Archive | February 25th, 2016

कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त कराने के निर्देश-

Posted on 25 February 2016 by admin

जिलाधिकारी  श्री राज शेखर ने  जनपद के समस्त कार्यालयध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों से कहा है कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनमानस के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कु-प्रभाव के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त करने एवं कोटपा अधिनियम 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु कार्यालय परिसर में साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा है कि  जो व्यक्ति कार्यालय परिसर में तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने हुए उत्पाद का सेवन करते हुए पाया जाये, उनके विरूद्ध कोटपा के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इस हेतु जुर्माने एवं चालान रसीद बुक मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित एन0सी0डी0 सेल/ तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के डिस्ट्रिक्ट कन्सलटेन्ट डा0 मयंक चैधरी कार्या0 नं0- 0522-6530666/मो0 नं0- 9454196846 से प्राप्त किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी-

Posted on 25 February 2016 by admin

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि 01 फरवरी 2016 को पर्वाहन 11 बजे स्थानीय नागरिकों के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर प्रा0वि0मडियांव नगर क्षेत्र जोन-2 की जाॅंच करायी गयी जो बन्द पाये जाने, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय संचालन बाधित करते हुए छात्रहित प्रभावित करने सम्बन्धी कमियाॅं पायी गई जिसके क्रम में उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन-2 से कहा है कि अपने विकास खण्ड/जोन के विद्यालयों का नियमित अन्तराल पर आप द्वारा निरीक्षण नही किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन-2 को पर्यवेक्षणीय शिथिलता के क्रम में चेेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया है कि  भविष्य में अपने विकास खण्ड/जोन के विद्यालयों का नियमित अन्तराल पर निरीक्षण करते रहे और यह ध्यान रखें कि ऐसी पुनरावृत्ति नही होने पाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चन्द्रिका देवी में पुलिस चैकी के लिए दो लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत-

Posted on 25 February 2016 by admin

जिलाधिकारी ने  चन्द्रिका देवी में हजारों यात्रियांे/श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए सुरक्षा हेतु एक पुलिस चैकी की स्थापना की मंजूरी दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस चैकी के लिए तीर्थ स्थल के निकट ग्राम सभा की दो  बीघा जमीन चिन्हित कर ली गयी है। चैकी के भवन निर्माण के लिए क्रिटिकल गैप फण्ड से दो लाख रूपये स्वीकृत करते हुए जिलाधिकारी ने इस माह के अंत तक चैकी पर पुलिस तैनाती के निर्देश दिये
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने मल्लाहनखेड़ा प्राइमरी स्कूल काऔचक निरीक्षण किया- स्कूल की बाउण्ड्री और बिजली के लिए एक लाख रूपये दिये-

Posted on 25 February 2016 by admin

जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने आज बी0के0टी0 के मल्लाहनखेड़ा प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान अनुपस्थित पायी गयी चार शिक्षिकाओं/ शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया । जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन की नियमितता और गुणवत्ता की जानकारी ली, जो कि ठीक बतायी गयी इसके अलावा बच्चों को डेªस किताबे और छात्रवृत्ति मिलने की पुष्टि हुई।
जिलाधिकारी ने स्कूल के शौचालय को भी देखा जो कि बहुत ही खराब हालत में पाया गया। उन्होंने शौचालय ठीक कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि मरम्मत का काम 15 दिन में पूरा हो जाये और 29 फरवरी तक शौचालय में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने देखा कि स्कूल की बाउण्ड्री का एक हिस्सा गायब है और स्कूल मे बिजली भी नही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने  क्रिटिकल फण्ड से एक लाख रूपये स्वीकृत कर बिजली लगवाने और बाउण्ड्री बनवाने के निर्देश दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफईए इटावा। मंगलवार को रणवीर सिंह स्म्रति सैफई महोत्सव समिति की ओर से महोत्सव मेला मैदान में 32 फुट ऊंची पवन पुत्र हनुमान की ताम्र प्रतिमा विधिविधान से पूजन अर्चन के साथ स्थापित करायी गयी ।

Posted on 25 February 2016 by admin

सैफईए इटावा। मंगलवार को रणवीर सिंह स्म्रति सैफई महोत्सव समिति की ओर से महोत्सव मेला मैदान में 32 फुट ऊंची पवन पुत्र हनुमान की ताम्र प्रतिमा विधिविधान से पूजन अर्चन के साथ स्थापित करायी गयी ।
यह मूर्ती जयपुर के मूर्ती निर्माण संस्थान के मुकेश प्रजापति ने लगातार 4 महीने की निर्माण प्रक्रिया के बाद बनाई है ।
यह मूर्ती 64 चक्का लोडर से जयपुर से23 जनवरी को चली थी और 12 टन वजनी इस मूर्ती को जयपुर से सैफई पहुंचने में 3 दिन लगे ।26 जनवरी को मूर्ती के सैफई पहुंचने के बाद इसकी सफाई धुलाई और सपोर्टिंग  स्टेण्ड की बेल्डिंग  का काम चला।
सन् 1996 में सैफई महोत्सव की स्थापना के समय से  ही हर वर्ष मिटटी की विशाल हनुमान प्रतिमा महोत्सव प्रांगण में स्थापित की जाती थी । बाद में इसका विसर्जन होता था। गत वर्षों में समिति में स्थायी हनुमान प्रतिमा लगाने पर मन्थन चला। इसके बाद महोत्सव समिति अध्यक्ष सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मूर्ति लगवाने की घोषणा कर दी । इस वर्ष नवम्वर माह में देश के प्रमुख मूर्ती निर्माता जयपुर से बुलवाये गए और मूर्ती निर्माण आरम्भ हो गया। महोत्सव के आरम्भ में ही मूर्ति लगवाने का लक्ष्य था। मगर विलम्ब हो गया।
महोत्सव दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 20 फुट ऊंचे स्टेण्ड पर मूर्ति लगाने  के साथ रेप बनबाने की सलाह दी थी ए इसके बाद रात दिन लगकर इंजीनियरों ने स्टेण्ड बनाया। स्टेण्ड पर लगने के बाद मूर्ती 50 फुट से ज्यादा जमीन से ऊंची हो गयी है ।
आज मूर्ति को स्टेण्ड पर पहुँचाने के लिए लखनऊ और दिल्ली से तीन क्रेन आई थी।इन क्रेन ने मूर्ती को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जैसे ही 20 फुट से ज्यादा ऊंचे स्टेण्ड पर पहुँचायाए तो बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने पवन पुत्र हनुमान की जयजयकार की ।
मूर्ती की प्राणप्रतिष्ठा के पूजन में सांसद मैनपुरी तेजप्रताप सिंह यादवए सैफई महोत्सव प्रबंधक वेदव्रत गुप्ताए रवीन्द्र श्रीवास्तव गुड्डू एविजय सिंह शाक्यए प्रधान चंदगीराम यादवए राजवीर सिंह बाबाए आदि मौजूद रहे।ए जिस समय मूर्ती स्थापित हो रही थीए उस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्लैन से सैफई पहुँचे और मूर्ति की स्थापना की जानकारी ली ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2016
M T W T F S S
« Jan   Mar »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
29  
-->









 Type in