Archive | Latest news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को शाल एवं पुष्प देकर अभिनन्दन करते हुए।

Posted on 13 December 2013 by admin

press-cm-photo-11

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का 12 दिसम्बर, 2013 को उनके सरकारी आवास पर, श्री हीरा ठाकुर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सलाहकार बनाए जाने पर शाल एवं पुष्प देकर अभिनन्दन करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया है।

Posted on 05 December 2013 by admin

annual-photo-cm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के माध्यम से विधार्थियों के ज्ञान के स्तर में इजाफा किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जतार्इ कि शोध एवं नवीनतम जानकारियों का आदान-प्रदान चिकित्सा शिक्षा से जुडे़ संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने में मददगार साबित होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां एराज़ लखनऊ मेडिकल कालेज के वार्षिक दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कालेज के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उदर्ू दैनिक आग के सम्पादक श्री अहमद इब्राहीम अल्वी को भी सम्मानित किया, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारतीय प्रेस परिषद द्वारा गत 16 नवम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री को संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष हेतु 05 लाख रुपए की धनराशि का चेक भी प्रदान किया गया।
श्री यादव ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद इस मेडिकल कालेज ने काफी तरक्की की है। इसके लिए संस्थान से जुड़े सभी लोग बधार्इ के पात्र हैं। उन्हाेंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। जो व्यकित मेहनत करता है, वह निशिचत तौर पर कामयाब होता है। उन्हाेंने विश्वास व्यक्त किया कि यहां के छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत व योग्यता से सफलता हासिल करेंगे और देश-प्रदेश व समाज की सेवा करेंगे। मेडिकल कालेज को विश्वविधालय का दर्जा दिए जाने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान द्वारा विश्वविधालय के लिए आवश्यक सभी मापदण्डों को पूरा किए जाने की सिथति में, राज्य सरकार इस दिशा में पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार ने प्रदेश में निजी मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों की स्थापना के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की। इसके परिणामस्वरूप राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों की स्थापना संभव हो सकी। आज सिथति यह है कि अन्य राज्यों के छात्र यहां उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आते हैं, जबकि पूर्व में उत्तर प्रदेश के छात्रों को दूसरे प्रदेशों में इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ार्इ करने के लिए जाना पड़ता था।
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में समाजवादी सरकार की उपलबिधयाेंं का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान राजकीय मेडिकल कालेजों में एम.बी.बी.एस. की पढ़ार्इ के लिए 500 सीटों की बढ़ोत्तरी हुर्इ है। कन्नौज, आजमगढ़ तथा जालौन में 03 नये मेडिकल कालेज प्रारम्भ किए गए। राज्य सरकार ने जनपद बदायूं और जौनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज स्थापित करने का निर्णय भी लिया है। उन्हाेंने कहा कि चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। इस दिशा में निजी क्षेत्र के संस्थान भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा0 (बि्रगेडियर) टी. प्रभाकर ने अपने सम्बोधन में संस्थान की उपलबिधयों पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत श्रीमती फ़रज़ाना मेहदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एरा एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी कर्नल एस.एम.एच. रिज़वी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल श्री सैय्यद सिब्ते रज़ी, पूर्व मंत्री डा0 अशोक बाजपेयी तथा डा0 अम्मार रिज़वी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जे.पी. शर्मा, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, एरा एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव श्री मोहसिन अली खाँ, कोषाध्यक्ष श्री मीसम अली खाँ सहित अन्य गणमान्य व्यकित भी उपसिथत थे।

10-e-cm-photo

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 राजाराम पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।

Posted on 14 November 2013 by admin

press-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 13 नवम्बर, 2013 को जनपद प्रतापगढ़ ग्राम गधियावां में स्व0 राजाराम पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।

press-1-cm-photo-2

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सैफर्इ में लोगों से मुलाकात की

Posted on 09 November 2013 by admin

dsc00459-cm-photo
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ लोक निर्माण निरीक्षण गृह पर आम जनता से मिलते हुए स्वयं उनके प्रार्थना पत्रों को लेकर सम्बनिधत अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में भारी संख्या में उपसिथत लोगों से मुख्यमंत्री ने उनके पास जाकर मुलाकात की और उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रआवेदन पत्र को स्वयं लेकर पूरी बातचीत व पूछताछ कर सम्बनिधत अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिए। मिलने वालों में अन्य जनपदों के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। लोगों द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में पूछने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसम्बर माह में परीक्षा आयोजित करार्इ जाएगी, जिसका निर्धारण कर दिया गया है। मिलने वालों में महिलाएं, युवा व बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग उपसिथत थे। मुख्यमंत्री लगभग एक घण्टे से अधिक समय तक लोगों से मुलाकात कर बातचीत करते रहे। लोगों में भी मुख्यमंत्री से मिलने का उत्साह व प्रसन्नता के साथ संतुषिट का भाव दिखार्इ दे रहा था।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दीपावली की बधार्इ देते हुए।

Posted on 04 November 2013 by admin

press

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 3 नवम्बर, 2013 को राजभवन, लखनऊ में राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी को दीपावली की बधार्इ देते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने मण्डी परिषद द्वारा संचालित 2318 करोड़ रु0 की विभिन्न योजनाओंपरियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

Posted on 02 November 2013 by admin

press-5x10-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। किसानों की खुशहाली के लिए यह अत्यन्त आवश्यक है कि उन्हें उनकी उपज का वाजिब और लाभकारी मूल्य समय से मिले। इस उददेश्य की पूर्ति राज्य की मण्डी व्यवस्था के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण से सुनिशिचत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है।
मुख्यमंत्री ने ये विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों के हितार्थ किए गए एवं किए जा रहे कार्यों से सम्बनिधत लगभग 2318 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओंविपणन व्यवस्था के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ीकरणसूचना एवं प्रौधोगिकी से सम्बनिधत योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उददेश्य से बुन्देलखण्ड में भी मणिडयों की स्थापना की जा रही है। बुन्देलखण्ड के समग्र विकास के लिए योजना आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए विशेष आर्थिक पैकेज के अंतर्गत कृषि विपणन एवं भण्डारण की अवस्थापना सुविधाओं के विकास का दायित्व मण्डी परिषद को सौंपा गया है और इसके लिए
691.50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी अनुमोदित की गर्इ है। इस योजना के अंतर्गत मण्डी परिषद द्वारा बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों, यथा-झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा एवं चित्रकूट में औसतन 64 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक विशिष्ट मण्डी यार्ड एवं इन सात जनपदों में औसतन 1.45 करोड़ रुपए प्रति रिन की लागत से कुल 168 ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों (रिन) का निर्माण कराया जाना है। आने वाले समय में अन्य जिलों में भी ऐसे किसान बाजार (अपना बाजार) स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी मणिडयों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है ताकि मणिडयों से सम्बनिधत गतिविधियां सुचारु रूप से चल सकें। उन्होंने कहा कि मणिडयों की सफार्इ इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वहां का वातावरण स्वच्छ रहे। राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी के अन्तर्गत किसान दुर्घटना बीमा योजना की राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर
2 लाख रुपए कर दी गर्इ है। उन्होंने कहा कि किसानों तक सभी योजनाओं की सही जानकारी पहुंचाए जाने की आवश्यकता है ताकि वे उनका लाभ उठा सकें। मण्डी ऐसी जगह होती है, जहां पर किसानों को अपनी उपज बेचने का अवसर मिलता है और उसका लाभकारी मूल्य भी मिलता है। मणिडयों को प्रभावी बनाने के लिए नए तरीके अपनाए जाएंगे।
श्री यादव ने बासमती चावल तथा काला नमक चावल का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐसे उत्पाद हैं, जिनसे किसानों को बहुत लाभ मिल सकता है। उन्होंने इन उत्पादों के लिए अच्छी विपणन व्यवस्था पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए हर प्रकार का सहयोग करेगी। किसानों की मदद के लिए उन्हें कौन सी नर्इ सुविधाएं मुहैया करार्इ जाएं, इस पर भी विचार किया जाएगा। जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत चयनित प्रत्येक ग्राम के विकास के लिए धनराशि को 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दिया गया है।
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विपणन की उत्कृष्ट व्यवस्था किसानों को उपलब्ध कराने के उददेश्य से ये समस्त कार्य कराए जा रहे हैं। मण्डी परिषद का मुख्य उददेश्य किसानों के हितों की रक्षा है। इसके माध्यम से किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिलना सुनिशिचत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर नए मण्डी स्थल स्थापित करने से किसानों को सुविधा होगी।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि राज्य के सकल उत्पाद में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है और प्रदेश की आबादी का 68 प्रतिशत कृषि पर निर्भर है। राज्य की समृद्धि के लिए आवश्यक है कि कृषि व किसानों के हितों को प्राथमिकता प्रदान की जाए। राज्य सरकार इस दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है।
निदेशक, मण्डी परिषद श्री अनूप यादव ने भी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करार्इ। उन्होंने अवगत कराया कि किसानों को अपने उत्पाद बाजार में बेचने पर बेहतर मूल्य दिलाने के उददेश्य से किसान बाजार (अपना बाजार) की स्थापना करार्इ जा रही है। ऐसी एक हजार दुकानें प्रतिवर्ष स्थापित करने का लक्ष्य है। इनकी स्थापना से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक ही स्थान पर बाजार मिल सकेगा और उन्हें अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 04 स्थानों यथा-झांसी, लखनऊ, सैफर्इ (इटावा), एवं मैनपुरी में किसान बाजार (अपना बाजार) का शिलान्यास किया गया। इन बाजारों में किसानों को उनकी उपज को सीधे उपभोक्ताओं को बेचने की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिन पर कोर्इ मण्डी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उददेश्य से यथासम्भव क्लीनिंग, गे्रडिंग, सार्टिंग तथा पैकेजिंग की भी व्यवस्था इन बाजारों में करार्इ जाएगी। लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उददेश्य से लोक कलाकारों को उनकी कला के प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम के दस्तकारों को भी अपने उत्पाद के प्रदर्शन एवं विक्रय का अवसर दिया जाएगा। इस आधुनिक बाजार में कुछ दुकानें विभिन्न वस्तुओं की फुटकर बिक्री के लिए उपलब्ध करार्इ जाएगी तथा बाजार में आगन्तुकों के लिए खानपान व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम के समापन पर प्रमुख सचिव कृषि श्री देबाशीष पाण्डा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मण्डी परिषद की विभिन्न गतिविधियों पर केनिद्रत एक डाक्युमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गर्इ। मुख्यमंत्री ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा प्रकाशित ‘नर्इ पहल-नए आयाम नाम पुसितका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रोफेसर डा0 âदय राम यादव द्वारा लिखी गर्इ पुस्तकों का विमोचन भी किया। ये पुस्तकें ग्रामीण अवस्थापना आदि विषयों पर केनिद्रत हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री श्री राजाराम पाण्डेय के निधन पर शोक व्यक्त किया। स्व0 पाण्डेय के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गर्इ। मुख्यमंत्री ने कहा कि
श्री राजाराम पाण्डेय एक लोकप्रिय नेता थे और कर्इ बार विधानसभा के लिए चुने गए तथा वे वर्तमान विधानसभा के भी सदस्य थे। श्री राजाराम पाण्डेय के प्रति विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने भी शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में मण्डी परिषद द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों से सम्बनिधत योजनाओं यथा-बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत विशिष्ट मण्डी स्थलों एवं ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों का निर्माण, एग्रीकल्चरल मार्केटिंग हब (ए.एम.एच.) का निर्माण, किसान बाजार (अपना बाजार) का निर्माण, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, अनजुड़ी बसावटों को जोड़ने हेतु सम्पर्क मार्गों का निर्माण, नवीन सम्पर्क मार्गों का निर्माण, ए.पी. सेन रोड पर बहुमंजिले भवन का निर्माण, इलेक्ट्रानिक वे-बि्रजेज की स्थापना, जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन योजना को अंगीकृत किया जाना समिमलित है।
विपणन व्यवस्था के आधुनिकीकरणसुदृढ़ीकरण से सम्बनिधत योजनाओं के अंतर्गत डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर एवं अन्य रेल लाइन से सटी भूमि पर मण्डी स्थल निर्मित किए जाने की योजना, उ0प्र0 फल, सब्जी एवं फूल निर्यात नीति लागू किए जाने की योजना, मण्डी आवक छनार्इ श्रेणीकरण योजना, पैकेजिंग व्यवस्था हेतु मण्डी क्रेटस अनुदान योजना, मण्डी सुगम परिवहन योजना, जैव अपशिष्ट निस्तारण प्रणाली (आर्गेनिक वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम) की स्थापना समिमलित हैं।
सूचना एवं प्रौधोगिकी से सम्बनिधत योजनाओं में मण्डी समितियों का कम्प्यूटराइजेशन तथा मण्डी समितियों का आटोमेशन शामिल है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश सरकार के मंत्री
श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री आनन्द सिंह, श्री राजेन्æ चौधरी, श्री अहमद हसन,
श्री बलराम यादव, श्री पारसनाथ यादव, श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, श्री कैलाश यादव, श्री राम गोविन्द चौधरी सहित अन्य मंत्रिगण तथा बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपसिथत थे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना श्री सदाकान्त, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

press-5x7-cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि मुजफफरनगर की घटना गम्भीर है।

Posted on 01 November 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि मुजफफरनगर की घटना गम्भीर है। जो लोग आपस में अलगाव पैदा करने और वैमनस्य फैलाने की कोशिशों में लगे हैं, उन्हें अपने मंसूबों में सफल नही होने दिया जाएगा। सांप्रदायिक ताकतों से ज्यादा शकित सरकार में होती है। किसी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा मुसलमानो की हालत सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक दलितों से भी ज्यादा खराब हैं। शिक्षा,नौकरी, राजनीति सभी क्षेत्रों में वे उपेक्षित है। हम इसीलिए उनके साथ खड़े हैं ताकि समाज में सामंजस्य रहे और कोर्इ उत्पीड़न का शिकार न हो। हम उनके साथ किसी भी स्तर पर अत्याचार या भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगें।
श्री यादव मुख्यालय, लखनऊ में आचार्य नरेन्द्र देव तथा सरदार बल्लभ भार्इ पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में सर्वश्री भगवती सिंह, राम गोविन्द चौधरी ,डा0 अशोक बाजपेयी, के0विक्रमराव, डा0 मधु गुप्ता, निशीथ राय, सुनील यादव ने भी अपने विचार रखें। संचालन प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने किया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुसिलमो को हो रही दिक्कतों के मददेनजर समाजवादी पार्टी सरकार ने उनकी बेटियों की पढ़ार्इ और शादी के लिए 30 हजार रूपए का अनुदान और मुजफफरनगर घटना के शिकार विस्थापित मुसिलमो को घर बनाने के लिए 5-5 लाख रूपए की सहायता दी है। पीडि़तों को 90 करोड़ की सहायता दी जा रही है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिशें लम्बे समय से चल रही है। मंदिर मसिजद विवाद के पीछे समाज के बंटवारे की साजिश थी। शिलान्यास करके विवाद को भड़काया गया। बाबरी मसिजद को हमने टूटने से बचाया और मजबूरन गोली चलानी पड़ी। अभी 84 कोसी परिक्रमा के बहाने लोगों को साधू वेष में अयोध्या लाने की साजिश हुर्इ। उन्होने कहा कि हम सांप्रदायिकता के खिलाफ पुरजोर लड़ार्इ अकेले ही लडते रहे है। भाजपा जब तक अपनी नीतियां नहीं बदलती, हम विरोध करते रहेगें।
श्री यादव ने आचार्य नरेन्द्र देव और सरदार पटेल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य जी विलक्षण विद्वान और समाजवादी चिंतक थे। उनके भाषण क्रांतिकारी होते थे। प्रखर वक्ताओं में उनके बाद मौलाना अबुल कलाम आजाद की ही चर्चा होती थी। सरदार बल्लभ भार्इ पटेल ने देश की  आजादी के बाद छोटी-बड़ी सभी रियासतो को भारतीय संघ में शामिल कर भारत की एकता को मजबूत किया। उन्होने कहा समाजवादी आंदोलन से गैर कांग्रेसवाद को बल मिला। आपातकाल में लोकतंत्र की हत्या की गर्इ। इसके बाद कांग्रेस अकेले बहुमत में आने से बहुत दूर हो गर्इ है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश बनाने का संघर्ष समाजवादियों ने किया है। उनकी नीतियों पर चलकर उनके सपनों को पूरा करना है तो संघर्ष करना होगा। नौजवान हीनता की भावना त्यागें। समाजवादी पार्टी भेदभाव मिटाकर सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करती हैं। हम मानते हैं कि वायदा खिलाफी भ्रष्टाचार है। इसलिए समाजवादी पार्टी सरकार के पांच साल के चुनावी वायदे अधिकांश डेढ़ साल में ही पूरे कर दिए गए है। अब एक बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव के रूप में सामने है। हमें एक संकल्प और सशक्त विचारधारा के साथ केन्द्र में वैकलिपक सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा करना है।
इस मौके पर सर्वश्री अरविन्द सिंह गोप, राममूर्ति वर्मा, राजा चतुुर्वेदी, राजीव कुमार सिंह, योगेश प्रताप सिंह, एस0पी0 यादव, नर्इमुल हसन, नफीस अहमद, जरीना उस्मानी, राज किशोर मिश्र, (मंत्रिगण) एस0आर0एस0 यादव, प्रदेश सचिव श्रीमती चन्द्रा रावत, श्रीमती आशा किशोर(विधायक), फिदा हुसैन अंसारी, जनार्दन ओझा, विजय यादव बृजेश यादव, पी0डी0 तिवारी, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, संगीता यादव, पारस यादव, सियाराम यादव, कमलाकांत प्रजापति, सूर्य कुमार सिंह, जगदीप सिंह, धर्मानन्द तिवारी, प्रेमचन्द्र गुप्ता, रामपति राजभर, मो0 एबाद, जगन्नाथ यादव, चंदि्रका पाल, डा0 आशालता सिंह, दिनेश यादव, सागर धानुक, राम सागर यादव, रमाशंकर यादव, ताराचन्द्र यादव, धनज्जय शर्मा, संजीव मिश्रा, प्रेम प्रकाश वर्मा, अशोक देव, रजिया नवाज, मा0 शेर अली खां संजय सविता विधार्थी, सिराज अली, इरफान अली, राज लक्ष्मी आगा, शहीन फातिमा, राधेलाल, राकेश पाण्डेय, रशिम पाण्डेय आदि हजारों की उपसिथति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और सुदृढ़ करने के लिए सरकार कृतसंकल्प : अखिलेश यादव

Posted on 28 October 2013 by admin

press-cm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है ताकि प्रदेश के गरीबों, मजलूमों, दबे-कुचले लोगों, महिलाओं और बच्चों को अच्छी एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करार्इ जा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर हमें अपना ध्यान विशेष रूप से केनिæत करना पड़ेगा, क्योंकि बच्चे हमारा भविष्य हैं। उन्होंने माँ के स्वास्थ्य पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज इणिडयन एकेडमी आफ पीडियाटि्रक्स यूपी चैप्टर के 34वें वार्षिक सम्मेलन ‘यू0पी0 पेडिकान-2013 को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृषिट से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इतनी बड़ी जनसंख्या को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अनेक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर प्रदेश सरकार को राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं एकदम ध्वस्त मिलीं, जिन्हें अथक प्रयास करके पटरी पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कितनी चिनितत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि पूरे प्रदेश में समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा-108 लागू की गर्इ है। इस सेवा का लाभ अब पूरे प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी मिल रहा है और मरीज को फौरन इलाज मिल पा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हमें अपना ध्यान इन क्षेत्रों पर और अधिक केनिæत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि माँ और बच्चे के स्वास्थ्य के विषय में लोगों को जानकारी देने की आवश्यकता है। रोगों की रोकथाम इत्यादि से सम्बनिधत जानकारी यदि माँ को हो, तो बच्चों को बहुत सारी बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के अपने प्रयास लगातार जारी रखेगी। चिकित्सा सम्बनिधत अवस्थापना सुविधाओं, उपकरणों इत्यादि को उच्चीकृत करके और भी बेहतर बनाया जाएगा, ताकि लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
प्रदेश के मेडिकल कालेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एम0सी0आर्इ0 द्वारा निर्धारित मानक अत्यन्त जटिल हंै, जिससे सीटों की संख्या बढ़ाने में दिक्कत होती है, फिर भी प्रदेश सरकार के प्रयास से इस वर्ष 500 मेडिकल सीटों की वृद्धि की गर्इ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास करेगी कि चिकित्सकों को कार्य करने का बेहतर माहौल मिले और वे प्रभावी सेवाएँ दे सकें। उन्होंने कहा कि यदि के0जी0एम0यू0 कोर्इ नया कोर्स इत्यादि चलाना चाहेगी, तो राज्य सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने प्रशिक्षित स्टाफ की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस दिशा में काफी प्रयास किए हैं और आगे भी प्रयास किए जाएंगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को कन्नौज की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बाल स्वास्थ्य पर ध्यान केनिæत करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज की प्रगति के लिए स्वस्थ्य एवं सबल बच्चे अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इणिडयन एकेडमी आफ पीडियाटि्रक्स यूपी चैप्टर के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार तथा जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव सहित कर्इ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

press-1cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 25 अक्टूबर, 2013 को राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से

Posted on 26 October 2013 by admin

press-1-cm-photo-11

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 25 अक्टूबर, 2013 को राज्यपाल
श्री बी0एल0 जोशी से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

01cm-photo-2

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ से

Posted on 25 October 2013 by admin

24-10-h-cm-photo-1

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ से Þ17 पिछड़ी जातियों की अधिकार रथयात्राÞ तथा Þसामाजिक न्याय रथयात्राÞ को आज हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना करते हुए आशा जतार्इ कि ये रथयात्राएं परिवर्तन का माहौल बनाएगीं और दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का संदेश देगीं। रथयात्राएं 24 अक्टूबर,2013 से प्रारम्भ होकर 07 दिसम्बर,2013 तक चलेगी। यात्राओं के प्रथम चरण का समापन 29 अक्टूबर,2013 को आजमगढ़ में Þदेश बचाओं-देश बनाओंÞ रैली में होगा।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में इस मौके पर हजारों की संख्या में आए उत्साही कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज का दिन परिवर्तन और क्रांति का दिन माना जाएगा। समाजवादी पार्टी जीतेगी और बाकी दल हार का सामना करेगें। 26 साल पूर्व जब समाजवादी पार्टी की क्रांतिरथ यात्रा चली थी तो कांग्रेस डूबी थी। गैर कांग्रेसी सरकार उनके नेतृत्व में बनी थी। विधान सभा चुनाव से पूर्व श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में रथयात्रा चली तो बहुमत की सरकार बनी।
श्री यादव ने कहा कि लोकसभा में जब उन्होने 17 पिछड़ी जातियों का सवाल उठाया तो तमाम सांंसदो को उनके बारे में जानकारी नहीं थी। समाजवादी पार्टी ने इनके आंदोलन की नींव रखी। समाज में जिनकी पहचान नहीं थी, गरीब और उपेक्षित उन जातियों को राजनैतिक तथा सामाजिक अधिकारों से वंचित करके रखा गया। समाजवादी पार्टी ने इनके हाथों में नेतृत्व दिया है। उन्होने सचेत किया कि आरक्षण समाप्त करने की साजिशें हो रही है। हमें अब Þआरक्षण बढ़ाओ, आरक्षण बचाओÞ  इन दो मोर्चो पर एक साथ लड़ना हैं। नीतियां खराब हो और नीयत ठीक हो तो काम होगा लेकिन बाकी दलों की नीयत ही ठीक नहीं है। समाजवादी पार्टी की नीयत साफ है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों, नौजवानों, छात्रों, महिलाओं से अपील की कि वे इन रथयात्राओं को सम्मान दें। इनके सहयात्रियों का हौंसला बढ़ाएं। आगामी 14 दिसम्बर,2013 को रथ यात्रा की समापित पर इनका भव्य स्वागत लखनऊ में करेंं। इस दिन रमाबार्इ अम्बेडकर रैली स्थल लखनऊ में सामाजिक न्याय रैली होगी। उन्होने कहा कि रथयात्राओं का भारी असर होगा। जन-जन के बीच सघन सम्पर्क से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का माहौल बनेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमत्री श्री अखिलेश यादव ने इन रथयात्राओं के साथ चलनेवाले नेताओं को बधार्इ देते हुए कहा कि ये यात्राएं सही वक्त पर निकल रही हैं। जिन लोगों को जागरूक करना हैं उन्हें समाजवादी पार्टी की नीतियों से जोड़ने का यह अवसर होगा। आज प्रदेश में बहुमत की सरकार है। जनता के पैसे की पिछली सरकार में हुर्इ बेर्इमानी को रोककर समाजवादी पार्टी सरकार ने जनता के हित में जनता की कमार्इ खर्च की हैं। बिना किसी भेदभाव  के किसानों, नौजवानों, महिलाओं एवं मुसिलमों के लिए योजनाएं शुरू की है। जनता के बीच इन उपलबिधयों को पहुचाना होगा।
श्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकारों में गरीबों को आगे बढ़ानेवाले, काम नहीं हुए। इनकी नीतियों और कार्यक्रमों से देश का कोर्इ भला नहीं हुआ। उन्होने कहा कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते मंहगार्इ बढ़ी है। देश को गुमराह करने वाली कांग्रेस के राज में घोटाले ही घोटाले हुए है। 2-जी स्पेक्ट्रम तो हवा का ठेका में बेर्इमानी की करतूत है।
श्री यादव ने कहा कि तमाम छोटी जातियों को अधिकार रथ यात्रा से जागरूक करने में मदद मिलेगी। नेताजी ने इन्हें सम्मान दिया था। बसपा राज में इन्हें सुविधाओं से वंचित कर दिया गया था। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 17 पिछड़ी जातियों अनुसूचित जाति में शामिल करने का विधानसभा में प्रस्ताव किया और केन्द्र को भी प्रस्ताव भेजा है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व किसानों, गरीबों और गांववालों का नहीं है इसलिए उनके कार्यक्रमों से गरीबों को नहीं बड़े लोगों, अमीरों को ही लाभ होता हैं समाजवादी पार्टी ने गरीबों, किसानों, नौजवानों का लाभ दिया हैं लैपटाप को हमने गांव-गरीब के घर तक पहुचाया है। बिना भेदभाव के कन्या विधाधन बांटा है। समाजवादी एम्बुलेंस सेवा-108 के लिए केन्द्र मदद करें, न करें हम इस सेवा को बढ़ाएगें। कम संसाधनों के बाद भी प्रदेश सरकार अपने चुनावी वायदे पूरे करने में लगी है।
श्री यादव ने कहा कि जब 1987 में नेताजी ने क्रांति रथ से यात्रा की तो एकसाल बाद ही वे मुख्यमंत्री बने। बसपाराज के भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मैने रथयात्रा की तो समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनी। अब इन रथयात्राओं से संकेत मिल रहा है कि दिल्ली में भी सत्ता परिवर्तन होगा और नेताजी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी।
इस अवसर पर सर्वश्री भगवती सिंह, पूर्व सासद, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, गायत्री प्रसाद प्रजापति कार्यक्रम संयोजक, राम आसरे विश्वकर्मा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, कल्याण जैन एवं रामजी लाल सुमन,(पूर्व सासद) अमिबका चौधरी, नारद राय, शंखलाल मांझी, डा0 अशोक बाजपेयी, एस0आर0एस0यादव, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, राम सुन्दर दास निषाद, डा0 मधु गुप्ता, डा0 राजपाल कश्यप, डा0 हीरा ठाकुर, सुनील यादव, जरीना उस्मानी, शारदा प्रताप शुक्ला, आशा किशोर, राजेश दीक्षित, नवेद सिददीकी, लालता प्रसाद निषाद, राममूर्ति वर्मा, डा0 एल0पी0 गुप्ता, विनोद सविता, जगपाल गुर्जर, विजय यादव, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रेम प्रकाश वर्मा, राम सागर, नानकदीन भुर्जी, रघुराज शाक्य, विशम्भर प्रसाद निषाद, कैलाश चौरसिया, श्यामलाल पाल, रमेश प्रजापति, दयाराम प्रजापति, लीलावती कुशवाहा, जानकी पाल, व्यास जी गौड़, सिद्धगोपाल साहू, डा0 मुन्ना अलवी, सत्यवीर प्रजापति, श्यामलाल बच्ची सैनी, पप्पू निषाद, किरनपाल कश्यप, प्रसिद्ध नारायण चौहान, सत्य नारायण राजभर, प्रभात पटेल, डा0 अखिलेश पटेल आदि की उपसिथति उल्लेखनीय रही।
24-10-a-rally-1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in