमिक संजय मोहन को सौपा गया। मांगपत्र में माध्यमिक विद्यालयों में विवाद की जड़ प्रशासन योजना को समाप्त करने, कक्षा 9 तक के नि:शुल्क िशक्षा के बदले क्षतिपूर्ति अनुदान देने, राश्ट्रीय माध्यमिक िशक्षा अभियान में प्रबन्धकों की भागीदारी सुनििश्चत करने, चयन बोर्ड को भंग कर प्रबन्धकों को निुयक्ति का अधिकार देने, िशक्षा न्यायाधिकरण की स्थापना करने, माइनर पनिश्मेन्ट का अधिकार देने, जूनियर हाईस्कूलों में पूर्व की भान्ति चतुर्थ श्रेणी के तीन पद की व्यवस्था करने, अरबी मदरसा, संस्कृत पाठशालाओं को अनुदन सूची पर लेने, क्षतिपूर्ति, त्रिभाशा अनुदान का नियमित भुगतान करने, मान्यता शुल्क को समाप्त करने, मृतक आश्रित को उसी विद्यालय में सेवायोजित करने, सुविधाओं में नाम पर सवित्त व वित्तविहीन मेें विभेद न करने सहित कई अन्य मांगेें शामिल है।

130
धरने को संघशZ एवं संरक्षण समिति के सभापति मनमोहन तिवारी, महामन्त्री मैथिलीशरण श्रीवास्तव, संयुक्त महामन्त्री डा0 अनिल कुमार अग्रवाल, संगठन मन्त्री राजबहादुर सिंह, वीरेन्द्र कुमार मौर्या, डा0 माया गुप्ता, विजय दयाल, ए0ए0 कुमार, प्रेम प्रकाश मौर्या, रामनारायण यादव, हरिश्चन्द्र सिंह,सूर्य नारायण पाण्डेय, विजय कुमार रस्तोगी, अरशद खॉ, अरविन्द कुमार, नरसिंह नारायण दूबे, संजय द्विवेदी, मुख्तार आलम, जावेद अहमद, चन्द्रशेखर चतुर्वेदी, कुंवर अली मोहम्मद, नरेन्द्र तिवारी, मनोज शुक्ला सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित किया । धरने मेे प्रदेश के विभिन्न जनपदों व मण्डलों के सैकड़ों प्रबन्धकों ने प्रतिभाग किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in