Categorized | गोरखपुर

जुगनू का अपनी सेवाओं के साथ गोरखपुर बाजार में प्रवेश शहरवासी जुगनू राइड्स तथा फटाफट जैसी सेवाओं का उठायेंगे लाभ

Posted on 12 June 2018 by admin

गोरखपुर, 12 जून, 2018: अपने विकास में एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए, भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो रिक्शा एग्रीगेटर जुगनू, 20 जून, 2018 को गोरखपुर में अपनी सेवाएं जुगनू राइड्स और फटाफट शुरू करने जा रहा है। शहर में ग्राहकों को अपनी विविध सेवाएं प्रदान करने के नज़रिये के साथ, यह ऑन -डिमांड हाइपरलोकल इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जुगनू राइड्स ऐसे लोगों के लिए जो अपने दैनिक जीवन में अभी भी ऑटो रिक्शा पर भरोसा करते हैं, उन्हें वाजिब दामों पर सवारी मुहैया कराने का इरादा रखता है। जुगनू एप के माध्यम से गोरखपुर के लोग एक बार में ही अपनी सवारी बुक करने में सक्षम होंगे। जुगनू राइड्स का उद्देश्य ऐसे ऑटो ड्राइवरों को ऑन बोर्ड करना है, जिन्हें अधिकारियों द्वारा स्क्रीनिंग कर, मान्यता दे दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक ड्राइवर पार्टनर को एप का इस्तेमाल करने से पहले वैध सरकारी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

जुगनू की दूसरी सेवा, फटाफट, उपयोगकर्ता की हर प्रकार की डिलीवरी जरूरतों जैसे अपने पसंदीदा रेस्तरां से भोजन ऑर्डर करना, तैयार भोजन, किराने का सामान, ताजा फल, सब्जियां और ओटीसी दवाएं घर तक पहुचाएगा। जैसा कि नाम दर्शाता है, यह कम से कम संभव समय में उत्पादों को वितरित करने के अपने यूएसपी पर काम करती है।

इस पहल पर प्रतिक्रिया करते हुए जुगनू के सीईओ तथा फाउंडर समर सिंगला ने कहा, ‘‘हम स्थानीय माल खरीदने और स्थानीय व्यवसायों को मजबूत बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। हम लगातार लोगों के लिए सुविधाजनक व्यवसाय मॉडल विकसित करने पर जोर दे रहे हैं चाहें यह सवारी हो या फिर कोई अन्य हाइपरलोकल जरूरत। हम इस प्रांत की दैनिक सवारी समस्या का समाधान निकालना चाहते हैं और साथ ही साथ ड्राइवरों की कुशलता को भी बढ़ाना चाहते हैं। देश में अपनी स्थिति को मजबूत करने तथा ज्यादा से ज्यादा जनमानस के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए, जुगनू के पास बड़ी योजनाएं हैं।’’

वर्तमान में, जुगनू टियर I और टियर II शहरों, जहां दूरी कम है और लोग पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पर अधिक भरोसा करते हैं, पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, देश के 30 से अधिक शहरों में अपना परिचालन कर रही है। अन्य भारतीय शहरों में सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय मॉडल क्रियांवित करने के बाद, जुगनू की अगली पसंद गोरखपुर है। जुगनू सस्ती सवारी मुहैया कराने के उद्देश्य से काम करता है और यह सुनिश्चित करता है कि ड्राइवर इतनी कम लागतों पर काम न करें कि उन्हें नुकसान उठाना पड़े।

अपने ग्राहकों को सस्ती लागत पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हुए, उनकी सभी हाइपर लोकल जरूरतों को पूरा करते हुए जुगनू ने खुद को ऑटो रिक्शा एग्रीगेटर के तौर पर स्थापित किया है। साथ ही, इसकी सेवाओं की शुरूआत पूरी तरह से कम्पनी के भविष्यगामी योजनाओं से मेल खाती है क्योंकि इसने देश के प्रमुख शहरों में विस्तार करने की योजना बनायी है।

जुगनू के बारे में:

नवम्बर 2014 में आरम्भ करते हुए, जुगनू ने उद्योग के अग्रणी ऑटोरिक्शा एग्रीगेटर्स के तौर पर प्रवेश किया। भारत के चंडीगढ़ स्थित अपने मुख्यालय वाली यह कम्पनी वर्तमान में देश के 34 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 50,000 से अधिक दैनिक ट्रांस्जेक्शन संभाल रही है। वर्तमान में इसने अपने ब्रंाड के तहत 15,000 से अधिक ऑटो सूचीबद्ध किये हैं। ऑटोरिक्शा एकत्रीकरण के अपने मुख्य व्यवसाय के अतिरिक्त, कम्पनी के पास विविध सेवाओं का पोर्टफोलियों है जिसमें राइड, डिलीवरी और बी2बी एसएएएस उत्पाद एवं सेवाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in