लखनऊ - प्री स्कूल चेन यूरो किड्स की लखनऊ की शाखा 11 ए, वजीर हसन रोड में शुरू हो गई है। इस संस्था के देश भर में 550 स्कूल सफलतापूर्वक चल रहे हैं। स्कूल का उद्घाटन मैडम शिवांका राय चौधरी सुपुत्री मैडम कुमकुम राय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर ऑफ सहारा इण्डिया परिवार ने किया। उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल एक परिवार की तरह होता है, स्कूल मात्र शिक्षा ही नहीं वरन ज्ञान का दूसरा नाम है और और ज्ञान कोई वास्तु नहीं है जिसे आप प्राप्त कर सकते हैं। यह पवित्र व आध्यात्मिक है। उन्होंने आज के समाज में निरन्तर घटते जा रहे मूल्यों को लेकर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि हर बच्चा प्रभु के द्वारा परिवार को दी हुई एक अपूर्ण प्रतिमा है, जिसे हमें अच्छे संस्कारों व मूल्यों से सम्पूर्ण करना चाहिए ताकि वह सभ्य समाज का निर्माण कर सके।
इस अवसर पर सेन्टर डायरेक्टर मिस सुतोपा भट्टाचार्या व मिस उपासना आचार्या ने बताया कि यूरोकिड्स अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बाल विशेषज्ञ व बाल मनोवैज्ञानिक इसके कुरसे को डिजाइन करते हैं, जिसके द्वारा बच्चों की उम्र के अनुरूप उन्हें बिना किसी मानसिक दबाव के खेल खेल में लर्निग बाई ड्राइंग के आधार पर स्कूल, टीचर व पुस्तकों का पहला परिचय दिया जाता है। बच्चों को आकर्षित करने के लिए रंगीन वातावरण उन्हीं के स्तर व सोच के अनुसार बनाया जाता है। यूरोकिड्स में बच्चों को सिखाने के लिए पपेट थियेटर, आर्ट, रोले प्ले, कम्प्यूटर, गणित और कुकिंग कार्नर का इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर पुस्तकालय और संगीत का कोना भी है। गोखले मार्ग में बच्चों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का जिम भी है। यूरोकिड्स गोखले मार्ग में बच्चों को स्कूल लाने व घर छोड़ने के लिए सुरक्षित ट्रांसपोर्टेसन की की व्यवस्था भी है तथा पूरे भारतवर्ष में कहीं भी ट्रांसफर की फेसिलिटी भी है।
यूरोकिड्स के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गोपाल सक्सेना ने बताया की यूरोकिड्स में हर यूरो किड स्पेशल होता है और उनकी सभी क्षमताओं को पूर्णतया: विकसित करने के लिए योग्य शिक्षिकाएं होती हैं। अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार हर 10 बच्चों पर एक टीचर होती है ताकि हर बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जा सके। यूरोकिड्स बच्चों के भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ नींव प्रदान की जाती है। यहां पर बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी बाल मनो विशेषज्ञों द्वारा पेरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम से उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर श्री सुमन भट्टाचार्य जी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com