लखनऊ: 31 मई, 2018
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र चैधरी जी आज अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त हो गये। श्री चैधरी 1981 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी रहे हैं। उन्होने अपने लगभग 37 वर्षो के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के साथ भारत सरकार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। वह उ0प्र0 परिवहन निगम में 23 जनवरी, 2018 को अध्यक्ष पद पर आसीन हुये और 31 मई, 2018 को सेवा निवृत्त हुये। अपने कार्यकाल के दौरान 12 मई से 23 मई, 2018 तक वे उ0प्र0 मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहे। इसके पहले वह लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी, कानपुर उद्योग के आयुक्त एवं निदेशक व केन्द्र सरकार में कृषि एवं पशुपलान विभाग में सचिव सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हंै।
विदाई समारोह में अध्यक्ष महोदय ने अपने भाषण में कहा कि सिर्फ सोचने व कहने से किसी व्यवस्था को बदलना सम्भव नही है जब तक कि दृढ़ इच्छा शक्ति से उस कार्य को न किया जाय। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कोई शासक इस बात से बड़ा नही हो जाता कि वह कुर्सी पर बैठा हो और लोग उसे सलाम करें। वास्तव में सलामी का मतलब यह है कि लोग उसे दिल से सलाम करें, जब व्यक्ति में अच्छे गुण होगें तभी लोग दिल से सलाम करेगें।
श्री चैधरी के सेवानिवृत्ति अवसर पर परिवहन निगम ने सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक एवं अपर प्रबन्ध निदेशक ने अध्यक्ष महोदय श्री चैधरी को शाल व मोमेन्टो भेट किया और उनके स्वास्थ्य, खुशहाली एवं अच्छे जीवन की कामना की। प्रबन्ध निदेशक के साथ परिवहन निगम के अन्य अधिकारियों ने उनके द्वारा अल्प समय में किये गये कार्यो की सराहना की और कहा कि अध्यक्ष महोदय ने अपने 04 माह के सीमित कार्यकाल में अपने अनुभवों से परिवहन निगम को लाभ पहुचाँया है। इस अवसर पर उन्होंने परिवहन निगम मुख्यालय के बगीचे में यादगारस्वरूप वृक्षारोपण भी किया।
विदाई समारोह में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0गुरू प्रसाद, अपर प्रबन्ध निदेशक श्री ब्रहम देव राम तिवारी, विधिपरामर्शदाता, वित्त नियंत्रक के अलावा परिवहन निगम के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।