Archive | Latest news

वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता - श्री अखिलेश यादव

Posted on 19 August 2013 by admin

edited-press4

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 19 अगस्त, 2013 को लखनऊ में वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के 8वें स्थापना दिवस तथा इण्डियन एसोसिएशन फाॅर जीरियाट्रिक मेन्टल हेल्थ के 9वें वार्षिक अधिवेशन ‘जीराॅन-2013’ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग में सेन्टर फाॅर एडवांस रिसर्च इन एजिंग एण्ड जीरियाट्रिक मेन्टल  हेल्थ की स्थापना की जाएगी। सेन्टर की स्थापना के लिए राज्य सरकार बजट के माध्यम से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां होटल क्लाकर््स अवध में वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के 8वें स्थापना दिवस तथा इण्डियन एसोसिएशन फाॅर जीरियाट्रिक मेन्टल हेल्थ के 9वें वार्षिक अधिवेशन ‘जीराॅन-2013’ को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि वृद्धजनों का जीवन स्तर अच्छा हो और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार वृद्धजनों के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा अंगीकृत माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम को सबसे पहले लागू करने का निर्णय लिया।
श्री यादव ने कहा कि वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहे विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारियां और प्रस्तुत किए जाने शोध पत्र, वृद्धजनों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी उपचार में उपयोगी साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि विभाग की स्थापना आदरणीय नेता जी ने करायी थी। वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ बनाने में राज्य सरकार हर सम्भव सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं की जनसंख्या सर्वाधिक  है। आज जो युवा हैं, भविष्य में वे वृद्ध होंगे। इसके दृष्टिगत भी वृद्धावस्था जनित रोगों के उपचार को प्राथमिकता प्रदान किया जाना जरूरी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्हांेने कहा कि भारत में डायबिटीज, हृदय रोग, रक्तचाप, कैंसर, लिवर से संबंधित बीमरियों के साथ ही मलेरिया और इंसेफेलाइटिस आदि रोग लोगों को प्रभावित करते हैं। प्रदेश सरकार अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तत्परता से कार्य कर रही है।

edited-press-11उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 19 अगस्त, 2013 को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘जीरियाट्रिक मेन्टल हेल्थ एट ए ग्लान्स’ पुस्तक का विमोचन करते हुए।
पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार ने काफी काम किया है और ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित की। उन्हांेंने कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय का वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग अपने क्षेत्र का देश का पहला विभाग है। उन्हांेने उम्मीद जताई की कि भविष्य में भी यह विभाग अग्रणी रहेगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोध की व्यापक सम्भावनाएं हैं। इस दिशा में शोध कार्य भारतीय परिस्थितियों के मद्देनजर किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि उपचार का यह ऐसा क्षेत्र है जिसका चिकित्सा विज्ञान की विभिन्न विधाओं से समन्वय आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘जीरियाट्रिक मेन्टल हेल्थ एट ए ग्लान्स’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने डाॅ0 एस0सी0 तिवारी को डाॅ0 शिव गौतम ओरेशन अवार्ड तथा डाॅ0 अल्का सुब्रमण्यम को मिसेज श्वेता तिवारी मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया। इस मौके पर विभाग की स्मारिका ‘वृद्धोत्थान’ तथा इण्डियन एसोसिएशन फाॅर जीरियाट्रिक मेन्टल हेल्थ के प्रथम परिशिष्ट का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डी0के0 गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। डाॅ0 शिव गौतम, डाॅ0 इन्दिरा शर्मा तथा डाॅ0 अल्का सुब्रमण्यम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डाॅ0 एस0सी0 तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा डाॅ0 श्रीकान्त श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

edited-press-5x101उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 19 अगस्त, 2013 को लखनऊ में वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के 8वें स्थापना दिवस तथा इण्डियन एसोसिएशन फाॅर जीरियाट्रिक मेन्टल हेल्थ के 9वें वार्षिक अधिवेशन ‘जीराॅन-2013’ को सम्बोधित  करते हुए।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, देश-विदेश से आये मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो देशों के सम्बन्ध तभी मजबूत बनते हैं, जब उन दोनों देशों के लोगों के परस्पर सम्बन्ध अच्छे हों: मुख्यमंत्री

Posted on 19 August 2013 by admin

  • दो देशों के सम्बन्ध मात्र शासको के बीच न होकर, लोगों के बीच हों: टर्की राजदूत बुराक एकपार
  • इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के रजत जयन्ती समारोह का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि किन्हीं भी दो देशों के सम्बन्ध तभी मजबूत बनते हैं, जब उन दोनों देशों के लोगों के परस्पर सम्बन्ध अच्छे हों। उन्होंने कहा कि आज दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में दूर-दराज के देशों के साथ-साथ पड़ोसी देशों से भी सम्बन्ध अच्छे होने चाहिए।
मुख्यमंत्री आज यहां एम0बी0 क्लब, लखनऊ में इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के रजत जयन्ती समारोह के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत व टर्की के बीच अच्छे रिश्ते एक लम्बे समय से रहे हैं। इन दोनों देशों ने सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक स्तर के विभिन्न पहलुओं पर एक-दूसरे को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इस बात का सबूत यह है कि लगभग 6 हजार शब्दों से ज्यादा टर्की शब्दों का प्रयोग भारत में किया जाता है। उन्होंने कहा कि किन्हीं भी दो देशों के सम्बन्ध वहां के निवासियों की जीवनशैली, संस्कृति व सोच पर बहुत निर्भर करते हैं। edited-03
श्री यादव ने कहा कि इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के माध्यम से हमें यह मौका मिला है कि हम दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और प्रगाढ़ बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई आर्थिक तौर पर मजबूत होता है तो उस देश की भाषा, संस्कृति, रहन-सहन का प्रभाव दूसरे देश व समाज पर भी पड़ता है। उन्होेंने कहा कि एकता और मित्रता की भावना ही दो देशों के सम्बन्धों को मजबूत बनाती है।
इस अवसर पर भारत में टर्की के राजदूत श्री बुराक एकपार ने कहा कि यहां पर आकर मैं अभिभूत हूं। लखनऊ एक खूबसूरत शहर है और इसकी भूमिका आजादी की लड़ाई में मुख्य रूप से रही है। उन्होंने कहा कि बेगम हजरत महल का योगदान स्वाधीनता संग्राम मंे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि किन्हीं दो देशों के बीच की दोस्ती तभी मजबूत होती है, जब ये सम्बन्ध सिर्फ शासकों के बीच न होकर, उन देशों के लोगों के बीच भी हों। उन्होंने इस बात की आवश्यकता जताई कि भारत और टर्की के बीच आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों को और अधिक विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में टर्की कार्य कर रहा है और भारत से हवाई मार्ग को और अधिक विस्तृत करने पर कार्य किया जा रहा है। edited-press3
श्री एकपार ने नौजवान पीढ़ी पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में नौजवानों को दोनों देशों के बीच दोस्ती की मशाल को कायम रखते हुए और आगे ले जाना होगा, क्योंकि दुनिया के परिवर्तन में नौजवानों की एक अहम भूमिका है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री यादव ने भारत-तुर्की दोस्ती को मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है, जो काबिले तारीफ है।
इण्डो टर्किश फ्रेण्डशिप एण्ड कल्चरल सोसाइटी के संस्थापक डाॅ0 अम्मार रिजवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत व टर्की ने विभिन्न क्षेत्रों में एक-दूसरे को सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि टर्की के मौलाना रूमी के नाम से सभी परिचित हैं, जिनका मोहब्बत और विश्व बंधुत्व की भावना से लबरेज काव्य हर जगह सराहा जाता है। उन्होंने कहा कि टर्की से कई लोग भारत में आए और वे यहां के जीवन और संस्कृति से प्रभावित होकर यहीं के होकर रह गए।
किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ0 डी0के0 गुप्ता ने अपने संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कि वे जब टर्की गए, तो वहां के लोगों के प्यार और स्नेह से चकित रह गए। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो0 एस0बी0 निम्से ने कहा कि उच्च शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।
लखनऊ के महापौर श्री दिनेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतवर्ष विभिन्न संस्कृतियों का देश है और यह एक ऐसा अवसर है, जब विभिन्न विचारधाराओं और क्षेत्रों के लोग एक मंच पर इकट्ठा हैं।
इस मौके पर टर्की के राजदूत श्री बुराक एकपार ने मुख्यमंत्री को शब्दकोश भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। रजत जयन्ती समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री एवं टर्की के राजदूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  edited-061
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री एन0सी0 बाजपेयी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति श्री वसीम अख्तर, इरम एजूकेशनल सोसाइटी के डाॅ0 ख्वाजा मोहम्मद युनुस, सरस्वती डेण्टल काॅलेज के डाॅ0 कर्नल माथुर, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 अनीस अंसारी, लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति सुश्री रूपरेखा वर्मा सहित अनेक शिक्षाविद्, वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडियाकर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश को तेजी से तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार ने लगातार बड़े फैसले लिए: मुख्यमंत्री

Posted on 16 August 2013 by admin

  • किसान, श्रमिक, अल्पसंख्यक, महिलाएं, नौजवान व अन्य कमजोर वर्ग  समाजवादी सरकार की प्राथमिकता में शामिल
  • कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने  अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
  • स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने विधान भवन में ध्वजारोहण किया

edited-012-press-5x81उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2013 को विधान भवन में ध्वजारोहण के अवसर पर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश को तेजी से तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार ने लगातार बड़े फैसले लिए हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य पुनः सही दिशा की तरफ चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुशहाली लाने और लोगों का जीवन सुखमय बनाने के लिए हम सब को समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ना है।
मुख्यमंत्री 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां विधान भवन में ध्वजारोहण करने के पश्चात् उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद में सम्पन्न कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए 25 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने नगर विकास मंत्री मो0 आजम खां, लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी को भी हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने प्रभावी अनुश्रवण कर कुम्भ मेले को सफल बनाया।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में तत्कालीन प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, तत्कालीन मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री देवेश चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद श्री आलोक शर्मा, विशेष सचिव नगर विकास श्री श्रीप्रकाश सिंह, तत्कालीन मेलाधिकारी श्री मणिप्रसाद मिश्रा, इलाहाबाद के जिलाधिकारी श्री राज शेखर व तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित अग्रवाल, तत्कालीन एस.एस.पी. कुम्भ मेला श्री राजेश कुमार सिंह राठौर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री आर.सी. भारद्वाज, पावर काॅर्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.पी. मिश्रा, सी. एण्ड डी.एस. जल निगम के मुख्य अभियन्ता श्री वीरेन्द्र पाल सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य श्री आर.सी. श्रीवास्तव, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्री इन्दल सिंह भदौरिया, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री अशोक श्रीवास्तव, इलाहाबाद के तत्कालीन सम्भागीय खाद्य नियंत्रक श्री अटल कुमार राय, उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण श्री अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री राघवेन्द्र विक्रम सिंह, प्रबन्धक पर्यटन श्री डी.पी. सिंह, महाप्रबन्धक दुग्ध संघ श्री सी.बी. सिंह, वरिष्ठ महाप्रबन्धक टेलीकाॅम श्री आर.एस. यादव, महाप्रबन्धक टेलीकाॅम श्री अरुण कुमार चैबे, वन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री के.पी. दुबे, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री पी.आर. बलवेरिया तथा कमाण्डेंट होमगार्ड श्री सुधाकराचार्य पाण्डेय आदि शामिल हैं।

edited-01

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2013 को विधान भवन में ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन् करते हुए कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में देश विदेशी शासन से मुक्त हुआ। उन्होंने डा0 राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्र देव तथा लोकनायक जय प्रकाश नारायण आदि समाजवादी चिन्तकों का भी स्मरण किया और कहा कि इनके विचारों से देश को नई दिशा मिली। उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों व सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह गौरव की बात है कि सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरूआत उत्तर प्रदेश से हुई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें चिन्तन करना चाहिए कि जिन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमने आजादी हासिल की थी, उन्हें पाने की दिशा में हम कितना आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि देश ने सभी क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां अर्जित की हैं, लेकिन आज भी तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हमें और आगे जाना है। यह महान कार्य सभी के सहयोग से ही संभव है। पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड की दैवीय आपदा का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि वहां भयानक तबाही हुई और अनेक लोग लापता हो गए। आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ राज्य की जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही उत्तराखण्ड इस आपदा से उबरकर आगे बढ़ेगा।
श्री यादव ने कहा कि मानव संसाधन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है तथा यहां भरपूर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन भी उपलब्ध हैं। आजादी के बाद कभी यह राज्य विकास में देश का अग्रणी प्रदेश हुआ करता था। इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों में राज्य तरक्की की दौड़ में पीछे छूट गया। ऐसी स्थिति में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश से तानाशाही एवं अविश्वास के वातावरण को समाप्त कर, विकास की गाड़ी को समाजवादी सोच के साथ पुनः पटरी पर लाने का प्रयास किया है।
श्री यादव ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2012-13 में बजट पारित होने के बाद काम करने के लिए मात्र 7-8 महीने ही मिल पाए थे, इसके बावजूद सरकार ने जनता से किए गए कई वायदे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय योजना आयोग ने स्वीकार किया है कि वर्तमान सरकार के आने के बाद प्रदेश ने विकास एवं मानव संसाधन के सभी सूचकांकों में अच्छी वृद्धि की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार की प्राथमिकता किसान, श्रमिक, अल्पसंख्यक, महिलाएं, नौजवान व अन्य कमजोर वर्ग हैं। मुसलमानों एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षिक, सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिये प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरू से ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई फैसले लिए हैं। घोषणा पत्र में किसानो के हितों के लिये किये गये वादों को पूरा किया जा रहा है। इसके तहत खेती की जमीन को बंधक रखकर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक से कर्ज लेने वाले किसानो की कर्ज माफी के लिये कुल 1 हजार  650 करोड़ रुपए की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। इससे लगभग 8 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा।
इसके अलावा सरकार किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। किसान दुर्घटना बीमा राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है। किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अग्रिम भण्डारण हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति कुन्तल 40 रुपए से अधिक इजाफा किया है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक है। राज्य सरकार ने इस पेराई सत्र में गन्ना किसानों से लगभग 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना क्रय किया है। प्रदेश सरकार द्वारा चीनी उद्योग, को-जनरेशन एवं आसवनी प्रोत्साहन नीति-2013 लागू किए जाने के फलस्वरूप चीनी उद्योग में पूंजी निवेश आकर्षित हो रहा है। अब तक 1 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।
प्रदेश में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास हेतु बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में निवेश प्रोत्साहित करने की नीतियां बनाई गई हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी अनेक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक प्रतिनिधिमण्डलों ने प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की है। सरकार ने उद्योग बन्धु को और अधिक प्रभावी बनाया है, जिससे उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उच्च कोटि की अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु भी लगातार काम कर रही है, जिनमें आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे, आगरा इनर रिंग रोड, गाजियाबाद नार्दन पेरीफेरल रोड के अलावा प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने तथा आगरा एवं कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शामिल हैं। अन्य राज्यमार्गों के कार्य भी प्रगति पर हैं। प्रदेश के 16 बड़े नगरों को भी चार लेन की सड़कों द्वारा जोड़े जाने की योजना है।
राज्य में रेल परिवहन की अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से वेस्टर्न फ्रेट काॅरीडोर की तरह ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरीडोर का विकास सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिससे पूरा प्रदेश लाभान्वित होगा और सीधे कलकत्ता बंदरगाह से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने इस दिशा में कार्य शुरु कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा इलाहाबाद में दुनिया के सबसे बड़े जनसमागम कुम्भ मेला-2013 को सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि  55 दिनों तक चले कुम्भ मेले में दुनिया के कोने-कोने से आए लोगों ने भाग लिया और यहां की व्यवस्था एवं प्रबन्धतंत्र की सभी ने तारीफ की। इस कुम्भ मेले से दुनिया भर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह भी गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के 125 वर्ष पूरे होने पर उत्तरशती रजत जयन्ती समारोह का तीन दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति भी सम्मिलित हुए।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं समाज में उनकी बराबरी की भागीदारी के लिए लगातार काम कर रही है। महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से परेशान किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस समस्या पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सरकार ने विमेन पावर लाइन-1090 शुरु की। आज दूरदराज के क्षेत्रों की महिलाएं भी इस व्यवस्था का लाभ उठाते हुए अराजक तत्वों की शिकायत कर रही हैं, जिस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्तमान सरकार कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं तथा गम्भीर किस्म की बीमारियों के इलाज की सरकारी अस्पतालों में मुफ्त व्यवस्था की है। अब इलाज पाने वालों को एक बार में पाँच दिन की दवाएं मुफ्त दी जाती हैं।    कई अस्पतालों को उच्चीकृत करने तथा लखनऊ में देश का सबसे बेहतरीन कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। जनपद आजमगढ़ तथा जालौन में नये मेडिकल काॅलेज भी शुरु किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई, इटावा में भी 50 अतिरिक्त सीटों को बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप पिछले एक वर्ष में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई के लिये 500 सीटों की बढ़ोत्तरी हुयी है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के नाम से 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरु की। यह समाजवादी सेवा अत्यन्त लोकप्रिय हो रही है। गर्भवती महिलाओं एवं बीमार बच्चों को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाने के लिए बेसिक उपकरणों से युक्त एम्बुलेन्स सेवा संचालित करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सार्थक पहल पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हेतु रायबरेली में केन्द्र सरकार को 148 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही रायबरेली में एम्स की स्थापना का कार्य शुरू करेगी।
ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्युत उत्पादन के साथ-साथ पारेषण एवं वितरण प्रणाली को प्रभावी, तकनीक आधारित एवं हानिरहित बनाना चाहती है। इसलिए इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्षों में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में काफी सुधार होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को तकनीक की समान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 12वीं पास छात्रों को निःशुल्क लैपटाॅप उपलब्ध कराने का फैसला किया था। अब तक भारी संख्या में लैपटाॅपों का वितरण हो चुका है। प्रदेश के नौजवानों को लैपटाॅप मिल जाने से उन्हें अपने कैरियर को उच्चतम शिखर तक ले जाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना को पिछले दिनों हैदराबाद में सर्टिफिकेट आॅफ एक्सीलेन्स अवार्ड से नवाजा गया।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग हमेशा से महिलाओं की शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे हैं। सरकार ने बालिकाओं, विशेष रूप से मुस्लिम समाज की बालिकाओं को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक मदद देने की पहल की है। इसके साथ ही, मुस्लिम समाज की कक्षा 10 पास लड़कियों को ‘हमारी बेटी उसका कल योजना’ के अन्तर्गत 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके अलावा सरकार ने बालिकाओं के लिए सरकारी एवं वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्नातक तक की पढ़ाई निःशुल्क कर दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार की इन योजनाओं का लाभ बालिकाओं को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई योजनाओं से प्रदेश में पूंजी निवेश आकर्षित हआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने 72,861 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य रखा है। इन संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय योजना आयोग द्वारा इस वर्ष प्रदेश के लिए 69,200 करोड़ रुपए की रिकार्ड वार्षिक योजना पर सहमति प्रदान की गई।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि आर्थिक असमानता की खाई को कम किया जा सके। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत 10 हजार ग्रामों में चिन्हित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ-साथ इन समस्त ग्रामों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा। शहरी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बाहुल्य तथा मलिन बस्तियों में आसरा योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार साहित्य, कला, संस्कृति के प्रति समर्पित है। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से बंद हुए सभी 111 सम्मानों व पुरस्कारों को न केवल पुनर्जीवित किया गया, बल्कि सभी पुरस्कारों की धनराशि को दुगुना किया गया, जिससे साहित्यकारों, लेखकों, साहित्य प्रेमियों में उत्साह का संचार हुआ है। साथ ही सरकार ने राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन के नाम पर 4 लाख रुपए के एक नए सम्मान का भी प्रारम्भ इस वित्तीय वर्ष से किया है।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने यह विश्वास भी दिलाया कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश सबके सहयोग से ही बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक मंत्रिगण, पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता दिवस देश को तरक्की और खुशहाली की ओर ले जाने के लिए संकल्प लेने का दिन: मुख्यमंत्री

Posted on 16 August 2013 by admin

  • समाजवादी नीतियों को लागू करने से देश एवं प्रदेश आगे बढ़ेगा
  • मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया

edited-10-press-5x7उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास  5, कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण के पश्चात् सलामी लेते हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के त्याग, संघर्ष तथा बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह अवसर देश को तरक्की और खुशहाली की ओर ले जाने के लिए संकल्प लेने का दिन है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण करने के बाद एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आह्वान पर देशवासी आजादी हेतु संघर्ष के लिए निकल पड़े थे। उन्होंने कहा कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण आदि समाजवादी चिंतकों ने देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रदेश के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नीतियों को लागू करने से देश एवं प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार में जो विश्वास व्यक्त किया है, राज्य सरकार उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जम्मू और कश्मीर से आए सद्भावना दल के सदस्यों से भेंट की

Posted on 16 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर भारतीय सेना के तत्वावधान में जम्मू और कश्मीर से आए सद्भावना दल के सदस्यों से भेंट की। उन्हांेने प्रदेश भ्रमण पर आए दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल के अधिकतर सदस्य जम्मू और कश्मीर के पुंछ जनपद के रहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य से सेना के इस प्रयास की सराहना भी की। ज्ञातव्य है कि भारतीय सेना द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य से आॅपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य के लोगों को देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कराया जाता है। इस मौके पर दल के सरपंच श्री जमुरिद हुसैन ने गरीब एवं कमजोर वर्गाें के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके राज्य की यात्रा करने का अनुरोध भी किया।  edited-01-5x10
इस अवसर पर सद्भावना दल का नेतृत्व कर रहे कैप्टन सजन सुब्रमण्यम ने बताया कि यह दल प्रदेश के 10 दिवसीय भ्रमण पर आया है, जो लखनऊ के बाद आगरा की यात्रा भी करेगा।
इस मौके पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास
5, कालिदास मार्ग पर जम्मू और कश्मीर से आए सद्भावना दल के प्रतिनिधिमण्डल के साथ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 16 August 2013 by admin

edited-press-5x10
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 14 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भारत में अमेरिका की राजदूत सुश्री नैन्सी जे0 पाॅवेल से भेंट करते हुए।

edited-press2उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 14 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भारत में अमेरिका की राजदूत सुश्री नैन्सी जे0 पाॅवेल का स्वागत करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 10 August 2013 by admin

edited-press1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 09 अगस्त, 2013 को टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान वायजी से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद देते हुए।

edited-02

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09 अगस्त, 2013 को श्री अम्मार रिजवी के आवास पर ईद के अवसर पर। साथ में हैं, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी।

edited-02-e

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09 अगस्त, 2013 को ऐशबाग स्थित ईदगाह पर ईद के अवसर पर।
edited-04-press-5x12

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09 अगस्त, 2013 को ऐशबाग स्थित ईदगाह पर ईद की मुबारकबाद देते हुए।

edited-07-5x12-press

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 09 अगस्त, 2013 को ऐशबाग स्थित ईदगाह पर लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 05 August 2013 by admin

edited-press-3

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को दैनिक अमर उजाला, गलगोटिया विश्वविद्यालय तथा बापइन के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सम्मानित छात्र-छात्राओं के साथ।
edited-press

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में स्व0 श्री मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए।

edited-press-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को दैनिक अमर उजाला, गलगोटिया विश्वविद्यालय तथा बापइन के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में अमर उजाला दैनिक की बेवसाइट का लोकार्पण करते हुए।

edited-press-21

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 05 अगस्त, 2013 को दैनिक अमर उजाला, गलगोटिया विश्वविद्यालय तथा बापइन के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में ’सफलता सामयिकी’ पत्रिका का विमोचन करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सही और ईमानदारी से लिखी गई खबर हमेशा दिल और दिमाग पर असर डालती है: मुख्यमंत्री

Posted on 05 August 2013 by admin

  • हिन्दी को आगे बढ़ाना और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करना जरूरी
  • मुख्यमंत्री ने हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का शुभारम्भ किया

edited-01-e
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 04 अगस्त, 2013 को लखनऊ में हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हिन्दी आम जन की भाषा है। इस भाषा में लिखी गई बात तथा व्यक्त किए गए विचार समाज के एक बहुत बड़े हिस्से में पहुंचते हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का औपचारिक रूप से शुभारम्भ करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने अपनी मातृभाषा को बढ़ावा दिया, उन्हीं देशों ने तेजी से तरक्की की। इसलिए हिन्दी को आगे बढ़ाना और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वही भाषा समृद्ध होती है, जो अन्य भाषाओं के शब्दों को अपनाए।
लखनऊ से हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का प्रारम्भ किए जाने का स्वागत करते हुए
श्री यादव ने उम्मीद जताई कि यह समाचार पत्र बड़े पैमाने पर हिन्दी की सेवा करेगा और समाज से जुड़े तमाम मुद्दों और देश की चुनौतियों को जनता के समक्ष रखेगा। उन्होंने कहा कि सही और ईमानदारी से लिखी गई खबर हमेशा दिल और दिमाग पर असर डालती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समाचार पत्र समाज को नई दिशा दिखाने में मददगार साबित होगा।
इससे पूर्व, राज्य के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण है और प्रेस को लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ माना जाता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने अपने सम्बोधन में आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार इस समाचार पत्र ने नई दिल्ली व मुम्बई में अपना विशिष्ट स्थान हासिल किया है, उसी प्रकार देश के हिन्दी भाषी क्षेत्र के हृदय स्थल में भी करेगा। गीतकार श्री प्रसून जोशी ने कहा कि किसी भी भाषा के पुराने शब्दों को बचाकर इसमें नए शब्दों को शामिल किया जाना चाहिए और यह सिलसिला बरकरार रहना चाहिए। edited-press-2
इस अवसर पर टाइम्स ग्रुप के सी.ई.ओ. श्री रवि धारीवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना श्री सदाकांत, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 04 अगस्त, 2013 को लखनऊ में हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स का लोकार्पण करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 30 July 2013 by admin

edited-041

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 29 जुलाई, 2013 को चित्रदुर्ग, कर्नाटक में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए।

edited-032

edited-press-5x121

edited-press5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in