Posted on 27 March 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के मीडिया प्रभारी चन्द्र कुमार छाबड़ा ने व्यापारी समुदाय से अपील की है कि पृथ्वी का तापमान कम करने की अन्तर्राष्ट्रीय मुहिम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्ज करने तथा ऊर्जा बचाने के लिए अपनी दुकानों, शोरूम तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हाईलोजन लैम्प, हाईपावर रिफलेक्टर, बल्ब का प्रयोग बन्द कर उसके स्थान पर कम बिजली खपत करने वाले सी.एफ.एल बल्ब या फिर उससे भी कम खपत करने वाले एल.ई.डी का प्रयोग करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 March 2010 by admin
लखनऊ - रोजर डुबुइस ने कीमती घड़ियों की अपनी पहली पिक्न्त 2004 में प्रस्तुत की थी, उस समय की मूल और अभूतपूर्व चरखी को डाइविंग घड़ी में शामिल किया। इस बिल्कुल नई अवधारणा, जो कि तकनीकी और सौन्दर्य के मानकों को पूरा करती है, जल्द ही खास स्पोर्टस घड़ी बन गई। कुछ साल बाद, रोजर डुबुइस ने अब विकास के क्रम में महान धातुओं और रबर के सांचे का संयोजन इसकी नई इजी डाइवर घड़ी के तिरछी फलिका और मुकुट पर किया। यह नई घड़ी भारत के कुछ चुनिन्दा दुकानों पर 56 लाख रूपये की कीमत पर उपलब्ध है।
चाहे काले रबर के सांचे में जबरदस्ती ढाला गया पुरूषत्व संस्करण या आनन्दमय ग्रीष्मकाली सफेद पहने हुये, नये संग्रह की खुरदुरी दशा स्त्री पुरूष दोनों के लिए तीन आकार में उपलब्ध है (40 एमएम, 46 एमएम और 48 एमएम), जो न सिर्फ हर क्षण की मानसिकता से मेल खाता है बल्कि अपनी कई गतिविधियों के साथ कदम मिलाने के लिए इस परिस्कृत घड़ी को अपनाने के इच्छुक ग्राहकों की बढ़ती मांग भी है।
अपने अभिनव रणनीति के साथ आगे बढ़ते हुये, निर्माता रोजर डुबुइस ने वास्तु संरचना में क्रान्तिकारी बदलाव को पसन्द करने के साथ-साथ अपनी विशेष रोडियम उपचार का इस्तेमाल करके पुरानी “कंकाल´´ स्वरूप चरखी को समाप्त किया।
धड़कन के आसपास दो पारदर्शी नीलम इस माडल के कठोर और तकनीकी को उजागर करते हैं। यह एक दुर्लभ मंच पर परिस्कृत चरण के सौन्दर्यशास्त्र में मिलता है जो शहरी वातावरण के ललित्य, तकनीकी का प्रसार करता है।
30वर्षो तक पानी प्रतिरोधी एक यान्त्रित स्वयं घुमावदार गतिविधि के साथ सुसज्जित, टाइटेनियम में यह माडल प्वाइनकान डे जेनेवा की गुणवत्ता प्रमाणक छाप से अंकित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 March 2010 by admin
लखनऊ - केन्द्रीय कोयला मन्त्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 27मार्च को प्रात: लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां से श्री जायसवाल सीधे कानपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री जायसवाल दिनांक 28मार्च को कानपुर में ही आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि श्री जायसवाल दिनांक 29मार्च को प्रात: कानपुर से लखनऊ पहुंचेंगे, जहां पूर्वान्ह सीजन गार्डेन, निकट कृषिभवन, में सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन के पति स्व0 सन्दीप टण्डन की तेरहवीं संस्कार में भाग लेंगे व अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त सायं नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री प्रवीन डाबर दिनांक 29मार्च को मध्यान्ह लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां श्री डाबर पूरे दिन रूककर दूसरे दिन दिनांक 30मार्च को पूर्वान्ह बाराबंकी पहुंचकर उ0प्र0 कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करेंगे एवं अपरान्ह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पूर्व सैनिक पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे एवं रात्रि में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 March 2010 by admin
लखनऊ - उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी कल दिनांक 28मार्च को प्रात: देवबन्द(सहारनपुर) पहुंच रही हैं, जहां डॉ. जोशी मोहल्ला गद्दीपाड़ा-देवबन्द(सहारनपुर) में कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात करेंगी। तदुपरान्त डॉ. जोशी अपरान्ह देवबन्द(सहारनपुर) में स्प्रिंग डेल स्कूल, निकट-मिस्जद रशीद-देवबन्द में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। इसके पश्चात सायं डॉ. जोशी मौलाना असद मदनी से मुलाकात करेंगीं। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सांसद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी के साथ रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
लखनऊ जन कल्याण महा मंच के सदस्यो ने अपनी माँगो को लेकर शहीद स्मारक पर दिया धरना
लखनऊ के बीएड बीपी एड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा उ.प्र. के सदस्यो ने अपनी 6 सूत्री माँगो को लेकर शहीद स्मारक पर किया धरना प्रदर्शन
लखनऊ जन कल्याण महा मंच के सदस्यो ने अपनी माँगो को लेकर शहीद स्मारक पर दिया धरना
मॅहगाई के खिलाफ धरने पर बैठे भा.ज.पा.के सदस्य
किसान मोर्चा के सदस्य
पुस्तक का विमोचन करते अमिताब सिन्हा
सी.एम.ओ. कार्यालय मे कन्या भ्रूण हत्या पर आयोजित कार्यक्रम मे जिलाधिकारी
रोडवेज़ संयुक्त परिषद मे वक्ता
उत्कर्ष द्वारा रीगालिका कार्यक्रम मे भाग लेते
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2010 by admin
लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद कलराज मिश्र को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश में हर्ष का माहौल है। श्री मिश्र का लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा।
प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मिश्र दिनांक 29 मार्च को शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से चलकर दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों, विधायकों से अपने नेता के स्वागत में शामिल होने को कहा है। वे स्वयं भी स्टेशन पहुंचेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि विगत 15 मार्च को यहां आयोजित राष्ट्रीय विशाल महारैली में मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के सम्बोधन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा रमाबाई अम्बेडकर मैदान के समीप भयंकर आग लगाकर महारैली में व्यवधान डालने के प्रकरण की पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के निकट स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आग लगाये जाने से मधुमिक्खयां भड़की थीं, इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा महारैली में बाधा पैदा करने के उद्देश्य से ही आग लगायी गई थी। उन्होंने कहा कि मधुमिक्खयों के काटने से यदि महारैली मे आयी लाखों की भीड़ में भगदड़ मच जाती तो भारी जनहानि हो सकती थी और मुख्यमन्त्री सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती थी।
प्रवक्ता ने कहा कि विवेचना के दौरान पुलिस को मधुमिक्खयों की विभिन्न प्रजातियों और उनके व्यवहार से जुड़े विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी की आवश्यकता पड़ी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए उद्यान विभाग से इस सम्बन्ध में विवरण प्राप्त किया गया। उन्होंने मधुमिक्खयों के सम्बन्ध में उद्यान विभाग के विवरण के आधार पर कतिपय समाचार पत्रों में आज प्रकाशित तथा कुछ न्यूज चैनलों में प्रसारित समाचार को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर समाचार में यह दिया गया है कि जैसे उद्यान विभाग द्वारा इस घटना की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि न तो उद्यान विभाग द्वारा इस घटना की कोई जांच की गई और न ही उसे मामले की विवेचना करने का कोई अधिकार है।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है कि महारैली के दौरान कार्यक्रम स्थल और मंच पर लगातार मण्डराने वाली सारंग प्रजाति की मधुमिक्खयों को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। गर्मी होने पर यह मधुमिक्खयां ठण्डे स्थान की ओर पलायन करती हैं। उन्होंने कहा कि सारंग मधुमिक्खयों द्वारा गर्मी महसूस होने पर ठण्डे स्थान की ओर पलायन करने की प्रवृत्ति के मद्देनज़र, मुख्यमन्त्री के सम्बोधन के दौरान आग लगाये जाने की घटना महारैली में भगदड़ फैलाने की साजिश की ओर संकेत करती है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
लखनऊ - आज स्वर्ण जयन्ती सभागार कलेक्ट्रेट में आगामी 28 मार्च 2010 को होने वाली आरक्षी भर्ती 2009 लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल सुश्री साधना गोस्वामी ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने में केन्द्र व्यवस्थापको एवं पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें तथा पुलिस सेवा भर्ती बोर्ड द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा सम्पन्न कराए। सुश्री गोस्वमी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किये गये है। 1000 से अधिक संख्या वाले परीक्षा केन्द्रो पर अपर जिलाधिकारी, 500 से अधिक 1000 तक संख्या वाले परीक्षा केन्द्रो पर उपजिलाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किये गये है। प्रश्न पत्र के पैकेट सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ओ0पी0पाठक ने परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए कुल 39 केन्द्र बनाए गये है। परीक्षा 28 मार्च को अपरान्ह दो से चार बजे तक होगी। परीक्षार्थी 1-00 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाए। डेढ बजे अपरान्ह परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियो का प्रवेश होगा। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि वह परीक्षा केन्द्र पर कक्षों की सफाई, पेयजल,प्रकाश,कुर्सी मेज आदि की व्यवस्थाए समय से पूर्व कर लें।
श्री पाठक ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर मोबाहल ,कलकुलेटर आदि वस्तुए ले जाना प्रतिबन्धित रहेगी। इन्हे लेकर परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही कर सकेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आर0के0सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री महेन्द्र सिंह, तहसीलदार ए0के0सिंह, सहित सभी उपजिलाधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
लखनऊ- राष्ट्रवादी महिला कॉग्रेस उ0प्र0 की निवर्तमान महासचिव, मानवाधिकार सुरक्षा परिषद उ0प्र0 एवं मानव गारिमा संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती अम्बेश्वरी भीम के आकिस्मक निधन पर शोकसभा में राष्ट्रवादी कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा0 फजले मसूद कहा कि श्रीमती भीम ने जितना संघर्ष किया वह ख्यातिलब्ध महिला नेताओ से कहीं कम नहीं है। इस अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा संघर्षो के आइने में 41 वर्षीय अम्बेश्वरी भीम के शीर्षक से विभिन्न अखबारों में प्रकाशित समाचारों एवं अनिवार्य शिक्षा, पुत्रों के समान पुत्रियों को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार हर हाथ को काम भृष्टाचार उन्मूलन तथा अन्याय व अत्याचार के विरूद्ध श्रीमती भीम विगत 10 वर्षो से लगातार संघर्षो में सक्रिय रूप से सारीख रही है।
शोकसभा में पासी जागृत मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी देवी पी0यू0सी0एल0 महासचिव श्रीमती बन्दना मिश्रा, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष तालिब अली, महिला प्रकोश्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू मिश्रा, ऊषा मिश्रा, अलीम खान, धनन्जय शर्मा मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक प्रो0 रमेश दीक्षित, रामफेर निराला, चन्दमोहन त्रिपाठी, रामविरज रावत, अम्बरीश कुमार एडवोकेट, पी0डी0 धवन, आर0एस0रावत, टी0आर0 रावत, बच्चा सिंह, संजय कुमार एडवोकेट, सियाराम रावत एडवोकेट, राम सिंह प्रधान, बसन्त लाल रावत, शिवलाल रावत एडवोकेट, डा0 एच0एल0 राज, रामनिवास मौर्या, एस0पी0 यादव ने अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2010 by admin
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा महिलाओं के विरूद्ध की गई अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणीं का बचाव करते हुए उस पर कायम रहने सम्बंधी बयान, बेशर्मी और निर्लज्जता की असीम पराकाष्ठा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी समाजवादी पार्टी के मुखिया की शालीनता की सभी हदें पार करने वाली इस महिला विरोधी टिप्पणीं की कड़ी निन्दा करती है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव का महिला आरक्षण बिल के खिलाफ रूख किसी से छुपा नहीं है परन्तु अमर्यादित एवं अवांछित भाषा का उपयोग करके उन्होंने अपनी प्रदूषित मानसिकता ही जगजाहिर की है। देश के सभी प्रबुद्धजन विशेषकर महिलाएं, इसके लिए उन्हें कभी क्षमा नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि उचित तो यह होता कि वे मातृशक्ति एवं जीवन के हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिलाओं से अपने अक्षम्य बयान के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगते परन्तु वे हठधर्मी पर उतारू हैं और जले पर नमक छिड़क रहे हैं।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि अभी भी समय है कि वे अपनी टिप्पणीं वापस लेकर महिलाओं से माफी मांग ले अन्यथा उनके लिए सभी वर्गो की महिलाओं का कोप भाजन बनने से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com