Archive | लखनऊ

बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये आरोपों को झूठे एवं बेबुनियाद

Posted on 15 May 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने मैनपुरी की जनसभा में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये आरोपों को झूठे एवं बेबुनियाद बताते हुए इसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की घटिया सोच बताया हंै। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जमीनी सच्चाई को नकारने एवं मुगंेरी लाल के हसीन सपने देखनेे में माहिर हैं, इसलिए इन्हें यहां उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दीवार पर लिखी इबारत ठीक से दिखाई नहीं पड़ रही है। उन्हांेने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार पर झूठा आरोप लगाने से पहले कांग्रेस के नेताओं को पहले केन्द्र व कांग्रेस शासित राज्यों में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति एवं दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में जवाब देना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि जोड़-तोड़ कर हरियाणा की सत्ता में दोबारा आयी कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री को बी0एस0पी0 सरकार की आलोचना करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आये दिन दलितों के साथ क्रूरतापूर्ण घटनाएं होती रहती है लेकिन यहां के मुख्यमंत्री दलितों के साथ इंसाफ करने के बजाय दबंगों को बचाने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग अभी भी हरियाणा के मिर्चपुर में दलितों के साथ हुए बर्बर घटना को भूलें नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में हरियाणा सरकार के पक्ष-पात पूर्ण रवैये से खिन्न मा0 सर्वाेच्च न्यायालय को दखल देना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यहां दलित उत्पीड़न बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ही पंचकुला स्थित बर्ताेड़ गांव के दलितों द्वारा पंचायत की जमीन से हुई आमदनी को गांव के विकास पर खर्च किये जाने के मांग पर ऊंची जाति के दंबगों द्वारा उन पर अत्याचार एवं उनका सामाजिक बहिष्कार करने की घटना हुई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा को पहले अपने राज्य के दलितों को न्याय दिलाने की कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण को लेकर कांग्रेस पार्टी के युवराज एवं उनके नेताओं द्वारा तरह-तरह के झूठे आरोप लगाकर राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस नेताओं को महाराष्ट्र प्रदेश के रत्नागिरि जिलें मंे लगने वाले न्यूक्लियर प्लांट को लेकर आन्दोलनरत किसानों की याद क्यों नहीं आ रही हैं। इसी तरह उड़ीसा में लगने वाले पास्कों स्टील प्लांट के भूमि अधिग्रहण मामलें में आन्दोलन कर रहे लोगों के समर्थन मंे कांग्रेस के युवराज क्यांे नहीं खड़े हो रहे है ? जबकि भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने भी यह मान लिया है, कि इस प्लांट के लगने से इस क्षेत्र का पर्यावरण प्रभावित होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई तो यह कि भूमि अधिग्रहण को लेकर बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये जा रहे आरोप झूठे एवं बेबुनियाद है। उन्होेंने कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर जब केन्द्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो राज्य सरकार ने अपने स्तर से भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की आपसी सहमति से ही भूमि ली जाती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए जो नई मुआवजा नीति घोषित की है, वह देश के सभी राज्यों से बेहतर एवं लाभकारी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि अधिग्र्रहण मुआवजा नीति हरियाणा से बेहतर एवं किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा घोषित नई नीति में 33 साल के लिए 20 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से वार्षिकी दिये जाने की व्यवस्था की गयी है, जो भूमि प्रतिकर से अतिरिक्त होगी। इसके अलावा वार्षिकी पर प्रति एकड़ प्रति वर्ष 600 रूपये की निश्चित दर से वृद्धि की जायेगी। जो प्रत्येक वर्ष की जुलाई माह में देय होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान वार्षिकी नहीं लेना चाहता है तो उसे एकमुश्त 2 लाख 40 हजार की प्रति एकड़ की दर से पुनर्वास अनुदान दिया जायेगा।

प्रवक्ता ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में कांग्रेस पार्टी ही भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार एवं कांग्रेस शासित राज्य सरकारों से सम्बन्धित भ्रष्टाचार के इतने प्रकरण उजागर हुए हैं कि अब उन्हें लोगों को याद रखना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमण्डल खेलों के आयोजन में किये गये खरबों रुपये के घोटाले के कारण पूरी दुनियां के सामने देश को शर्मिन्दा होना पड़ा। अब यह जाहिर हो गया है कि इस घोटाले के साथ कंेद्र और दिल्ली राज्य की कांग्रेस सरकारों के उच्चस्तरीय राजनेताओं एवं नौकरशाहों से जुड़े हैं। उन्हांेने कहा कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों के साथ-साथ दिल्ली की कांगे्रस सरकार के मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित सीधे सन्देह के घेरे में हैं। उन्हांेने कहा कि इस घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अध्यक्ष श्री कलमाड़ी कांग्रेस के ही सांसद है जो अब जेल मे है।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में तत्कालीन केन्द्रीय संचार मंत्री श्री ए0राजा को मा0 सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश पर जेल जाना पड़ा जबकि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार उन्हें अन्तिम समय तक बचाने में लगी रही। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े एस बैण्ड घोटाले में भी केन्द्र सरकार लीपा-पोती कर रही है, क्यांेकि अन्तरिक्ष विभाग सीधे तौर पर इससे जुड़ा है और प्रधानमंत्री भी स्वयं इस विभाग को देखते है। उन्हांेने कहा कि इसी तरह कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कारगिल शहीदों के आश्रितों के आवास हेतु मुम्बई की आदर्श सोसाइटी में महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों द्वारा किये गये घोटालों को भी याद कर लेना चाहिए। जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक चव्हाण को त्याग पत्र देना पड़ा।
प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश में बिजली संकट के आरोप का जोरदार खण्डन करते हुए कहा कि बी0एस0पी0 सरकार ने प्रदेश की जनता को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए ठोस काम किये हंै। उन्होंने कहा कि लगभग 08 हजार मेगावाट क्षमता की बिजली परियोजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा हैं। इसमें से 06 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इसके अलावा लगभग 12 सौ मेगावाट क्षमता की इकाईयों में अगले वर्ष के मार्च तक उत्पादन शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार प्रदेश को बिजली के मामले में 2014 तक आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ रमाबाई नगर, ललितपुर, गाजीपुर तथा बरगढ़ आदि में लगभग 20 हजार मेगावाट क्षमता की इकाईयों को स्थापित करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाये जा रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं निवेश की आसान प्रक्रिया के चलते पिछले चार वर्षों में औद्योगिक विकास एवं निवेश बहुत तेजी से हुआ है। उन्होंने कहा कि भारी, लघु एवं मध्यम उद्योगों में प्रचुर मात्रा में निवेश हुआ है। उन्होंने कहा वर्ष 2007-08 में 4917 करोड़ रूपये, 2008-09 मंे 5276 करोड़ रूपये, 2009-10 में 11195 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि औद्योगिक विकास एवं निवेश की प्रक्रिया निरन्तर तीव्र गति से चल रही है। इसलिए कांग्रेस के नेताओं का यह आरोप था कि प्रदेश में कोई निवेश नहीं हो रहा है, गलत है।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को एक दलित की बेटी द्वारा किया जा रहा प्रदेश का विकास व नेतृत्व अच्छा नहीं लग रहा है। इसलिए यह लोग घटिया राजनीति पर उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अच्छी तरह जानते हैं कि भारतीय राजनीति में परिवारवाद कांग्रेस पार्टी की ही देन है। इसके विपरीत बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना जीवन सर्वसमाज के दलितों और दुःखी-पीड़ित लोगों के उत्थान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया है और यही लोग अब इनके परिवार के सदस्य हैं। इसके बावजूद कांग्रेस के लोग माननीया मुख्यमंत्री जी के विरूद्ध अमर्यादित एवं उल-जुलूल टिप्पणी करते रहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेमण्ड लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में इकानमी ब्रांड ‘‘मेकर्स’’ के शुभारम्भ की घोषणा की

Posted on 03 May 2011 by admin

लखनऊ- भारत की मशहूर वस्त्र निर्माता और फुटकर बिक्री में अग्रणी रेमण्ड लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए अपने इकानमी ब्रांड ‘‘मेकर्स’’ के शुभारम्भ की घोषणा की है।  प्रीमियर कपड़ा बनाने में रेमण्ड का दुनिया भर में अपना एक विशेष स्थान है। मेकर्स के इस शुभारम्भ के अवसर पर आज यहां शहर में कम्पनी के उभरते व्यवसाय पर बोलते हुए रेमण्ड के उपाध्यक्ष राम भटनागर ने कहा रेमण्ड भारत के साथ-साथ दुनिया भर मे अपने वस्त्र निर्माण और खुदरा बिक्री के लिए प्रसिद्ध है। इस नए ब्रांड के शुभारम्भ के साथ ही रेमण्ड द्वारा दैनिक फैशन, स्टाइल और गुणवत्ता वाली पाली विस्कोस फ़ैब्रिक्स को खुदरा ब्रिक्री के लिए बाजार में उतारा जा रहा है।
उन्होंने कहा बेहतरीन तकनीक तथा मुलायम ब्लेड से बने इन ट्रऊज़र्स मे ऐसी दमक भरी फिनिश होगी, जिसके खूब इस्तेमाल के बाद भी आपके ट्रऊजर्स लगेगे एकदम फ्रेश। यही नहीं इसके रंग और पैटन्र्स की विशाल रेन्ज हर मौके पर आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी। भारत गे पहली बार मेकर्स के माध्यम से इकाॅनमी के क्षेत्र में फैशन और स्टाइल गाइड को शुरू किया जा रहा है। इस रेंज गे मेकर्स अपनी शर्टिंग और ट्राऊजर्स फैब्रिक्स पर किट लेबल का इस्तेमाल करेंगे। ग्राहकों को स्टाइल कार्ड उपलब्ध कराएगा जिसमें रेमण्ड के स्टाइल विशेषज्ञ और डिजाइनर ग्राहकों को फैशनबिल फैब्रिक्स के बारे में सलाह देकर लाभान्वित करेंगे। श्री भटनागर ने कहा मेकर्स के शुभारम्भ से फैशन की दुनिया में एक नए युग की शुरूआत होगी और इसके उत्पाद बाजार में आते ही मंहगे शर्टिंग और ट्राऊजर्स से मरहूम ग्राहक स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े पहन सकेंगे। हमे  विश्वास है कि कपड़े की गुणवत्ता के अलावा ग्राहकों को फैशन के मामले आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शक मिले। मेकर्स फैब्रिक्स की गुणवत्ता, स्टाइलिश तथा डिजाइनर कपड़े उपल्ध कराने और बिक्री भागीदारों के विश्वास पर रेमण्ड ग्राहकों की नजर मे खरा उतरेगा। पाली विस्कोस की प्रति ट्रऊज़र्स का मूल्य 250 से 390 रूपए के बीच और शर्ट का मूल्य 129 रूपये से शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश के 50 शहरों और कस्बों मे इस मेकर्स ब्रांड की बिक्री मई 2011 से शुरू होगी। इसकी शुरूआत के लिए उत्तर प्रदेश की बाजारों को सबसे पहले चुना गया है। फैशन के प्रति जागरूक ग्राहकों की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश की बाजारों ने रेमण्ड उत्पादों का हमेशा जोरदार स्वागत किया है और हाथों-हाथ लिया है।उन्होंने कहा हर रोज बदलत फैशन के मद्देजनर मेकर्स गुणवत्ता, स्टाइल और डिजाइनिंग के वादों को पूरा करने में खरा उतरेगा और मेकर्स के रेडीमेंड शर्टिंग और ट्राऊजर्स ग्राहकों की मांग के लिए उपयुक्त साबित होगा।

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने बरेली जिला इकाई घोषित की

Posted on 03 May 2011 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बरेली जिला/महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी के अनुसार श्री वीरपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष, श्री जफर बेग महानगर अध्यक्ष तथा श्री प्रमोद बिष्ट महासचिव महानगर  नामित किए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश,क्षेत्रीय पदाधिकारियों,जिलाध्यक्षों की बैठक कल

Posted on 02 May 2011 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की बैठक कल प्रदेश मुख्यालय पर होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, विनय कटियार, प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, सहप्रभारी राधामोहन सिंह, नेता विधानमण्ड दल ओम प्रकाश सिंह, उपनेता हुकुम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेगा - प्रमुख सचिव श्रम

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ - गोरखपुर जिले के पिपराइच विधान सभा उप चुनाव के मतदान दिवस आगामी 8 मई को क्षेत्र स्थित अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेगा और अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारियों से कार्य नहीं लिया जायेगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम, श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र स्थित अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान किये जाने हेतु गोरखपुर के जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।

Comments (0)

लांच के एक महीने के भीतर आइडिया से जुड़े 10 लाख से भी अधिक 3जी उपभोक्ता

Posted on 30 April 2011 by admin

-सबसे तेजी से बढ़ता 3जी नैटवर्क; एक महीने में 400 से ज्यादा शहरों में कवरेज-

लखनऊ- भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी आइडिया सेल्युलर ने 3जी सेवा आरंभ के करने के मात्र एक महीने के भीतर 10 लाख से भी अधिक 3जी प्रयोगकर्ता उपभोक्ता जुड़ गए हैं। मार्च 2011 में 9 शहरों में 3जी नैटवर्क लांच करने के बाद आइडिया ने देश के 400 शहरों को कवर कर लिया है।
आइडिया के 10 लाख उपभोक्ता अब आवाज, टैक्स्ट व डाटा सेवाओं की उत्कृष्ट क्वालिटी का आनंद ले रहे हैं और साथ ही 3जी प्लेटफार्म पर 21.1 डइचे तीव्र गति इंटरनैट ब्राउज़िंग, वीडियो कालिंग, मोबाइल टीवी, आइडिया ऐप्लीकेशन माल, मल्टी प्लेयर गेमिंग व अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।

इस नई उपलब्धि के बारे में आइडिया सेल्युलर के प्रबंध निदेशक श्री हिमांशु कपानिया ने कहा, ’’3जी सेवाएं हमारे ग्राहकों की तीव्र गति डिजिटल जरूरतों को पूरा करेंगी और इनसे शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन के अवसरों में वृद्धि होगी; इस तरह से उपभोक्ता सशक्त बनेंगे और उनकी जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आइडिया का ध्यान दूरसंचार के क्षेत्र में इस बदलाव को लाने पर केन्द्रित है। हमें खुशी है कि हमारा 3ळ नैटवर्क सबसे तेजी से बढ़ता नैटवर्क है। हमारी वृद्धि दर 10 शहर प्रति दिन है, इस प्रकार हमने पहले ही महीने में 10 लाख 3ळ उपभोक्ता बना लिए।’’

आइडिया की 3ळ सेवाएं 9 मंडलों में 400 शहरों में मौजूद हैं, जिनमें बड़े शहरी बाजारों से लेकर प्रथम व द्वितीय श्रेणी के शहर शामिल हैं और कंपनी देश के भीतरी क्षेत्रों तक भी पहुंची है। आइडिया इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि वह अगले 365 दिनों तक हर रोज 10 नए शहर अपने नैटवर्क में जोड़ेगी और अपने मौजूदा ग्राहक आधार के 50 प्रतिशत हिस्से तक आधुनिक 3जी सेवाओं को पहुंचाएगी। आइडिया की 3जी सेवाएं प्रगतिशील तरीके से 2011 के मध्य तक 750 शहरों और वित्त वर्ष 2012 के अंत तक 4,000 शहरों में पहुंच जाएंगी। आइडिया ने पारंपरिक तौर पर भारत के अर्ध-शहरी क्षेत्रों पर फोकस किया है और कंपनी अपनी 3जी सेवाओं को औद्योगिक, कृषि और शैक्षिक क्षेत्रों तक पहुंचाने का अभियान इसी प्रकार जारी रखेगी।
आरंभिक अनुभव पर टिप्पणी करते हुए आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी श्री शशि शंकर ने कहा, ’’शुरुआती रुझान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मौजूदा 3जी उपभोक्ता वायरलैस ब्राडबैंड डाटा को काफी मात्रा में अपना रहे हैं। लांच के प्रथम माह में कंपनी के कुल डाटा प्रयोग में से 20 प्रतिशत डाटा आइडिया के 3जी ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किया गया। उम्मीद है कि सेवाओं के बढ़ते रहने से इस मद में इसी प्रकार तेजी से इजाफा होता रहेगा।’’
आइडिया सेल्युलर ने अपनी 3जी सेवाएं 28 मार्च 2011 को तीन मंडलों - गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में लांच की थीं। और उसके बाद से 6 अन्य मंडलों- पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उ.प्र., महाराष्ट्र व गोवा, केरल, हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश में इस सेवा को लांच किया गया।

आइडिया भारत की पहली मोबाइल आपरेटर है जिसने 3जी उपभोक्ताओं के लिए ’समय आधारित बिलिंग’ सुविधा पेश की है, जिससे ग्राहकों को यह आसानी होती है कि वे बिना इस्तेमाल की मात्रा की चिंता किए हाई-ऐंड डाटा सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। 3जी इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए आइडिया ने ’सैशे प्राइसिंग’ प्रस्तुत की है जिसके तहत प्रतिदिन बिलिंग के साथ आकर्षक ट्रायल पैकेज पेश किए जा रहे हैं।

आइडिया 3जी सेवाओं के बारे में अधिक जानने केलिए और हैंडसैट की अनुकूलता पता करने के लिए उपभोक्ता

www.ideacellular.com/3g पर लाग आन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 54777 पर 3जी ऐस.ऐम.ऐस. करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खुद इस बदलाव को महसूस करने के लिए आप कंपनी के खास ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ पर 3जी सेवा आ अनुभव ले सकते हैं, ये कियोस्क्स् चुनिंदा 13 ’माय आईडिया’ स्टोर्स पर मौजूद हैं।

Comments (0)

घोटाला कांग्रेस, बसपा व सपा का कामन एजेण्डा - शाही

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि सरकारी खजाने की लूट और घोटाला कांग्रेस, बसपा व सपा का कामन एजेण्डा है। पब्लिक एकाउण्ट कमेटी में घोटालेबाजों और उनको पनाह देने वाले बड़े नामों के खुलासे से भयभीत होकर कांग्रेस का साथ बसपा और सपा ने देकर साबित कर दिया है कि ये तीनों भ्रश्टाचारियों की बरात है और सपा-बसपा कांग्रेस की बी और सी टीमें हैं। इन तीनों का षर्मनाक खेल जगजाहिर हो गया है। यह जनता के साथ विष्वासघात है। सपा-बसपा व कांगे्रस को सरकारी खजाने की लूट और भ्रश्टाचार के लिए देष की जनता को जवाब देना होगा।
आज भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी के बाद श्री षाही ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकारी धन की लूट एवं घोटालों के लिए ये तीनों ही दल इकट्ठा हैं और एक दूसरे मद्दगार हैं। इन तीनों ने देष और प्रदेष की जनता को धोखा दिया है और घोटालों से तबाह किया है। उन्होंने कहा एनआरएचएम कार्यालय पर राहुल गांधी द्वारा आरटीआई से सूचना अधिकार के तहत सूचना इकट्ठा करवाना नौटंकी और जनता के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांगे्रस की नीति वोट फार नोट, कैष फार वोट की है। अमेरिका भारत परमाणु सौदे के वक्त 2008 में परमाणु बिल के पक्ष में सपा, बसपा ने वोट डालकर संसद की गरिमा को चोट पहुंचाया था। मंहगाई के खिलाफ भी भाजपा के कटौती प्रस्ताव के समय भी बसपा ने कांगे्रस के पक्ष में वोट डालकर और सपा ने संसद का बहिश्कार कर केन्द्र सरकार को बचाने में सहयोग देकर देष की जनता के साथ विष्वासघात किया।
श्री षाही ने कहा कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री मायावती व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घोटाले और भ्रश्टाचार जगजाहिर हैं लेकिन भ्रश्टाचार के मुद्दे पर एकजुट होने के कारण कांगे्रस, सपा व बसपा के प्रमुख एक दुसरे की मद्द भ्रश्टाचार में फंसने पर करते हैं। ताज कारिडोर और आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में बसपा व सपा सूप्रीमो के खिलाफ सीबीआई जांच में कांगे्रस ने मायावती और मुलायम सिंह की मद्द की ।इन दोनों विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लम्बित है जिसमें मनमोहन सरकार पैरवी में ढिलाई कर इन दोनों के मामलों में लीपापोती कर रही है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट कई बार फटकार लगा चुकी है।
भाजपा प्रदेष अध्यक्ष ने बसपा षासनकाल में किसानों की बदहाली पर चिन्ता व्यक्ति करते हुए कहाकि राज्य के मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में भी यह तथ्य उभरकर सामने आये है कि  35 से 40 प्रतिषत गेहूं क्रय केन्द्र नहीं खुले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सच तो यह है कि राज्य में दो तिहाई क्रय केन्द्र अभी तक अभी तक नहीं खुल पाए हैं जिसके कारण किसानों को अपनी उपज बिचैलियों के हाथों औने पौने दामों पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के धन की इस लूट को बर्दाष्त नहीं करेगी। पार्टी सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद में हो रही अनियमितताओं के विरूद्ध आंदोलन करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज़ 2011 की यात्रा हेतु लाटरी(कुर्रा) का ड्रा 16 मई को

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ -   हज़ 2011 पर जाने वाले हज यात्रियों की लाटरी(कुर्रा) आगामी 16 मई को निकाली जायेगी। स्थान व समय की सूचना बाद में एस0एम0एस0 तथा अन्य माध्यमों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री व राज्य हज़ समिति के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 40 हजार आवेदन पत्र उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के कार्यालय में प्राप्त हुए हैं। सबका इन्द्राज कम्प्यूटर पर कर लिया गया है और सभी हज़ यात्रियों को उनके कवर नम्बर की जानकारी फोन, मोबाइल और एस0एम0एस0 के माध्यम से दी जा चुकी है। जिन हज़ यात्रियों को उनके कवर नम्बर की सूचना नहीं मिली है वह उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
श्री सिद्दीकी ने यह भी बताया कि जिन हज़ यात्रियों ने पासपोर्ट  के लिये आवेदन किया है और उन्हें पासपोर्ट उपलब्ध हो गये हैं, वे  कृपया अपने पासपोर्ट की छायाप्रति पर अपना कवर नम्बर, नाम व जिला अंकित कर राज्य हज़ समिति के कार्यालय में लाटरी ड्रा से पूर्व उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त जिन हज़ यात्रियों ने सन् 2008, 2009 एवं 2010 में हज यात्रा पर जाने हेतु आवेदन किया था परन्तु लाटरी में नाम न निकलने के कारण हज़ यात्रा पर नहीं जा सके थे, उन्हें हज़ 2011 हेतु यू0पी0आर0 कैटगरी में रखा गया है। यदि ऐसे हज़ यात्रियों को यू0पी0आर0 के स्थान पर यू0पी0एफ0 जारी  हुआ हो तो वे तुरन्त राज्य हज़ समिति को उसकी हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीयम में बाल नर्तकों ने रंग जमाया

Posted on 30 April 2011 by admin

जापानी नृत्यांगना का हुआ सम्मान

लखनऊ - भारतीयम डांस एकेडमी में विश्व नृत्य दिवस पर गोमती नगर विनय खण्ड चार भवन संख्या एम 76 में डांस शो हुआ। इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम और कथक सीखने वाली जापान मूल की नृत्यांगना हीरोको फूजीवारा का सम्मान भारतीयम की कला निदेशिका शुभ्रा अस्थाना ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेहल सोनी ने केन वी टुइस्ट, पूर्वी भाव्या आनंद ने लेफट लेग आगे, सिमरन चावला ने धन्नो, श्रेया बाजपेई, श्रेया मिश्रा, विभूति साहू, विधि बाजपेई ने डिस्को वाले खिसको, ईशा श्रीवास्तव ने मुन्नी, पल्लवी गुप्ता ने शीला, प्रेरणा बोरा व श्वेता सिंह ने एवी व नफीसा व तृप्ती नेगी ने छान के मोहल्ले पर बेहतरीन नृत्य किया।
नृत्य अध्यापिका रत्ना अस्थाना के अनुसार फिल्मी नृत्य सीखने वालों में बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या विवाहित महिलाओं की है। जून माह में संस्थान संस्कार गीतों की निःशुल्क कार्यशाला आयोजित करेगा। इसके अलावा वेस्टर्ड डांस में सालसा, कंटमपरी, हिप हाप का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों में भी नृत्य के प्रति रुझान बढ़ा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक लाख रुपये से अधिक के 1,58,662 विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये

Posted on 29 April 2011 by admin

 17,443 बकायेदारों के विरूद्ध आर0सी0जारी

                             

लखनऊ- यू0पी0 पावर कारपोरेशन ने एक लाख रुपये से अधिक के विद्युत बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए गत फरवरी माह तक कुल 2,21,726 बकायेदारों में से 1,58,662 के कनेक्शन काटे तथा 16,518 उपभोक्ताओं के स्थायी विच्छेदन (पी.डी.) फाइनल किये।
 इसके अलावा 1,62,928 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 17,443 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी है।
 इस दौरान पश्चिमांचल डिस्काम में 21706 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 24519 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 तथा 535 के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी। मध्यांचल डिस्काम में 23636 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 22923 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 2538 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी। दक्षिणांचल डिस्काम मंे 46,954 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 48,168 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 तथा 4742 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी। पूर्वाचंल डिस्काम में 39,810 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 41200 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 5807 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी।
 इसके अलावा केस्को में 26,556 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 26,118 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 846 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in