Archive | राज्य

जुगनू का अपनी सेवाओं के साथ गोरखपुर बाजार में प्रवेश शहरवासी जुगनू राइड्स तथा फटाफट जैसी सेवाओं का उठायेंगे लाभ

Posted on 12 June 2018 by admin

गोरखपुर, 12 जून, 2018: अपने विकास में एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए, भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो रिक्शा एग्रीगेटर जुगनू, 20 जून, 2018 को गोरखपुर में अपनी सेवाएं जुगनू राइड्स और फटाफट शुरू करने जा रहा है। शहर में ग्राहकों को अपनी विविध सेवाएं प्रदान करने के नज़रिये के साथ, यह ऑन -डिमांड हाइपरलोकल इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जुगनू राइड्स ऐसे लोगों के लिए जो अपने दैनिक जीवन में अभी भी ऑटो रिक्शा पर भरोसा करते हैं, उन्हें वाजिब दामों पर सवारी मुहैया कराने का इरादा रखता है। जुगनू एप के माध्यम से गोरखपुर के लोग एक बार में ही अपनी सवारी बुक करने में सक्षम होंगे। जुगनू राइड्स का उद्देश्य ऐसे ऑटो ड्राइवरों को ऑन बोर्ड करना है, जिन्हें अधिकारियों द्वारा स्क्रीनिंग कर, मान्यता दे दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक ड्राइवर पार्टनर को एप का इस्तेमाल करने से पहले वैध सरकारी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

जुगनू की दूसरी सेवा, फटाफट, उपयोगकर्ता की हर प्रकार की डिलीवरी जरूरतों जैसे अपने पसंदीदा रेस्तरां से भोजन ऑर्डर करना, तैयार भोजन, किराने का सामान, ताजा फल, सब्जियां और ओटीसी दवाएं घर तक पहुचाएगा। जैसा कि नाम दर्शाता है, यह कम से कम संभव समय में उत्पादों को वितरित करने के अपने यूएसपी पर काम करती है।

इस पहल पर प्रतिक्रिया करते हुए जुगनू के सीईओ तथा फाउंडर समर सिंगला ने कहा, ‘‘हम स्थानीय माल खरीदने और स्थानीय व्यवसायों को मजबूत बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। हम लगातार लोगों के लिए सुविधाजनक व्यवसाय मॉडल विकसित करने पर जोर दे रहे हैं चाहें यह सवारी हो या फिर कोई अन्य हाइपरलोकल जरूरत। हम इस प्रांत की दैनिक सवारी समस्या का समाधान निकालना चाहते हैं और साथ ही साथ ड्राइवरों की कुशलता को भी बढ़ाना चाहते हैं। देश में अपनी स्थिति को मजबूत करने तथा ज्यादा से ज्यादा जनमानस के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, जुगनू के पास बड़ी योजनाएं हैं।’’

वर्तमान में, जुगनू टियर I और टियर II शहरों, जहां दूरी कम है और लोग पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पर अधिक भरोसा करते हैं, पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, देश के 30 से अधिक शहरों में अपना परिचालन कर रही है। अन्य भारतीय शहरों में सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय मॉडल क्रियांवित करने के बाद, जुगनू की अगली पसंद गोरखपुर है। जुगनू सस्ती सवारी मुहैया कराने के उद्देश्य से काम करता है और यह सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर इतनी कम लागतों पर काम न करें कि उन्हें नुकसान उठाना पड़े।

अपने ग्राहकों को सस्ती लागत पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हुए, उनकी सभी हाइपर लोकल जरूरतों को पूरा करते हुए जुगनू ने खुद को ऑटो रिक्शा एग्रीगेटर के तौर पर स्थापित किया है। साथ ही, इसकी सेवाओं की शुरूआत पूरी तरह से कम्पनी के भविष्यगामी योजनाओं से मेल खाती है क्योंकि इसने देश के प्रमुख शहरों में विस्तार करने की योजना बनायी है।

जुगनू के बारे में:

नवम्बर 2014 में आरम्भ करते हुए, जुगनू ने उद्योग के अग्रणी ऑटोरिक्शा एग्रीगेटर्स के तौर पर प्रवेश किया। भारत के चंडीगढ़ स्थित अपने मुख्यालय वाली यह कम्पनी वर्तमान में देश के 34 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 50,000 से अधिक दैनिक ट्रांस्जेक्शन संभाल रही है। वर्तमान में इसने अपने ब्रंाड के तहत 15,000 से अधिक ऑटो सूचीबद्ध किये हैं। ऑटोरिक्शा एकत्रीकरण के अपने मुख्य व्यवसाय के अतिरिक्त, कम्पनी के पास विविध सेवाओं का पोर्टफोलियों है जिसमें राइड, डिलीवरी और बी2बी एसएएएस उत्पाद एवं सेवाएं शामिल हैं।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 73 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Posted on 11 June 2018 by admin

01-2
मुख्यमंत्री द्वारा 3,929 लाख रु0 की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं  1,932.63 लाख रु0 की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्पन्न  विकास का कोई विकल्प नहीं: मुख्यमंत्री  गोरखपुर जनपद विकास की नई उंचाइयों की ओर अग्रसर  प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को आच्छादित  करने हेतु पात्रों की सूची बनायी जाए  पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश  जल-जमाव की समस्या के स्थायी निदान के लिए  प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 11 जून, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में गोरखपुर क्लब में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, विद्युत, खेल एवं कृषि विभाग की कुल 73 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 3,929 लाख रुपये की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 1,932.63 लाख रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उसको समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाये तथा कार्य गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुरूप हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है और विकास के प्रति सबकी सकारात्मक सोच होती है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर जनपद विकास की नई उंचाइयों की ओर अग्रसर है। अब यह पिछड़े जनपद की श्रेणी में नहीं गिना जायेगा। जनपद अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक विकास से जुड़ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को कोटिशः नमन किया।press
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के साथ विकास को गति प्रदान करना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने आमजन में जागरूकता लाने पर बल देते हुए कहा कि वार्डवार स्वच्छता कमेटी का गठन किया जाये और जनसामान्य को जागरूक किया जाए। इस कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित होने से ही जनपद को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सकता है। उन्होंने स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण पर भी विशेष जोर दिया, जिससे जनपद स्वच्छ, सुन्दर एवं हरा-भरा बन सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जल-जमाव की समस्या का स्थायी निदान होना आवश्यक है। इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाये। सड़कें चैड़ी हों, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो, शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसकी शत-प्रतिशत सफलता में जनसहभागिता आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने वाॅर्ड को स्वच्छ बनायें, जिससे यह जनपद पूरे प्रदेश व देश के लिए स्वच्छता के रूप में अपनी पहचान बनाये। यह कार्य कठिन नहीं है, आवश्यकता दृढ़ इच्छाशक्ति और जागरूकता की है। थोड़ी सी जागरूकता शहर को सुन्दर, स्वच्छ एवं जेई जैसी बीमारी से निजात दिला सकती है।
मुख्यमंत्री जी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को आच्छादित करने हेतु पात्रों की सूची बना ली जाये ताकि उन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवास निर्माण हेतु ढाई लाख रुपये देने का प्राविधान है। इसी प्रकार उन्होंने शौचालय निर्माण एवं उसके प्रयोग पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री जी ने नाले/नालियों की नियमित सफाई करने तथा उसमें कूड़ा कचरा न फेंकने के संबंध में लोगों को जागरूकता किये जाने की आवश्यकता जतायी। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा से नालियां जाम होती हैं, जिसके कारण जल-जमाव और अनेकानेक बीमारियां पनपती हंै।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में एल0ई0डी0 बल्ब लगाये जा रहे हैं तथा यह भी व्यवस्था की जा रही है कि पुरानी लाइटों को बदल कर एल0ई0डी0 लाइटें लगायी जायें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5.50 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हंै। उन्होंने पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
———

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद भदोही में 8660.66 लाख रु0 की 106 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

Posted on 03 June 2018 by admin

भदोही हस्तशिल्प के लिए विश्व विख्यात है: मुख्यमंत्री

राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान समाज के
सभी वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य किया

press-12केन्द्र सरकार ने 04 वर्षों में विकास की मिसााल कायम की

बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीबों को दिया जा रहा है

मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के
दौरान भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया

लखनऊ: 03 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद भदोही मेंpress-8
8660.66 लाख रुपये की 106 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद भदोही हस्तशिल्प के लिए विश्व विख्यात है। भदोही की कालीन दुनिया के अन्दर विशिष्ट स्थान रखती है। हुनर के साथ अपनी विरासत को संजोए हुए है। प्रदेश सरकार कालीन हुनर का पूरा सम्मान करती है। भदोही कालीन के उद्यमियों के लिए ब्राण्डिंग कारोबार हेतु सरकार पूर्ण रूप से सहयोग करेगी, जिससे यहां के बुनकरों के साथ ही कालीन निर्यातक भी लाभान्वित होंगे तथा स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। press-7
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान समाज के सभी वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य किया है। केन्द्र सरकार ने 04 वर्षों में विकास की मिसााल कायम की है। विभिन्न जनकल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं- प्रधानमंत्री जन-धन योजना, उज्ज्वला, जीवन ज्योति बीमा, मुद्रा योजना, सौभाग्य योजना, किसानांे की फसल बीमा योजना, ऋण मोचन योजना, उपज का समर्थन मूल्य, हर गरीबं को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित किया गया है। राज्य सरकार ने एक वर्ष के भीतर 8 लाख 85 हजार प्रधानमंत्री आवास, 72 लाख शौचालय, 46 लाख विद्युत कनेक्शन, 37 लाख राशन कार्ड बनाने का कार्य किया है। press-62
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान में 14 अप्रैल से 5 मई, 2018 के बीच अभियान चलाकर केन्द्र/राज्य सरकार की सभी योजनाओं से ग्रामीण जन चैपाल लगाकर गरीब/असहाय/निर्धन पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया गया तथा दूसरे चरण में उ0प्र0 में सभी योजनाओं से संतृप्त करने के लिए 13 हजार गांवों का चयन किया गया है। वर्तमान सरकार जातिवाद/परिवारवाद से ऊपर उठकर गरीबांे को लाभान्वित करने के लिए योजनाएं बना रही है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीबों को दिया जा रहा है। महिलाओं को सुरक्षा व युवाओं को नौकरी दिलाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती के लिए मेरिट के आधार पर चयन की कार्यवाही की जा रही है। 12460 शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की गई तथा 68500 शिक्षक नियुक्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों/अनुदेशक का मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती योग्यता पर की जायेगी। इन्टरव्यू की प्रथा समाप्त कर दी गयी है। प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से 05 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश उ0प्र0 में होने जा रहा है, जिससे लोगांे को बेहतर रोजगार मुहैया होगा। press-5
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में शहीद सी0आर0पी0एफ0 के जवान के नाम पर स्मारक बनाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। सरकार भारत माता के सपूतों का पूरा सम्मान करेगी। के0एन0पी0जी0 में वेटनरी काॅलेज खोलने के लिए मानक पूरा होने पर सहयोग किया जाएगा।
लोकार्पण/शिलान्यास की गई परियोजनाओं में ज्ञानपुर असनाव बभनौटी मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, कवलापुर सेमराध मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, भगवानपुर चैथार बिन्द बस्ती से सुन्दरपुर करबला तक 650 मीटर लेपन कार्य, कावल चककलुटी मार्ग से गजधरा ब्राम्हण बस्ती तक 490 मीटर, नन्दापुर मार्ग से नन्दापुर गांव से 500 मीटर, कावल चककलुटी मार्ग से गजधरा ब्राम्हण बस्ती तक अवशेष भाग 485 मीटर का लेपन कार्य, महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ओ0पी0डी0 ज्ञानपुर, पशुरोग निदान प्रयोगशाला ज्ञानपुर, 360 आवासों की परियोजना मामदेवपुर, जिला महिला चिकित्सालय भदोही में 100 शैया मेटरनिटी विंग का निर्माण तथा ख्यौखर ग्राम पेयजल योजनाएं शामिल हंै।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 1025 लाभार्थियों को लाभान्वित किया, जिसमें फसल ऋण मोचन योजना से 150, मृदा स्वास्थ्य कार्ड से 50, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 50, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना 50, मातृवंदन योजना 25, जननी सुरक्षा योजना से 50, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 100, सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली घर-घर योजना/उजाला योजना से 100), निराश्रित पेंशन योजना से 100, वृद्धावस्था पेंशन से 100, दिव्याग पेंशन/ट्राई साईकिल वितरण से 75, श्रमिक कल्याण योजनाएं 100, मृदा योजना 25, कौशल विकास मिशन 25, मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन 25 से लाभान्वित किया गया।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शान्ति भवन पाण्डव भवन में पूजा अर्चना की तथा महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के स्थलीय निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इमरजेंसी के विभिन्न वार्डों का गहन निरीक्षण किया और कहा कि मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करें तथा समुचित दवा उपलब्ध करायंे। इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने ओ0पी0डी0 भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा कोतवाली ज्ञानपुर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों की जानकारी भी ली गयी। उन्होंने कहा कि फरियादियों को सम्मान से बैठायें। पीड़ितों की प्राथमिकता पर आॅनलाइन एफ0आई0आर0 दर्ज करें।
इस अवसर पर सूचना न्याय खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री श्री नीलकण्ठ तिवारी, सांसद श्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद भदोही की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

Posted on 03 June 2018 by admin

press-17भयमुक्त समाज की स्थापना राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

भू-माफिया, पशु तस्करांे तथा गम्भीर अपराधांे
में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाए

पुलिस एवं टैªफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस को अधिक प्रभावी बनाया जाये

सभी विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक तरीके से पूर्ण किया जाए

सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को अवश्य मिलना चाहिए

राजस्व विभाग में 05 वर्षांे से ज्यादा समय से लम्बित
मामलांे को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जाए

महीने में एक बार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम
समाधान दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देश

सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 पर डाॅक्टरांे की उपस्थिति सुनिश्चित
किए जाने एवं जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश
लखनऊ: 03 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज जनपद भदोही की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्टेªट सभागार में की गई। कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। उन्हांेने कहा कि भयमुक्त समाज की स्थापना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री जी ने भू-माफिया, पशु तस्करांे तथा गम्भीर अपराधांे में लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही किए जाने के सख्त निर्देश देते हुए महिलाओं एवं अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्तियों की सुरक्षा किए जाने तथा थानास्तर पर एण्टी रोमियो टीम बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ‘1090’ विमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन तथा डायल-100 के विषय में आम जनमानस को जानकारी दी जाये तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। भू-माफियाओं से मुक्त करायी गयी भूमि की सुरक्षा एवं उनका समुचित उपयोग सुनिश्चित कराया जाये। जेल में बंद माफियाओं द्वारा जेल से अपराध न संचालित न होने पाये, इसके लिए समय-समय पर जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया जाये। press-32
मुख्यमंत्री जी ने कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा आॅनलाइन एफ0आई0आर0 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए जनपद में पुलिस एवं टैªफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस को अधिक प्रभावी बनाया जाये। यह प्रयास किया जाये कि जनता में पुलिस एवं प्रशासन की छवि को बेहतर बने। press-42
जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्हांेने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को अवश्य मिलना चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापरक तरीके से करंे। उन्होंने राजस्व विभाग में 05 वर्षांे से ज्यादा समय से लम्बित 410 मामलांे को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र बनाने में काफी समय लगाया जाता है, जिससे आवेदक को परेशानी का समाना करना पड़ता है। उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के स्तर पर एक सप्ताह से अधिक समय से आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र के मामले लम्बित हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। ग्राम पंचायतों को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रावस्ती माॅडल की तर्ज पर महीने में एक बार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जाये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 पर डाॅक्टरांे की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा समुचित दवाइयों की व्यवस्था की जाती है, फिर भी कुछ डाॅक्टरांे द्वारा मरीजों को बाहर की दवायें लिखी जाती हंै। उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुए बाहर से दवाइयां लिखने वाले डाॅक्टरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गांवांे की सफाई करने, आम-जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करानेे एवं गांवांे को शीघ्र खुले में शौच मुक्त कराने के निर्देश दिये। ऐसे अग्नि पीड़ितांे, जिनकी झोपड़ी या घर जल गये हैं और वे किसी सरकारी योजना के अन्तर्गत आच्छादित नहीं हंै, उन्हें मुख्यमंत्री आवास दिलाने के निर्देश दिये।press-10
मुख्यमंत्री जी ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की 15 दिन में समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि प्रत्येक कार्य के नोडल अधिकारी नामित किये जायंे, जो कार्यों की पाक्षिक समीक्षा रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगा।

Comments (0)

परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र चैधरी आज हुए सेवानिवृत्त

Posted on 31 May 2018 by admin

लखनऊ: 31 मई, 2018
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र चैधरी जी आज अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त हो गये। श्री चैधरी 1981 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी रहे हैं। उन्होने अपने लगभग 37 वर्षो के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के साथ भारत सरकार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। वह उ0प्र0 परिवहन निगम में 23 जनवरी, 2018 को अध्यक्ष पद पर आसीन हुये और 31 मई, 2018 को सेवा निवृत्त हुये। अपने कार्यकाल के दौरान 12 मई से 23 मई, 2018 तक वे उ0प्र0 मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहे। इसके पहले वह लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी, कानपुर उद्योग के आयुक्त एवं निदेशक व केन्द्र सरकार में कृषि एवं पशुपलान विभाग में सचिव सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हंै।
विदाई समारोह में अध्यक्ष महोदय ने अपने भाषण में कहा कि सिर्फ सोचने व कहने से किसी व्यवस्था को बदलना सम्भव नही है जब तक कि दृढ़ इच्छा शक्ति से उस कार्य को न किया जाय। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कोई शासक इस बात से बड़ा नही हो जाता कि वह कुर्सी पर बैठा हो और लोग उसे सलाम करें। वास्तव में सलामी का मतलब यह है कि लोग उसे दिल से सलाम करें, जब व्यक्ति में अच्छे गुण होगें तभी लोग दिल से सलाम करेगें।
श्री चैधरी के सेवानिवृत्ति अवसर पर परिवहन निगम ने सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक एवं अपर प्रबन्ध निदेशक ने अध्यक्ष महोदय श्री चैधरी को शाल व मोमेन्टो भेट किया और उनके स्वास्थ्य, खुशहाली एवं अच्छे जीवन की कामना की। प्रबन्ध निदेशक के साथ परिवहन निगम के अन्य अधिकारियों ने उनके द्वारा अल्प समय में किये गये कार्यो की सराहना की और कहा कि अध्यक्ष महोदय ने अपने 04 माह के सीमित कार्यकाल में अपने अनुभवों से परिवहन निगम को लाभ पहुचाँया है। इस अवसर पर उन्होंने परिवहन निगम मुख्यालय के बगीचे में यादगारस्वरूप वृक्षारोपण भी किया।
विदाई समारोह में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0गुरू प्रसाद, अपर प्रबन्ध निदेशक श्री ब्रहम देव राम तिवारी, विधिपरामर्शदाता, वित्त नियंत्रक के अलावा परिवहन निगम के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments (0)

पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है

Posted on 30 May 2018 by admin

झाँसी। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति के तत्वावधान में 193वां हिन्दी पत्रकारिता दिवस पत्रकार भवन में राज्यमंत्री उ0 प्र0 श्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवम् पत्रकार भवन के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें पत्र-पत्रकार व पत्रकारिता के गौरव को बनाए रखने के लिए अतीत से प्रेरणा लेकर मानवीय मूल्यों से समन्वित रचनात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया।img-20180530-wa0173
मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है, हिन्दी पत्रकारिता नहीं होती तो भारतीय जनतंत्र भी फलता-फूलता नहीं, पत्रकार को पूरे देश का चितेरा निरूपित करते हुए उन्होंने पत्रकारों से आव्हान किया कि सम्वेदना परक लेखन हमेशा प्रभावी रहेगा। उन्होंने देश की आजादी के बाद अब तक किसानों और पत्रकारों के लिए सरकार के द्वारा कोई राष्ट्रीय नीति न बनाए जाने पर चिन्ता जताई।
समारोह अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जैन ने उदन्तमार्तण्ड के सम्पादक जुगल किशोर, गणेश शंकर विद्यार्थी, विष्णु पराडकर, बालकृष्ण मिश्रा, महात्मा गांधी आदि तमाम पत्रकारों के संस्मरण सुनाते हुए पत्रकारिता की अस्मिता को बनाए रखने की अपील की।
विद्वान चिन्तक श्री नरोत्तम स्वामी ने कहा कि पत्रकार कोई वस्तु नहीं है जिसे खरीदा जा सके, निष्पक्ष और आदर्शों को लेकर की जाने वाली पत्रकारिता अमर हो जाती है।
दैनिक विश्व परिवार रायपुर के सम्पादक प्रदीप जैन ने पत्रकारों को कार्यक्रम, खेल, विज्ञापन, बाजार के साथ मानवता की वीट वाले पत्रकार भी तैयार किए जाने की अपील की।
वक्ताओं में का. हरेन्द्र सक्सेना ने पत्रकार भवन की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला तो सर्वश्री शीतल प्रसाद तिवारी, पं0 अरूण द्विवेदी, बालकृष्ण वर्मा, ए0 के0 हिंगवासिया, विमलेन्दु अरजरिया, सुदर्शन शिवहरे, डॉ0 सुनील तिवारी, डॉ0 आर0 के0 बुधौलिया, यश पाठक आदि ने हिन्दी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए किसानों और पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए जाने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर सर्वश्री राकेश यादव, रवीश त्रिपाठी, डॉ0 जिनेन्द्र जैन, नवीन यादव, नीरज सक्सेना, शहबाज अली, वली मोहम्मद, नन्दकिशोर सविता, सुरेश चन्द्र तिवारी, मनोज रेजा, सूरज सिंह यादव, विपिन साहू, विजय कुशवाहा, रामगोपाल शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, बबलू रमैया, भगवानदास प्रजापति, हरीश वीरू, राहुल नायक, अनूप रायकवार आदि उपस्थित रहे।संचालन महामंत्री मोहन नेपाली ने एवम् आभार ज्ञापन प्रवीण कुमार जैन ने किया। अंत में स्व0 पत्रकार कांति चन्द्र सक्सेना को श्रद्धांजलि दी गई।

Comments (0)

दिमागी बुखार से जंग में जीत के बाद ही दम लेगी भाजपा सरकार - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 17 May 2018 by admin

लखनऊ 17 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पूर्वांचल का कलंक कही जाने वाली बीमारी दिमागी बुखार के खिलाफ सरकार की जंग निर्णायक दौर में पहुंच गई है। केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों ने हर हाल में मासूमों का शिकार करने वाली इस भयावह बीमारी को काबू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने दिमागी बुखार से प्रभावित पूर्वांचल के दस जिलों की मलिन बस्तियों की पेयजल व्यवस्था में बदलाव करने की तैयारी की है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि गोरखपुर समेत इन जिलों में अब इंडिया मार्का-2 हैंडपंप की जगह नलकूप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इतना ही नहीं दिमागी बुखार पीड़ित जिलों में सभी संबंधित विभागों में आपस में सामंजस्य बिठाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह है कि इन कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं। भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकतओं में दिमागी बुखार पर अंकुश लगाना भी है। पिछले वर्ष प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शुरू हुए उपाय अब असर दिखाने लगे हैं। दिमागी बुखार से जंग में जीत के बाद ही दम लेगी भाजपा सरकार - डा0 चन्द्रमोहन

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि अब दिमागी बुखार पीड़ित बच्चों को लक्षण प्रकट होते ही नजदीक के सरकारी अस्पताल में इलाज उपलब्ध हो रहा है जिससे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रोगियों का दबाव घटा है। दिमागी बुखार पीड़ित इलाकों में बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आइसीयू का निर्माण किया जा रहा है। बरसात के महीनों में इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता है। ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तैयारी से इस कुख्यात बीमारी से निबटने को दृढ़ संकल्प है। टीकाकरण और जागरूकता के जरिए भी इस बीमारी की घेरेबंदी की जा रही है। 13
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में दिमागी बुखार को प्रदेश से ही नहीं अपितु देश से भी भगा कर ही चैन लिया जाएगा। इसी संकल्प के साथ सरकार कार्रवाई कर रही है।

Comments (0)

पाँच दिवसीय छठवें वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला

Posted on 17 May 2018 by admin

मथुरा, 17 मई। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के पाँच दिवसीय छठवें वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला में संस्था के राष्ट्रीय उपदेषक सतीष चन्द्र व बाबूराम ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। प्रातः 4 बजे घण्टी बजने पर लोगों ने सत्संग मैदान में बने मंच के सामने सुमिरन, ध्यान, भजन की सामूहिक साधना का अभ्यास किया।32623076_459348361166387_4144040714994450432_n1
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने लोक कल्याण और विष्व शान्ति का संदेष देकर निजधामवासी हो गये। उन्होंने सन् 1952 से अपनी आध्यात्मिक-वैचारिक क्रान्ति की शुरुआत किया और धीरे-धीरे लोग जुड़ते चले गये। महापुरुष हमेषा अपने निषाने पर चलते हैं। जीवों के कल्याण के लिये काम करते हैं। उनकी आध्यात्मिक वैचारिक क्रान्ति को आगे बढ़ाने का काम श्रद्धेय पंकज जी के साथ हम सभी लोगों का है। जिसका जैसा स्वभाव होता है, वह अपने स्वभाव के अनुसार व्यवहार करता है। जगत-भगत के बैर की कहावत प्रचलित है। लोग महात्माओं की जान के दुष्मन बन गये लेकिन वे अपनी दयालुता को नहीं छोड़ते हैं। साधु प्रवृत्ति के लोग बुराईयों में भी अपने हित की बात तलाष लेते हैं। दुनियां वालों की तरह वे किसी बात को गांठ बांध कर नहीं रखते। बाबा जी ने बिना किसी बात की परवाह किये अच्छे समाज के निर्माण के लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे। उक्त उद्गार जयगुरुदेव आश्रम में प्रातःकालीन सत्संग में उपदेषक बाबूराम ने व्यक्त किया।
हरि, हरिजन जे दुई कहै, ते नर नरकै जाय। हरि हरिजन अन्तर नाहि, ज्यूं फूलन में बास। पंक्ति की व्याख्या करते हुये कहा कि परमात्मा संतों के अन्दर समाहित होते हैं। संत और सतपुरुष में कोई अन्तर नहीं है। संत एक बिचैलिये की तरह काम करते हैं। वे पानी की बूंद रूपी जीवात्मा को समुद्र रूपी सतदेष में पहुंचा देते हैं। यदि आप अपने निजघर सतलोक पहुंचकर प्रभु का दर्षन करना चाहते हैं तो उन्हें संतो के शरीर रूपी दर्पण में देख लें। संतों की महिमा अवर्णनीय है।
सायंकालीन सत्संग में उपदेषक सतीष चन्द्र ने संतों-महापुरुषों के सत्संग की महिमा धर्म ग्रन्थों में इस प्रकार है - सत्संग महिमा है अति भारी। पर कोई जीव मिलै अधिकारी।। कलयुग में सभी लोग पाप कर्म में संलिप्त हैं जिससे तन और मन दोनों ही गन्दा हो गये हैं। सत्संग रूपी जल से ही ये गन्दगी साफ होगी। इसलिये कलयुग में सत्संग की महत्ता अधिक बढ़ गई है। क्योंकि जब बीमारियाँ नहीं रहेंगी या कम रहेंगी तो डाक्टर का महत्व कम होता है। लेकिन जब सभी लोग बीमार रहेंगे तो डाक्टर का महत्व बढ़ जाता है। ठीक इसी प्रकार सत्संग है। जिन लोगों के अच्छे संस्कार होते हैं उन्हीं को संतो महापुरुषों का सत्संग सुनने का अवसर मिलता है। यह संस्कार कई जन्मों में धीरे-धीरे बनता है। महापुरुष जीवों पर संस्कार डालते हैं। उनके वचन को सुनने से जीव में अच्छे संस्कार पड़ते हैं। गुरु के वचन को सुनकर उस पर अमल करना चाहिये। जब अमल करते हैं तो गुरु जीव को अपने निजघर सतलोक पहुंचा देते हैं और संसार के सारे रगड़े-झगड़े समाप्त हो जाते हैं। सत्संग से ही बच्चों में चरित्र निर्माण होता है। इसलिये महापुरुषों के सत्संग में बच्चों को लाना चाहिये। श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालु चले आ रहे हैं।

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।

Posted on 16 May 2018 by admin

वाराणसी/लखनऊ 16 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देखने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। डा0 पाण्डेय ने घायलों का हाल-चाल पूंछा तथा डाक्टरों से भी घायलों के विषय में चर्चा की। डा0 पाण्डेय ने इस ह्नदयविदारक घटना में मृतकों को श्रद्धाजंलि देते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डा0 पाण्डेय ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से हताहतों के परिजनों की हर संभव मदद करने के लिए कहा है और साथ ही उन्होंने पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा काशी की जनता द्वारा किए गये राहत कार्यो में उनके सेवा भाव की सराहना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया है और स्वयं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का कुछ ही घंटों में दुर्घटना स्थल पर पहुंचना सरकार की संवेदनशीलता को व्यक्त करता है। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य संतोषजनक है।4
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र चंदौली के जनपद वाराणसी के अन्तर्गत भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा 24 मई को कैथी में गंगा तट पर श्री मार्कण्डेय महोत्सव प्रस्तावित था, जिसमें फिल्म जगत के अन्य प्रख्यात कलाकारों के साथ ही फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी का सुप्रसिद्ध दुर्गा नृत्य नाटिका का आयोजन होना था। इस दुखद त्रासदी के कारण श्री मार्कण्डेय महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।

Comments (0)

वाराणसी में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

Posted on 15 May 2018 by admin

लखनऊ 15 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने वाराणसी में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। डा0 पाण्डेय ने वाराणसी में फ्लाई ओवर के दुर्घटना ग्रस्त होने से हुई जनहानि पर दुःखद संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा इस दुःख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ है। इस ह्नदयविदारक घटना से हम सभी मर्माहत है और पीड़ित परिवारों के साथ है। फ्लाईओरवर निर्माण कार्य में साम्रगी या तकनीकी की कोई कमी यदि इस परिस्थिति के लिए जिम्मेदार हुई तो जांच कराकर तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डा0 पाण्डेय ने कहा।
डा0 पाण्डेय ने वाराणसी के जिलाधिकारी एवं एसएसपी से बात कर शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य पहुंचाने तथा घायलों को शीघ्र उपचार मुहैया कराने के लिए कहा। डा0 पाण्डेय ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं सहित राहत कार्याे में जुटने के लिए निर्देशित किया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in