लखनऊ- राष्ट्रवादी महिला कॉग्रेस उ0प्र0 की निवर्तमान महासचिव, मानवाधिकार सुरक्षा परिषद उ0प्र0 एवं मानव गारिमा संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती अम्बेश्वरी भीम के आकिस्मक निधन पर शोकसभा में राष्ट्रवादी कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा0 फजले मसूद कहा कि श्रीमती भीम ने जितना संघर्ष किया वह ख्यातिलब्ध महिला नेताओ से कहीं कम नहीं है। इस अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा संघर्षो के आइने में 41 वर्षीय अम्बेश्वरी भीम के शीर्षक से विभिन्न अखबारों में प्रकाशित समाचारों एवं अनिवार्य शिक्षा, पुत्रों के समान पुत्रियों को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार हर हाथ को काम भृष्टाचार उन्मूलन तथा अन्याय व अत्याचार के विरूद्ध श्रीमती भीम विगत 10 वर्षो से लगातार संघर्षो में सक्रिय रूप से सारीख रही है।
शोकसभा में पासी जागृत मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी देवी पी0यू0सी0एल0 महासचिव श्रीमती बन्दना मिश्रा, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष तालिब अली, महिला प्रकोश्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू मिश्रा, ऊषा मिश्रा, अलीम खान, धनन्जय शर्मा मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक प्रो0 रमेश दीक्षित, रामफेर निराला, चन्दमोहन त्रिपाठी, रामविरज रावत, अम्बरीश कुमार एडवोकेट, पी0डी0 धवन, आर0एस0रावत, टी0आर0 रावत, बच्चा सिंह, संजय कुमार एडवोकेट, सियाराम रावत एडवोकेट, राम सिंह प्रधान, बसन्त लाल रावत, शिवलाल रावत एडवोकेट, डा0 एच0एल0 राज, रामनिवास मौर्या, एस0पी0 यादव ने अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com