जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि 01 फरवरी 2016 को पर्वाहन 11 बजे स्थानीय नागरिकों के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर प्रा0वि0मडियांव नगर क्षेत्र जोन-2 की जाॅंच करायी गयी जो बन्द पाये जाने, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय संचालन बाधित करते हुए छात्रहित प्रभावित करने सम्बन्धी कमियाॅं पायी गई जिसके क्रम में उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन-2 से कहा है कि अपने विकास खण्ड/जोन के विद्यालयों का नियमित अन्तराल पर आप द्वारा निरीक्षण नही किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन-2 को पर्यवेक्षणीय शिथिलता के क्रम में चेेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया है कि भविष्य में अपने विकास खण्ड/जोन के विद्यालयों का नियमित अन्तराल पर निरीक्षण करते रहे और यह ध्यान रखें कि ऐसी पुनरावृत्ति नही होने पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com