Archive | खेल

अमिताभ के शानदार दो गोल से एलपीएस जीता

Posted on 24 November 2012 by admin

आईपीएल की तर्ज पर मोण्टफोर्ट कालेज के ग्राउण्ड में चल रही स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया इण्टरमीडिएट कालेज फुटबाल लीग के छठवें दिन तीन मैच हुए। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एलपीएस गोमती नगर की टीम ने प्रतिद्वन्दी भारतीय विद्या भवन टीम को 2-0 से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किए। विजेता टीम की ओर से अमिताभ ने खेल शुरु होने के 12वें तथा 18वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल कर चुनौती दी किन्तु खेल के अन्त तक भारतीय विद्या भवन की टीम कोई कमाल नहीं कर सकी।
महानगर ब्वायज इण्टर कालेज ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा करायी जा रही फुटबाल लीग की दूसरी रोमांचक भिड़न्त में लखनऊ मान्टेसरी स्कूल की टीम ने एलपीएस सहारा स्टेट को 1-0 से मात देकर मैच जीत लिया। लखनऊ मान्टेसरी स्कूल के डिफेन्डर नवीन भागवत की मदद से रोहित ने खेल शुरु होने के 26वें मिनट में गोल मारा। बेहतर प्रदर्शन केे आधार पर नवीन भागवत को मैन आफ द मैेेच चुना गया। मैच के बाद अंकतालिका में अब लखनऊ मान्टेसरी स्कूल की टीम भी लामार्टिनियर व स्टडी हाल के साथ शीर्ष स्थान पर आ गई है।
तीसरे मैच में एचएएल और रानी लक्ष्मीबाई इन्टर कालेज की टीम ने जमकर पसीना बहाया किन्तु निर्धारित अवधि तक कोई गोल न हो पाने के कारण मुकाबला 0-0 से बराबर रहा। दोनों टीमों को 1-1 अंक प्राप्त हुए।
एसोसिएशन के महासचिव पंकज बोरा ने बताया कि शनिवार को चार मैचे होगेें जिसमें लामार्टिनियर की भिड़न्त रानी लक्ष्मीबाई इन्टर कालेज से, काल्विन कालेज की सेेेन्ट मेरी इन्टर कालेज से, स्टडी हाल की भारतीय विद्या भवन से तथा मोण्टफोर्ट कालेज की एलपीएस सहारा स्टेट से होगी।
आज के मैच के बाद टीमों की स्थिति है - लखनऊ मान्टेसरी स्कूल-4 अंक, लामार्टिनियर-4 अंक, स्टडी हाल-4 अंक, सेेेन्ट मेरी इन्टर कालेज-3 अंक, काल्विन कालेज-3 अंक, रानी लक्ष्मीबाई इन्टर कालेज-3 अंक, मोण्टफोर्ट कालेज-2 अंक, एलपीएस गोमतीनगर-2 अंक, लखनऊ मान्टेसरी स्कूल-2 अंक, एलपीएस सहारा स्टेट-2 अंक, महर्षि विद्या मंदिर-2 अंक, रामस्वरूप मेमोरियल कालेज-1 अंक, भारतीय विद्या भवन-1 अंक, एचएएल स्कूल-1 अंक, गवर्नमेन्ट जुबली इण्टर कालेज-1 अंक, अवध स्कूल, रैशफिल एकेडमी की टीम को शून्य अंक।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Sahara India Pariwar honours Indian medal winners of London Olympics 2012

Posted on 02 November 2012 by admin

•    Pure gold medals of 3kg and 2kg were given to every Indian winning silver and bronze medal respectively in the London Olympics

saharaSahara India Pariwar, a major business conglomerate and the prime promoter & patron of sports in India, today honoured the Indian sportspersons who won medals in the recently held London Olympics, in a grand felicitation ceremony organised at Sahara Shaher, Lucknow. Prior to the commencement of the London Olympics, Sahara India Pariwar, in July this year, had announced to award medals of pure gold of 5 Kg, 3 Kg and 2 Kg to every Indian winning gold, silver and bronze medal respectively in the London Olympics 2012. In pursuance of the said announcement, a ceremony was organised to award medals to the Indian Olympic winners. The ceremony witnessed the awarding of a big 3 kg medal of pure gold to the sportsmen who won silver medal in London Olympics 2012, namely, Shri Vijay Kumar (Shooting) and Mr. Sushil Kumar (Wrestling), whereas 2 Kg medals of pure gold were awarded to the Indian sportspersons - Shri Gagan Narang (Shooting), Ms. Saina Nehwal (Badminton), Ms. Mary Kom (Boxing) and Shri Yogeshwar Dutt (Wrestling) for winning bronze medal in the London Olympics 2012. The awards were presented to the sportspersons by Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief Minister, Uttar Pradesh, amongst the presence of many dignitaries from across all walks of life.
A cultural programme was also held as a part of the ceremony which included some memorable performances by Shri Sonu Niigaam and Shri Shiamak Davar’s troupe.
Speaking on the occasion, Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav, said, “I would like to congratulate the sportspersons who have brought laurels to our nation on an international level. I would, first of all, like to thank Saharasri Ji for honoring these talented sportspersons by inviting them to Lucknow and adorning them with huge medals of Gold. I am feeling as happy as I used to feel while watching them on Television.”
Speaking on the occasion, ‘Saharasri’ Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “I would, first of all, like to welcome all the 6 great sons and daughters of our great nation, from the depth of my heart. All these talented children of our nation have made us immensely proud. I have known them since long. They started their career in sports on their own and the only ones who stood by them then, were their family members. I felt that something needs to be done in this regard. So, Sahara has come-up with a new planning so as to increase the medal count in the next Olympics. As per this plan, we will be setting up a sports centre of international level at Aamby Valley City where many budding sportspersons will be given world class training. I would also request our friends from media to give more appreciation to these heroes and be even more instrumental in helping them to enhance their performance. I would also like to thank Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav for taking out time from his busy schedule and gracing this occasion.”
Shri Sushil Kumar said that earlier also he has received continuous support, appreciation and encouragement from Saharasri Ji. In the past, we have seen that no other organization has supported sports as Sahara has done. This time also, I am extremely overwhelmed by his gracious blessings. This fact was echoed all the other sportspersons present during the ceremony.
With the objective of developing sports in India and securing better prospects for India in terms of medals tally in the London Olympics, Sahara India Pariwar, adopted Indian Boxing, Wrestling, Archery, Shooting, Track & Field and Tennis, covering support of a total of 101 sportsmen in these 6 games who were potential medal winners. Apart from this, Sahara has also extended support to the Indian Volleyball by sponsoring the Men’s National Teams (Senior & Junior) for a span of 4 years till 2016.
Sahara is also the sponsor of Indian Cricket team and Indian Hockey teams (Men & Women National and Junior Hockey Teams), owner of the IPL Cricket team – ‘Pune Warriors India’ and ‘Sahara Force India’ – the only Indian Formula 1 Team.

ABOUT SAHARA INDIA PARIWAR
Sahara India Pariwar is a major business conglomerate in India with operations in multiple sectors, including financial services, life insurance, mutual funds, housing finance, infrastructure & housing, city development, print and television news media, entertainment channels, cinema production, consumer merchandise retail, healthcare, hospitality, manufacturing, sports, and information technology.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोमती नगर स्थित मेजवान अवध स्कूल ने दसवे मैच में लिटिल फ्लावर, वाराणसी को 4-2 से हराकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

Posted on 20 October 2012 by admin

ऽ    फुटबाल टूरनामेंट-2012 का तीसरा दिन
ऽ    8 जि़लों से टीमों ने भाग लिया
ऽ    सेमी फाईनल और फाईनल मैच, 20 अक्टूबर 2012
ऽ    20 अक्टूबर 2012 को राज्य प्रोटोकाॅल मंत्री, श्री अभिषेक मिश्र करेंगें इसका समापन

4पहले मैच में राजघाट बेसेन्ट  स्कूल, वाराणसी  4-1 गोल से सेन्ट जेवियर स्कूल, बलिया से विजेता रहा।
वहीं दूसरे मैच में आदित्य बिड़ला स्कूल, सोनभद्र ने जागरण पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराया।
तीसरे मैच में डीपीएस, इन्दिरा नगर व ज्ञान भारती स्कूल,बिहार के अन्तराल हुआ और डीपीएस 1-0 से जीता।
चैथे मैच के दौरान जेबी एकेडमी, फैजाबाद से डीपीएस एल्डिको लखनऊ 1-0 से जीत गया।
पांचवा मैच आदित्य बिरला स्कूल जगदीशपुर, सैनिक स्कूल गोपालगंज, हथवा, विहार से एक गोल से जीता।  वहीं छठा मैच राजघाट बेसेन्ट स्कूल वाराणसी व आदित्य बिरला स्कूल, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें राजघाट बेसन्ट 1-0
से फिर जीता।
सातवें मैच में लिटिल फ्लावर हाउस, वाराणसी व ज्ञान भारती स्कूल, बिहार से 1-0 से ट्राई बेकर हुआ।
आंठवा मैच डीपीएस एल्डिको, लखनऊ से यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ ने 2-0 से जीता
नौवंे मैच में सैनिक स्कूल बिहार ने रामस्वरूप स्कूल लखनऊ को 1-0 पेनाल्टी से शूट आउट से हराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

Posted on 02 October 2012 by admin

chessगांधी जयन्ती के अवसर पर मानव आदर्श सेवा समिति चारबाग एवं जिला शतरंज खेल एशोसिएशन के तत्वावधान में चल रही अन्तर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता दिनांक 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक कैपिटल सेन्टर हाल हजरतगंज में सम्पन्न हुई।
इसमे कुल 17 टीमों ने भाग लिय जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना ने 9 अंक बनाकर प्रतियोगिता जीती। व रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 ने 8 अंक बनाकर द्वितीय व देहली पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर ने भी 8 अंक बनाकर भूकोल्स के आधार पर तृतीय रहे। व बोर्ड प्राईज विनर में प्रथम बोर्ड पर रजत तिवारी, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-14 इन्दिरा नगर 4 अंक, सुन्दरम् पाण्डेय, बी.एस.एन.बी. इण्टर कालेज चारबाग, 4.5 अंक, गोविन्दम् पाल, लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना 5 अंक बनाकर व अभिषेक जिज्ञासु लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना 5 अंक बनाकर चतुर्थ बोर्ड पर विजयी रहे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण माननीय श्रीमती अंजली जी ने किया। जिसमें चीफ आर्बिटर हिमेश कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। अन्त में दिलीप शुक्ला आयोजक सचिव ने आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिमा में समापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सभी जिलों में हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

Posted on 29 August 2012 by admin

दुनिया के महान हाॅकी खिलाडि़यों में शामिल मेजर ध्यान चन्द की याद में 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में हाॅंकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
खेल निदेशक शहबुद्दीन मोहम्मद ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में हाॅंकी के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए 14 वर्ष के बालक/बालिकाओं की हाॅंकी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में तैनात क्रीड़ा अधिकारियों की मांग पर बच्चों के लिए हाॅंकी (स्टिक) भी आवश्यकतानुसार खेल विभाग उपलब्ध करायेगा जिससे ज्यादा से ज्याद खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारियों द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए संकल्प भी लिया जायेगा।
गुरू गोविन्द सिंह स्पोटर््स कालेज के प्रधानाचार्य श्री ए0 के0 बनौधा ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर कालेज में स्थापित ध्यान चन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा तथा इसके पश्चात हाॅकी का एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खेलकूद मंत्री ने एमएसी मैरी कॉम को बधाई दी

Posted on 10 August 2012 by admin

खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामे’वर उपाध्याय ने लंदन ओलिम्पक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज एमएसी मैरी कॉम को बधाई दी है। श्री उपाध्याय ने अपने बधाई संदे’ा में कहा कि मैरी कॉम के पदक जीतने से हमारे रा”ट्र का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर रा”ट्र को गर्व है। मुझे वि’वास है कि भवि”य में वे भारत के लिए कई और पदक जीतकर दे’ा का नाम रो’ान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण बच्चों को अधिक से अधिक खेल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत

Posted on 07 August 2012 by admin

खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सुरेष चन्द्रा ने प्रदेष के जिला युवा कल्याण अधिकारियों से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में खेलों के आयोजन हेतु भारत सरकार से 9 करोड़ 45 लाख रूपये की धनराषि प्राप्त हो चुकी है जिसमें से प्रदेष सरकार द्वारा प्रावधानित बजट के सापेक्ष तीन करोड़ रूपये की धनराषि को अवमुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेलों का आयोजन करके धन का उपयोग किया जाये तथा यथा संभव बच्चों को पुरस्कार का वितरण भी किया जायें।
ज्ञातव्य है कि प्रदेष सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलों के विकास एवं ग्रामीण बच्चों को अधिक से अधिक खेल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। युवा कल्याण विभाग पंचायत युवा, क्रीड़ा और खेल अभियान योजना के अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं की समय-समय पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास खण्ड, जिला एवं मण्डल स्तर पर किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिलाडि़यों का चयन स्कूल स्तर से किया जाएगा और उनकी ट्रेनिंग, शिक्षा एवं छात्रावास में भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी

Posted on 28 May 2012 by admin

021समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, एलएलसी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी खेलकूद को प्रोत्साहन देने और खिलाडि़यों को सम्मान तथा नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में हर जिला मुख्यालय में स्टेडियम बनवाने और खेल कूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को नौकरी देने का वायदा किया गया है। खिलाडि़यों का चयन स्कूल स्तर से किया जाएगा और उनकी ट्रेनिंग, शिक्षा एवं छात्रावास में भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।
श्री चैधरी आज यहाॅ के0डी0 ंिसंह बाबू स्टेडियम में इण्टर स्टेट साइकिल स्टंटिग चैम्पियनशिप के खिलाडि़यों के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन लखनऊ ऐडवेंचर स्पोटर््स साइकिल स्टंटिंग एसोसिएशन ने किया था। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वंय खेल प्रेमी हैं। उन्होंने खूब साइकिल चलाई है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 300 कि0मी0 साइकिल यात्रा की है और एक बार तो लगातार 80 कि0मी0 तक उन्होंने साइकिल चलाई है। श्री चैधरी ने कहा अपने स्कूली दिनों में उन्होंने भी साइकिल सवारी की है।
साइकिल स्टंट के प्रतिभागियों को बधाई देते हुये श्री चैधरी ने कहाकि इस करतब को सीखने में नौजवानों ने काफी परिश्रम किया है। साइकिल चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। अब तो पेट्रोल की मंहगाई में कार रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में साइकिल का ही सहारा लेना होगा।
आज की प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें श्री आयुष गुप्ता सर्वश्रेष्ठ साइकिल स्टंटर रहे। आयूष ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पाया है। जूनियर वर्ग में मो0 हसन द्वितीय तथा सैफ अब्बास तृतीय रहे। जबकि सब जूनियर वर्ग में अभिषेक प्रथम, अमन सोहेल द्वितीय तथा आदित्य शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में मनीष सिंह प्रथम, निक्की द्वितीय तथा शोभित खरे तृतीय स्थान पर रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिलाडि़यों को अच्छा प्रदर्शन करने पर विश्ेाष प्रोत्साहन में पुरस्कार तथा नौकरी दी जाएगी

Posted on 10 May 2012 by admin

9-05-c “समाजवादी पाटी की सरकार युवा वर्ग की खेलकूद में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर स्टेडियम निर्मित करायेगी।खिलाडि़यों को अच्छा प्रदर्शन करने पर विश्ेाष प्रोत्साहन में पुरस्कार तथा नौकरी दी जाएगी। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लड़कों/लड़कियों का चयन स्कूल स्तर से ही प्रारम्भ किया जाएगा और उनकी टेªनिंग, शिक्षा एवं छात्रावास में भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।“
यह घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कल यहां लखनऊ पब्लिक कालिजिएट, बंगला बाजार में आयोजित अंतर्विद्यालयी बाक्सिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरित करते हुए की। कालेज के प्रिंसिपल श्री जावेद आलम खान तथा खेल प्रशिक्षक श्री जे0पी0 शुक्ल ने मुख्य अतिथि श्री चैधरी का स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षिक प्रगति तथा खेलकूद के बारे में जानकारी दी।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष     श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव दोनों ही खेलों में रूचि रखते है। श्री मुलायम सिंह यादव कुश्ती के प्रमुख पहलवान रहे हैं जबकि श्री अखिलेश यादव फुटबाल और क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे है।ं श्री चैधरी ने विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा प्रदर्शित खेलभावना की सराहना की और संस्था की आगे प्रगति में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

STATE CHESS CHAMPIONSHIP: ALL SEEDED PLAYERS WON THEIR MATCHES

Posted on 10 May 2012 by admin

chessIn BIMS cup of seventh state chess championship running in capital centre of Lucknow all seeded chess players won their second round matches and moved to third round with two points each. ADM Lucknow R.P. Singh inaugurated the tournament and informed that an international rated tournament at Moradabad in the month of June 2012 Vice president UP Chess Sport Association Dr. Neeruj Bora has announced Rs. 16000/- award to sweta Priyadhrshini of Ghaziabad who won silver medal in Asian school Chess Championship On the completion of round two following are the main results.
Deepak Katiyar, Amir Gulrej, Nasir Ali, K.V. Dony, Shamin Ahmad, Gajendra Singh, Rajesh Srivastava, Avindo das Vasu,  Sanjeev, Sunil, Seepak, Vibhu, Sayeed & Mangal Prasad (All two point) Ayush & Akhtar (All 1½ point), Rajendra Kumar, Hasan, Nishant, Sachin, Avantika, Mohit, Awadhesh, Lkshyajeet, Swapna Jyoti, Radhika , Kartik, Manish, Abhinav, Shubham, Ashrat, Rajeev, Nidhish, Deependra, Rishabh, Rajesh, Ajit Dad, Satendra Bahadur, Amit, Suraina, Anket, Sundaram, Anoop, Anshil, Swasti Dehsahn & Virendra Kumar (All one points).

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in