Archive | राज्य

क्या कहते है प्रभारी जिलाधिकारी

Posted on 19 January 2015 by admin

जब इस बावत प्रभारी जिलाधिकारी श्रीकान्त मिश्रा ने कहा कि विकास खण्ड बल्दीराय की ग्राम पंचायत बीही निदूरा में गलत तरीके से कोटे का चयन करने की शिकायत मिली है। जिसमें तीन सदस्यीय टीम जाॅच हेतु नामित की गयी है जो एक सप्ताह में जाॅचो परान्त अपनी आख्या भेजेंगें। अगर जाॅच में कोटे का चयन गलत तरीके से पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाकपा का पाॅचवे दिन भी रहा धरना जारी

Posted on 19 January 2015 by admin

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने अनिश्तिकालिन धरने के पाचॅवें दिन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय बल्दीराय पर अपने धरने को जारी रखा। धरने में अखिल भारतीय पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने भी अपना समर्थन दिया।
विकास खण्ड बल्दीराय में खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की जिला कौशिल ने जिला मंत्री शारदा प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया है। धरने में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शामिल हो रहे है। धरने को सम्बोधित करते हुए करते हुए जिलामंत्री शारदा प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर गुप्ता ने अपनी भ्रष्ट कार्यशैली का परिचय देकर ग्राम विकास अधिकारी की सांठगांठ करके इन्दिरा आवास योजना, समाजवादी पेंशन योजना में अपात्रों से पैसा लेकर उन्हें योजना गलत लाभ दिला दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत वीही निदूरा सहित कई पंचायतों के पात्र नागरिक उक्त योजना का लाभ पाने से वंचित रह गये। जिलामंत्री ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी ने उच्चाधिकारियों के आदेश के विपरीत ग्राम पंचायत के द्वितीय उचित दर की दुकान का चयन मनमाने ढंग से कर लिया है जो इस समय गाॅव के नागरिकों में विरोध का स्वर निकल रहा है। भाकपा के जिलामंत्री ने कहा कि जब तक खण्ड विकास अधिकारी के काले कारनामों की जाॅच नहीं करवाई जायेगी अथवा भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी अनिल सरोज का तत्काल स्थानान्तरण न किया गया तब तक यह धरना अनिश्चित कालीन चलता रहेगा। धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय इस समय दलालों का अड्डा बन चुका है। ग्राम विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी शासन द्वारा संचालित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में व्यापक कमीशन बाजी करके अपात्र को लाभ दे रहे है। जिसकी शिकायत भी उच्चधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन रसूखदार लोगों के प्रति उच्चाधिकारी भी नतमस्तक हो गये है। कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पारा विन्देश्वरीगंज मार्ग निर्माण हेतु उखाड़ दिया गया है। एक वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। विकास खण्ड बल्दीराय में नया राशन कार्ड बनाने की प्रतिक्रिया चल रही है उन्होंने मांग की है कि नया राशन कार्ड सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही मुहैया कराया जाय अगर अपात्रों को चयन राशन कार्ड में किया गया तो यह धरना उग्र रूप धारण कर लेगा। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर पुलिस लाइन के पास प्रस्तावित सर्वे पर ही ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाय। भाकपा के नेतृत्व में आज धरने को पाॅचवे दिन बीत गया लेकिन अभी तक जिले का कोई समक्ष अधिकारी मांग को पूरी करने के लिए धरना स्थल तक नहीं पहुंच सका है। इस कड़कड़ाती सर्दी में सैकड़ों लोग धरना स्थल पर ठिठूर रहे है। धरने पर बैठे लगभग अठठारह लोगों को ठंड लगने से उनकी हालत खराब हो गयी लेकिन डाॅ. डी.पी. सिंह ने धरना स्थल पर स्वास्थ्य टीम भेजकर इलाज करवाया। जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने कहा कि अगर धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हुई तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरने पर मौजूद लोग चुप नहीं बैठेगें। ब्लाक मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में कौशल प्रसाद, भोला कुमार, नीरज कुमार, डाॅ. अजय कुमर, उस्मान खाॅ, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनसूचना से उठ रहा लोगों का विश्वास

Posted on 19 January 2015 by admin

जनता का हथियार व उन्हें समुचित न्याय दिलाने के उद्देश्य से लागू किया गया जनसूचना अधिकार अधिनियम अधिकारियों की उदासीनता के चलते पीडि़तों से दूर होता जा रहा है। समय सीमा व्यतीत हो जाने के बाद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मांगी गई सूचना आवेदक को मुहैया नहीं करवा पा रहे है। आवेदक एक वर्ष तक इन्तेजार करके अपनी समस्या लेकर बैठ जा रहा है। तो फिर यह कैसा जनसूचना अधिकार अधिनियम जब लोगों द्वारा मांगी गयी सूचना का जवाब नहीं दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि ऐसा कई मामला प्रकाश में आया है कि सूचना मांगने वाले आवेदक को निर्धारित समय तक सूचना नहीं मिल पाई यहां तक कि राज्य सूचना आयोग में भी अपील करने के पश्चात् भी उन्हें आयोग की कोई सूचना नहीं मिल पायी कि उनकी अपील दर्ज की गयी है या खारित कर दी गयी है। ऐसी स्थिति में आवेदक अपने को ठगा सा महसूस करने लगा है। इसीक्रम में बतातें चलें कि विकास खण्ड बल्दीराय में इन्दिरा आवास आवंटन में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा व्यापक रूप से धांधली की गई इसे लेकर क्षेत्र में एक आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में आवंटित इन्दिरा आवास की पात्रों के नाम समेत सूची के अवलोकन हेतु खण्ड विकास अधिकारी से समय मांगा था लेकिन एक वर्ष बीत गया। अब कार्यकर्ता को समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी। इसीक्रम में क्षेत्र में निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता महेष कुमार साहू एवं ऊषा साहू ने सहारा इण्डिया परिवार के बैंक में लेन देन व पैसा जमा करने के मामले में घपलेबाजी को उजागर करने हेतु लगभग सात माह पूर्व बैंक के उच्चाधिकारी से उक्त अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी। लेकिन भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उच्चाधिकारी कार्यकर्ता को समय सीमा बीत जाने के बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं करवाई। आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत लिखित रूप से राज्य सूचना आयोग से भी की। लेकिन कई माह तक यह पता नहीं लग पाया कि उसकी शिकायत दर्ज की गयी या खारिज कर दी गयी। ऐसी स्थिति में आरटीआई के खिलाफ कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति से नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 का अनुपालन अगर सम्बन्धित अधिकारी निष्पक्ष करें तो शायद जनता का हथियार कहे जाने वाले इस महत्वपूर्ण कानून से भ्रष्टाचार में कमी लायी जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

Posted on 19 January 2015 by admin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडवार व प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतापपुर कमैचा के एम0ओ0आई0सी0 ए0 एन0राय ने कार्यशाला को संम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनने हेतु सभी लोगो की सहभागिता जरूरी है कार्यक्रम को सफल बनने हेतु हम पूरा सहयोग करेगे। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडवार के एच0ई0ओ0 नेम कुमारी ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति  स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है ।  इनके सदस्यों के सहयोग से ग्रामवासिओं को अच्छीं स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जा सकती है। प्रताप सेवा समिति के जिला समन्वयक संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगांे को जागरूक कर इस मिशन को पूरी तरह से सफल बनाया जा सकता है। इस कार्यशाला में सी0 डी0 पी0 ओ0 , ए0 बी0 पी0 एम0, एम0 ओ0 पंकज, बी0पी0एम0 दिनेश सिंह, ममता सिंह , प्रधान, ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । ब्लाक समन्वयक मदन तिवारी तथा ओमप्रकाश ने लोगो को कार्यक्रम के उद्देश्य , कार्य के विषय मे विस्तृत जानकारी दी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से

Posted on 14 January 2015 by admin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरेभार, जयसिंहपुर  व मोतिगरपुर के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुरेभार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला प्रवन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सन्तोष यादव  ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति  स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है  इनके सदस्यों के सहयोग से ग्रामवासिओं को अच्छीं स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जा सकती है। उप जिला प्रवन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनिल ने  कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोगो को बताया कि यह समिति स्वास्थ्य की प्रथम इकाई है। एम0ओ0आई0सी0डा0 रत्नाकर ने बताया कि जिला स्तर से लेकर के ग्राम स्तर तक जागरूकता फैलानी है।  हमलोगांे को इस समिति को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य सेवाओ को जन-जन तक आसानी से पहुॅचा सकेगे। इस कार्यशाला में एच0ई0ओ0 अरूण मौर्या व सत्यदेव सिंह, एम0ओ0आई0सी0 ए0एन0नजीब,  बी0पी0एम0 पंकज उपाध्याय , सी0 डी0 पी0ओ0 , ए0 डी0 ओ0 ,प्रधान ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । प्रताप सेवा समिति के परियोजना निदेशक विजय विद्रोही ने लोगो का अभिवादन करते हंुए समिति में आने वाले फण्ड पर प्रकाश डालते हुए सही दिशा मे खर्च करने हेतु जानकारी दिया। जिला समन्वयक संजय ने लोगो केा कार्यक्रम के उद्देश्य , कार्य के विषय मे विस्तृत जानकारी दी । इस कार्यशाला में मनराखन पाण्डेय , विनोद व विनोद तिवारी, एम0टी0आई0 के सरवर रहमान, ई0एच0ओ0 राम मिलन आदि का सहयोग रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया व

Posted on 13 January 2015 by admin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया व दूबेपुरके मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।भदैया समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  के एम0 ओ0 आई0 सी0 डा0 जयगोविन्द   ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा किग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति  स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है  इनके सदस्यो के सहयोग से ग्रामवासिओं को अच्छीं स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जा सकती है।दुबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के  एम0 ओ0 आई0 सी0डा0 ए0 पी0 त्रिपाठी ने  कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोगो को बताया कि यह समिति स्वास्थ्य की प्रथम इकाई है।  हमलोगो को इस समिति को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य सेवाओ को जन-जन तक आसानी से पहुॅचा सकेगे।इस कार्यशाला में सी0 डी0 पी0ओ0 , ए0 डी0 ओ0 ,प्रधान ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । प्रताप सेवा समिति के परियोजना निदेशक विजय विद्रोही ने लोगो का अभिवादन करते हंुए समिति में आने वाले फण्ड पर प्रकाश डालते हुए सही दिशा मे खर्च करने हेतु जानकारी दिया। जिला समन्वयक संजय ने लोगो केा कार्यक्रम के उद्देश्य , कार्य के विषय मे विस्तृत जानकारी । इस कार्यशाला मे भदैया बी0 पी0 संध्या ने सहयोग दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई बन्धु की बैठक 14 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में

Posted on 13 January 2015 by admin

जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं सिंचाई बन्धु गणेश यादव की अध्यक्षता में 14 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता, लोअर खण्ड, आगरा नहर ने जन प्रतिनिधियों व संबंधित  अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक 13 जनवरी को कलक्ट्रेट में

Posted on 13 January 2015 by admin

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हिम्मत सिंह दानू ने सूचित किया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में 13 जनवरी को अपरान्ह 3.00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय समीक्षा बैठक 14 जनवरी को कमिश्नरी में

Posted on 13 January 2015 by admin

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई है।यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल ने बताया कि बैठक में मण्डल के अंतर्गत आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैंनपुरी जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसीज/कार्यदायी संस्थाओं से अपनी प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में समय से प्रतिभाग  करने का आग्रह किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस को गरिमा पूर्ण ढं़ग से मनायें- डीएम

Posted on 13 January 2015 by admin

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुव्यवस्थित ढं़ग व सादगी के साथ मनाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8.30 बजे तथा शैक्षिक संस्थाओं पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर एमजी रोड तथा शहर के प्रमुख चैराहों को सजाने के साथ ही देशभक्ति के गीतों का गायन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान 25 व 26 जनवरी को शहर के साथ ही
ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर वे अधिशासी अधिकारियों की बैठक कर नगर पंचायतों तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।  इस अवसर पर इंटर कालेजों में निबंध प्रतियोगिता के साथ ही वादविवाद प्रतियोगिता कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा जिसमें पुलिस परेड के साथ ही प्रातः 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेलकूद, क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7 बजे एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से आयुक्त निवास चैराहे से ताज रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम तक तथा साइकिल रेस प्रातः  7 बजे एकलव्य स्टेडियम से जेपी होटल तक, प्रभात फेरी प्रातः 8 बजे स्कूलों व कालेजों में, रन फार नेशन, पेयजल व्यवस्था, फल एवं मिठाई वितरण जैसे प्रमुख कार्यों को सुनिश्चित कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in