Archive | लखनऊ

विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम सरोसा-भरोसा में कल।

Posted on 29 March 2010 by admin

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा गठित जिला विज्ञान क्लब लखनऊ द्वारा स्कूलों हेतु विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,सरोसा-भरोसा काकोरी लखनऊ में प्रात: 10-30 बजे से 30 मार्च 2010 को किया जायेगा। इस आशय की जानकारी समन्वयक जिला विज्ञान क्लब लखनऊ श्री राजकमल श्रीवास्तव ने आज यहां दी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त आयोजन में बच्चों के मध्य विज्ञान के विस्तृत आयाम-विषय पर पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता दिनांक 18 मार्च के वैज्ञानिक शैक्षिक भ्रमण पर आये बच्चों के मध्य वैज्ञानिक शैक्षिक भ्रमण विषय पर निबंध प्रतियोगिता, कठपुतली नाटक के माध्यम से वैाानिक सन्देश तथा ख्याति प्रापत वैज्ञानिकों द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब लखनऊ द्वारा दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला कारागार में आयोजित लोक अदालत मे 61 मामलों का निस्तारण।

Posted on 29 March 2010 by admin

जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर एक विशेष अदालत का आयोजन जिला कारागार में किया गया। जिसमें मौके पर बिन्दयों के 61 मामलों का निस्तारण संस्वीकृति के आधार पर किया गया तथा मामलों में रिहाई के आदेश भी दिये गये। इस आशय की जानकारी  सिविल जज(सी0डि0) लखनऊ/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेश कुमार कुशवाहा ने आज यहां दी। श्री कुशवाहा ने बताया कि उक्त विशेष अदालत में श्री रामकेश सिंह अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट(एन0आर0) श्री नवनीत कुमार गिरि, अपर मुख्यय न्यायिक मैजिस्ट्रेट द्वितीयद्व श्री काशीनाथ, अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट सप्तम  ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कामनवेल्थ गेम्स-2010 के आयोजन के पूर्व उ0प्र0 से होकर गुजरने वाली क्वीन्स बेटन रिले के भव्य व यादगार आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

Posted on 29 March 2010 by admin

मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने दिल्ली में कामनवेल्थ गेम्स-2010 के आयोजन के पूर्व उ0प्र0 से होकर गुजरने वाली क्वीन्स बेटन रिले के भव्य व यादगार आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि क्वीन्स बेटन रिले 8 जुलाई से 13 जुलाई तथा 19 से 22 सितम्बर के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गुजरेगी।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में क्वीन्स बेटन रिले कार्यक्रम के एडीशनल डी0जी0 ले0 जनरल राज काडयान से उत्तर प्रदेश में रिले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लेते हुए बेटन रिले में ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता सुनििश्चत करने के साथ स्कूली बच्चों की भी व्यापक सहभागिता सुनििश्चत करने हेतु प्रदेश व जनपद स्तर पर समिति गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कामनवेल्थ गेम्स को ग्रीन गेम्स का दर्जा दिया गया है। अत: रिले से सम्बन्धित जनपदों में पर्यावरण जागरूकता तथा रूट आदि पर वृक्षारोपण करने की व्यवस्था सुनििश्चत की जाये।

बैठक में बताया कि क्वीन्स बेटन रिले 8 जुलाई 2010 को उत्तराखण्ड से बरेली में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात् लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, वाराणसी होते हुए 13 जुलाई को बिहार में प्रवेश करेगी तथा पुन: 19 सितम्बर, 2010 को ललितपुर, झांसी होते हुए आगरा से 22 सितम्बर, 2010 को राजस्थान में प्रवेश करेगी।
मुख्य सचिव ने क्वीन्स बेटन रिले के प्रभावी आयोजन के साथ रात्रि विश्राम से सम्बन्धित जनपदों में सांयकाल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के भी निर्देश दिये।

बैठक में डी0जी0पी0 श्री करमवीर सिंह, प्रमुख सचिव खेलकूद डा0 ललित वर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव परिवहन श्री पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी, सचिव खेलकूद डॉ0 हरिओम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने की पत्रकार वार्ता

Posted on 29 March 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने पत्रकार वार्ता कहा रंगनाथ मिश्र और उससे पहले सच्चर कमेटी के द्वारा कांग्रेस मुस्लिम मतों के लिय अत्यन्त घातक राजनीति कर रही है। रंगनाथ मिश्र आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती आशा दास ने स्वयं नोट आफ डिसेन्ट लिखा है कि जब इस्लाम और ईसाई में जाति नहीं है तो जातिगत आरक्षणर्षोर्षो मुस्लिम को आरक्षण देने का अर्थ है कि हिन्दू, पिछड़े व एस0सी0/एस0टी0 का अधिकार छीनना। महिला आरक्षण बिल में मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण देने की मांग देश की संसद व विधानसभाओं में मजहबी आरक्षण की बुनियाद रख देगी। मुझे यह इसलिये यहां याद आ रहा है क्योंकि इसी लखनऊ में 1916 में कांग्रेस ने पृथक मुस्लिम निर्वाचन क्षेत्रों की मांग मानी थी। यही आगे विभाजन …………. । इससे पूर्व सच्चर कमेटी ने सेना तक में मुस्लिमों की गिनती मांगी थी जो सेना के विरोध के कारण सम्भवन नहीं हो सकी। सच्चर कमेटी की प्रोसीडिंग को यदि आप पढ़े तो यहां तक कहा गया है कि एस0सी0/एस0टी0 के लिये आरक्षित सीटों में यदि मुस्लिम संख्या 20 प्रतिशत अधिक हो तो उसे मुस्लिमों के लिये आरक्षित कर दिया जाये। इस सन्दर्भ में बिहार व बंगाल के कुछ क्षेत्रों के उदाहरण भी दिये हैं। सच्चर कमेटी के मुस्लिम सदस्यों ने आई0एस0आर0ओ0 व डी0आर0डी0ओ0 में भी मुस्लिमों की संख्या जाननी चाही थी। यह पत्र डिस्पैच से खुद राजेन्द्र सच्चर ने वापस करवाया। यूपीए सरकार एवं उसके समर्थक रह चुके एस0पी0 व बीएसपी मुस्लिमों को नौकरी में आरक्षण, उच्च शिक्षा में आरक्षण फिर पृथक मुस्लिम महिला सीटों की मांग के साथ-साथ गरीबों को मिलने वाले बैंक ऋण तक को साम्प्रदायिक रंग दे चुके हैं। प्रधानमन्त्री यहां तक कह चुके हैं कि आतंकवाद में फंसे समुदाय विशेष के लिये स्पेशल कोर्ट की व्यवस्था हो। डनेसपउे ेीवनसक ींअम पितेज तपहीज वअमत जीम दंजपवदंस तमेवनतबमे कहने वाली यूपीए सरकार से देश क्या अपेक्षा कर सकता हैर्षोर्षो कांग्रेस देश में पृथक्तावाद बढ़ती है। उदाहरण - जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन का पी0डी0पी0 सरकार प्रस्ताव पारित करती है कि यदि कोई कश्मीरी महिला गैर काश्मीरी से विवाह करे तो जमीन पर उसका हक खत्म। असम में सर्वोच्च न्यायालय के निर्ण के बावजूद (प्डक्ज् ।बजद्ध में बांग्लादेशियों को बसा रही है। महाराष्ट्र के केवल भाजपा शिवसेना का वोट काटने के लिये राज ठाकरे को बढ़ावा। मायावती ने आज तक अपने राजनैतिक विरोधियों के मुकाबले कितने आतंकवादियों पर पोटा लगाया। एसपी, बीएसपी और कांग्रेस भ्रष्टाचार के प्रतीक। मुलायम मायावती पर मुकदमा, सोनिया बोफोर्स के घेरे में क्वात्रोची को छुड़वाया पैसा दिलवाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्थानान्तरित किये गये आई0ए0एस0 अधिकारी

Posted on 28 March 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने आई0ए0एस0 अधिकारी नवदीप रिनवा, प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमान्चल विद्युत वितरण निगम मेरठ को विशे सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं प्रतीक्षारत् आई0ए0एस0 अधिकारी आशी कुमार गोयल को प्रबन्ध निदेशक,  पश्चिमान्चल विद्युत वितरण निगम मेरठ के पद पर स्थानान्तरित कर दिया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सामाजिक विषमता को मिटाना समाजवाद का सपना है - अखिलेश

Posted on 28 March 2010 by admin

लखनऊ -  जब तक सत्ता  पिछड़ों और किसानों के हाथों में नहीं आएगी तब तक सामाजिक न्याय हासिल नहीं होगा। सामाजिक विमता को मिटाना समाजवाद का सपना है। गैर बराबरी समाप्त करना उसका लक्ष्य है। समाजवादी आन्दोलन से ही सद्भाव आएगा।

ये उद्गार आज यहॉ सहकारिता भवन में कुर्मी महासभा द्वारा आयोजित समाजवादी होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा  मंहगाई बढ़ाकर लोगों की जिदंगी दूभर करने के लिए केन्द्र और राज्य की सरकारें जिम्मेदार हैं। किसानों और उपभोक्तों के हितों से ज्यादा उन्हें मिल मालिकों, पूंजीपतियों और बिचौलियों के लाभ की चिन्ता है। बेकारी बढ़ी है। कानून व्यवस्था गिरी है, ऐसे में होली की भावना का सद्भाव समाज में कैसे पनप सकता है।

श्री यादव ने कहा कि कुछ ताकतें सामाजिक न्याय की बहस को उलझाकर भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं। इसका मुंहतोड़ जबाव पिछड़ों की एकजुटता से आगामी विधानसभा चुनावों में दिया जाएगा। अन्याय और बेकारी के खिलाफ समाजवादी  पार्टी ने जो संघर्ष छेड़ रखा है, वह जारी रहेगा।

प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ धर्म निरपेक्षता के पक्षधर हैं। बसपा धोखे की राजनीति करती है जब कि श्री मुलायम सिंह यादव आम जनता के मसले उठाते हैं। वही गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों के सच्चे हमदर्द हैं।

इस समारोह में श्रीमती सुशीला सरोज, सांसद, श्री रामलौट वर्मा पटेल, श्री तिलकराम वर्मा, पूर्व एमएलसी, श्री रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधायक, श्री धर्मानन्द तिवारी, श्री नानकदीन भुर्जी डा0 अखिलेश पटेल, श्री अशोक यादव, श्री सुशील दीक्षित, श्री राजपाल कश्यप, श्री जगन्नाथ यादव, मो0 ऐबाद, श्री ताराचन्द यादव, श्री राममूर्ति वर्मा, श्री सन्दीप पटेल, मो0 हनीफ खान, श्री हरिहर सिंह, श्री रामदास वर्मा, श्री राम सिंह राणा, श्री पीडी0 तिवारी, श्रीमती प्रेमा मिश्रा, श्रीमती परवीन अयूब, श्रीमती कंचना सिंह, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्री मुन्ना यादव श्री देवी बक्श सिंह तथा श्री सहजराम यादव की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरस मेला मे कम कीमत और सौंदर्य के चलते कला प्रेमी उपभोक्ताओ की उमड़ी भीड़

Posted on 28 March 2010 by admin

लखनऊ - ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ मे आयोजित सरस मेला मे स्वयं सहायता समूह की मुखिया गुड्डी अहिरवार, गुलाब रानी अहिरवार तथा प्रीतम अहिरवार पहली बार अपने समूह द्वारा उत्पादित बाँस से बने विभिन्न प्रकार के खिलौने तथा दैनिक उपयोग की चीजें लेकर ललितपुर जनपद के मॅंडावरा ब्लाक से आए हैबाँस के उत्पाद की कम कीमत और सौंदर्य के चलते कला प्रेमी उपभोक्ताओ की उमड़ी भीड़ से दो दिन मे ही तीन हजार से अधिक मूल्य की बिक्री से खुशी का इज़हार करते हुए गुड्डी अहिरवार ने बताया कि हम पढ़े लिखे नैइयां लेकिन जो चीज़े हमने बनाई है उसे सभी खूब पसंद कर रहे है

पहली बार टीकम गढ़ .प्र. मे अपने उत्पादो को बेचकर अच्छे अनुभव ने उन्हे लखनऊ सरस मेले मे भाग लेने की हिम्मत मिली गुलाब रानी बताती है कि हमारे झेत्र मे रोजगार के साधन बहुत कम है, जंगली झेत्र होने के कारण लकड़ी और बाँस खूब मिलता है ग्राम्य विकास विभाग ने हमारे स्वयं सहायता समूह को प्रशिझ दिला कर हमे रोजगार का अवसर प्रदान किया है हमारे द्वारा बनाए जा रहे बाँस के खिलौने लंबे समय तक खराब नही होते है तथा देखने मे अच्छे लगते है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रोजगार देने से ही गरीबी समाप्त होगीं - दद्दू प्रसाद

Posted on 28 March 2010 by admin

लखनऊ - गरीबी दूर करने के लिए प्रदेश मे 11 वर्षो से संचालित हो रही स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना ही एक मात्र योजना है, जो ग्रामीण झेत्रो से पलायन रोकने और रोजगार उपलब्ध कराने मे महती भूमिका अदा कर रहीं हैस्वयं सहायता समूह के गठन एवं उन्हे समय पर ऋण तथा प्रशि दिलाने मे कोताही करने वाले कर्मचारियो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद ने उक्त उद्गार व्यक्त किए

प्रसाद ने कहा कि मनरेगा सिर्फ जीविका उपार्जन करा सकता है, लेकिन सरकारी मशीनरी दूसरे प्रांतो से सबब नही ले रही है ग्रामीण स्वयं सहायता समूहो को विपरण की समस्या से निजात दिलाने के लिए 20 लाख की लागत से 479 सरस हाट का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण दस्तकार अपनी हुनर को जीवित रखकर अपनी परंपरा को देश भर मे फैला सके

प्रदेश मे अबतक 4,03861 समूह गठित किए गये है जिसमे से 1,32436   समूहो को वित्त पोषित करा कर 13  लाख परिवारो को रोजगार दिया गया है

प्रसाद ने स्वयं सहायता समूहो के ऋण देने के मे बैंको की भूमिका पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक नये साहूकारो के रूप मे कार्य कर रहे है वह अपनी सामाजिक भूमिका भूल रहें हैगरीबी की अम्मा बेरोजगारी है, बेरोजगारी के समाप्त होते ही गरीबी स्वम् समाप्त हो जाएगी

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री कृष्ण ग्राम्य विकास आयुक्त संजीव कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरस महोत्सव एक नजर

Posted on 27 March 2010 by admin

27-3-10-072-1

27-3-10-073-1

27-3-10-081

27-3-10-08427-3-10-086

27-3-10-087

27-3-10-088

27-3-10-089

27-3-10-090

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों का डिपे्रशन में जाने का मुख्य कारण है तनाव - अंशुमालि शर्मा

Posted on 27 March 2010 by admin

लखनऊ - बच्चों में दिनोदिन तनाव बढ़ने से आत्महत्याओं की घटनाओं में निरन्तर वृद्वि हो रही है और इसके लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक और अध्यापकगण भी कम दोषी नहीं है। अभिभावकों और अध्यापकों को बच्चों की क्षमताओं का आंकलन करके उनकी रुचि के अनुसार प्रेरित करना चाहिए। बच्चों पर अपनी इच्छाओं को थोपना नहीं चाहिए क्योंकि बच्चों का मन थोपी हुई बातों को करने में नहीं लगता हैं लेकिन आज के समय में नम्बर वन बनने की होड़ ने सभी बच्चों को तनावग्रस्त कर रखा है। हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा नामी-गिरामी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करके डाक्टर, इंजीनियर और आईएसए बने और वे नम्बर वन की दौड़ में अपने बच्चे को दौड़ाकर डिप्रेशन में डालने का काम करते है।

यूनीसेफ और मीडिया नेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज यहां यू0पी0 प्रेस क्लब में चिल्ड्रन ऑवर में महात्वाकांक्षा बन गई है जानलेवा विषय पर बोलते हुए ऑल इज वेल फोरम से जुडे चाइल्ड लाइन संस्था के निदेशक डा0 अंशुमालि शर्मा ने कहा कि बच्चों का डिपे्रशन में जाने का मुख्य कारण है तनाव और उनको यह तनाव देते है उनके माता-पिता, अभिभावक और अध्यापक। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन (अवसाद) के मुख्यता: चार लक्षण होते हे:- बच्चा नज़र मिला कर आपसे बात न कर रहा हो, बच्चा अधिकतर अकेले बैठने की कोशिश में हो, छोटी-छोटी बातों में झुझला जाएं और कभी-कभी हिंसक हो जाएं। माता-पिता और अध्यापकों को बच्चों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए। डिप्रेशन से बचने के लिए बच्चों को परीक्षा को हौव्वा नही समझना चाहिए, कम से कम छह घन्टे नीन्द ले, इम्तिहान के दिनों में हल्का-फुल्का भोजल करें, अभिभावक बच्चों पर दबाव न बनाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करें और संवादहीनता न होने दें।

डा0 अंशुमालि शर्मा ने बताया कि ऑल इज वेल फोरम ने सैकडों बच्चों को आत्महत्या से रोकने का काम किया है। उनका कहना है कि कोई भी बच्चा अपनी समस्याओं को फोरम के नि:शुल्क फोन नम्बर 1098 अथवा 9415189200 अथवा 9415408590 पर चौबीसो घन्टे बातचीत करके सुलझा सकता है।

डा0 विनोद चन्द्रा ने बताया कि उनका फोरम बच्चों को स्वास्थ्य, आश्रय, परामर्श, परिवार वापसी और शोषण से बचाव की सेवा प्रदान करता है। उनका मानना है कि अभिभावक, अध्यापक और छात्रों में संवाद शून्यता है और उसको दूर करने के लिए काउसिंलिंग की जरुरत है।

इस अवसर पर मीडिया नेस्ट की महामन्त्री और वरिष्ठ पत्रकार कुलसुम तल्हा ने कहा कि  पहले हम भारतीय है बाद में पत्रकार। हम मीडिया के लोग बच्चों की समस्याओं को उजागर करके उसका समाधान निकालने में अहम भुमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन ऑवर अपनी तरह का एक निराला कार्यक्रम है जिसको यूनीसेफ के सहयोग से एक विख्यात पत्रकार संगठन मीडिया नेस्ट आयोजित करता है जिसमें बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिये काम किया जाता है। इस कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं की समस्याओं को उठाया जाता है और उसके समाधान के उपाय खोजे जाते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in