लखनऊ - ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ मे आयोजित सरस मेला मे स्वयं सहायता समूह की मुखिया गुड्डी अहिरवार, गुलाब रानी अहिरवार तथा प्रीतम अहिरवार पहली बार अपने समूह द्वारा उत्पादित बाँस से बने विभिन्न प्रकार के खिलौने तथा दैनिक उपयोग की चीजें लेकर ललितपुर जनपद के मॅंडावरा ब्लाक से आए है। बाँस के उत्पाद की कम कीमत और सौंदर्य के चलते कला प्रेमी उपभोक्ताओ की उमड़ी भीड़ से दो दिन मे ही तीन हजार से अधिक मूल्य की बिक्री से खुशी का इज़हार करते हुए गुड्डी अहिरवार ने बताया कि हम पढ़े लिखे नैइयां लेकिन जो चीज़े हमने बनाई है उसे सभी खूब पसंद कर रहे है।
पहली बार टीकम गढ़ म.प्र. मे अपने उत्पादो को बेचकर अच्छे अनुभव ने उन्हे लखनऊ सरस मेले मे भाग लेने की हिम्मत मिली गुलाब रानी बताती है कि हमारे झेत्र मे रोजगार के साधन बहुत कम है, जंगली झेत्र होने के कारण लकड़ी और बाँस खूब मिलता है। ग्राम्य विकास विभाग ने हमारे स्वयं सहायता समूह को प्रशिझण दिला कर हमे रोजगार का अवसर प्रदान किया है हमारे द्वारा बनाए जा रहे बाँस के खिलौने लंबे समय तक खराब नही होते है तथा देखने मे अच्छे लगते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com