जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने आज बी0के0टी0 के मल्लाहनखेड़ा प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान अनुपस्थित पायी गयी चार शिक्षिकाओं/ शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया । जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन की नियमितता और गुणवत्ता की जानकारी ली, जो कि ठीक बतायी गयी इसके अलावा बच्चों को डेªस किताबे और छात्रवृत्ति मिलने की पुष्टि हुई।
जिलाधिकारी ने स्कूल के शौचालय को भी देखा जो कि बहुत ही खराब हालत में पाया गया। उन्होंने शौचालय ठीक कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि मरम्मत का काम 15 दिन में पूरा हो जाये और 29 फरवरी तक शौचालय में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने देखा कि स्कूल की बाउण्ड्री का एक हिस्सा गायब है और स्कूल मे बिजली भी नही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने क्रिटिकल फण्ड से एक लाख रूपये स्वीकृत कर बिजली लगवाने और बाउण्ड्री बनवाने के निर्देश दिये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com