Archive | राज्य

’जब दो झूठे मिल जाते हैं तो उनके बीच निकटता बढ़ जाती है - योगी आदित्यनाथ’

Posted on 10 May 2019 by admin

’गोरखपुर के नौजवानों को फिल्मों का मंच देने के लिए रविकिशन को यहां से प्रत्याशी बनाया है’

’जिनको देश की सुरक्षा और तरक्की नहीं भा रही, वही लोग मोदी विरोध में लगे हैं’

’सम्भावित हार से विपक्षी दलों में खलबली, गाली-गलौज पर उतरे’

’जनता से अपील है की वोटकटवा कांग्रेस की धुनाई कर दीजिए’

लखनऊ 10 मई 2019, सिद्धार्थनगर/पिपराइच/कैंपियरगंज/गोरखपुर।’ शुक्रवार को सिद्धार्थनगर, पिपराइच, कैंपियरगंज और गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के स्टार प्रचारक ने संत कबीरदास का दोहा पढ़ते हुए सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसा और कहा कि “झूठे को झूठा मिले दूंणा बंधे सनेह”। उन्होंने अर्थ समझाते हुए कहा कि जब दो झूठे मिल जाते हैं तब दोनों में स्नेह और निकटता बढ़ जाती है और ये ही निकटता सपा-बसपा में देखी जा सकती है। योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको देश की सुरक्षा और तरक्की नहीं भा रही, वही लोग मोदी का सबसे अधिक विरोध कर रहे हैं।
चुनावी माहौल में इस्तेमाल हो रही अभद्र भाषा को लेकर मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि चुनाव के पांच चरणों के बाद विपक्षी दलों में जो खलबली मची हुई है, उससे यह साफ है कि यह लोग अपनी हार मान चुके हैं और गाली-गलौज पर उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा सत्ता में आते ही आतंकवादियों के ऊपर चल रहे मुकदमे वापस लेकर इनकी पैरवी करती है, यह देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि जो मोदी जी ने पांच सालों में कर दिया वो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई। कांग्रेस अगर सत्ता में आयी तो आतंकवाद और नक्सलवाद का समर्थन करेगी। कांग्रेस की शहजादी कहती है कि कांग्रेस अब वोट कटवा हो गई है। जनता से अपील की इन वोटकटवा पार्टी की धुनाई कर दीजिए।
कैंपियरगंज में योगी जी ने कहा कि यहां के जिन नौजवानों को फिल्मों में काम करना होगा उनको रवि किशन के माध्यम से पूरा सहयोग मिलेगा। कलाकार प्रतिभा का धनी होता है। यहां के नौजवानों को फिल्मों का मंच देने के लिए रवि किशन को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है।
पिपराइच में योगी जी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर सदर से प्रत्याशी रवि किशन को भारी मतों से वैसे ही चुनाव जिताकर भेजें, जैसे मुझे भेजा था। उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता का शोषण और नकारात्मक राजनीति करने वाले सपा-बसपा और कांग्रेस हैं, जो लूट-खसोट और परिवारवाद फैलाने के लिए सत्त्ता प्राप्त करना चाहते हैं और दूसरी तरफ मोदी जी है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने यहां चीनी मिलों को नीलाम कर दिया था। यह देश को तबाही की ओर ले जाने वाला गठबंधन है।
योगी जी ने कहा कि सपा की सरकार में किसानों को एक कुंतल गेंहू के एक हजार रुपये भी नही मिलते थे मगर आज क्रय केंद्रों में किसानों को एक कुंतल का 1800 रुपये मिलता है। सीएम ने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है इसलिए बिना किसी भेदभाव के बीजेपी को सभी जातियों का वोट भी मिल रहा है।

Comments (0)

सपा और बसपा दोनों लड़ाई से हुए बाहर, 2022 की तैयारी में जुटे - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 10 May 2019 by admin

5 साल में देश को 60 साल आगे ले जाने का काम किया है मोदी सरकार ने

लखनऊ 10 मई 2019, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि इस बार कमल खिलेगा और मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने प्रयागराज और प्रतापगढ़ के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप लोगों की जितनी अधिक से अधिक सहभागिता होगी, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी।
श्री मौर्य ने कहा कि इस बार वोटरों में गजब का उत्साह देखने को भी मिल रहा है। वोटरों के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिर से मोदी सरकार आ रही है। यह चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में देश को 60 साल आगे ले जाने का काम किया है जिसकी वजह से आज मोदी जी की पूरे देश में लहर चल रही है। यूपी के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह यहां पर तुष्टीकरण करके राजनीति की जा रही है उनको सबक सिखाने का काम इस बार यूपी की जनता करेंगी। यूपी में जातीय आधार पर किया गठबंधन पूरी तरह से मोदी समीकरण के आगे फेल हो गए है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ इन लोगों ने गठबंधन किया था, उनको सबक सिखाने का काम यूपी की जनता ने किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में हो रही बुरी तरह हार से इन लोगों में अब बौखलाहट है जिसकी वजह से यह लोग जनता के बीच में गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज की धरती पर जिस तरह का भव्य 2019 का कुंभ हुआ है। उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई है। किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं होने पाया है। यही नहीं कमल खिलाने वाले श्रद्धालुओं पर इस बार पुष्पवर्षा करके उनको सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी वर्षों से राजनीति कर रहा हूं और यहां बहुत से लोगों को घोषणा करते हुए देखा और शिलान्यास करते हुए भी देखा और उसके बाद में कोई काम ही नहीं हुआ है। भाजपा सरकार के कामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि चाहे ओवरब्रिज का काम हो, सड़क का काम हो, रेलवे ब्रिज बनने का काम और हवाईअड्डा बनाने का काम हो, सारे काम किए गए है।अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार की वजह से प्रयागराज में बहुत से काम नहीं हो पाए थे।
उन्होंने कहा कि जब भी देश की जनता विपक्ष में प्रधानमंत्री के दावेदारों को देखती है, तो उसको कोई भी विकल्प मोदी जी के अलावा नजर ही नहीं आता है। देश की जनता राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे दर्जनों नेताओं को जो कि पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं, उनको नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसलिए अब यह लोग तुष्टीकरण पर उतर आए है, लेकिन इस पर हमारा मोदी समीकरण हावी हो गया है। 5 चरणों के चुनाव ने जनादेश स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब गठबंधन 23 मई के बाद अलग होकर 2022 की तैयारी अलग-अलग शुरू कर देगा। इन दलों ने वैसे भी तय कर लिया कि हमें 2022 का चुनाव ही मजबूती से लड़ना है।
श्री मौर्य ने प्रयागराज के बारे में कहा कि अगर यहां के विकास बात की जाए तो यहां पर थल मार्ग और रेलवे मार्ग के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया गया है। तीन बड़े प्रोजेक्टों के बारे में उन्होंने कहा कि लखनऊ जाने वाली रोड़ पर 6 लेन का ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव की वजह से कुछ देरी हुई है लेकिन जल्द ही ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज का इनर रिंग रोड इस शहर को सबसे सुंदर और स्वच्छ बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तीसरा सबसे बड़ा काम कुंभ में हुई कैबिनेट बैठक में जो पास हुआ है गंगा एक्सप्रेस-वे उससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा और आसपास के इलाकों का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद मंडल में बीजेपी ने इस बार महिला उम्मीदवारों को उताकर अलग राजनीति प्रस्तुत करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मंडल में महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता से इस बार महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Comments (0)

लोकसभा चुनाव को विपक्ष ने गली-मोहल्ले का चुनाव बनाया - योगी आदित्यनाथ

Posted on 09 May 2019 by admin

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भगवान राम को भी गाली दे रही हैं

सपा-बसपा और कांग्रेस सत्ता में आते ही आतंकवादियों के खिलाफ दायर मुकदमे वापस ले लेती है

कांग्रेस की शहजादी आयोध्या को विवादित भूमि बताती हैं

बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी केवल 23 मई तक

लखनऊ 09 मई 2019, चंदौली/हंडिया/आजमगढ़/बलरामपुर।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चंदौली, हंडिया, आजमगढ़ और श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा का प्रचार किया और जनता से प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में विपक्ष पर जमकर आग उगली। उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी केवल 23 मई तक है। चुनाव परिणाम आने के बाद यह रिश्तेदारी दुश्मनी में बदल जाएगी। उन्होंने कांग्रेस और ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।
योगी जी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सहारनपुर में एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया था, जिसने कहा था कि जो मोदी की बोटी-बोटी करेगा उसको मैं 50 करोड़ रुपए दूंगा और समाजवादी पार्टी ने बनारस से ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया था, जिसका यह कहते हुए वीडियो वायरल हुआ है कि ‘मैं जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर मोदी को मरवा दूंगा’। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भगवान राम को भी गाली दे रही हैं। ममता दीदी अपनी हार का गुस्सा देवी-देवताओं पर उतार रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी जी ने चुनाव का महत्व बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव भारत की दिशा और दशा तय करता है। लोकसभा का चुनाव देश का चुनाव होता है, लेकिन विपक्ष ने इसे गली-मोहल्ले का चुनाव बना दिया है। अभी तक मतदान के जो रुझान हैं वो साफ दर्शा रहे हैं की उत्तर प्रदेश में 80 में 74 सीटें भाजपा जीत रही है और देश में बीजेपी गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है।
योगी जी ने राम मंदिर के मुद्दे पर प्रियंका वाड्रा को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की शहजादी भगवान राम की जन्मभूमि आयोध्या को विवादित भूमि बताती हैं। उन्होंने कहा कि 2005 में सपा-बसपा ने कांग्रेस की सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था और इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दे कर कहा था कि श्री कृष्ण और श्री राम का अस्तित्व ही नहीं है। इस देश का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही आतंकवादियों के खिलाफ दायर मुकदमें वापस ले लेती है।
योगी जी ने आजमगढ़ में आतकंवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या सपा-बसपा, इन सभी ने जनता को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर के आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बना दिया था। उन्होंने कहा कि कल यहां बबुआ ने आकर बोला कि उत्तर प्रदेश की बाबा सरकार ने आतंकवादियों और गुंडों को मार के भगा दिया। अगर आप सरकार की कारवाई से खुश हैं तो यह बबुआ को क्यों बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में अभी तक एक भी विश्वविद्यालय नहीं था। जब हम पिछली बार सत्ता में आए तो इसकी स्वीकृति हमने दी थी। आने वाले समय में हम ही इसका उद्घाटन करेंगे।

Comments (0)

सेल्फी के साथ लिखें, ‘मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं’- योगी आदित्यनाथ

Posted on 09 May 2019 by admin

कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी है

हर बूथ पर हो कम से कम 70 फीसदी मतदान

लखनऊ 08 मई 2019, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को परिवार पर्ची या मतदान पर्ची लेकर घर-घर जा कर लोगो को जागरूक करना होगा। साथ ही सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की भी जानकारी देनी होगी। योगी ने कहा कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि कम से कम 70 प्रतिशत मतदान हो। यदि महानगर में ही कार्यकर्ता 70 फीसदी मतदान करने में सफल हुए तो बीजेपी को कम से कम 2 लाख की बढ़त मिल जाएगी जो किसी विपक्षी प्रत्याशी को उबरने नहीं देगी।
योगी जी ने कहा कि गोरखपुर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किये गए हैं। गोरखपुर में आज एम्स की स्थापना की गई जहां गम्भीर बीमारियों का इलाज शुरू हो चुका है। फर्टिलाइजर फैक्ट्री को 2016 में फिर शुरू किया गया जहां 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। फर्टिलाइजर, पिपराइच चीनी मिल बनने से नौजवानों को रोजगार मिलेगा, किसानों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज जो बंद होने की कगार पर था आज वहां 8 नए सुपर स्पेशिलिटी वार्ड बनाये गए हैं। अब लोगों को इलाज के लिए बाहर नही भटकना पड़ता है। योगी जी ने कहा कि आज गोरखपुर से कई बड़े शहरों के लिए वायुयान सेवा प्रारम्भ हो चुकी है। आज का गोरखपुर बदलता हुआ नया गोरखपुर है।
योगी जी ने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडया का भरपूर उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सरकार के विकास कार्यों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एम्स या फर्टिलाइजर फैक्ट्री के सामने खड़े होकर सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखें ‘मुस्कुराइये की आप गोरखपुर में हैं’ या ‘फिर बदलता हुआ गोरखपुर’। योगी जी ने कहा की लोगों को मतदान के दिन कैसे उनके बूथ तक लाया जाए इसकी व्यवस्था भी कार्यकर्ताओं को पहले ही कर लेनी हैं।

Comments (0)

ट्रिपल तलाक से मुक्ति के विरोध पर उतरे विपक्षी दल - योगी आदित्यानथ

Posted on 07 May 2019 by admin

हम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानून बनाएंगे

कांग्रेस पार्टी मुंह नुचवा की तरह वोट कटवा है

बुआ-बबुआ की जोड़ी सिर्फ 23 मई तक है, उसके बाद वे खुद एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे

राजनीति में परिवारवाद का लोहिया ने विरोध किया था लेकिन खुद सपा ही परिवारवादी पार्टी हो गई

लखनऊ 07 मई 2019, अंबेडकरनगर/बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकरनगर और बस्ती में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बीएसपी चीफ मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक-एक करके आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्रिपल तलाक के मुदेद पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी।
योगी जी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह बच्चों को गालियां सिखाती हैं। कांग्रेस की महासचिव को बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए, बड़ों का सम्मान करना सिखाना चाहिए। जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों को गाली सिखा रही हैं। उन्होंने मायावती पर भी आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। योगी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुंह नुचवा की तरह वोट कटवा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक से मुक्ति की बात पर कांग्रेस, सपा-बसपा विरोध करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए। हम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानून बनाएंगे। योगी जी ने कहा कि बुआ-बबुआ की जोड़ी सिर्फ 23 मई तक है, उसके बाद वे खुद एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ बबुआ की रिश्तेदारी से सबसे ज्यादा परेशान शिवपाल यादव हैं। बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी पर शिवपाल यादव कहते हैं कि जब हमारी कोई बहन ही नहीं तो बुआ कहां से आ गई। यह रिश्तेदारी लूट की रिश्तेदारी, दंगा कराने वाली, भ्रष्टाचारवाली, सुरक्षा में सेंध लगाने वाली है रिश्तेदारी है।
योगी जी ने मायावती पर बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि भीमराव आंबेडकर को जो लोग गाली देते थे मायावती उनके साथ मंच साझा कर रही हैं। आंबेडकर के लिए अपशब्द कहने वालों के लिए वोट मांगती हैं। योगी जी ने समाजवादी पार्टी पर डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि लोहिया के नाम पर सपा के एक परिवार ने सबसे ज्यादा संपत्ति कमाई। राजनीति में परिवारवाद का लोहिया ने विरोध किया था लेकिन खुद सपा ही परिवारवादी पार्टी हो गई।

Comments (0)

मोदी जी हैं युग पुरूष, इन्हें हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है - केशव मौर्य

Posted on 07 May 2019 by admin

मायावती और ममता भी देख रही पीएम बनने का सपना, जनता इन्हें देगी जवाब

मोदी जी की योजनाओं से जनता को सीधे मिला लाभ, गरीबों को मिला सम्मान

पांचवें चरण के बाद गठबंधन की हवा निकली

लखनऊ 07 मई 2019, चंदौली, बलिया अम्बेडकरनगर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चंदौली, बलिया और अम्बेडकरनगर में आयोजित जनसभाओं में जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने और नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को चंदौली में जनसभा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आप लोगों को यहां के सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ जी को जिताकर भेजना है। उन्होंने कहा कि पाण्डेय जी को जिताकर हम देश में मोदी जी की सरकार बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें अपना वोट बिल्कुल ही खराब नहीं करना है। उन्होंने कहा कि जो लोग पीएम बनने का सपना देख रहे हैं, उन्हें जनता सबक सिखाने वाली है। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह समझ चुकी है कि हमें किसे चुनना आउट कौन हमारा उद्धार करने वाला है।
उन्होंने कहाकि पांचवें चरण के चुनाव के बाद गठबंधन बिल्कुन हवा हो गया है। सपा का वोट न तो बसपा को जा रहा है और न ही बसपा का वोट सपा में जा रहा है। यूपी में भाजपा की लहर 2014 से भी जबरदस्त है।
केशव मौर्य ने कहा कि मोदी जी के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की वजह से इस समय भ्रष्टाचरियों में खलबली मची हुई है। जिस तरह से वह भ्रष्टाचार रोकने का काम कर रहे हैं, उससे विपक्षी हताश है। मोदी जी की इस कार्रवाई से सब डर रहे हैं इसीलिए ये सब मोदी जी के खिलाफ हो गए है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अभी भ्रष्टाचार रोककर ही गरीबों के घर में खुशी ला दी है। जब भ्रष्टाचरियों से रिकवरी होगी तो गरीबों के घर में खुशियों की बहार आ जाएगी। जनसभा में उन्होंने कहा कि जिस देश में भ्रष्टाचार नहीं होता है, वहां पर गरीबी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत विकसित देश जहां पर भ्रष्टाचार न होने की वजह से विकास हुआ है।
अम्बेडकरनगर में जनसभा के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 23 मई के बाद जब देश में भ्रष्टाचारियों से रिकवरी होगी तो विकास के रास्ते और खुल जाएंगे। उन्होंने कहा मोदी जी की सरकार में सबको पूरा का पूरा एक रुपय मिल रहा है। अगर इन भ्रष्टाचारियों (सपा, बसपा और कांग्रेस) की सरकार होती तो महज 15 पैसा ही आपके खाते में आता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं तो महज 15 पैसे ही पात्रों के पास पहुंच पाता है बाकि 85 पैसा रास्ते में ही खत्म हो जाता है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले बम धमाके आम बात हुआ करते थे, लेकिन मोदी सरकार में ये इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से पूरे देश में इस समय राष्ट्रवाद की लहर चल रही है। देश थल से लेकर आकाश तक अपने को सुरक्षित चाहता है और मोदी सरकार इसमें सफल भी रही है। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र देश से आंतकवाद का खत्मा चाहता है। इसकी वजह से अब पूरे देश में जातीय समीकरण नहीं बल्कि मोदी समीकरण हावी हो गया है। इस बार देश और प्रदेश की जनता 300 के पार सीटें देने जा रही है। विपक्ष अब ईवीएम का रोना रो रहा है।
अपने को पिछड़ा नेता बताने की मची होड़ पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गठबंधन के नेता जिस तरह से अपने को असली पिछड़ा नेता बता रहे हैं। वह भी सिर्फ दिखावा है और यह लोग नकली पिछड़े नेता है। देश का असली पिछड़ा नेता कौन हैं इसे जनता जान रही है। उन्होंने कहा कि देश के असली पिछड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से मैं यहां पर पहुंचा हूं, तो जनता जानती है कौन पिछड़ा है और कौन पिछड़ों का नेता है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार मैनपुरी की भी जनता मन बना चुकी है कि उसे किसे चुनकर संसद भेजना है। इस बार यादव परिवार की अपने ही गढ़ में हार निश्चित है।
श्री मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार में ही किसानों का गेहूं सीधे खरीद केंद्र पर बिक रहा है। उन्होंने ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और यूपी सरकार की तरफ से अच्छी योजनाएं लांच की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुना करने के लिए बहुत काम किया। फसलों के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। अब किसानों को किसानों को समय से खाद मिल रही है। उन्हें यूरिया के लिए इस बार लाठी नहीं खानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की सत्ता में आए थे, उस समय ऋणमाफी में 86 लाख किसानों को ही लाभ मिला था। जबकि प्रदेश में ढाई करोड़ किसान और पूरे देश में 13 करोड़ किसान है। सभी किसानों का ख्याल रखते हुए मोदी सरकार ने किसान सम्मान योजना शुरू की है। जिसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Comments (0)

शहजादी के वोटकटवा का जवाब जनता मुंहनोचवा जैसा देगी - योगी आदित्यनाथ

Posted on 06 May 2019 by admin

प्रियंका वाड्रा के गाली सिखाने वाले इटली के कुसंस्कार इटली में ही रहने चाहिए

शिवपाल कहते हैं कि मेरी कोई बहन नहीं तो बुआ कहां से आ गई

मोदी ने सबका साथ-सबका विकास किया तो मोदी को सबका वोट भी मिलना चाहिए

चुनाव भारत के लोकतंत्र का जाति और मजहब के नाम पर बांटने वाले तत्वों को जवाब देने का महापर्व है

लखनऊ 06 मई 2019, सिद्धार्थनगर/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शहजादी कहती हैं कि उन्होंने भाजपा को हराने के लिए वोटकटवा खड़ा किया है, लेकिन जनता मुंहनोचवा की तरह जवाब भी देना जानती है। शिवपाल कहते हैं कि मेरी कोई बहन नहीं तो बुआ कहां से आ गईं। सभी जानते हैं कि एक दूसरे के पापों को छिपाने की रिश्तेदारी हुई है जो 23 मई के बाद टूट जाएगी। हमने जाति देखकर बिजली, भवन, गैस कनेक्शन, शौचालय नहीं दिया तो यह जाति पर वोट मांगने की बात क्यों करते हैं।
योगी जी ने सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बिजली की जाति, और मजहब होता था। होली-दिवाली पर बिजली नहीं मिलती थी और मोहर्रम-ईद पर बिजली मिलती थी। हमने बिना भेद-भाव के सभी के लिए काम किया। मोदी ने सबका-साथ सबका विकास किया तो मोदी जी को सबका वोट भी मिलना चाहिए। किसानों को 1860 रुपये के दर पर गेहूं का समर्थन मूल्य मिल रहा है। दलाली समाप्त हुई है। सपा ने सत्ता में आते ही आतंकवादियों को बचाने का काम किया और हमने कुचलने का। थानों के चैकीदार, आशा बहुओं, रसोइया, होमगार्ड के मानदेय के लिए स्थानीय सांसद लगे रहे। उन्होंने बिना भेदभाव के जनता की सेवा की। मोदी जी की सराहना करते हुए योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए मोदी आवश्यक हैं।
श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद रुझान से यह स्पष्ट है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से देश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को परिणाम आ रहे हैं, इस दौरान मुझे बीच में एक एडवाइजरी जारी करनी होगी ताकि बुआ और बबुआ के बीच खूनी संघर्ष ना हो पाए, क्योंकि 23 मई के बाद बुआ कहेंगी बबुआ तो गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा बुआ तो भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं।
योगी जी ने कहा कि आपको मेडिकल कॉलेज मिल गया है और विकास भी यहां हुआ है। गुंडों की हवा निकल चुकी है और सब छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि केवल कांग्रेस का शहजादा ही झूठ बोलता है, लेकिन शहजादी तो उससे भी आगे निकल गई। प्रियंका वाड्रा संस्कार की जगह बच्चों को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली सिखा रही हैं। यह इटली के संस्कार इटली में रहने दीजिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र के प्रति मूकदर्शक नहीं बने रहना है। चुनाव भारत के लोकतंत्र का जाति, क्षेत्र, भाषा और मजहब के नाम पर बांटने वाले तत्वों को जवाब देने का महापर्व है।

Comments (0)

चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी

Posted on 05 May 2019 by admin

बहुजन समाज पार्टी की राष्टींय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी, उत्तर
प्रदेश में लोकसभा चुनावी रैलियों की श्रृंखला में, कल दिनांक 06 मई
2019 को जिला बस्ती व बलरामपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित
करेंगी।

नई दिल्ली, 05 मई 2019 : बहुजन समाज पार्टी बी.एस.पी. की राष्टींय
अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी देश में 17वीं
लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव हेतु उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों की श्रृंखला
में कल दिनांक 06 मई 2019 को भी दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 06 मई 2019, दिन सोमवार को बीएसपी
की पहली जनसभा बस्ती जिला के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान बस्ती में
तथा दूसरी जनसभा बलरामपुर जिला के एम.एल.के.पी.जी. कालेज बलरामपुर के
मैदान, में आयोजित की गई है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से अमेठी व रायबरेली लोकसभा
को छोड़कर बी.एस.पी. व समाजवादी पार्टी एवं आर.एल.डी. पहली बार गठबन्धन
के आधार पर काफी मजब ूती के साथ ला ेकसभा की सभी सीटा ें पर यह चुनाव
लड़ रही है।

Comments (0)

आतंकवादियों से कांग्रेस की सहानुभूति आखिर क्या साबित करती है - योगी आदित्यनाथ

Posted on 05 May 2019 by admin

हर बात पर सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले राहुल गाँधी अजहर मसूद पर चुप क्यों हैं

आज मोदी जी के भाषण पर इमरान खान को पाकिस्तान में पसीना छूटता है

आश्चर्य है कि विदेश में पढ़े समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को डिजिटल पेमेंट की जानकारी ही नहीं है

पूरे देश के अंदर सिर्फ एक ही नारा गूँज रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार

कांग्रेस के यही संस्कार हैं कि बच्चों को गाली सिखाई जा रही है

लखनऊ 05 मई 2019, भदोई, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज भदोही में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष की अजहर मसूद पर खामोशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत की ऐतिहासिक सफलता पर जहां हर भारतीय खुश है वहीं विपक्ष चुप है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर भी विपक्ष को अच्छा नहीं लगा है, आपने देखा होगा हर एक बात को लेकर सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले राहुल गाँधी का बयान तक नहीं आया है। हम कांग्रेस नेतृत्व से पूछना चाहते हैं कि इन आतंकवादियों से सहानुभूति आखिर क्या साबित करती है ?
आज हमने अपराध की कमर तोड़ दी है। खतरनाक आतंकवादी अजहर मसूद की संपत्ति दुनिया के अंदर जहाँ भी होगी जब्त होगी। किसी भी देश से वह चंदा प्राप्त नहीं कर सकता है। आप मान कर चलिए ओसामा बिन लादेन की तरह इसकी भी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और वह भी ओसामा बिन लादेन की तरह कुत्ते की मौत मारा जाएगा। योगी जी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई किसी व्यक्ति और किसी पार्टी की लड़ाई नहीं पूरे देश की लड़ाई है। एक तरफ वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ रहा है दूसरी तरफ भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा मजबूत की जा रही है। आज मोदी जी के भाषण पर इमरान खान को पाकिस्तान में पसीना छूटता है यह है भारत की ताकत और भारत के इस ताकत की लोहा दुनिया मान रही है।
जन धन खातों पर अखिलेश को आड़े हाथों लेते हुए योगी ने कहा कि जब मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों के जनधन अकाउंट खोले जा रहे थे तब सपा, बसपा के लोग कहते थे इससे क्या होगा। मुझे तो सबसे ज्यादा अफसोस होता है जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जिन्हें मुलायम सिंह जी ने विदेश पढ़ने भेजा था उनको पता ही नहीं है कि जमाना डिजिटल पेमेंट का है। योगी जी ने कहा कि राजीव गांधी बोला करते थे मैं जब 100 रूपये भेजता हूं तो गरीब के पास केवल 15 रूपये पहुँचते हैं। 50 रूपये तो कांग्रेस के दलाल खा जाते थे। लेकिन आज सूरत बदल गई है। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2000 रूपये दिए जाते है तो सीधा किसान के खाते में जाता है। दो वर्ष पहले किसान को गेहूं का दाम देरी से मिलता था। आज आप क्रय केंद्र पर गेहूं की तौल कराइए और 72 घंटे में आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
योगी जी ने कहा कि कांग्रेस की शहजादी बच्चों को गाली सिखा रही हैं। मैंने उनसे कहा कि प्रियंका जी आप भारत के संस्कारों को मत छेड़िए। यह गाली इटली में चलती होगी। यदि आप भारत के बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं दे सकती तो कम से कम गाली तो मत सिखाओ। यही कांग्रेस के संस्कार हैं कि बच्चों को गाली सिखाई जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा पूरे देश के अंदर जो माहौल देखने को मिल रहा है, उसे देख कर ये कहा जा सकता है कि पूरे देश के अंदर सिर्फ एक ही नारा गूँज रहा है, और वह नारा है फिर एक बार मोदी सरकार।2014 में मोदी जी का सिर्फ नाम था 2019 में मोदी जी का नाम भी है और काम भी है जिसके बल पर पूरे देश के अंदर मोदी लहर है।

Comments (0)

जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है सरकार - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 05 May 2019 by admin

वन प्रॉडेक्ट वन डिस्ट्रिक्ट के तहत भदोही के कालीन को हमारी सरकार ने दी अलग पहचान

कश्मीर पर हमला होता है तो देश ही नहीं भदोही भी रोता है

11लखनऊ 05 मई 2019, भदोही। गंगा की गोद में बसे कुशल कालीन कारीगरों की धरती भदोही पर पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार की नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 2014 में आपके दिए वोट ने भारत को ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। जनता की उम्मीदों पर सरकार खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को आगे ले जाने का काम किया है यही नहीं देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया है। देश में कोई आतंकी हमला हो तो सबको दर्द होता है, कश्मीर में हमला होता है तो भदोही रोता है साथ ही पूरा देश रोता है। हमारी सरकार इन आतंकियों से निपटना भी जानती है।
उन्होंने पुलवामा हमले के बारे में कहा कि किस तरह मोदी जी के नेतृत्व में आतंकियों को जवाब देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हर गरीब के घर में गैस, शौचालय पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व में भदोही का विकास किया गया है। यहाँ कि साख कालीन से है और व्यापारियों की इस साख को समझने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने वन प्रॉडेक्ट वन डिस्ट्रिक्ट का जिक्र किया। यह योजना सरकार ने शुरू करके इनके उत्पाद को अलग पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भदोही में पिछले दो साल में प्रदेश सरकार ने तीन ओवरब्रिज दिए है। इनके बनने से यहां का यातायात सुगम हो गया है। इसके अन्य कई काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भदोही के विकास के लिए तत्पर्य है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in