Archive | लखनऊ

पार्टी का कार्यक्रम गांव-गरीब के घरों तक पहुंचाएं - मुलायम सिंह

Posted on 25 March 2010 by admin

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आवाह्न किया कि वे आपसी गुटबाजी छोड़े, पार्टी का कार्यक्रम गांव-गरीब के घरों तक पहुंचाएं, अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने में पीछे न रहें और यह संकल्प लेकर जाएं कि अगले चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना हैं।

श्री यादव  यहां पार्टी मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग पर पार्टी के राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला/महानगर पदाधिकारियों, पूर्व एवं वर्तमान सॉसदों एवं विधायकों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, जिला पंचायत एवं सहकारी संस्थाओं के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों तथा पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक को  संबोधित कर रहे थे। बैठक में पांच हजार प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष एवं सॉसद श्री अखिलेश यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। संचालन प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने किया।

मुलायम सिंह यादव ने प्रारम्भ में जन जागरण साइकिल यात्रा की सफलता के लिए नौजवानों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे शान्त न बैठे, स्थानीय मुद्दों और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखें और पार्टी के साथ सभी वर्गो को जोड़े तथा बूथ स्तर तक पार्टी  संगठन को मजबूत बनाने का काम करें, नेता अपनी छवि तथा आचरण सुधारें।

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले मण्डल आयोग  की संस्तुतियों के विरोधी तथा कुलीनतन्त्र वाले हैं। समाजवादी पार्टी जनता से जुड़ी समस्याओं मंहगाई, भ्रष्टाचार आदि को उठा रही थी, इससे जनता का ध्यान बंटाने के लिए सत्ता दल केन्द्र और राज्य में भटकाने वाले मुद्दों को उछाल रहे हैं। महिला आरक्षण बिल ताजा मिसाल है। हम चाहते है कि पिछड़ों, दलितों तथा मुस्लिम महिलाओं को भी आरक्षण का लाभ मिले। इसको लेकर भ्रान्तियां फैलाई जा रही है। समाजवादी पार्टी के लोग दिल्ली में अपनी आवाज उठाने के लिए लाखों की संख्या में आने के लिए तैयार रहे।

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओ का सबसे ज्यादा सम्मान करती है और उसकी मांग है कि सभी पार्टियों पर 20 प्रतिशत तक टिकट देने की बाध्यता हो। वर्तमान महिला आरक्षण बिल में संशोधन हो क्योंकि इसके चलते तो अगले 10-15 सालों में संसद और विधान सभाओं में पुरूष नेतृत्व नगण्य रह जाएगा। मुस्लिम नेतृत्व तो बिल्कुल समाप्त हो जाएगा।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों की हालत आजादी के बाद और बदतर हुई है। मुसलमानों के वोट पर 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने उन्हें क्या दिया, उनको दंगों, भयादोहन और नौकरी तथा सत्ता में लगातार कमी का शिकार होना पड़ा। अकेले समाजवादी पार्टी ही उनके लिए लडती आई है। कांग्रेस के राज में उनकी कारीगरी छिन गई। उन्हें सम्मान और रोजी रोटी समाजवादी पार्टी ने ही दी।  श्री यादव ने याद दिलाया कि उनकी सरकार में 15 प्रतिशत मुस्लिम लडकों की भर्ती पुलिस में की गई थी। कांग्रेस की सरकार ने यह भर्ती एक-डेढ़ प्रतिशत थी। इसी तरह आईएएस-आईपीएस में पिछड़ा वर्ग मुश्किल से दो प्रतिशत था। समाजवादी पार्टी शासनकाल में उसमें बढ़ोत्तरी हुई। सुरक्षित सीटों पर सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जीते है।

उन्होने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि जनता जानती है, समाजवादी पार्टी ही उनको समस्याओं से निजात दिलाएगी। जरूरत यह है कि अभी से सब चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। पार्टी में अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो नेता अपने बूथ पर पार्टी को वोट न दिलवा पाए, वह नेता कैसा।

श्री यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डा0 लोहिया की स्थापित मूर्ति के साथ मुख्यमन्त्री के बर्ताव को घोर निन्दनीय बताया और कहा कि मुख्यमयन्त्री को डा0 अम्बेडकर तथा डा0 लोहिया के रिश्तों के बारे में पता नहीं। डा0 अम्बेडकर समाजवादियों की मदद से ही लोकसभा में पहुंचे थे। डा0 लोहिया की प्रतिमा तीन साल से उपेक्षित पड़ी थी, इसलिए हमने लोहिया शताब्दी वर्ष से उसका अनावरण किया।

श्री यादव ने कहा कि इस समय बेकारी, मंहगाई में बेताहाशा वृद्धि हुई है। समाजवादी पार्टी ने रोजगार और भत्ता  दोनों दिया। इस समय प्रदेश सरकार सबसे ज्यादा कर्ज में है। किसान को अपने श्रम, फसल उगाने में लागत का अन्दाजा नहीं, इसलिए उसमें गुस्सा नहीं है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उनके बीच जाएं।

इस बैठक में श्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव द्वारा प्रस्तुत महिला आरक्षण बिल, मंहगाई के अतिरिक्त राजनैतिक प्रस्ताव में श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व की प्रशंसा के साथ जनद्रोही प्रदेश सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का संकल्प व्यक्त किया गया। सर्वश्री मोहन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, बृजभूषण तिवारी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, राष्ट्रीय सचिव डा0 अशोक बाजपेई, रशीद मसूद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राम आसरे कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव, डा0 वीरेन्द्र भाटिया, सॉसद, विशम्भर प्रसाद निषाद, विधायक, रविप्रकाश वर्मा, पूर्व सॉसद, बाबू दर्शन सिंह यादव, डा0 मधु ग्रुप्ता, विजय तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, सॉसद, यासीन उस्मानी, अताउर्रहमान, राष्ट्रीय सचिव, हाफिज उस्मान, नीरज शेखर, सॉसद, डा0 मसूद, पूर्व मन्त्री, रघुराज प्रताप सिंह, राजा भैया, विधायक, श्रीमती शादाब फातिमा, विधायक, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, श्रीमती रेशमा बी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव को समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री राजपाल कश्यप ने अपने  शोध प्रबन्ध समाजवादी नेतृत्व की दशा और दिशा की प्रति भेंट की। श्री कश्यप लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसघ के पूर्व अध्यक्ष हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 के धरना-प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब

Posted on 25 March 2010 by admin

बी0एस0पी0 प्रमुख तथा मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर तथा आगरा मण्डल के जनपदों का हवाई सर्वेक्षण करके धरना प्रदर्शन में उमड़े जन-समूह का जायजा लिया

लखनऊ  - बहुजन समाज पार्टी ने संस्थापक एवं जन्म दाता मान्यवर श्री कांशीराम जी की 76वें जन्म दिन तथा पार्टी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 मार्च, 2010 लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय विशाल महारैली को रोकने व बाधित करने के लिए विरोधियों ने तमाम घिनौनी साजिश की थी। इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने 25 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करके विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने की घोषणा की थी। उनके निर्देशों के अनुरूप आज प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालयों पर विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा अपरकास्ट के लोगों का जनसैलाब उमड़ा। बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ की जा रही घिनौनी साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश-खरोश के साथ धरना-प्रदर्शन में भाग लिया। इसका नेतृत्व अपने-अपने जनपदों में मन्त्रियों, सांसदों, विधायकों, क्षेत्रीय कोआडिनेटर आदि ने किया। यह धरना-प्रदर्शन पूरी तरह सफल रहा।

लखनऊ कलेक्ट्रेट में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि महारैली की सफलता से बौखलाये विपक्षी नेताओं के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो इन लोगों ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी के सम्मान में पहनायी गई नोटों की माला को ही अपने विरोध का मुद्दा बना लिया। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे आर्थिक सहयोग से यहां तक पहुंची है। पार्टी के कार्यकर्ता कभी मान्यवर श्री कांशीराम जी के वजन बराबर तो कभी आयु के आधार पर चन्दा देकर पार्टी को आगे बढ़ाया। बी0एस0पी0 धन्नासेठों से पैसे लेकर न तो पार्टी चलाती है और न ही चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 को जो पैसा देता है वह वोट भी देगा।

photoश्री सिद्दीकी ने कहा कि विपक्षी बी0एस0पी0 के खिलाफ साम, दाम, दण्ड, भेद अपनाकर तरह-तरह के दुष्प्रचार करके बदनाम करते रहते हैं। मान्यवर श्री कांशीराम जी के जन्म दिन पर रैली को बाधित करने की कोशिश भी इसी का हिस्सा है। रैली को असफल बनाने के लिए जनहित याचिका दाखिल करने की ओछी हरकत की गई। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इस तरह का पी0आई0एल0 दायर करके किसी रैली को रोकने का असफल प्रयास किया गया। इसके बाद मधुमिक्खयों को उड़ाकर रैली रोकने का प्रयास किया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बी0एस0पी0 की रैली को कोई रोक नहीं सकता। श्री सिद्दीकी ने सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा माला पहनने का प्रमाण देने के लिए इन्टरनेट से निकाली गई तस्वीरों को जनता के सामने प्रदर्शित किया। लखनऊ में धरना-प्रदर्शन को नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे, सांसद श्री जय प्रकाश रावत व श्री अखिलेश दास गुप्ता, विधान परिषद सदस्य श्री रामचन्द्र प्रधान, विधायक श्री सिद्धार्थ शंकर व इरशाद खां आदि ने सम्बोधित किया।

इसी तरह प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के दौरान मुत्रियों, सांसदों, विधायकों, जोनल-कोआर्डिनेटर ने अपने सम्बोधन में विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किये। इन वक्ताओं ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा बी0एस0पी0 के खिलाफ की जा रही घिनौनी साजिशों का जोरदार जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती को कार्यकर्ताओं द्वारा पहनायी गई नोटों की माला को संसद तक ले जाने का कार्य किसने किया, यह प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है। इन पार्टियों को अपनी करतूत शायद याद नहीं है। वक्ताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश में बेरोजगारी और गरीबी नहीं दिखायी पड़ती। यू0पी0ए0 की सरकार देश वासियों को धोखा दे रही है। यू0पी0ए0 सरकार ने अभी डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाये हैं। इनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण मंहगाई चरम-सीमा पर है। उन्होंने भाजपा पर भी तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वह अब डूबता जहाज है। भारतीय जनता पार्टी जब केन्द्र में सरकार थी, इन्हीं के कार्यकाल में आतंकवादी कान्धार काण्ड को अंजाम दिये थे।

वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी की कोई विचारधार नहीं है। तथाकथित समाजवादी पार्टी पूरी तरह गुमराह है। विधान सभा में अन्दर और बाहर क्या बोलते हैं किसी को पता नहीं और हैरत की यह बात है कि इन्हें भी पता नहीं। वक्ताओं ने कहा कि लोकदल सिर्फ दो जिलों की पार्टी है। श्री अजीत सिंह बड़ी-बड़ी मालायें पहनते हैं और जब सुश्री मायावती जी ने माला पहनी तो वह गलत थीं।

वक्ताओं ने विभिन्न अवसरों पर विपक्षी दलों द्वारा नोटों की माला पहनने तथा सोने व चान्दी के मुकुट लेने का सिलसिलेवार व्यौरा देते हुए कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी महर्षि बाल्मीक की जयन्ती पर जब हजार-हजार रूपये के नोटों की माला पहनती हैं तो कोई एतराज नहीं करता। इससे क्या रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के नियमों का उल्लंघन नहीं होता। एक दूसरे कार्यक्रम में यू0पी0ए0 की चेयर परसन श्रीमती सोनिया गांधी चान्दी का मुकुट पहने हुए हैं। इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण अडवानी चान्दी के मुकुट उपहार में लेते हैं और सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव को फिरोजाबाद लोक सभा उपचुनाव में चान्दी की गदा भेंट की जाती है। इसके अलावा विभिन्न अवसरों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने नेताओं को नोटों की माला, सोने के मुकुट, तलवार आदि भेंट किये जाते हैं तो कही कोई चर्चा नहीं होती और जब दलित की बेटी नोटों की माला पहनती है तो विपक्षी पार्टियां दुखी हो जाती हैं। नेताओं ने जोर देकर कहा कि सुश्री मायावती को पार्टी कार्यकर्ता नोटों की माला पहनायेंगे।

वक्ताओं ने सपा के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी है, वो उतना बड़ा समाजवादी है। फिरोजाबाद में चान्दी की गदा जब अपने कंधे पर रखकर हल्लाबोल का नारा लगाते हैं, तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं होता। बसपा नेताओं ने बी0एस0पी0 को कोसने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि बी0एस0पी0 को मिटाना आसान नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट और जोशीले नारे के बीच ललकारते हुए कहा कि विपक्षियों की साजिश को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।

इस मौके पर बी0एस0पी0 नेताओं ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आजादी के 63 वर्ष के बाद भी जनता को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नेताओं ने सवालिया लहजे में कहा कि आजादी के बाद यह सोचने का विषय है कि देश के लोग कहां खड़े हैं। चारो तरफ गरीबी, भुखमरी और लाचारी है, इसमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और अपरकास्ट के गरीबों की हालत अब-भी दयनीय बनी हुई है। इन सबके लिए लम्बे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। इसमें सपा भी हॉ में हॉ मिलाती रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में तीन बार भारतीय जनता पार्टी की भी सरकार रही, लेकिन गरीबों के लिए इन्होंने भी कोई ठोस नहीं कदम उठाये गये। नेताओं ने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव के कारण आतंकवाद बढ़ रहा है। यह सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।

बी0एस0पी0 नेताओं ने प्रदर्शन में घोटालों की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सुखोई, बोफोर्स तथा हवाला आदि जैसे भारी घोटाले हुए। भाजपा के शासनकाल में तहलका, तेलगी, ताबूत घोटाला हुआ। बिहार में श्री लालू यादव ने चारा घोटाला किया। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी सहित सभी को अपने गिरेबान में पहले झांकना चाहिए। उन्होंने सपा के नेताओं की अकूत सम्पत्ति एवं घोटालों का ब्यौरा देते हुए कहा कि सपा की 150 घोटालों की सूची है। श्री अखिलेश यादव, श्री शिवपाल यादव पुत्रवधु श्रीमती डिम्पल यादव के पास बेनामी तथा अकूत सम्पत्ति है। वक्ताओं ने श्री अखिलेश यादव की सम्पत्ति का ब्योरा देते हुए कहा कि इनके पास 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति दिखायी गई है। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं का अवाहन किया कि इनके कारनामों और सम्पत्तियों के बारे में जनता को बतायें। इन नेताओं ने अपने-अपने जनपदों में कार्यकर्ताओं का अवाहन किया कि यहां से यह संकल्प लेकर जाये कि जब तक सुश्री मायावती को प्रधानमन्त्री नहीं बना लेगें तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

Comments (0)

पत्रकार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सूचना निदेशक का स्वागत किया

Posted on 25 March 2010 by admin

लखनऊ - अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये शासन-प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उ0 प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सूचना निदेशक बादल चटर्जी का स्वागत किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं चेयरमैन अजीज सिद्दीकी के नेतृत्व में पत्रकारों ने निदेशक को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

इस अवसर पर श्री बादल चटर्जी ने पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। मुख्य रूप से प्रतिनिधि मण्डल में पंचम लाल वर्मा (संरक्षक), अजय वर्मा (महामन्त्री), जुबैर अहमद (सचिव), संजय कुमार गुप्ता , डी.पी. शुक्ला (जिलाध्यक्ष) ख्वाजा बज्मी युनूस, नावेद, राकेश श्रीवास्तव, आशु सिद्दीकी, धीरज कौशल, मो0 अतहर रजा, एम.एम. मोहसिन (उपाध्यक्ष), अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की बैठक कल,राष्ट्रीय अध्यक्ष करेगें सम्बोधित

Posted on 24 March 2010 by admin

लखनऊ -समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में कल 25 मार्च को प्रात: 10-00 बजे जिला/महानगर इकाई के चारों पदाधिकारियों, सॉसदों, विधायकों, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, जिला पंचायत अध्यक्षों, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षों, प्रकोष्ठो के अध्यक्षों, विधान सभा अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों तथा पर्यवेक्षकों की बैठक होगी, जिसको समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव सम्बोधित करेगें। बैठक में अन्य राष्ट्रीय नेतागण भी भाग लेगें।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्यों, विशे आमन्त्रित सदस्यों, पदेन सदस्यों, पूर्व जिला/महानगर अध्यक्षों, पूर्व सॉसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सहकारी संस्थाओं/बैंकों के पूर्व अध्यक्षों को भी आमन्त्रित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन आयोग को नोटिस दी

Posted on 24 March 2010 by admin

लखनऊ-एडवोकेट अभय कुमार सिंह ने अपने मुअक्किल 1992 कैडर के आई.पी.एस.अधिकारी अमिताब ठाकुर की ओर से निर्वाचन आयोग को नोटिस दी।

picture11

picture11-001-1picture11-002-1picture11-003-1

जानकारी के अनुसार आई.पी.एस.अधिकारी अमिताब ठाकुर को 2007  अप्रैल विधान सभा चुनाव के दौरान महराज गंज तथा दिसंबर 2007 मे लोक सभा के उप चुनाव मे बलिया पुलिस अधीझक पद से स्थानांतरण किया गाय था इसके लिए अमिताब ठाकुर ने अपने पत्र संख्या एसपी- पर्स/09 दिनांक 19-03-09 तथा पत्र संख्या एसपी- पर्स/09 .सी.आई.दिनांक 04-08-09 मे जन सूचना अधिकार के तहत आयुक्त निर्वाचन आयोग से स्थानांतरण के कारण की जानकारी मांगी थीमांगी गई सूचना मिलने पर आयोग को नोटिस दी गई है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com


Comments (0)

डॉ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया

Posted on 24 March 2010 by admin

untitled-13लखनऊ - अगस्त क्रांति के नायक समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जन्मशती के अवसर पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमती नगर, लखनऊ के प्रांगण में स्थापित डॉ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण 23 मार्च, 2010 को अस्पताल के निदेशक डॉ0 आर0 एस0 दुबे किया

समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जन्मशती समारोह पूरे देश में आयोजित किए गये राज्य की राजधानी लखनऊ के साथ ही राज्य के कई जिलों में भी लोहिया शताब्दी समागम का आयोजन किया गया। डॉ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय गोमती नगर, लखनऊ के प्रांगण में स्थापित डॉ0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण अस्पताल के निदेशक डॉ0 आर0 एस0 दुबे किया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

25 मार्च को इटावा,कन्नौज के दौरे पर

Posted on 23 March 2010 by admin

लखनऊ -  उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी दिनांक 25मार्च को प्रात: इटावा पहुंच रही हैं, जहां डा. जोशी इटावा में कांग्रेस जनों से भेंट मुलाकात करेंगी। तदुपरान्त मध्यान्ह सौरिख (कन्नौज) में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त डा. जोशी तिर्वा में अपरान्ह प्रदेश कांग्रेस की महामन्त्री श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा आयोजित कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भाग लेंगीं।

प्रदेश कांग्रेस की सहप्रवक्ता सुषमा सिंह ने बताया कि डॉ. उसी दिन तिर्वा से सायं लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगीं व लखनऊ पहुंचकर रात्रि में 55 राम तीरथ मार्ग लखनऊ में हार्ड हामिद पद्म भूषण के सम्मान समारोह में भाग लेंगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरदार भगत सिंह का शहीद दिवस मनाया गया

Posted on 23 March 2010 by admin

लखनऊ -  अमर शहीद सरदार भगत सिंह का शहीद दिवस आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के प्रशासनिक महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों  ने  सरदार भगत सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा हिन्दुस्तान की आजादी का महानायक बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस मौके पर पूर्व सांसद बेगम हामिदा हबीबुल्ला, पूर्व मन्त्री श्री बच्चा पाठक, श्री दिग्विजय सिंह, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री स्वराज कुमार श्रीवास्तव, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री के.के.शुक्ला, श्री मेंहदी हसन, सैय्यद हसन अब्बास, श्री विजय सक्सेना, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री ओमकार पाठक, श्री कमाल याकूब, शमा खान, श्री सलमान आजमी आदि तमाम वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डा0 लोहिया की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पाजंलि अर्पित की

Posted on 23 March 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने डा0 राममनोहर लोहिया के शताब्दी वर्ष  के अवसर पर आज एतिहासिक कार्य करते हुये स्वंय लोहिया अस्पताल जाकर डा0 लोहिया की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय पक्ष यह है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा इस अवसर पर न सिर्फ अवरोध पैदा किया गया बल्कि समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गुथमगुथा भी की गई। इसमें सांसद श्री भगवती सिंह को गम्भीर चोट भी आ गई है। डाक्टरों द्वारा उन्हें इसी लोहिया अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

जहॉ एक तरफ श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्रित्व काल में जनहित के काम किये, वही बसपा की मुख्यमन्त्री ने जनविरोधी काम करने में राजकोष के दुरूपयोग का रिकोर्ड बना दिया है। श्री मुलायम सिंह यादव ने जनकल्याण कार्यो में मुख्यमन्त्री रहते विकास दर को 6 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंचा दिया था वहीं आज उत्तर प्रदेश का विकास शून्यता की ओर नीचे आ रहा है।

राजधानी में ही श्री मुलायम सिंह यादव ने डा0 राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के साथ-साथ डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल एवं लोहिया पार्क की स्थापना अपने मुख्यमन्त्रित्व काल में करके समाजवादी विचारधारा की दिशा निर्धारित की। लेकिन बसपा मुख्यमन्त्री ने तो प्रदेश में कोई भी जनहित का कार्य कभी नहीं किया, बल्कि जितना भी विनाश वह कर सकती हैं, उसी में जुटी हुयी हैं। पत्थरों का साम्राज्य खड़ा करके हजारों करोड़ रूपया राजकोष का कमीशनखोरी के जरिये हड़प लिया है।

राजधानी में आम लोगों की तकलीफ को देखते हुये श्री मुलायम सिंह ने लोहिया अस्पताल अपने मुख्यमन्त्रित्व काल में बनवाया था। वहॉ स्थित डा0 राममनोहर लोहिया की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी। लेकिन लगभग तीन साल बाद भी उसका अनावरण इस सरकार ने नहीं किया।  विधानसभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा मामला उठाने पर सरकारी आश्वासन के बाद भी डा0 लोहिया की प्रतिमा जो कपड़ों से ढकी हुई थी, के अनावरण की फुरसत इस सरकार के मुख्यमन्त्री और मन्त्रियों को नहीं मिली।

समाजवादी पार्टी लोहिया अस्पताल में प्रतिमा का अनावरण करने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव का अभिन्नदन  करती है। समाजवादी पार्टी बसपा सरकार की घोर निन्दा करती है कि मुख्यमन्त्री एवं मन्त्रियों ने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने से विमुख होकर अपनी प्रशासनिक अक्षमता को प्रमाणित कर दिया है। साथ ही समजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री मुलायम सिंह यादव तथा सांसद श्री भगवती सिंह के साथ जो प्रशासन द्वारा दुरूव्यवहार किया गया है, उसकी जॉच कर सम्बन्धित अधिकारियों को दण्डित किया जाय।

परिवर्तन की आंधी को कोई भी ताकत रोक नहीं पायेगी। समाजवादी आन्दोलन का इतिहास परिवर्तन की सबसे बड़ी मिसाल है। समाजवादी पार्टी डा0 लोहिया के समतामूलक समाज की स्थापना के सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित है। सभी तरह के अन्याय के विरूद्ध सत्त संघर्ष समाजवादियों का लक्ष्य है। देश के हालात ठीक नहीं हैं अन्दर और बाहर खतरा है। सीमा पर पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा है। यह सब केन्द्र सरकार की विदेश नीति की विफलता के कारण है।

8उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने डा0 राममनोहर लोहिया शताब्दी समारोह के आयोजन के अवसर पर लोहिया पार्क, गोमतीनगर, लखनऊ में  सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।  इस अवसर पर श्री यादव ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें आम जनता को धोखा दे रही हैं जब कि महंगाई के लिए दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं। बेकारों की तादात बढ़ती जा रही है, रोजगार के अवसर सीमित कर दिये गये हैं। दोनों सरकारों ने मिलकर किसानों की जमीन और फसल की लूट की है। उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार ने भ्रश्टाचार की पराकाश्ठा कर दी है। समाजवादी पार्टी इस अन्याय को बर्दास्त नहीं करेगी। हमारा संघर्ष पीड़ित जनता को न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

श्री मुलायम सिंह यादव ने युवाओं का आह्वान किया कि भविष्य उनका है। आज उन्हें संकल्प लेना है कि अन्याय के विरूद्ध कभी नहीं झुकेंगे और न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।  श्री यादव ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी महिला आरक्षण के विरूद्ध नहीं है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा का जो षड़यन्त्र है, हम उसके विरूद्ध हैं। मुसलमान, पिछड़े और दलित महिलाओं को अलग-थलग करके महिला आरक्षण की बात करना बेमानी है।

इसके पूर्व श्री मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट, लोहिया अस्पताल एवं लोहिया पार्क में डा0 राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पान्जलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भी लोहिया ट्रस्ट और लोहिया पार्क में डा0 राममनोहर लोहिया को प्रणाम किया और पुष्पान्जलि अर्पित की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूरो किड्स की लखनऊ की शाखा शुरू हो गई

Posted on 23 March 2010 by admin

लखनऊ - प्री स्कूल चेन यूरो किड्स की लखनऊ की शाखा 11 ए, वजीर हसन रोड में शुरू हो गई है। इस संस्था के देश भर में 550 स्कूल सफलतापूर्वक चल रहे हैं। स्कूल का उद्घाटन मैडम शिवांका राय चौधरी सुपुत्री मैडम कुमकुम राय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर ऑफ सहारा इण्डिया परिवार ने किया। उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल एक परिवार की तरह होता है, स्कूल मात्र शिक्षा ही नहीं वरन ज्ञान का दूसरा नाम है और और ज्ञान कोई वास्तु नहीं है जिसे आप प्राप्त कर सकते हैं यह पवित्र व आध्यात्मिक है। उन्होंने आज के समाज में निरन्तर घटते जा रहे मूल्यों को लेकर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि हर बच्चा प्रभु के द्वारा परिवार को दी हुई एक अपूर्ण प्रतिमा है, जिसे हमें अच्छे संस्कारों व मूल्यों से सम्पूर्ण करना चाहिए ताकि वह सभ्य समाज का निर्माण कर सके।

इस अवसर पर सेन्टर डायरेक्टर मिस सुतोपा भट्टाचार्या व मिस उपासना आचार्या ने बताया कि यूरोकिड्स अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बाल विशेषज्ञ व बाल मनोवैज्ञानिक इसके कुरसे को डिजाइन करते हैं, जिसके द्वारा बच्चों की उम्र के अनुरूप उन्हें बिना किसी मानसिक दबाव के खेल खेल में लर्निग बाई ड्राइंग के आधार पर स्कूल, टीचर व पुस्तकों का पहला परिचय दिया जाता है। बच्चों को आकर्षित करने के लिए रंगीन वातावरण उन्हीं के स्तर व सोच के अनुसार बनाया जाता है। यूरोकिड्स में बच्चों को सिखाने के लिए पपेट थियेटर, आर्ट, रोले प्ले, कम्प्यूटर, गणित और कुकिंग कार्नर का इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर पुस्तकालय और संगीत का कोना भी है। गोखले मार्ग में बच्चों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का जिम भी है। यूरोकिड्स गोखले मार्ग में बच्चों को स्कूल लाने व घर छोड़ने के लिए सुरक्षित ट्रांसपोर्टेसन की की व्यवस्था भी है तथा पूरे भारतवर्ष में कहीं भी ट्रांसफर की फेसिलिटी भी है।

यूरोकिड्स के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गोपाल सक्सेना ने बताया की यूरोकिड्स में हर यूरो किड स्पेशल होता है और उनकी सभी क्षमताओं को पूर्णतया: विकसित करने के लिए योग्य शिक्षिकाएं होती हैं। अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार हर 10 बच्चों पर एक टीचर होती है ताकि हर बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जा सके। यूरोकिड्स बच्चों के भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ नींव प्रदान की जाती है। यहां पर बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी बाल मनो विशेषज्ञों द्वारा पेरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम से उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर श्री सुमन भट्टाचार्य जी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in