Archive | Latest news

मुख्यमंत्री ने जनकपुर-अयोध्या सीधी बस सेवा के यात्रियों का अयोध्या में स्वागत किया

Posted on 12 May 2018 by admin

भारत-नेपाल संबंधों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नया आयाम दिया: मुख्यमंत्री

भारत व नेपाल के प्रधानमंत्रियों द्वारा शुक्रवार को नेपाल के
जनकपुर से इस ऐतिहासिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया था

press-866 यात्रियों को लेकर यह बस आज सुबह अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंची

मुख्यमंत्री ने अयोध्या जनकपुर सीधी बस सेवा शुरू करने
के लिए नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने ‘दीपोत्सव’ पर आधारित
डाक विभाग के ‘स्पेशल कवर’ का अनावरण किया

सुरेन्द्रअग्निहोत्री, लखनऊ: 12 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनकपुर से अयोध्या सीधी बस सेवा के यात्रियों का आज अयोध्या में पुष्प, अंगवस्त्र व नेपाली भाषा मंे अनूदित रामचरित मानस भेंट कर स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के0पी0 शर्मा ओली ने शुक्रवार 11 मई, 2018 को नेपाल के जनकपुर से इस ऐतिहासिक बस सेवा का शुभारंभ किया था। 66 यात्रियों को लेकर यह बस आज सुबह लगभग 9 बजे अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंची, जहां यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद थीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या-जनकपुर सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए नेपाल और भारत के प्रधामंत्रियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत-नेपाल संबंधों को नया आयाम दिया है। इस बस सेवा के शुरू होने से भारत और नेपाल के बीच नए सांस्कृतिक संबंधों की भी शुरुआत हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अयोध्या-जनकपुर धाम बस सेवा दोनों राष्ट्रों के संबंधों को और मजबूत करेगी। इसके माध्यम से विकास की नई यात्रा भी आरंभ होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रकाशित ‘स्पेशल कवर’ का अनावरण भी किया। यह स्पेशल कवर पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू तट पर आयोजित ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम पर आधारित है। डाक विभाग का यह प्रकाशन अयोध्या की वैश्विक पहचान स्थापित कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने का काम करेगा। साथ ही ‘दीपोत्सव’ के आयोजन की स्मृतियों को लंबे समय तक संरक्षित करने में भी सहायक होगा।press-1-1
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान 133 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया था। भारत सरकार ने राम-जानकी मार्ग को पूर्ण करने का जिम्मा भी लिया है। मार्ग बन जाने पर जनकपुर से अयोध्या पहुंचने में 10 से 12 घंटे की जगह मात्र 6 से 7 घंटे ही लगेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह बस सेवा पड़ोसी देश नेपाल और भारत के पौराणिक समय से चले आ रहे सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने में सहायक होगी। इस बस सेवा के जरिए श्रद्धालु भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम तथा माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर धाम के बीच की 520 किलोमीटर की दूरी को सरलता और सुविधापूर्ण ढंग से तय कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दोनों देश हजारों सालों से सांस्कृतिक व सामाजिक सबन्धों से जुड़े हुयेे हैं। ये एक ऐतिहासिक क्षण है। लोग बदले लेकिन हमारे सम्बन्ध आज भी अटूट हैं। महाराज दशरथ और राजा जनक का अटूट सम्बन्ध था। अयोध्या का जनकपुर और काठमांडू का काशी के साथ अटूट सम्बन्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नेपाल से आए अतिथियों को अयोध्या की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेपाल से आये तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिये ‘अतिथि देवो भवः’ की परिकल्पना को साकार करें। यात्रियों को अयोध्या के धार्मिक स्थानों के भ्रमण तथा रात्रि विश्राम आदि में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने सरयू आरती की भव्य शुरुआत की है तथा रामलीला का अनवरत मंचन भी प्रारम्भ कराया है। भगवान श्री राम की कथा का प्रसार थाईलैंड, कोरिया तथा इण्डोनेशिया आदि अनेक देशों में है तथा वहां के रामलीला दल अयोध्या में रामलीला का मंचन भी करते हंै।press-4
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरयू जी में गिर रहे नालों को बन्द किया जायेगा। अयोध्या की ख्याति के अनुसार यहां का विकास होगा, घाटांे का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर नेपाल राष्ट्र के प्रान्त संख्या-2 के मंत्री श्री सरोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस बस यात्रा के प्रारम्भ होने से भारत और नेपाल के बीच रामायण कालीन सम्बन्धों का नवीनीकरण हो रहा है, इससे धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा। इस अवसर पर प्रांन्त संख्या-2 की मंत्री श्रीमती ऊषा यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उप महापौर जनकपुर धाम श्रीमती रीता कुमार मिश्रा भी उपस्थित थीं।
पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भारत-नेपाल के सम्बन्ध प्राचीन काल से हंै। उन्होंने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत से लाखांे लोग पशुपति नाथ के दर्शन के लिए नेपाल जाते हंै। इसी प्रकार लाखों लोग नेपाल से भारत आते हंै। माउण्ट ऐवरेस्ट पर जाने का रास्ता केवल भारत, नेपाल से है। अयोध्या के विकास के लिए 133 करोड़ रुपए के कार्य प्रारम्भ हो चुके हंै, जिनका हर 15 दिन पर निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दीपोत्सव तक अयोध्या चमकने लगेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि भारत और नेपाल के सम्बन्धांे को पुनः प्रारम्भ करने के लिये ऐतिहासिक शुरुआत हुई है।
कार्यक्रम को फैजाबाद के सांसद श्री लल्लू सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति प्राचीनतम है। इस बस सेवा के शुरू होने से अयोध्या और जनकपुर के सम्बन्ध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूती देने का कार्य रहे हैं।
अयोध्या भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने राम की पैड़ी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पवित्र सरयू नदी की पूजा-अर्चना भी की।
कार्यक्रम में महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी, श्री सुरेश दास, श्री कन्हैया दास, श्री रामशरण दास, स्वामी रामानन्द जी महाराज, श्री कमल नयन दास, श्री राघवदास, श्री मोहनदास सहित जनप्रतिनिधिगण और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

नमामि गंगे योजनांतर्गत प्रदेश में स्वीकृत 30 परियोजनाओं से 607 एम0एल0डी0 के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित कराकर 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य अधिकतम दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु समयसारिणी निर्धारित: मुख्य सचिव

Posted on 05 May 2018 by admin

स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से विगत 30 अप्रैल तक पूर्ण हो चुकी छः परियोजनाओं के अतिरिक्त 05 परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 तक तथा 02 परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना होगा अनिवार्य: राजीव कुमार

dsc_1729अमृत योजनांतर्गत आवंटित 11000 करोड़ रूपये धनराशि में से 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें स्वीकृत, शासन स्तर पर लंबित अवशेष 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें के डी0पी0आर0 यथाशीघ्र नियमानुसार कराईं जायें स्वीकृति: मुख्य सचिव

अवशेष 3 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की डी0पी0आर0 आगामी 30 जून, 2018 तक जल निगम एवं नगर विकास को को बनाकर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य: राजीव कुमार

अवशेष 13 परियोजनाओं - वृन्दावन, मथुरा, चुनार, मीरजापुर, रामनगर, बिठूर, इलाहाबाद, शुक्लागंज, उन्नाव, फर्ररूखाबाद, गाजीपुर
पर निविदा की कार्यवाही प्रचलित: प्रमुख सचिव, नगर विकास

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 05 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि नमामि गंगे योजनांतर्गत प्रदेश में स्वीकृत 30 परियोजनाओं से 607 एम0एल0डी0 के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित करा कर 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य अधिकतम दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से विगत 30 अप्रैल तक पूर्ण हो चुकी छः परियोजनाओं (इलाहाबाद की 05 एवं कन्नौज की 01 परियोजना)के अतिरिक्त 04 परियोजनाओं (इलाहाबाद, मुरादाबाद, नरौरा एवं गढ़मुक्तेश्वर की 01-01 परियोजनायें) को जून, 2018 , 05 परियोजनाओं (इलाहाबाद की 02 कानपुर, अनूप शहर एवं वाराणसी की 01-01 परियोजनायें)को दिसम्बर, 2018 तक तथा 02 परियोजनाओं(कानपुर एवं वाराणसी की 01-01 परियोजनायें) को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना अनिवार्य होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जल निगम की बैठक कर परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवशेष 13 परियोजनाओं - वृन्दावन, मथुरा, चुनार, मीरजापुर, रामनगर, बिठूर, इलाहाबाद, शुक्लागंज, उन्नाव, फर्रूखाबाद, गाजीपुर पर निविदा की कार्यवाही प्रचलित है। उन पर अन्य नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करा कर परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु कार्य प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत पूर्ण करने हेतु माइक्रो लेवल पर वर्क प्रोग्राम निर्धारित करते हुए पूर्ण कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने अमृत योजनांतर्गत आवंटित 11000 करोड़ रूपये धनराशि के सापेक्ष 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें स्वीकृत हो जाने के फलस्वरूप शासन स्तर पर लंबित अवशेष 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें के डी0पी0आर0 यथाशीघ्र नियमानुसार स्वीकृत कराने के निर्देश दिये हैं उन्होंने जल निगम एवं नगर विकास के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अवशेष 3 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की डी0पी0आर0 आगामी 30 जून, 2018 तक बनाकर स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करा दी जायें। उन्होंने आगामी कुम्भ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए इलाहाबाद, कानपुर एवं वाराणसी की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दे कर परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये।
प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि है। मार्च, 2018 में 04 नग एस0टी0पी0 कुल क्षमता 84 एम0एलडी0 पूर्ण कर चालू करा दिया गया है। जिसमें कन्नौज में 13 एम0एल0डी, नरौरा में 04 एम0एल0डी, गढ़मुक्तेश्वर में 09 एम0एल0डी0 तथा मुरादाबाद में 58 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवरेज संशोधन संयत्र स्थापित कराये गये हैं। इसके अतिरिक्त इलाहाबाद नगर में 119 एम0एल0डी0 क्षमतायुक्त 04 सीवेज शोधन संयत्र का संचालन करा कर सीवर नेटवर्क का कार्य भी पूर्ण करा लिया गया है।
श्री मनोज कुमार ने बताया कि नरौरा, गढ़मुक्तेश्वर, इलाहाबाद (डिस्ट्रिक्ट सी एवं ए), मुरादाबाद (फेज-1), अनूप शहर, वाराणसी (जायका घोषित), कानपुर, रमना, वाराणसी का कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि 2018-19 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चुनार, वृन्दावन, रामनगर, बिठूर, नैनी एवं फाफामऊ, शुक्लागंज, उन्नाव, र्फरूखाबाद-फतेहगढ़, मथुरा, गाजीपुर, मीरजापुर, इलाहाबाद शहर में एस0टी0पी0 एवं सीवर नेटवर्क के कार्यों हेतु निविदा कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि हाऊस सीवर कनेक्शन को विशेष प्राथमिकता देते हुए 1400 करोड़ रूपये अमृत योजना में स्वीकृत किया गया है।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि, आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को निर्धारित मानक के अनुसार 24 घण्टे के अन्दर राहत वितरित किये जाने के निर्देश दिये

Posted on 04 May 2018 by admin

जनहानि, पशुहानि तथा फसल क्षति के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या उपलब्ध करायी जाए

घायल व्यक्तियों की समुचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश

राहत व मदद पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव ने जनपद आगरा में हुई जनहानि
तथा घायलों के मद्देनजर आगरा के मण्डलायुक्त को निर्देशित किया

निदेशक, मौसम केन्द्र, लखनऊ कार्यालय से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार प्रदेश के कई जनपदों में तेज हवाओं व बिजली कड़कने के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका

इसके मद्देनजर अधिकारियों को एलर्ट किया गया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 03 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में बीती रात ओलावृष्टि, आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को निर्धारित मानक के अनुसार 24 घण्टे के अन्दर राहत वितरित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि इस दैवीय आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराया जाए। उन्होंने आपदा में घायल व्यक्तियों की समुचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि अहेतुक सहायता प्रदान करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता के सम्बन्ध में शासन को तत्काल सूचित किया जाए। उन्होंने इस आपदा में हुई जनहानि, पशुहानि तथा फसल क्षति के सम्बन्ध में आकलन कराकर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी जनपदों से फीडबैक लेकर आवश्यकतानुसार तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में सघन दौरा करने एवं नुकसान का जायज़ा लेने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस आपदा से उत्पन्न स्थिति और राहत कार्याें की लगातार निगरानी किये जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की हर सम्भव कोशिश की जाए। राहत व मदद पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 22 जनपदों में 70 जनहानि, 83 व्यक्तियों के घायल होने तथा 105 पशुहानि की सूचना है। इनमें सर्वाधिक प्रभावित जनपद आगरा है, जहां 43 जनहानि, 51 व्यक्ति घायल तथा 80 पशुहानि हुई है। इनके अलावा, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, उन्नाव, मथुरा, अमरोहा, बांदा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सीतापुर, सम्भल, मिर्जापुर, इटावा, इलाहाबाद, रामपुर तथा हमीरपुर जिलों में भी जनहानि/पशुहानि हुई है। फिरोजाबाद में भी 15 व्यक्तियों के घायल होने तथा 6 पशुहानि की सूचना प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव ने जनपद आगरा में हुई जनहानि तथा घायलों के मद्देनजर आगरा के मण्डलायुक्त को निर्देशित किया है कि राहत व बचाव कार्याें में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतते हुए प्रभावितों को राहत आज ही हर हाल में उपलब्ध करा दी जाए। यह भी निर्देश दिये गये हैं घायलों को समुचित राहत और चिकित्सा उपलब्ध करायी जाए और वरिष्ठ अधिकारी अस्पतालों का दौरा कर घायलों की चिकित्सा व्यवस्था पर नजर रखें।
सभी जिलाधिकारियों को दैवीय आपदा से हुई फसल क्षति, जनहानि तथा पशुहानि आदि का आकलन कराकर इसके सम्बन्ध में विस्तृत आख्या राहत आयुक्त कार्यालय, उ0प्र0 के ईमेल तंींज/दपबण्पद पर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि निदेशक, मौसम केन्द्र, लखनऊ कार्यालय से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर, सन्त कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर तथा बागपत जनपदों के हिस्सों में तेज हवाओं व बिजली कड़कने के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका है। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा होने व आंधी-तूफान आने की सम्भावना है। इसके मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है।

Comments (0)

एक साल में नंबर वन हुआ उत्तर प्रदेश-योगी आदित्यनाथ

Posted on 02 May 2018 by admin

img-20180502-wa0017सुरेंद्र अग्निहोत्री, लखनऊ । देश की सबसे पुरानी बहुभाषी संवाद समिति ‘हिन्दुस्थान समाचार’ के गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश विकास संवाद को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनके एक साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संपर्क और कौशल विकास के क्षेत्र में नंबर एक हो गया है। हमारी सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में केवल दो एयरपोर्ट हुआ करते थे। अब गोरखपुर, इलाहाबाद, मुरादाबाद और आगरा में भी एयरपोर्ट बन चुके हैं। वहां उड़ान शुरू हो गई है। कुशीनगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इससे प्रदेश के विकास की गति बढ़ेगी, यह उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश नंबर एक है। कौशल विकास के क्षेत्र में भी यह प्रदेश नंबर वन हो चुका है। इस एक साल में हमने सात लाख युवाओं को इंटरप्राइजेज और उद्योगों से जोड़ा है। दो लाख 60 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया गया है।img-20180502-wa0021
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में गरीबों को आवास देने के मामले में उत्तर प्रदेश 17वें नंबर पर था लेकिन हमारे एक साल के कार्यकाल में यह नबर एक पर है। 40 लाख दलितों और वंचितों को शौचालय देकर और 36 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर हम स्वच्छता अभियान और बिजली देने के मामले में भी नबर एक हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में जितने एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, हम उन्हें धरातल पर उतारेंगे और प्रदेश के 33 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। हमारी एक जिला एक उत्पाद योजना अगर सफल हुई तो हम तीन लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में हर जिले में खास उद्योग है, को आगे बढ़ाने में रूचि नहीं ली गई। इसी वजह से जिलों के खास उद्योग दम तोड़ते चले गए। हमारी सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए बजट में धन स्वीकृत किया है। स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में धन की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा में पहले यह स्थिति थी कि पचास प्रतिशत से अधिक प्रवेश लेने वाले बच्चे कुछ ही दिनों में स्कूल छोड़ दिया करते थे, लेकिन हमने स्कूल चलो अभियान छेड़कर एक करोड़ 54 लाख बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया। प्रदेश के 01 लाख 69 हजार स्कूलों को नियमित चालू कराया। उद्योगपतियों से विद्यालयों को गोद लेने की अपील की। इसका परिणाम यह हुआ कि एक साल में ही ढाई हजार स्कूल आदर्श स्कूलों में शुमार हो गए। वहां प्रवेश के लिए अब जगह नहीं है, ऐसा कहा जा रहा है। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में भी हम नंबर एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर रहे हैं, जिससे लंबे समय से शिक्षा को लेकर चल रहा विभेद खत्म होगा। पूर्वांचल और बुंदेलखंड को एक्सपे्रसवे से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में सैन्य काॅरीडोर बनाने की घोषणा पहले ही कर दी थी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदेश को तीन रेल कारखाने दिए हैं। यह आज का बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है। इसे समय नारद जैसी दृष्टि चाहिए। नकारात्मक दृष्टि रही तो हम नारद जी के साथ भी न्याय नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में अपराध को लेकर लोगो का दृष्टिकोण बदला है। उद्योगपतियों का राज्य की कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। यह वजह है कि देश भर के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में अपने उद्योग स्थापित करना चाहते हैं।

img-20180502-wa0022
सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रही हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी-आर.के. सिन्हा

कार्यक्रम की शुरूआत में हिन्दुस्थान समाचार के चेयरमैन आर.के. सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की संकल्पना अन्य प्रदेशों से थोड़ी अलग है। इसे दुरुस्त किया जा सकता है। दिशा को सही रखते हुए प्रयास करने से सफलता जरूर मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार में संवाददाताओं ने प्रयास कर एक जिला एक उत्पाद के क्षेत्र में हुए कार्यों का संकलन करने में सफलता पाई है।
श्री सिन्हा ने कहा कि हिन्दुस्थान समाचार भारत की पहली न्यूज एजेंसी है। श्रमजीवी पत्रकारों द्वारा चलाई जा रही यह न्यूज एजेंसी सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रही है। प्रमाणिकता, व्यापकता और पारदर्शिता होने के बाद इसकी उपेक्षा हुई। बावजूद इनके हार न मानने वाले संवाददाताओं के बल पर यह एजेंसी फिर उठ खड़ी हुई है। सबका सहयोग अपेक्षित है।

बुलेट ट्रेन की गति से विकास कार्यों को दिया जा रहा अंजाम-जयन्त

कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री जयन्त सिन्हा ने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाया जायेगा, इसे अत्यन्त सुन्दर तरीके से डिजायन किया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह टर्मिनल यात्रियों के लिए सुकूनदेह तो होगा ही प्रदेश के विकास में भी मील के पत्थर की भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि 75 साल में देश के केवल 75 एयरपोर्ट थे, यानि हर साल एक एयरपोर्ट। लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद एक साल में ही दो एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 माह पहले पूरे देश का आम नागरिक योजना शुरू की थी, इसका प्रभाव यह रहा कि देश भर में एयरपोर्ट की संख्या 75 से बढ़कर 100 हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार साइकिल वाली थी, जो साइकिल की गति से विकास कर रही थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार बुलेट ट्रेन और हवाई जहाज की गति से विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वास्त किया कि दीपावली से पहले वे वैश्विक सुविधाओं से युक्त पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाले देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे। यह भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से होगा। इससे उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे प्रदेश का विकास होगा।
अब 20 दिन में होगी नकलविहीन परीक्षा-दिनेश शर्मा

इस मौके पर उत्तर प्रदेश विकास संवाद में बतौर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी दस से 15 हजार करोड़ रुपये का नकल व्यवसाय हुआ करता था। इससे बच्चे परीक्षा तो पास हो जाते थे लेकिन अकुशलता के चलते उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता था। हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि हम नकल माफिया के लाभ के लिए प्रदेश के बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने देंगे और हमने नकल पर पूरी तरह रोक लगाई।
डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार के गठन के दूसरे ही दिन प्रदेश का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। पूर्व सरकारों के कार्यकाल में ढाई माह परीक्षा होती थी। दो महीने छुट्टी चलती थी और साढ़े तीन माह से 4 माह तक ही पढ़ाई हो पाती थी। अब 15-20 दिन में नकलविहीन परीक्षा करायी जायेगी। हमने सबसे पहले महापुरूषों की छुट्टी कम की। इसका बहुत बड़ा विरोध झेलना पड़ा, लेकिन हमारे लिए छात्रों का हित पहले था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकल रोकने के लिए हमने सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करायी। शिक्षा को आधार से जोड़ा। नकली साॅल्वर को पकड़ने के लिए उनका चिन्हीकरण किया। किन-किन जिलों में पेपर आउट होता है, इसकी जांच करायी। जौनपुर में काॅपियां बदल जाया करती थीं, उस गिरोह को पकड़कर जेल भिजवाया। कौशाम्बी, एटा और अलीगढ़ में नकल माफियाओं को पकड़ा। अलीगढ़ में तो अतरौलिया बोर्ड ही बन गया था। अपने हाथ से किताब छापकर चलाने का करोड़ो का व्यवसाय था। आईसीआरटी की किताबें लागू कर हमने इस व्यवसाय को खत्म करने का काम किया। उन्होंने कहा कि चार लाख 64 लाख के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। उसमें एक लाख 30 हजार करोड़ के निवेश मूर्त रूप लेने की स्थिति में है, उसमें 30 करोड़ का निवेश आईटी और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है। आईटी क्षेत्र में निवेश का 30 प्रतिशत अकेले नोएडा में हो रहा है।

अपराधियों को संरक्षण दे रही सपा: केशव
कार्यक्रम में दूसरे सत्र की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी बड़े अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो अपराधियों के एनकाउंटर की जांच होगी। मैं अखिलेश यादव से पूछता हूं कि क्या समाजवादी पार्टी अपराधियों के दम पर चलती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के गठन से पूर्व अराजकता का आलम था कि अपराधियों की तूती बोलती थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों को करारा जवाब मिल रहा है। पुलिस मुठभेड़ में वे मारे भी जा रहे हैं। पुलिस पर जो भी हमला करेगा, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई भी होगी। इसमें जो अपराधी घायल होंगे, जेल जायेंगे शेष मारे जायेंगे। उन्होंने कहा कि रामराज्य का अर्थ सुशासन होता है। अपराधी को उसके अपराध के अनुरूप दण्ड जरूर मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि अपनी स्थापना के दिन से ही योगी सरकार रोज कुछ नया करने का प्रयास कर रही है। विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को योगी सरकार निरन्तर आगे बढ़ा रही है। पहले की सरकार में कुछ का साथ कुछ का विकास हुआ करता था, हम बंटवारे की राजनीति नहीं करते। उत्तर प्रदेश के विकास से ही भारत का विकास सम्भव है। हमारी अवधारणा है कि भारत पूरी दुनिया में अपनी धाक बनायेगा फिर विश्व गुरू बनेगा। पहले केवल पांच जिलों का विकास होता था, अब सभी 75 जिलों में विकास हो रहा है। वहां अपनी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत में जो खर्च आता था, नई तकनीक अपनाकर हमने उसमें 25 प्रतिशत की कमी की है। हमारी सरकार दो दिन में एक सेतु और हर दिन 35 किलोमीटर सड़क बना रही है। विकास वहीं होता है, जहां भाजपा का शासन होता है। हमारा प्रयास है कि शहर और गांव की दूरियां कम हों। यूपी बोर्ड के 20 टाॅपरों के गांव को पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क से जोड़ेगा। आज यूपी बोर्ड के टाॅपर आकाश मौर्य को सम्मानित करने मैं स्वयं बाराबंकी जा रहा हूं। उसे प्रोत्साहित करूंगा। उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश का मस्तक शर्म से झुकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट द्वारा बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने के निर्णय का भी स्वागत किया।
एक साल में किया 20 हजार करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान: सुरेश राणा

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। उसकी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। भारत ही अकेला देश है जिसे माता कहा जाता है। आसमान चाहे जितना बड़ा हो मां के आंचल से बड़ा नहीं हो सकता। भारत की सीमाएं अखंड हैं, भारत मां का आंचल बहुत बड़ा है।
गन्ना मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जो चुनावी वादा किया था उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बखूबी निभा रहें हैं। पूरे देश में साल भर में 9.5 करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदा गया है उसके सापेक्ष अकेले उत्तर प्रदेश में 37.5 लाख मीट्रिक टन खरीदा गया। मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के तत्काल बाद यानि 25 मार्च को गन्ना भुगतान करने का फैसला लिया। एक साल में सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किसानों को कर दिया गया है। जबकि पिछली सरकार ने पांच साल में सिर्फ 11 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किया था। चीनी का कटोरा कहे जाने वाले पूर्वांचल की स्थित दयनीय थी, वहीं गोरखपुर और बस्ती जिले की गन्ने की मिल बंद थी जिसे सरकार के प्रयास से चालू कराया गया। देश में गन्ने का औसत उत्पादन पिछली केन्द्र सरकार में 68 टन प्रति हेक्टेयर था जो मोदी सरकार में बढ़कर 72 टन प्रति हेक्टेयर हो गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश में यह औसत 74.5 टन प्रति हेक्टेयर है।

वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गय्यूर उल हसन रिजवी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश में अल्पसंख्यकों के हितों और अधिकारों की रक्षा कर रही है। कुटीर उद्योगों के लिए उन्हे धन उपलब्ध कराया जा रहा है। नई मंजिल योजना के अन्र्तगत अल्पसंख्यकों खासकर उन मुस्लिम बच्चों जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते थे उनके लिए स्वयं सेवी संगठन से अनुबंध किया गया है कि उन्हे स्कूल लायें, शिक्षा के साथ उनके कौशल को विकसित करें और रोजगार दिलाने की दिशा में उनकी मदद करें।
कार्यक्रम के समापन पर हिन्दुस्थान समाचार के उपाध्यक्ष विपणन विशाल सिन्हा ने अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments (0)

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

Posted on 29 April 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 29 अप्रैल, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के साथ ही उनकी आत्मनिर्भरता और कल्याण के लिए हर सम्भव कदम उठाने के लिए तत्पर है। महिलाओं के प्रति अपराधों पर नियंत्रण एवं नारी शक्ति के उन्नयन हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए समाज को भी आगे आकर अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। press-2
मुख्यमंत्री जी आज यहां एच0टी0 वुमेन अवार्ड-2018 के वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु व्यापक पहल के दृष्टिगत राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ‘एण्टी रोमियो स्क्वाड’ का गठन किया गया है। साथ ही, ‘1090’ वुमेन पावर लाइन, घरेलू हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं के लिए ‘181’ महिला हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। इन सुविधाओं के प्रति महिलाओं को और अधिक जागरूक किए जाने की आवश्यकता है, जिससे उन्हंे इनका पूरा लाभ मिल सके।
योगी जी ने कहा कि नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में दोषियों को फांसी की सजा दिलाये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया था। केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा इसे मंजूरी भी दे दी गई है। इसके लिए अध्यादेश भी लाया जा रहा है। किन्तु समस्या के समाधान के लिए कानून के साथ-साथ समाज को भी आगे आने की जरूरत है। बालक-बालिका को समान रूप से महत्व दिये जाने और समान व्यवहार किए जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत वर्ष राज्य सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा के 147 सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राओं में 99 बालिकाएं थीं। उन्होंने उम्मीद जताई की कि आज घोषित किए जाने वाले यू0पी0 बोर्ड परीक्षा परिणामों में पुनः बालिकाएं ही आगे होंगी। उन्होंने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे हो सकती हैं। इस तथ्य की स्वीकार्यता के बगैर महिलाओं के बारे में सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव कठिन है। press-6
योगी जी ने कहा कि बालिकाओं पर अत्याचार की शुरुआत लिंग परीक्षण से ही हो जाती है। आवश्यकता इस बात की है कि बालिकाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को सामने लाकर अपराधी को सजा दिलायी जाए। इसके समाज को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। समाज व राष्ट्र के साथ हो रहे अपराध पर मौन रहना भी अपराध है। उन्होंने कहा कि कानून मनुष्य के लिए है, न कि मनुष्य कानून के लिए। समाज के आगे आने पर कानून उसका अनुसरण करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुश्री पूनम यादव को डिप्टी एस0पी0 पद का प्रस्ताव देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमण्डल खेलों में प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। इनके सम्मान में शीघ्र ही समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को पुलिस-प्रशासन में स्थान दिया जाएगा।
हिन्दुस्तान टाइम्स की महिलाओं को सम्मानित करने की पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत करने वाली महिलाआंे को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से पुरस्कृत किया जाता है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राआंे को सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार महिलाओं से सम्बन्धित स्पेशल फोर्स की तीन बटालियन का गठन कर रही है। इसमें लगभग तीन हजार महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
कार्यक्रम को फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा, प्रदेश की महिला भारोत्तोलक सुश्री पूनम यादव, सुश्री साक्षी एवं श्रीमती आशा देवी ने भी सम्बोधित किया। हिन्दुस्तान टाइम्स की सीनियर रेजिडेन्ट एडिटर सुश्री सुनीता ऐरन ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विजेताओं को एच0टी0 वुमेन अवाॅर्ड-2018 प्रदान किए। एच0टी0 वुमेन अवाॅर्ड-2018 डाॅ0 रोशन जहां तथा रनरअप अवाॅर्ड सुश्री प्रियंका भट्टी को दिया गया। इसके अतिरिक्त रीडर्स च्वाइस कैटेगरी के अन्तर्गत श्री नवनीत सिकेरा तथा सुश्री शालू सिंह को सम्मानित किया गया। जजेज च्वाइस अवाॅर्ड सुश्री मोनिका सिंह एवं सुश्री लक्ष्मी गौतम को प्राप्त हुआ।
लेफ्टिनेन्ट निधि दुबे, सुश्री पुष्पा, सुश्री नेहा सिंह, सुश्री सुनीता एवं सुश्री आरती सिंह को एच0टी0 स्पेशल अवाॅर्ड दिया गया। यंग सोसाइटी लीडर पुरस्कार सुश्री मौनी कजारिया, मृत्यु को चुनौती देने के लिए सुश्री रोमिता घोष, वाॅरियर इन यूनीफार्म पुरस्कार सुश्री श्रेष्ठा ठाकुर, यूनिकली एबल्ड पुरस्कार सुश्री उषा शंकर, कल्चर मास्टर्स पुरस्कार सुश्री तूलिका साहू, सोशल वर्क के लिए पुरस्कार सुश्री अग्रिमा, सामाजिक लिंग समानता के लिए (पुरुष) पुरस्कार श्री विश्वजीत कुमार तथा बियाण्ड यू0पी0 पुरस्कार सुश्री सुदेशना सेन गुप्ता को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रख्यात गायिका एवं पुरस्कार चयन समिति की सदस्य श्रीमती मालिनी अवस्थी, फिल्म अभिनेता, लेखक तथा पुरस्कार चयन समिति के सदस्य श्री अतुल तिवारी, हिन्दुस्तान टाइम्स के पदाधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एक उच्चस्तरीय बैठक की

Posted on 28 April 2018 by admin

सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस एवं परिवहन विभाग
द्वारा संयुक्त अभियान चलाए चलाने के निर्देशpress-15_r2_c1

सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए

हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए

जनसामान्य और खासतौर से स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों
को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अभियान चलाकर जागरूक किया जाए

सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्य योजना
बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

सभी मार्गों पर साइन बोड्र्स को प्राथमिकता पर लगाए जाने के निर्देश

लखनऊ: 28 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छोटे स्कूल वाहन व वैन के लिए तय नियमों का पालन किया जाए। जनसामान्य और खासतौर से स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अभियान चलाकर जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां शास्त्री भवन में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जनपदवार स्कूलों की सूची प्राप्त करके अभियान चलाकर सम्बन्धित वाहनों का शत-प्रतिशत निरीक्षण किया जाए। स्कूलों का दायित्व निर्धारित किया जाए कि मानक के अनुसार ही वाहन चलें।
योगी जी ने सभी मार्गों पर यातायात नियंत्रण सम्बन्धी साइन बोड्र्स को प्राथमिकता पर लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर सरकार अत्यन्त चिन्तित और गम्भीर है। इन्हें रोकने के लिए गम्भीर प्रयास करने होंगे। मार्ग दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण ड्राइवरों की लापरवाही, ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाना है। इन पर हर हाल में लगाम लगानी होगी। उन्होंने ड्राइवरों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि यात्री व स्कूली वाहनों की भी फिटनेस सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वाहन चालकों की समय-समय पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग करवायी जाए। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राजमार्गाें एवं एक्सप्रेसवेज़ पर आवश्यकतानुसार एम्बुलेन्स तथा डायल-100 के वाहनों की व्यवस्था हर हाल में की जाए। एक्सप्रेसवेज़ और राजमार्गों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण इन पर सजग पेट्रोलिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने इन पर मौजूद अनावश्यक और अवैध कट्स को बन्द करने के निर्देश दिए।
योगी जी ने कहा कि प्रदेश के मार्गाें पर चिन्ह्ति किए गए ‘ब्लैक स्पाॅट्स’ में से सुधारीकरण के अवशेष ‘ब्लैक स्पाॅट्स’ का कार्य सभी सड़क निर्माण सम्बन्धी संस्थाओं द्वारा शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। रोड सेफ्टी आॅडिट का कार्य भी शीघ्रता से किया जाए। स्कूल, अस्पताल, भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि पर जेब्रा क्राॅसिंग बनाए जाने के साथ ही, फुट ओवरब्रिज भी बनाए जाएं। अस्पताल, स्कूल, ग्राम, बाजार, भीड़युक्त स्थान आदि पर गति सीमा सम्बन्धी बोर्ड हर हाल में लगाए जाएं।
सड़क सुरक्षा से लाभ एवं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के दुष्परिणाम से आम जनमानस को अवगत कराने के निर्देश दते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोगों में सुरक्षा का भाव और जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों जैसे दो-पहिया वाहन चालकों के साथ सहयात्री को भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना, लेन ड्राइविंग एवं ओवर टेकिंग के सम्बन्ध में निर्धारित नियमों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मार्ग दुर्घटना में घायलों को शीघ्र चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों की मदद हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
योगी जी ने कहा कि ट्रैफिक जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अभियान लगातार चलाया जाए। स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल के स्तर पर ही सड़क सुरक्षा तथा सेफ ड्राइविंग के विषय में शुरू से ही जागरूक बनाया जाए। उन्हें ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने यातायात नियमों और फस्र्ट ऐड के सम्बन्ध में जानकारी स्कूल/काॅलेज स्तर पर उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जिला, तहसील तथा ब्लाॅक स्तर तक सड़क सुरक्षा, यातायात सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियमों के पालन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजमार्गों तथा ढाबों पर जगह-जगह सड़क के किनारे खड़े किए जा रहे ट्रकों पर भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे ट्रक या भारी वाहन अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं। उन्होंने ‘ड्रंकेन ड्राइविंग’ एवं ओवरलोडिंग के मामलों में सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा हेतु भावी कार्य योजनाओं तथा प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार, डी0जी0पी0 श्री ओ0पी0 सिंह, प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती आराधना शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मुत्युंजय कुमार नारायण, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार श्री मुत्युंजय कुमार, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद बुलन्दशहर में 100 करोड़ रु0 से अधिक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Posted on 27 April 2018 by admin

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित

राज्य सरकार प्रदेश के विकास, बहन-बेटियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा,
किसानों के कल्याण, युवाओं के स्वावलम्बन के लिए संकल्पबद्ध: मुख्यमंत्री
press-12
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी समय से बन्द पड़ी चीनी मिलें चालू हुई हैं

जब तक किसानों के खेत में गन्ना होगा, तब तक चीनी मिलें बन्द नहीं होंगी

प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए सभी सम्भव उपाय कर रही है

आम आदमी की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से बुलन्दशहर के साथ-साथ
हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद इत्यादि जनपदों की एयर कनेक्टीविटी
देश-दुनिया से होगी और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे

‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार
खुर्जा के पाॅटरी उद्योग को पूरा प्रोत्साहन देगी

राज्य में जो भी नियुक्ति होगी, बिना भेदभाव एवं भ्रष्टाचार के होगी

विकास योजनाएं पूरी गुणवत्ता, प्रतिबद्धता व ईमानदारी के साथ लागू की जाएं

बुलन्दशहर जनपद शीघ्र ही एक विकसित जनपद के रूप में उभरेगा

लखनऊ: 27 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार प्रदेश के विकास के लिए, बहन-बेटियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा, किसानांे के कल्याण, युवाओं के स्वावलम्बन के लिए प्रतिबद्धता एवं निरन्तरता के साथ कार्य करने हेतु संकल्पबद्ध है। सरकार जनता से संवाद और समस्याओं के समाधान का नाम है।press-21
मुख्यमंत्री जी आज जनपद बुलन्दशहर के नुमाइश ग्राउण्ड में 100 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, एन0आर0एल0एम0 के सहायता समूह, पी0एन0बी0 आरसेटी के प्रशिक्षणार्थियों सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया।
योगी जी ने कहा कि पूर्व सरकारों के शासनकाल में किसानों की समस्याओं पर समुचित ध्यान नहीं दिया जाता था। उन्हें खेती करने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलती थी। चैधरी चरण सिंह ने किसानों के कल्याण के लिए जो स्वप्न देखा था, उसे साकार करने के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं लेकर किसानों एवं जनसाधारण के बीच आयी है और उनके प्रभावी क्रियान्वयन का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ कर उनके कल्याण के लिए कार्य किया है। किसानों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे से अधिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिजली के सरचार्ज को भी माफ किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी समय से बन्द पड़ी चीनी मिलें चालू हुई हैं। जब तक किसानों के खेत में गन्ना होगा, तब तक चीनी मिलें बन्द नहीं होंगी। गन्ना मूल्य का भुगतान तुरन्त होगा। प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए सभी सम्भव उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान अपने खून पसीने से देश को अन्न देता है, किन्तु उसकी दुर्दशा थी। किसानों के कल्याण के लिए जो कार्य होने चाहिए थे और जो योजनाएं बननी चाहिए थीं, पूर्व के शासन में उनका स्पष्ट अभाव था।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं एवं आम नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। आम आदमी की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को बहाल कर भय के वातावरण को समाप्त किया गया है। press-5
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शीघ्र ही गौतमबुद्धनगर जनपद के जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है, जिससे इस जनपद के साथ-साथ पड़ोस के हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद इत्यादि जनपदों की एयर कनेक्टीविटी देश-दुनिया से होगी और इससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही, जनपद बुलन्दशहर का भी आशातीत विकास होगा और जनपद विकास की एक नई इबारत रचेगा।
योगी जी ने कहा कि हमारे युवा ऊर्जा और शक्ति के प्रतीक हैं। सरकार ने युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए महत्त्वाकांक्षी योजनाएं बनायी हैं। उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार खुर्जा के पाॅटरी उद्योग को पूरा प्रोत्साहन देगी। सरकार की एक विशेष समिति प्रदेश में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को लागू कराने का प्रयास कर रही है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार ने सरकारी नौकरियों में भी भर्ती की शुरुआत की है। पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ पुलिस की भर्ती में भेदभाव होता था। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ पुलिस की भर्ती में कोई भेदभाव नहीं होगा। अब राज्य में जो भी नियुक्ति होगी, बिना भेदभाव एवं भ्रष्टाचार के होगी। भ्रष्टाचार करने वाले जेल के अन्दर होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास योजनाएं पूरी गुणवत्ता, प्रतिबद्धता व ईमानदारी के साथ लागू की जाएं। साथ ही, इनका लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता को लाभार्थीपरक योजनाओं की समुचित जानकारी नहीं है। हम सभी को शासन को योजनाओं का लाभ गांव में रहने वाले गरीबों, जरूरतमंदों एवं किसानों को पहुंचाने का भरसक प्रयत्न करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी की जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, पेंशन की विभिन्न योजनाओं सहित केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ आम आदमी को पहुंचाकर उसके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।
योगी जी ने बुलन्दशहर जनपद की चर्चा विशेष रूप से करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही बुलन्दशहर की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी और बुलन्दशहर जनपद शीघ्र ही एक विकसित जनपद के रूप में उभरेगा। जनपद के नौजवानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। जनपद के जनप्रतिनिधियों की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य के लिए बुलन्दशहर की जिला पंचायत एवं उसके अध्यक्ष को प्रधानमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया है। जिला प्रशासन, जिला पंचायत को शीघ्र ही गोधन एवं गोरक्षा के लिए भूमि उपलब्ध कराए, ताकि जनपद सफलता के नये आयाम हासिल करे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बुलन्दशहर निश्चित ही एक विकसित जनपद के रूप में प्रदेश में अपना स्थान बनाएगा।
इससे पूर्व, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डाॅ0 महेश शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि योगी आदित्यनाथ जी के रूप में प्रदेश को एक कर्मठ एवं अद्वितीय मुख्यमंत्री मिले हैं, जो प्रदेश की जनता विशेषकर गरीबों के लिए 18 घण्टे तक कार्य करते हंै। उन्होंने जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर एक सौगात दी है। साथ ही, गुण्डे-बदमाशों के भय से मुक्त कराकर कानून व्यवस्था को बहाल किया है। उनके नेतृत्व में निश्चित ही प्रदेश चहुंमुखी विकास करेगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थीगण मौजूद थे।

Comments (0)

बेहतर कानून-व्यवस्था एवं भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

Posted on 27 April 2018 by admin

सुरेंद्र अग्निहोत्री, लखनऊ: 27 अप्रैल, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने अमरोहा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के द्वितीय दिन आज कलेक्टेªट सभागार में आहूत एक बैठक में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की जनपदीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। अधिकारीगण कार्यपद्धति में अपेक्षित सुधार कर क्षेत्रीय भ्रमण करें तथा शासन की मंशा के अनुरूप जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु विकास योजनाओं का निष्ठापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केवल बेहतर आंकड़ों से जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता, कानून-व्यवस्था में सुधार एवं विकास की गति में सकारात्मक बदलाव धरातल पर नज़र आना चाहिए। अधिकारीगण आंकड़ेबाजी से बचकर जमीनी, ठोस एवं गुणवत्तापूर्वक विकास कार्य कराना सुनिश्चित करंे।011
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को सचेत किया कि बेहतर कानून-व्यवस्था की प्रतिबद्धता और शासकीय प्राथमिकता प्राप्त विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वाले दोषी अधिकारियों और कार्मिकों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे कार्मिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पर्याप्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये शौचालयों का मानक के अनुसार निर्माण न करने, स्वच्छाग्रहियों को समय से मानदेय न मिलने व सफाई कर्मचारियों को ग्रामों में तैनात न करके अधिकारियों के कार्यालयों एवं आवासों पर तैनात करने पर अमरोहा के डी0पी0आर0ओ0 एवं ए0डी0ओ0 पंचायत को निलम्बित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्याें में लापरवाही बरतने पर मुरादाबाद के अपर निदेशक स्वास्थ्य को स्थानान्तरित करने तथा बैठक से अनुपस्थित मुख्य अभियन्ता विद्युत मुरादाबाद को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश भी दिये।
योगी जी ने अमरोहा जनपद की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए गरीबों के राशन पर डकैती डालने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वितरण प्रणाली में अपेक्षित सुधार तथा खाद्यान्न घोटालों की प्रभावी रोकथाम हेतु छापामार अभियान चलाया जाए। एक सप्ताह में राशन कार्डों का सत्यापन कराकर फर्जी राशन कार्डों को निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कोटेदारों के बजाय लाभार्थियों के पास ही राशन कार्ड उपलब्घ रहने की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिये।
भू-माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक भूमियों व सम्पत्तियों पर दबंगई से कब्जे करने वाले अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अभियान में गरीब, दलित व वंचित वर्ग के लोगों, जिनके पास केवल मकान के बराबर जमीन है, का नियमानुसार पट्टा कराने व उन्हें न उजाड़ने की हिदायत उन्होंने अधिकारियों को दी। उन्होंने जनपद में आय, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों के 2538 लम्बित मामलों तथा चकबन्दी के 681 लम्बित मामलों सहित आई0जी0आर0एस0 के लम्बित मामलों पर गहरा रोष प्रकट करते हुए विभिन्न प्रमाण पत्रों से संबंधित लम्बित मामलों को 03 दिनों में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी की जवाबदेही निर्धारित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जनसमस्याओं के निराकरण के मामलों की गहन समीक्षा करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवसों एवं थाना दिवसों को प्रभावी बनाने हेतु मुहिम चलाने पर जोर देते हुए कहा कि इन दिवसों में आने वाली शिकायतों का गम्भीरतापूर्वक, व्यावहारिक एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। किसी भी फरियादी को बिना निस्तारण के वापस न भेजा जाये। उन्होंने एस0डी0एम0 एवं तहसीलदार तथा सी0ओ0 एवं थानाध्यक्षों के अतिरिक्त सामुदायिक चिकित्सालयों एवं विकास खण्डों पर तैनात अधिकारियों को उनके नियुक्ति स्थानों पर निवास एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को आदेश दिये। उन्होनें सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को जनोन्मुखी एवं बेहतर बनाने हेतु चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, मरीजों के प्रति संवदेनशील रवैया अपनाने, बाहर से खरीदने के लिए दवाएं न लिखने, संस्थागत प्रसव में सुधार लाने व आशाओं का समय से भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
मुख्यमंत्री जी ने सभी प्रकार की छात्रवृत्ति साल में दो बार, 02 अक्टूबर एवं 26 जनवरी तक लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा विकास कार्यांे में लापरवाह कार्यदायी एजेन्सियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने भीषण गर्मी के दृष्टिगत ग्रामों में पाइप पेयजल योजनाओं के सफल रूप से संचालन हेतु टास्क फोर्स के गठन का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अमरोहा नगर में सड़कों की जर्जर स्थिति तथा व्याप्त गंदगी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्ष ऋतु से पूर्व जल निकासी का प्लान बनाकर, नाले-नालियों की वर्षा पूर्व सफाई अभियान चलाकर सुनिश्चित की जाए।
योगी जी ने कहा कि सफाई कर्मचारियोें को ग्राम पंचायतों में ही तैनात रखा जाए। उन्हें जिले में सम्बद्ध न किया जाए। उन्होंने चीनी मिलों द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने तथा अवैध खनन की रोकथाम के निर्देश भी दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने लाइन हानियों की रोकथाम करने तथा मीटर जम्प एवं अधिक बिलिंग की शिकायतों के समाधान, अविद्युतीकृत मजरों के विद्युतीकरण के साथ ही, विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान न किए जाने के निर्देश भी दिये।
योगी जी ने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत अमरोहा के चयनित 45 ग्रामों को केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाआंे से शत-प्रतिशत संतृप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैम्प लगाकर गरीबों के बैकों में जीरो बैलेंस खाते खुलवाने, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन तथा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत वंचितों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत अवशेष पात्र किसानों की ऋण माफी हेतु कार्यवाही करने तथा प्रदेश में डार्क जोन की व्यवस्था समाप्त हो जाने के पश्चात् ट्यूबवेल का कनेक्शन उपलब्ध कराने के आदेश भी दिये।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद अमरोहा में बेरोजगार नवयुवकों को स्टैण्डअप योजना के अन्तर्गत मछली पालन एवं आम की खेती हेतु बैकों से ऋण दिलाने तथा ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत अमरोहा की पहचान-ढोलक की ब्रान्डिंग एवं मार्केटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने किसानों को गन्ने के साथ-साथ सब्जी की खेती हेतु प्रोत्साहित करने तथा आगजनी की घटनाओं में एक सप्ताह में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
कानूनी-व्यवस्था की जनपदीय समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास विकसित करने हेतु फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रिकालीन वाहन पैट्रोलिंग की जाये। आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया जाए। बीट काॅन्सटेबल से पुलिस अधीक्षक स्तर तक जबावदेही का निर्धारण किया जाये। पुलिस की कार्यप्रणाली ऐसी हो कि अपराधियों में कानून का भय हो। महिलाओं संबंधी अपराधों को रोकने हेतु एंटी रोमियो स्क्वाॅयड को हर थाना क्षेत्र में सक्रिय किया जाए। कुशीनगर में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने सड़क सुरक्षा उपायों एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया।
योगी जी ने निर्देश दिये कि अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु समुचित निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। वरिष्ठ अधिकारी थानों में उपस्थित रहकर स्वयं अपराध नियन्त्रण के संबंध में प्रस्तुत आंकड़ों की निगरानी करें। उन्होने स्पष्ट किया कि जनता से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को रोकने का पूर्ण उत्तरदायित्व पुलिस एवं जिला प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि एन्टी रोमियो अभियान को और अधिक सशक्त बनाया जाए। विमेन पावर लाइन ‘1090’ के और अधिक प्रभावी संचालन की व्यवस्था की जाए।
पुलिस थाने आने वाले पीड़ितांे एवं फरियादियों के प्रति संवेदनशीलता का रवैया अपनाए तथा उनसे अच्छा व्यवहार करे। समय सीमा मेें अपराधों की विवेचना कर चार्जशीट दाखिल की जाए। पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध दर्ज अपराधों की समयसीमा में विवेचना कर चार्जशीट दाखिल की जाए तथा समुचित पैरवी कर सजा दिलायी जाए। भूमि संबंधी विवादों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या के निदान हेतु एक टैªफिक प्लान बनाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रदेश के युवा कल्याण, खेलकूद एवं कौशल विकास मंत्री श्री चेतन चैहान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद बुलन्दशहर के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

Posted on 27 April 2018 by admin

राज्य को भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त तथा कानून-व्यवस्था
को चुस्त-दुरुस्त बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

‘ग्राम स्वराज अभियान’ के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर के चयनित ग्रामों
में गरीबों को सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ
शीघ्र पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए
press
सरकारी खाद्यान्न को पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश

माह सितम्बर 2018 तक एक लाख व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण का लक्ष्य

वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन के लिए आवश्यक
प्रमाण-पत्र प्रत्येक दशा में 3 दिन के अन्दर निर्गत कर दिए जाएं

ग्रामों में हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं रीबोर के कार्य की गहन जांच की जाए

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए

‘स्कूल चलो अभियान’ को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश

जिला उद्योग बन्धु की बैठक प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से आहूत की जाए

खुर्जा के पाॅटरी उद्योग को विकसित करने
के लिए कार्य योजना तैयार की जाए

‘181 महिला हेल्पलाइन’ को और अधिक प्रभावी बनाया जाए

लखनऊ: 27 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बुलन्दशहर के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य को भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त तथा कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करने एवं उनका अधिकाधिक लाभ आम जनता को पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता को भी धरातल पर लागू करना होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए जनता से सीधे संवाद स्थापित करना होगा। अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने हेतु विशेष प्रयास करने होंगे। ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर के 79 ग्रामों को चयनित किया गया है। इसके तहत सभी अधिकारी एक विशेष अभियान चलाकर गांव मंे पात्रों विशेषकर गरीबों को सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को 5 मई, 2018 तक चयनित गांवों में पात्रों तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।
योगी जी ने समीक्षा बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि राशन डीलर द्वारा अपने नजदीकी सम्बन्धियों के राशन कार्ड अवैध तरीके से बनाये जाते हैं, जिससे पात्रों को राशन वितरित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकारी खाद्यान्न को पात्रों तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, यह भी कहा कि राशन डीलरों का सत्यापन कराया जाए और इस सम्बन्ध में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए। सरकार की यह मंशा है कि कोई भी गरीब राशन से वंचित न रहने पाए।
मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी भी मानक के अनुरूप स्वच्छता नहीं बरती जा रही है। इसको एक व्यापक जन अभियान के रूप में चलाए जाने की आवश्यकता है और इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि माह सितम्बर 2018 तक एक लाख शौचालय व्यक्तिगत तौर पर निर्माण कराए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। स्वच्छ शौचालय निर्माण के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में 12,000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र में 20,000 रुपए की धनराशि अनुदान के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
समाज कल्याण की विभिन्न पेेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत जो लाभार्थी शेष रह गए हैं, उनका अतिशीघ्र सत्यापन कर पेंशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, नए लाभार्थी की पात्रता की जांच करते हुए योजना से लाभान्वित कराया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन के लिए आवश्यक जाति/निवास/आय इत्यादि के प्रमाण-पत्र प्रत्येक दशा में 3 दिन के अन्दर निर्गत कर दिए जाएं।
योगी जी ने सम्पूर्ण समाधान दिवसों एवं थाना दिवसों को प्रभावी बनाने के लिए अभियान चलाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि समस्याओं का प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामों में हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं रीबोर के कार्य की गहन जांच की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि जो सड़कें अभी तक गड्ढामुक्त नहीं हुई हैं, उनको तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए। विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विद्युत मीटर द्वारा ज्यादा रीडिंग दर्शायी जाने सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि इसकी जांच कराते हुए मीटर को ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
योगी जी ने गेहूँ क्रय केन्द्रों पर होने वाली घटतौली एवं अन्य अनियमितताओं की समय-समय पर सम्बन्धित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होने दिया जाएगा। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए और शासन द्वारा निर्धारित कुल मूल्य 1745 रुपए कुन्तल अंकित किया जाए, जिससे क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों को जानकारी मिल सके। उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, नए पाठ्यक्रम, समय से यूनिफार्म एवं अन्य सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराने तथा पठन-पाठन का माहौल बनाने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री जी ने गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि जब तक किसान के खेत में गन्ना उपलब्ध है, चीनी मिलें बन्द न होने पाएं। पर्ची एवं घटतौली जैसी समस्या किसानों को न हो इस पर भी विशेष बल दिया जाए। आई0जी0आर0एस0 की विशेष चर्चा करते हुए कहा कि बहुत से शिकायतकत्र्ता जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं, इसलिए शिकायतकत्र्ता द्वारा की गई शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पूर्ण जांच के उपरान्त ही गुणवत्तापूर्वक ढंग से शिकायत का निस्तारण किया जाए।
योगी जी ने समस्त उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को कार्य स्थल पर प्रवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित थानाध्यक्ष द्वारा रात्रि में कार्य स्थल पर प्रवास नहीं किया जाता है, जिससे फरियादियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि थानाध्यक्ष द्वारा कार्य स्थल पर प्रवास किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से आहूत की जाए, जिससे उद्यमियों को आने वाली समस्याओं का समयबद्ध निराकरण हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि खुर्जा के पाॅटरी उद्योग को विकसित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि बेरोजगार नवयुवक भी इस उद्योग से जुड़ सकंे।
मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने के लिए विमेन पावर लाइन ‘1090’ का जनपदों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ‘181 महिला हेल्पलाइन’ को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि महिलाओं में एक विश्वास पैदा हो सके और महिलाओं के प्रति होने अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियांे को पैदल मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद बनाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति/अनसूचित जनजाति सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना स्तर पर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि वादी को शीघ्रता से न्याय मिल सके।
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने विकास कार्यों एवं विभागों के निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति किए जाने के लिए मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया।
बैठक में जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने कुशीनगर पहुंचकर, रेल-स्कूल वैन दुर्घटना में मृत बच्चों के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की

Posted on 26 April 2018 by admin

मुख्यमंत्री ने बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर
पहुंचकर घायल बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी
img-20180426-wa0022
अधिकारियों को बच्चों के बेहतर इलाज व हर
सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश

दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को
स्थगित कर कुशीनगर व गोरखपुर जाने का निर्णय लिया

हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रु0 तथा
गम्भीर रूप से घायल बच्चों को 50-50 हजार रु0 की आर्थिक सहायता

मण्डलायुक्त गोरखपुर को सम्पूर्ण प्रकरण की जांच
कर आज शाम तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

घटना के लिए दोषी तथा कर्तव्यों में शिथिलता
बरतने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी

रेल मंत्रालय से दुर्घटनास्थल के मानवरहित रेलवे सम्पार
को मानवयुक्त रेलवे सम्पार बनाने की प्रबल संस्तुति

लखनऊ: 26 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कुशीनगर पहुंचकर, रेल-स्कूल वैन दुर्घटना में मृत बच्चों के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटना के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा दुर्घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया।press-11
मुख्यमंत्री जी इसके बाद जनपद गोरखपुर भी गए, जहां हादसे में घायल बच्चों का इलाज बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी तथा अधिकारियों को घायल बच्चों के बेहतर इलाज व हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दुर्घटना को अत्यन्त दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल बच्चों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रेल मंत्रालय से दुर्घटनास्थल के मानवरहित रेलवे सम्पार को मानवयुक्त रेलवे सम्पार बनाने की प्रबल संस्तुति की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन, परिवहन विभाग आदि को सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात के लिए पहले से ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
योगी जी ने कहा कि मण्डलायुक्त गोरखपुर को सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कर आज शाम तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद घटना के लिए दोषी तथा कर्तव्यों में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री जी ने जनपद अमरोहा भ्रमण के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और घायलों का हाल लेने के लिए जनपद कुशीनगर व गोरखपुर जाने का निर्णय लिया था।
——–

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in