उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर भारतीय सेना के तत्वावधान में जम्मू और कश्मीर से आए सद्भावना दल के सदस्यों से भेंट की। उन्हांेने प्रदेश भ्रमण पर आए दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल के अधिकतर सदस्य जम्मू और कश्मीर के पुंछ जनपद के रहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य से सेना के इस प्रयास की सराहना भी की। ज्ञातव्य है कि भारतीय सेना द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य से आॅपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य के लोगों को देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कराया जाता है। इस मौके पर दल के सरपंच श्री जमुरिद हुसैन ने गरीब एवं कमजोर वर्गाें के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके राज्य की यात्रा करने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर सद्भावना दल का नेतृत्व कर रहे कैप्टन सजन सुब्रमण्यम ने बताया कि यह दल प्रदेश के 10 दिवसीय भ्रमण पर आया है, जो लखनऊ के बाद आगरा की यात्रा भी करेगा।
इस मौके पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास
5, कालिदास मार्ग पर जम्मू और कश्मीर से आए सद्भावना दल के प्रतिनिधिमण्डल के साथ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com