17,443 बकायेदारों के विरूद्ध आर0सी0जारी
लखनऊ- यू0पी0 पावर कारपोरेशन ने एक लाख रुपये से अधिक के विद्युत बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए गत फरवरी माह तक कुल 2,21,726 बकायेदारों में से 1,58,662 के कनेक्शन काटे तथा 16,518 उपभोक्ताओं के स्थायी विच्छेदन (पी.डी.) फाइनल किये।
इसके अलावा 1,62,928 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 17,443 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी है।
इस दौरान पश्चिमांचल डिस्काम में 21706 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 24519 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 तथा 535 के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी। मध्यांचल डिस्काम में 23636 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 22923 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 2538 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी। दक्षिणांचल डिस्काम मंे 46,954 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 48,168 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 तथा 4742 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी। पूर्वाचंल डिस्काम में 39,810 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 41200 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 5807 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी।
इसके अलावा केस्को में 26,556 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये, 26,118 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 3 की कार्रवाई तथा 846 बकायेदारों के विरूद्ध सेक्शन 5 की कार्रवाई की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com