Archive | राज्य

नकलविहीन परीक्षा कराकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रचा इतिहास - डा. दिनेश शर्मा

Posted on 28 April 2019 by admin

चुनाव में मुकाबला राष्ट्रविरोधी विचारधाराओं से भी

बहन जी के चरणों में सपा को रखा गिरवी 22

लखनऊ 28 अप्रैल 2019, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भदोही और प्रयागराज के चुनावी सभाओं में कहा कि यूपी सरकार ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए नकलविहीन परीक्षा कराकर व समय से अच्छा परिणाम देकर इतिहास रचा है। परिणाम बेहतर है अब यूपी बोर्ड से पास होने वाला पहले की अपेक्षा गर्व से कह सकता है कि उसकी मेधाशक्ति के कारण यह परिणाम है वह भविष्य में डिग्री धारक बेरोजगार नहीं बनेगा क्योंकि उसकी बेहतर नींव रखी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की गैर भाजपा सरकारों में स्थिति इतनी खराब थी कि प्रधानमंत्री को भी कहना पडा था कि यूपी में नकल के टेन्डर उठते हैं। परीक्षा केन्द्रों की बिक्री हुआ करती थी। तमाम मुन्ना भाई परीक्षाओं में बैठते थे तथा यह धंधा बन गया था। कापियां तक बदल दी जाती थीं। हाल यह था कि स्कूल खोलने के लिए भी बडी रिश्वत देनी पडती थी। इन व्यवस्थाओ को भाजपा की वर्तमान सरकार ने बदला है। वर्तमान सरकार ने सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाते हुए उनको आनलाइन कर दिया। अब पढ़ाई होगी तभी कालेज चलेगा। उन्होंने कहा कि इस मोदी योगी युग में यह सब नहीं चलने वाला है। अब चुनाव में मुकाबला बेरोजगारी, महंगाई, सम्प्रदायिकता, परिवारवाद भ्रष्टाचार, राष्ट्रविरोधी विचारधारा से हैं।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को बनाने के लिए है। देश को मिटाने की हसरत रखने वालों को चुनौती देने के लिए एक होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में रहकर हिन्दुस्तान की खाने वालों को ध्यान में रखना होगा कि धारा 370 हटाने पर कश्मीर में नए वजीरे आजम की धमकी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हद तो यह है कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि कांग्रेस जिन्ना की पार्टी है। जिन्ना को मानने वालों को जान लेना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री अब मनमोहन सिंह नहीं बल्कि नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक राजधानी पर जब हमला हुआ था तब कई लोगों की जान गई थी पर कांग्रेस केे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को लम्बा सा पत्र अग्रेजी में लिखकर खानापूरी कर ली थी। तब हाल यह था कि आतंकी घटनाओं के बाद भी भारत के प्रधानमंत्री कबूतर उड़ाकर शान्ति का संदेश दिया करते थे। मोदी जी के आने के बाद पाकिस्तान ने सोंचा कि अब भी पहले की तरह ही सब कुछ चलेगा पर जब उडी में आतंकी घटना हुई तो भारत ने मोदी जी के प्रधानमंत्रित्व काल मे हमारी सेनाओं ने एयर स्ट्राइक के जरिए उसका करारा जवाब दिया। इसी प्रकार से पुलवामा की घटना के बाद भी मुहतोड जवाब दिया गया। मोदी जी का साफ कहना है कि छेडो नहीं और अगर छेडा तों फिर छोडेंगे नहीं फिर भी न माने तो घर में घुसकर मारेंगे।हमारे देश की बहादुर सेना ने यह करके भी दिखाया है। अब यह देश बदल गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सपा, बसपा, कांग्रेस, माकपा जैसी ताकते हैं जो एक ही थैली के चट्ट बट्टे हैं। दूसरी तरफ वह है जो देश को बचाना चाहते हैं। जो अगडा, पिछडा, दलित, सवर्ण सभी को साथ में लेकर चलना चाहते हैं और सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर चलते हैं। इमरान मेरा यार बताने वाले कांग्रेस के एक नेता बिहार में एक सम्प्रदाय से बहुसंख्यकों के खिलाफ वोट देने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि वोट के लिए लोगों को हिन्दू व मुसलमान में या अगड़ा और पिछड़ा में नहीं बांटा जाना चाहिए। यह देश सभी का है और प्रधानमंत्री 125 करोड देशवासियों के लिए काम करने की बात करते हैं।
उन्होंने विरोधियों पर चुनावी लाभ के लिए लोगों को जाति, धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया। पूर्व में यूपी में लोगों को जाति में बांटकर आगे बढने से रोका गया है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस सब आपस में मिले हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दो लडके आपस में मिल थे। यह अखबारों में इनके विज्ञापन आते थें व कहा जाता था कि तूफान आ जाएगा पर तूफान तो दूर हवा तक नहीं चली बल्कि उनकी हवा निकल गई। पिछले चुनाव में एक परिवार में मां और बेटा तथा दूसरे परिवार के मात्र चार लोग ही सीट बचा पाए। बुआ जी पार्टी ने तो कमाल ही कर दिया, यूपी में पहली बार हाथी को शून्य मिला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सपा बसपा और कांग्रेस का सूपडा साफ होगा। जनता उन्हे बता देगी कि राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करने की बात जनता पसंद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि टुकडे टुकडे करने व हर घर से अफजल निकलेगे की बात करने वालों को जान लेना चाहिए कि अब हर घर से चैकीदार निकलेगा जो ऐसे लोगों की चैकीदारी करेगा। भ्रष्टाचार व अनाचार करने वालों के खिलाफ अब मोदी जी के चैकीदार मिल गए हैं तथा इन्हे सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बसपा की मायावती कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी तो सपा के अखिलेश यादव कांग्रेस को सबसे बडा धोखेबाज बताते हैं पर इसके बाद भी रायबरेली व अमेठी में उन्हे सहयोग करते हैं। इसी प्रकार से कन्नौज, आजमगढ, फिरोजाबाद में महागठबंधन लड रहा है पर बाहर से कांग्रेस समर्थन दे रही है। आखिर यह कौन सा नाटक है? असल में यह मिलकर लूटने व भ्रष्टाचार करने वालों का समूह हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहा है। पिछली बार भी जब ऐसा किया था तो जनता ने जवाब दिया था तथा इस बार भी जनता ही जवाब देगी। उन्होंने एक रैली की घटना को बताते हुए कहा कि वहां पर बसपा नेत्री के सम्मान में तेज प्रताप से लेकर आ.डिम्पल जी तक सभी नतमस्तक हुए पर मंच पर मौजूद परिवार के बुजुर्ग नेताजी के सम्मान का ख्याल तक नहीं रखा गया। इससे समाज में काफी नाराजगी है।
डा शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि अखिलेश जी ने सपा को बहनजी के चरणो में गिरवी रख दिया है। सपा के कार्यकर्ताओं को बसपा सुप्रीमों की डंाट तक खानी पड रही है। इसी के चलते सपा के लोग अब भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा बसपा व कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नहीं बल्कि आपस में एक दूसरे से हैं। यह तीनों आपस में लडकर अपने अस्तित्व को समाप्त करेंगे। डा. शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा सरकार ने घर घर शौचालय बनवाए है। बिजली पानी सडक पहले चुनाव के मुद्दे हुआ करते थे पर अब नहीं हैं क्योंकि केन्द्र सरकार ने इस दिशा में ठोस कार्य किया है। भाजपा में चुनाव प्रत्याशी नहीं बल्कि संगठन व कमल के फूल पर लडा जाता है। डॉक्टर शर्मा नेआज मनकामेश्वर चैराहा सुभाष मार्ग चैराहा तथा लेखराज चैराहा लखनऊ में भी तीन सभाओं को संबोधित किया।

Comments (0)

मोदी युग में लालटेन युग का हुआ समापन-डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय

Posted on 27 April 2019 by admin

लखनऊ 27 अप्रैल 2019, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएसएन कालेज ग्राउंड, हरदोई की विजय संकल्प रैली मंे प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि मोदी युग में लालटेन युग का अंत हो गया है। मोदी जी की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती जी आज समाजवादी पार्टी के मंच पर बिना किसी भय के जा पा रही हैं, यह उत्तर प्रदेश की अच्छी कानून-व्यवस्था का प्रमाण है। डॉ पांडेय ने कहा कि अवध क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में आज लोग इकट्ठा हुए हैं जिससे विरोधियों की नींद उड़ गई है। काशी में प्रधानमंत्री का नामांकन पूरे देश-दुनिया ने देखा है। विश्व के सबसे ताकतवर नेता अब नरेंद्र मोदी जी हैं। नरेंद्र मोदी विकास का पर्याय है गांव, गरीब, किसान, नौजवान के जीवन में खुशहाली लाने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है।
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर पहुंचते ही पूरा हरदोई मोदीमय हो गया। हर ओर सिर्फ ‘अबकी बार फिर से मोदी सरकार, हर हर मोदी घर घर मोदी’ के नारे गूंजने लगे।
जनसभा में प्रमुख रूप से हरदोई लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत, मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत, उन्नाव लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद महाराज साक्षी महाराज, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, नरेश अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, विधायक नितिन अग्रवाल, आशीष सिंह, आशु रजनी तिवारी, माधवेंद्र सिंह रानू, जिला प्रभारी सुधीर सिद्धू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments (0)

6 मई को सीतापुर में चलेगी वोटों की सुनामी - केशव मौर्य

Posted on 27 April 2019 by admin

लखनऊ 27 अप्रैल 2019, 88 हजार ऋषियों और मुनियों की तपोभूमि सीतापुर की रैली पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प रैली में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक बार फिर से मोदी जी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में देश के विकास के लिए जो काम किया है, और विकास के लिए जो प्रतिबद्धता उनकी है। उसकी वजह से जनता उन्हें फिर से पीएम बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में अब तक ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ, जिसकी आवाज पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में भी सुनाई देती हो। 17
उन्होंने कहा कि आज जहां भी जाइए सब जगह मोदी-मोदी की आवाज सुनाई दे रही है। सीतापुर में उमड़े जनसैलाब पर उन्होंने कहा कि तेज आंधी और तूफान 6 मई को सुनामी में बदलने का संदेश देने आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए आज पूरी जनता उमड़ी है और इस आंधी और तूफान में भी कहीं नहीं गई है। श्री मौर्य ने गठबंधन और कांग्रेस पर सवाल करते हुए कहा कि सारे विरोधी लगे हुए है कि हम प्रधानमंत्री मोदी को फिर से पीएम बनने से रोक लेंगे, लेकिन जनता ने ठान लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जनता एक बार फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Comments (0)

नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को पसीना छूटता है - योगी आदित्यनाथ

Posted on 27 April 2019 by admin

गठबंधन की रैली में नंदी बाबा को जब पता चला कि रैली कसाईयों का समर्थन करने वालों की है, तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया

सपा सरकार अपने कैबिनेट में आतंकियों की रिहाई के प्रस्ताव लाती थी, हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए, बूचड़खाने बंद किए

देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही कि एक बार फिर मोदी सरकार

लखनऊ 27 अप्रैल 2019, शाहजहांपुर/बहराइच/बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी कन्नौज से आ रहा हूं, मुझे पता चला कि गठबंधन की रैली में नंदी बाबा आ गए थे। गठबंधन की रैली में घुस आए नंदी बाबा को जब यह पता चला कि वह रैली कसाईयों का समर्थन करने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया। नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। जब मुझे जानकारी मिली तो मैंने प्रार्थना की, हे नंदी बाबा ये काम आपका नहीं, अपना श्राप बाद में देना, जनता को अपना काम करने दीजिए। उसके बाद नंदी बाबा वापस चले गए। अब पशुयोनि में जन्म लेने वाला गौवंश भी इनको बख्शने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब भाषण देते हैं तो पाकिस्तान के इमरान खान को पसीना आ जाता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर के साथ बहराइच और बाराबंकी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। योगी जी ने कहा कि, जब हमारी सरकार आई और सुरेश खन्ना जी मंत्री बने तो उन्होंने पूछा कि कैबिनेट मीटिंग के लिए क्या मुद्दे होने चाहिए। मैंने उनसे पूछा कि समाजवादी पार्टी की मीटिंगों में क्या मुद्दे लाए जाते थे तो उन्होंने कहा कि वे तो आतंकियों के केस ही खत्म करते रहते थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो पाकिस्तान के सैनिक हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे, चीन हमारी सीमा में घुस आता था, लेकिन मोदी जी की सरकार में किसी भी किसी देश की हिम्मत नहीं है कि वह आंख भी दिखा सके। मोदी जी जब भाषण देते हैं तो पाकिस्तान के इमरान खान को पसीना आ जाता है। इमरान इस बात को लेकर डर जाते हैं कि कहीं भारत उनके देश में चल रहे आतंकी कैंपों पर हमला न कर दे। कांग्रेस की सरकार में 270 जिले आतंकवाद और नक्सलवाद से पीड़ित थे, लेकिन देश सुरक्षित हाथों में गया और अब केवल 5 से 6 जिले ही इससे पीड़ित हैं और जल्द इस आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा।
योगी जी ने कहा कि देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही कि एक बार फिर मोदी सरकार। सबकी एक ही तमन्ना है। उत्तर-दक्षिण-पूरब और पश्चिम से लेकर जवान, बुजुर्ग, महिला, पुरुष, सबके मन में एक उमंग, एक उत्साह है। यह उत्साह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि 2014 से ज्यादा 2019 में व्यापक समर्थन मिल रहा है। कहा कि 2014 में मोदी जी का केवल नाम था, 2019 में मोदी जी के नाम के साथ ही उनका काम भी है। 5 साल में सबका साथ सबका विकास के तहत पूरे देश में परिवर्तन लाया गया है, विकास की गंगा बहाई गई है।
योगी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज की मंडी शाहजहांपुर है। हम सब की कोशिश है कि शाहजहांपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुना उन्हें फायदा हो, इसके लिए वह खुद प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी शाहजहांपुर में दौरा करने आते हैं। योगी जी ने लोगों से कहा कि जब सपा सरकार में कैबिनेट की पहली बैठक होती है तो आतंकवादियों के मुकदमें समाप्त किए जाते हैं, लेकिन जब भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होती है तो किसानों का कर्जा माफ किया जाता है, अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाई जाती है, साथ ही बहनों और माताओं की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया जाता है।
योगी जी ने कहा कि आज सभी को बिजली मिल रही है, आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए हैं। आप लोगों को याद होगा जब सपा और बसपा की सरकारों में प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। प्रदेश के संसाधनों को सपा-बसपा की सरकारों ने जमकर लूटा। प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला था। पहले की सरकारें इन अपराधियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित करती थीं। लेकिन जब भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी तो हमने सुरक्षा को प्राथमिकता दी। आपने देखा होगा कि अपराधी या तो जेल में हैं या फिर श्रामनाम सत्य हैश् की यात्रा पर निकल चुके हैं।

Comments (0)

23 मई की तारीख देश के लिए होगी ऐतिहासिक - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 26 April 2019 by admin

मिर्जापुर की जनता इस बार अनुप्रिया पटेल को रिकॉर्ड मतों से जिताएगी

ईवीएम मशीन को गाली देने वालों की चिंता न करे मिर्जापुर की जनता

लखनऊ 26 अप्रैल 2019, मीरजापुर। अपना दल की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का नामांकन कराने के लिए आज यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर पहुंचे। मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने जा रही अनुप्रिया पटेल के नामांकन से पहले आयोजित सभा में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप लोग जब 19 मई को पोलिंग बूथ पर जाइएगा, तो उस समय कप-प्लेट पर बटन दबाकर अनुप्रिया पटेल को जिताइएगा। उन्होंने कहा कि कप-प्लेट का बटन दबाते ही देश से आंतकवाद का खात्मा हो जाएगा, गरीबी हट जाएगी और भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में मत आइएगा, बस मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अनुप्रिया पटेल को जिताकर संसद भेजिएगा। श्री मौर्य ने कहा कि कुछ लोग ईवीएम मशीन पर आरोप लगा रहे हैं, ऐसे लोगों को आरोप लगाने दीजिएगा।
ईवीएम मशीन को गाली देने वाले लोगों की चिंता मत कीजिएगा। जब हम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान का चुनाव हार गए थे, उस समय पूरा विपक्ष नहीं बोला। अब यह लोग हार रहे हैं, तो फिर ईवीएम मशीन का रोना रोने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 23 मई को जब वोटों की गिनती हो तो मिर्जापुर से भी हमारी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल जीतकर फिर से संसद पहुंचें। अनुप्रिया पटेल के कामों के बारे में उन्होंने कहा कि जितना काम अभी तक मिर्जापुर में कभी नहीं हुआ था, उतना काम यहां पर अनुप्रिया पटेल ने कराया है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिन लोगों ने कभी गरीबी नहीं देखी वह लोग गरीबी पर न्याय की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गांव-गांव तक आवास, बिजली, शौचालय और गैस सिलेण्डर पहुंचाने का काम किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गरीबी से आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के हित में काम कर रहे हैं। आज वह गरीबों के जननायक बनकर ऊभरे हैं। जिसकी वजह से आज राजनैतिक दलों में खलबली मची हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले बना करते थे, आज अखबारों की सुर्खियां घोटाले नहीं बल्कि तरक्की की बातें समझती है। अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमेशा एक दूसरे को गाली देते रहते थे, वह लोग आज एक हो गए है। यह सिर्फ मोदी जी की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि यह सांप और नेवले का गठबंधन है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और यूपी के मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

Comments (0)

देवरिया मेडिकल कॉलेज का नाम देवरहा बाबा के नाम पर होगा - योगी आदित्यनाथ

Posted on 26 April 2019 by admin

पूरे देश में भाजपा की लहर, 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी भाजपा

देश के हर नागरिक और मतदाता की एक ही इच्छा है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें

16योगी जी ने कहा - भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद के समर्थक है सपा-बसपा-कांग्रेस

पूर्वांचल की चीनी मिलों के मामले को सपा बसपा ने सुप्रीम कोर्ट में लटकाया नहीं तो यहां भी होती नई चीनी मिल

लखनऊ 26 अप्रैल 2019, कुशीनगर/देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा पूरे देश में 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी। पूरे देश में भाजपा की ही लहर है, देश के हर नागरिक और मतदाता की एक ही इच्छा है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। जब देश की जनता इस संकल्प के साथ अडिग होकर जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देवरिया में जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है, उसका नाम पूज्य संत देवरहा बाबा के नाम पर होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कुशीनगर और देवरिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी जैसे ही मंच पर पहुंचे, चारों तरफ से जय श्रीराम के जयकारे लगने लगे। उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय के साथ योगी का स्वागत किया। योगी जी ने कहा कि याद करिये आज से पांच साल पहले का वह समय, जब कांग्रेस का कुशासन था। कांग्रेस ने 10 सालों तक राज किया। आजादी के बाद लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें देश में रहीं। ना जाने कौन-कौन से घोटाले सामने आते थे। कामनवेल्थ, टूजी और थ्रीजी जैसे घोटाले हुए। उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 270 से ज्यादा जिले नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावित थे। हमारे जवान और नागरिक मारे जाते थे, सरकार खामोश रहती थी। पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काट ले जाता था। चीन भारत की सीमा में अंदर घुस आता था, लेकिन भाजपा सरकार के आने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने बाद स्थितियां बदली हैं। अब 5 जिलों में आतंकवाद और नक्सलवाद रह गया है, मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिससे इन पांच जिलों को भी नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति मिल जाएगी। योगी जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लोकतंत्र पर कब्जा कर रखा है। इस बार वहां भी भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतेगी। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब जागरुक मतदाता जाति और मजहब से ऊपर उठकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट कर रहे हैं।
योगी जी ने कहा कि मोदी ने पांच वर्षों में डेढ़ करोड़ गरीबों को मकान दिये, सात करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिये। साढ़े 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया, 37 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुलवाये। आयुष्मान भारत के तहत सालाना पांच लाख रुपये के इलाज की व्यवस्था करवाई गई है। योगी जी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र देश में नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला है। जो सीधे-सीधे देश के 130 करोड़ जनता का अपमान है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह के खिलाफ कानून में नरमी बरतने की बात की है। यह हमारे शहीदों और सैनिकों के लिए सबसे बड़ा अपमान है।
योगी जी ने कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया है। हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को लागत से डेढ़ गुना दाम प्राप्त हो। आज किसान के उपज को खरीदने की व्यवस्था क्रय केंद्रों के माध्यम से की गई है। किसान के खाते में सीधे पैसा आ रहा है। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई है। सपा-बसपा की सरकारों में गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया था, हमारी सरकार आने के बाद पिछले 6 वर्षों का गन्ना भुगतान किया गया। हमने ये भी तय किया है कि जब तक किसानों के खेत में गन्ना रहेगा, कोई चीनी मिल बंद नहीं होगी।
योगी जी ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने चीनी मिल मामले को सुप्रीम कोर्ट में उलझाया नहीं होता तो आज पिपराइच चीनी मिल की तरह देवरिया में भी नई चीनी मिल लग चुकी होती। पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण यहां का गन्ना किसान तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनेक तरह के उद्योग लग रहे हैं। जिससे यहां के नौजवानों को रोजगार की व्यवस्था होगी। हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिससे पूर्वांचल के नौजवानों को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।
योगी जी ने कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में एक भव्य और दिव्य कुम्भ का आयोजन किया। 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए और अविरल गंगा और निर्मल गंगा के दर्शन किए। कुम्भ में इतनी भीड़ के बाद सुरक्षा और स्वच्छता में सरकार ने कोई कमी नहीं आने दी।

Comments (0)

’समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को “आतंक का गढ़” बना दिया - योगी आदित्यनाथ’

Posted on 25 April 2019 by admin

’आजमगढ़ पर लगा यह बदनुमा दाग आज भी नौजवानों को झेलना पड़ता है’

’आजमगढ़ के साथ मेरा भावनात्मक जुड़ाव है, जब मुझ पर हमला हुआ था, तब पूरा आजमगढ़ मेरे साथ सड़कों पर निकल पड़ा था’

’निरहुआ अब आजमगढ़ को एक नई पहचान देने का काम करेंगे’

’भाजपा का इस बार का लक्ष्य 74 सीट का है और 74वीं सीट आजमगढ़ है’

’जौनपुर का इत्र, इमरती और ईमानदारी प्रसिद्ध है, भाजपा आपको इन तीन ई के साथ जोड़ रही है’

लखनऊ 25 अप्रैल 2019, आजमगढ़/जौनपुर।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है शिक्षा और साहित्य के कारण कभी आजमगढ़ का नाम जाना जाता था, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसे आतंक का गढ़ बना दिया। सपा और बसपा की सरकारें अपराधियों को आश्रय देती रही हैं, ये बटला हाउस जैसे कांड का समर्थन करते हैं। आजमगढ़ पर लगा यह बदनुमा दाग आज भी यहां के नौजवानों को झेलना पड़ता है। बाहर किसी जिले और राज्य में कमरे नही मिलते, काम नही मिलता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ और जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि आजमगढ़ के साथ मेरा भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि जब मुझ पर हमला हुआ था, तब पूरा आजमगढ़ मेरे साथ सड़कों पर निकल पड़ा था। जब हमारी सरकार बनी तो आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करके पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करवाया। आजमगढ़ को सीधे लखनऊ से जोड़ रहे हैं, जिससे आजमगढ़ में एक औद्योगिक वातावरण मिल सकेगा। योगी जी ने कहा कि आजमगढ़ को सपा-बसपा ने आतंक और अपराध का गढ़ बनाकर बदनाम करने की जो कुचेष्टा की है, उससे उसे उबारने के लिए हम लोग आये हैं। कला और संस्कृति के प्रतीक के साथ आजमगढ़ को जोड़ना है।
आजमगढ़ का नौजवान जब बाहर जाता था, तो वह अपनी पहचान छुपाता था, क्योंकि आजमगढ़ को लोग गुंडों और अपराधियों की नगरी समझने लगे थे। ये देन सपा और बसपा सरकारों की है। इसीलिए हमने भोजपुरी के सुप्रसिद्ध स्टार दिनेशलाल निरहुआ को आपके बीच में लेकर आए हैं, जो अपनी कला से गरीबी में संघर्ष करते हुए अपनी एक मुकाम बनाई है। निरहुआ अब आजमगढ़ को भी एक नई पहचान देने का काम करेंगे। इस पहचान से यहां के युवाओं की राह उज्ज्वल हो सकती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के रुझान बताते हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। हर व्यक्ति की इच्छा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने 2014 में 80 में से 73 सीटें जीती थीं। इस बार का लक्ष्य 74 सीट का है और 74वीं सीट आजमगढ़ है।
वहीं जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी जी ने कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं कि देश के प्रधानमंत्री का संसदीय सीट जौनपुर से सटी हुई सीट वाराणसी है, और जौनपुर की तीन चीज बहुत प्रसिद्ध रहीं है। जौनपुर का इत्र, जौनपुर की इमरती और जौनपुर की ईमानदारी। यानी भारतीय जनता पार्टी आपको इन तीन ई के साथ जोड़ रही है। इत्र के साथ, इमरती के साथ और ईमानदारी के साथ।
योगी जी ने संबोधन के दौरान मंच से “एक बार फिर मोदी सरकार” का नारा लगवाया। पब्लिक ने भी पूरे जोश के साथ नारेबाजी की। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। देश की आंतरिक और वाह्य सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार दृढ़ संकल्प है। आपने देखा होगा कि पिछली सरकार में बॉर्डर पर चीन और पाकिस्तान मनमानी करता था। लेकिन अब दृढ़ विश्वास वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कारण किसी की हिम्मत नही पड़ती है। पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। 40 से अधिक जवाना शहीद हुए। 72 घण्टे के अंदर सैकड़ों आतंकी मार गिराए गए। यशस्वी प्रधानमंत्री की अगुवाई में सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की। आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। देश मे कहीं दंगे नही हुए।
योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डर के मारे भ्रष्टाचारी नेताओं ने महामिलावटी गठबंधन किया है। इसकी मियाद महज चुनाव तक ही है। 23 मई को देखना कि ये कैसे खत्म होते हैं। योगी जी ने कहा कि पिछली सरकारों के लिए जो नामुमकिन था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने मुमकिन किया। कांग्रेस के लिए गरीबों को आवास, बिजली, गैस, रोजगार, स्वास्थ्य सेवा सुविधा मुहैया करवाना नामुमकिन था। लेकिन मोदी ने वह सब कुछ कर दिखाया। यही वजह है कि आज पूरे देश में मोदी हैं तो मुमकिन है एक नारा बन गया है।

Comments (0)

समूचें पूर्वांचल में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं

Posted on 25 April 2019 by admin

लखनऊ 25 अप्रैल 2019, गाजीपुर जनपद में केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में जनपद के साथ ही समूचें पूर्वांचल में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मैं आपसे आपका वोट मनोज सिन्हा के कार्य के लिए नहीं, बल्कि देश की मजबूती के लिए मांगने आया हूॅ। जिससे पीएम नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा कर सके। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को गाजीपुर के लंका मैदान में मनोज सिन्हा के नामांकन में शामिल होने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा। भीषण गर्मी के बावजूद खचाखच भरे पंडाल व बाहर कड़ी धूप में खड़ी भीड़ को देख कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह नामांकन जुलुस नहीं, बल्कि विजय जुलूस प्रतीत हो रहा है। manoj-sinha
सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया। मौनी बाबा की सरकार में 10 साल तक आतंकी देश में घुसपैठ करते रहे। वहीं मोदी सरकार ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। विपक्षी दल सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते रहे। वहीं आतंकियों ने पुलवामा पर अटैक किया, पुलवामा के जवाब पर बालाकोट में सेना ने एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया। बालाकोट में भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक पर पाक के चेहरे का नूर उड़ गया। एयर स्ट्राइक के बाद बुआ, बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया। यह सभी पाक के चचेरे ममेरे भाई लगते है। कश्मीर को कोई भारत से नही छीन सकता। दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय था, इस गैंग को मोदी सरकार ने जेल भेज दिया। वहीं सपा-बसपा वोट बैंक की राजनीति के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते है। देश को सुरक्षित रखना बीजेपी की पहली प्राथमिकता है। देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लग रहे हैं। नरेंद्र मोदी दोबारा देश के पीएम बनने वाले है। कांग्रेस ने 55 वर्षों में गाजीपुर का कोई विकास नही किया। वहीं पीएम मोदी ने 5 वर्षों में पूर्वांचल में भरपूर विकास किया है। बीजेपी सरकार ने गाजीपुर में हर क्षेत्र में विकास किया है।
केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा कि यह चुनाव देश बनाने का चुनाव है,देश को आगे बढाने का चुनाव है। आपके भविष्य व आपके आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का चुनाव है। 1971 के बाद किसी ने भी देश के तरक्की व विकास के प्रति इतना नही किया था जो पिछले पांच वर्षों मे सम्भव हो सका है। उन्होंने मनोज सिन्हा को विकासवादी बताते हुए उनको जिताने का लोगों से आह्वान किया।
सभा को केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, मंत्री रामतेज पांडेय, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, उप्र सरकार के मंत्री सुर्य प्रताप शाही, ब्रजेश पाठक, जयप्रकाश निषाद, उपेन्द्र तिवारी, कृष्ण बिहारी राय, डा केदारनाथ सिंह, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक डा संगीता बलवंत, सुनिता सिंह, अलका राय, सुशील सिंह, हरिनरायन राजभर, विरेन्द्र सिंह मस्त, रामसकल राजभर, चेतन राय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय राय, प्रदेश मीडिया सह संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव आदि अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे। सभा का संचालन लोकसभा के संयोजक प्रभुनाथ चैहान ने किया।

Comments (0)

2022 तक हर गरीब के पास होगी पक्की छत - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 25 April 2019 by admin

आपका एक वोट देश को सौ साल आगे ले जायेगा

23 मई के बाद जेल जाने से बचने के लिए है सपा-बसपा का गठबंधन

भ्रष्टाचारियों से रिकवरी का रुपया गरीबों को मिलेगा

मोदी समीकरण के आगे पूरी तरह से फेल है जातीय समीकरण

कांग्रेस की वजह से है देश में आंतकवाद, घोषणापत्र में भी पार्टी आतंकवाद का कर रही समर्थन

लखनऊ 25 अप्रैल 2019, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज गोंडा, बस्ती और फैजाबाद के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगें। उन्होंने कहा आप अपने यहां से सांसद को जिताने के साथ ही साथ फिर से मोदी सरकार को बनाने का भी काम करेंगे। आपका एक वोट ही देश को 100 साल आगे ले जाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आपका वोट साईकिल को पंचर करने का काम करेगा और हाथी को पूरी तरह से हटाने का काम करेगा। यही नहीं आईसीयू में पड़ी कांग्रेस को यूपी से पूरी तरह से खत्म करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आंतकवाद को खत्म करने के लिए आपको सरहद पर जाने की जरुरत नहीं है। पोलिंग बूथ से दबाया गया आपका एक बटन आंतकवाद को खत्म करने का काम करेगा। keshav-maurya
उन्होंने कहा कि कमल के फूल का बटन दबाते ही एक बार फिर से कमल का फूल खिल जाएगा और यह आंतकवाद को खत्म करने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, बेरोजगारी को खत्म करने और गरीबी को खत्म करने का काम करेगा। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को आंतकवाद के हित का बताया। धारा 370 पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वादा किया है कि 23 मई को जब बीजेपी जीतेगी, उसके तुरंत बाद जो सबसे बड़ा काम जो होगा, उसमें हम भारत माता के मुकुट कश्मीर से धारा 370 हटा देंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस कह रही हम धारा 370 नहीं हटाएंगे। कांग्रेस देशद्रोहियों का साथ दे रही हैं और वह धारा 124ए हटाने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने शौचालय, हर घर बिजली, घरों तक गैस देने का काम किया है। यही नहीं बैकों में खाता खुलवाकर भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी 2022 तक हर गरीब को पक्की छत देने के लिए संकल्पित है और उस पर वह लगातार काम भी कर रहे हैं। बस यही सब काम है जिसकी वजह से 23 मई को सत्ता में दोबारा आने से कोई नहीं रोक सकता है।
भ्रष्टाचारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है। इन सरकारों ने पिछले 70 सालों में जमकर लूटा है। पिछले 70 सालों में लूटने वालों से रिकवरी मोदी सरकार जल्द ही करेगी। रिकवरी किया जाने वाला गरीबों और किसानों के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सारे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच चल रही है। 23 मई के बाद सारे भ्रष्टाचारियों की जगह तिहाड़ जेल होगी। इसलिए यह लोग मोदी जी को फिर से सत्ता में नहीं आने देना चाहते हैं। गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में किया गया गठबंधन कार्रवाई से बचने के लिए किया गया है। यह विकास के लिए नहीं किया गया है। यह लोग जान चुके हैं कि अगर मोदी जी फिर से सत्ता में आ गए, तो हमें जेल में जाने से कोई रोक नहीं पायेगा।
श्री मौर्य ने कहा कि अब मोदी जी का जीतना लगभग तय हो गया है। देश की जनता से स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। जातीय गुणाभाग लगाकर जीतने का ख्वाब देख रहे गठबंधन पर हमारा मोदी समीकरण भारी हो गया है। उन्होंने कहा इस चुनाव में जातीय समीकरण नहीं चलने वाला है। इस चुनाव में देश के गरीब और किसानों ने मोर्चा संभाल लिया है। अब वह खुद ही मोदी जी को चुनाव जिताने के लिए गेहूं की चल रही कटाई और मड़ाई से भी समय निकालकर मोदी जी का प्रचार कर रहा है। मोदी जी को जिताने की बात सिर्फ एसी के कमरों में नहीं चल रही है बल्कि खेतों में भी चल रही है। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ है कि अब दिल्ली से चलने वाला एक रुपया भी सीधे गरीबों के खातों में आ रहा है। अब कहीं पर भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है।
प्रधानमंत्री के दावेदार से लेकर प्रधानमंत्री को बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभाने का सपना देखने वाले इस बार के लोकसभा चुनाव में हार रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार यूपी में दो राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हारने जा रहे हैं। अमेठी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हार रहे हैं, इसलिए वह केरल की वायनाड की सीट पर लड़ने के लिए भाग गए है। यही नहीं अपने पिता जी से कुर्सी और सीट छिनकर आजमगढ़ की सीट से चुनाव लड़ने गए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव हार रहे हैं। यहां की जनता इस बार जमीन से उठकर नाम कमाने वाले दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ को जिताने जा रही है। उन्होंने कहा इस बार हम मैनपुरी से लेकर रायबरेली तक जीतने जा रहे हैं।

Comments (0)

गिनी चुनी सीट पर चुनाव लडने वाले देख रहे हैं पीएम बनने का सपना - डा. दिनेश शर्मा

Posted on 25 April 2019 by admin

देश को बनाने के लिए चाहिए समर्पित, ईमानदार, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री

bjp-rally-banda-uttar-pradeshलखनऊ 25 अप्रैल 2019, लखनऊ/बांदा/अकबरपुर। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि गिनी चुनी सीट पर चुनाव लडने वाले नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 37 सीट पर, मायावती 38 सीट पर, शरद पवार 22 सीट पर, कुमारस्वामी 23 सीट पर, ममता दीदी 42 सीट पर चुनाव लडने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। ये तो गली गली प्रधानमंत्री बनने लगे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सर्वमान्य नेता का आभाव है और अलग अलग राज्य में अलग अलग नेता प्रधानमंत्री के पद के दावेदार है। इसके विपरीत भाजपा के पास मजबूत, लोकप्रिय, कर्मठ व दूरदर्शी नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के रूप में मौजूद है। उन्होंने बाँदा व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की विशाल जनसभाओं में कहा कि विरोधी प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों को प्रयोग करते हैं जबकि प्रधानमंत्री एक संवैधानिक पद है तथा इसकी मर्यादा का ख्याल रखा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को गाली देना देश की 125 करोड जनता को गाली देने के समान है। आज पूरे भारत में मोदी जी के नाम की लहर चल रही है। यह लहर इस बार विरोधियों पर कहर बनकर दौड रही है।
डा. शर्मा ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सरकारों पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारें जवाबी कार्रवाई की हिम्मत नहीं रखती थीं जबकि मोदी सरकार ने मजबूत व दमदार सरकार होने की मिसाल पेश करते हुए सुरक्षाबलों का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सुरक्षाबलों ने एयर स्ट्राइक करके करारा जवाब दिया है। भविष्य के लिए भी संदेश साफ हैं कि गडबड की तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म की राजनीति नहीं करती है बल्कि यह पार्टी 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों की बात करती है। इसके विपरीत सपा बसपा और कांग्रेस लोगों को जाति धर्म के खांचे में बाटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रधर्म को समझते हैं वे भाजपा के साथ हैं। केन्द्र की मोदी सरकार ने नए भारत की नींव रख दी है। देश को बनाने के लिए 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री ही चाहियें। अकबरपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने स्थानीय सांसद भेाले सिंह द्वारा कराये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सूती व टेरीकाट के लिए जाने जाने वाले इस क्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह सपा बसपा कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं, कभी सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लडते हैं तो कभी बसपा व सपा मिलकर चुनाव लडते हैं और जो अलग रहता है वह भाजपा के वोट को काटते का काम करता है। कांग्रेस को सपा व बसपा की बी टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टियां भाजपा के लिए चुनौती नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा की अकेले अकेले भाजपा से लडने की हैसियत नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोकतंत्र के मंदिर संसद में दो टूक कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री ने बहुत काम किया है और विरोधी मिलकर भी उन्हे हरा नहीं सकते हैं। उनका कहना था कि सपा बसपा व कांग्रेस मिल भी जाए तो भी भाजपा को हरा नहीं सकते हैं। जातिवादी ताकतों से सर्तक रहने की अपील करते हुए उन्होंने मोदी जी के पिछडा होने पर की गई बयानबाजी पर कहा कि पिछड़ा होना कोई पाप नहीं है। उन्होंने कहा कि अब जनता के समर्थन को देखकर राजनीति के ज्योतिषी भी कह रहे हैं कि मोदी जी ही भारत के प्रधानमंत्री होंगे तथा देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने राष्ट्रपति की जाति को लेकर की गई बयानबाजी को भी गैर जरूरी बताया तथा कहा कि उनकी योग्यता का सम्मान किया जाना चाहिए। भाजपा की सरकारों ने जो काम किया है उससे कारण आज विपक्ष में निराशा की भावना है। bjp-rally-banda-up
उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था जब महिलाओं को रात के अंधेरे का इंतजार होता था कि वे नित्यकर्त से निवृत हो सकें। उनकी इस पीडा को मोदी सरकार ने न केवल समझा बल्कि उनके सम्मान की रक्षा के लिए घर घर में शौचालय की व्यवस्था भी की है। आजादी के 70 साल बाद भी आज हाल यह है कि गांव को सडक से नहीं जोडा गया, गांव में बिजली नहीं पहुची पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अब नहीं चलेगा। पहले चुनाव में प्रत्याशी मात्र बिजली का खम्बा डालकर चुनाव जीत जाते थे पर प्रधानमंत्री ने गांव गांव बिजली पहुचाने का काम किया है। गांव गंाव में एलईडी लाइट पहुचाने के साथ ही घर घर कनेक्शन भी प्रदान किए है। प्रधानमंत्री ने जनता तक पहुचने वाले पैसे से भ्रष्टाचार को जड से समाप्त किया है। अब सरकारी योजनाओं को पैसा पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में पहुच रहा है। इसके लिए जनधन योजना के तहत खाते खुलवाने के साथ ही उन्हे आधार से भी जोडा गया है जिससे कि किसी प्रकार की गडबडी की संभावना न रहे।
उन्होंने कहा कि अकबरपुर क्षेत्र में लाखो किसानों का कर्ज माफ हुआ है तथा करीब हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान मिले हैं। लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि उनके खातों में मिल चुकी है। इसके अलावा लाखों किसानों की सूची और तैयार है जिन्हे चुनाव के बाद इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के आधार पर हर वर्ग के विकास के लिए योजनाए चलाई हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार आने वाले समय में किसान व व्यापारी के लिए पेंशन का भी इंतजाम करने जा रही है। इसके अलावा बेसहारा पशुओ की देखभाल के लिए भी सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।इससे किसानों की फसल को होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत के जरिए गरीब आदमी के पांच लाख रुपए तक के उपचार की व्यवस्था कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति उपचार के लिए परेशान नहीं होगा। इस अकबरपुर में हजारों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को देश को राष्ट्रपति देने का भी गौरव हासिल है। इस क्षेत्र में साक्षरता के प्रसार के लिए सरकार ने स्कूलों की व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से मैं भी चैकीदार के नारे भी लगवाए।
उन्होंने लखनऊ में सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित उत्तर विधानसभा में भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया। इस सभा में विधायक नीरज बोरा, नीरज सिंह, मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष, सुरेश अवस्थी पूर्व महापौर, मुन्ना मिश्र पार्षद, रूपाली गुप्त पार्षद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in