Posted on 28 February 2012 by admin
I would like to clarify that media reporting of certain statements attributed to me are both incorrect and mischevious. I have never stated that SP would form the next government in Uttar Pradesh. I merely predicted the complete meltdown of the BSP in this election and further theorized, that by implication, the seats of other parties may rise. I responded to a question asking what “reports” I was receiving from state functionaries,by saying that the only reports I was getting were those from the media via exit polls which seemed to suggest that the vote share and seats of the BJP would rise considerably and even the SP would do better than 2007. I am not a psephologist and am not interested in predicting election results . Furthermore, I never stated that the BJP had 55 CM aspirants merely stating that unlike the Congress which had a paucity of state leadership,the BJP had at least 55 people who’s
leadership was both accepted and respected in the state.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 February 2012 by admin
पुणे स्थित एजुकेशन संस्थान महाराष्ट्रª इन्स्टीच्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी ;एमआईटीद्ध ने श्री जयंत चैधरी की संसदीय क्रियाकलाप और एक जागरूक सांसद के तौर सराहना की। उतर प्रदेश और आम जन की समस्याओं से संबंधित सर्वाधिक प्रश्नों को संसदीय पटल पर रखने और जनसमस्याओं से संसद को रूबरू कराने के उल्ल्ेाखनीय प्रयासों को देखते हुए उन्हें पुणे में एक भव्य समारोह के दौरान शुक्रवार को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एमआईटी महाराष्ट्रª के प्रतिष्ठित व अग्रणीय शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में माना जाता है। जिसके चेयरमेन पूर्व चुनाव आयुक्त श्री टी एन शेषण है। ऐसे में एमआईटी ने जनहित से जुडे मुद्दों और जनसरोकार से जुडे प्रयासों के लिए माननीय जयंत चैधरी को इस सम्मान से नवाजा है।
15वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए श्री चैधरी ने दो बर्षों के समय में ही संसद की कार्रवाई में 82 फीसदी की रिकार्ड उपस्थिति दर्ज कराई और 33 डिबेट में शामिल हुए। साथ ही इन्होंने अबतक 114 प्रश्न संसद में उठाए।
श्री जयंत चैधरी ने किसानों के विकास को भारत का असली विकास बताते हुए संसद में प्राइवेट मेंम्बर बिल . भूमि अधिग्रहण बिल अगस्त 2011 . पेश किया।
उल्लेखनीय है कि श्री जयंत चैधरी ने लंदन स्कूल आॅफ इकोनाॅमिक्स एंड पाॅलिटिकल साइंस से अकाउंट एण्ड फाइनांस बिषय से स्नातकोतर की शिक्षा ग्रहण की।
इन्होंने ना सिर्फ अपनी उच्च शिक्षा का इस्तेमाल देश और क्षेत्रवासियों के लिए किया बल्कि एक सफल और कर्तव्यनिष्ठ सांसद की तरह हर मौके पर प्रदेश के जरूरतमंदो और किसानों की समस्याओं को संसद के समक्ष रखकर निदान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे।
श्री जयंत ना सिर्फ युवाओं की पहली पसंद बने बल्कि प्रदेेश के किसानों की समस्याओं के दूरगामी समाधान और अपने प्रयासों की वजह से लोकप्रिय किसान नेता चैधरी चरण सिंह के विरासत को आगे बढाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 February 2012 by admin
प्रमुख मंत्री चैधरी अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनावों में जनता के जागरूकता की सराहना करते हुए कहा अब प्रदेश में बदलाव की लहर चल पडी है। प्रदेश की जनता मायावती शासन से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव चाहती है।
इस मौके पर आल इंडिया युुनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने राष्ट्रीय लोक दल को समर्थन दिया। मौलाना अजमल नें कहा कि वे राष्ट्रीय लोक दल को पूर्ण सहयोग करेंगे और पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।
मौलाना बदरूउद्दीन अजमल ने समाज व देश को बदलने के लिए मुसलमानों के विकास की बात कही और माना कि माननीय चैधरी अजित सिंह के नेतृत्च वाली पार्टी ही प्रदेश में किसान, अल्पसंख्यकों, पिछडों व मुसलमानों का हित व विकास करेगी। देवबंदी नेता मौलाना अजमल ने कहा कि प्रदेश में मुसलमानों के समुचित विकास व उत्थान के लिए कांग्रेस सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को अपना पूरा समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे और पार्टी के पक्ष में अपना पूरा प्रचार भी करेगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोक दल एंव कांग्रेस ने हमेंशा ही अल्पसंख्यकों और मुसलमानों का भला किया है और आगे भी यही उनका विकास और उत्थान करेंगे अतः इस गठबंधन को पूरा समर्थन देते हुए आल इंडिया युुनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट इनके पक्ष में प्रचार करेगा।
माननीय श्री अजित सिंह ने मौलाना बदरूउद्दीन अजमल द्वारा चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं के हित के लिए उन्हें अपना सही नेता चुनने में मदद और मतदाताओं को उनकी हितैषी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के पक्ष में समर्थन देने के लिए जागरूक करने के लिए बधाई दी।
इस मौके पर श्री चैधरी अजित सिंह ने मौलाना बदरूउद्दीन अजमल को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल मजबूती के साथ मायावती की भ्रष्ट सरकार को चुनावों में पराजित कर उत्तर प्रदेश में सुशासन लाएगी और जीत के बाद किसानों, मुसलमानों, अल्पसंख्यकों व पिछडों के विकास की दिशा सुनिश्चित करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 January 2012 by admin
Posted on 09 January 2012 by admin
Posted on 07 January 2012 by admin
राष्टृीय लोक दल प्रमुख व नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय चैधरी अजित सिंह के समक्ष विधायक व पूर्व मंत्री ठाकुर यशपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आज 12 तुगलक रोड, नई दिल्ली पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर चैधरी अजित सिंह ने ठाकुर यशपाल सिंह को सक्रिय रूप से किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने हेतु बधाई देते हुए कहा कि वो अब सही मायनों किसानों की हितैषी पार्टी के साथ मिलकर उनके हितों के लिए काम कर सकेगें। चैधरी जी ने बिजनौर के ठाकुर यशपाल के पार्टी में शामिल होने के बाबत कहा कि जहां गन्ना और किसानों के हित का मुद्दा हो वो पार्टी से अलग नहीं हो सकता।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए ठाकुर यशपाल ंने कहा कि राष्ट्ीय लोक दल मंे आकर अब उतर प्रदेश के किसानों के हितों की लडाई को और मजबूती से लडा जाएगा।
इस अवसर पर बडी तादाद में मौजूद कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 January 2012 by admin
राष्टृीय लोक दल प्रमुख व नागरिक उड्डयन मंत्री चैधरी अजित सिंह के समक्ष बसपा के विधायक शाहनवाज राणा ने अपने समर्थकों के साथ आज 12 तुगलक रोड, नई दिल्ली पर राष्टृीय लोक दल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर श्री चैधरी अजित सिंह ने शाहनवाज राणा को बधाई देते हुए कहा कि इस सहयोग से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुसलमान व किसानों के पुराने जनाधार को और भी मजबूती मिलेगी ।
मौके पर मौजूद रालोद महासचिव व सांसद जयंत चैधरी जी ने शाहनवाज राणा का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए शाहनवाज राणा ंने कहा कि राष्ट्ीय लोक दल के साथ मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए पिछडों और अल्पसंख्यकों के हितों की लडाई मजबूती से लडी जाएगी और माननीय जयंत चैधरी के नेतृत्व में यूपी में
जनाधार को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर बडी तादाद में मौजूद कार्यकर्ता व समर्थकों ने इस गठबंधन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 December 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता डा0 किरीट सौमेया ने आज दिल्ली में सीबीआई के उच्चधिकारियों से मिलकर मायावती सरकार में हुए घपले घोटालों की जांच किए जाने की मांग की। श्री सोमैया की सीबीआई के उच्च अधिकारियों से 1 घंटे की बातचीत हुई। श्री सौमेया ने सीबीआई को मायावती सरकार के घपले घोटालों की 1500 पेज के दस्तावेज सौंपे। जानकारी में मायावती के भाई आनंद कुमार की बोगस 250 कम्पनियां, मिश्रा परिवार से जुड़ी 25 कम्पनी तथा कुशवाहा परिवार की 25 कम्पनियां शामिल हैं। कुल 300 बोगस कम्पनियों की जानकारी है। एनआरएचएम व नोयडा के घोटालों में हुए धन की बंदरबाट और इन कम्पनियों में लगी काली कमाई का ब्यौरा सौंपा।
पार्टी द्वारा कराई गई जांच में केवल 20 कम्पनियों में 1200 करोड़ रूपए का फर्जी लेन देन पाया गया है। शेष 280 कम्पनियों में भारी धन का हेर-फेर सामने आने की पूरी-पूरी सम्भावनाएं हैं। श्री सोमैया ने कहा कि उनकी जांच में विदेशी कम्पनी भी सामने आई हैं श्री सोमैया ने सीबीआई को आगे भी जांच में सहयोग देने की बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 December 2011 by admin
भारतीय संस्कृति में आत्मा का अस्तित्व चिरंतन माना गया है। इस दृष्टि से भूतपूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की आत्मा यह देखकर आज भी अतीव प्रसन्न होती होगी कि हर वर्ष 23 दिसम्बर को ईख की कटाई और गेहूं की बुआई को छोड़कर, उनके हजारों-हजार किसान अलस्सुबह सैकड़ों मील तय कर शीत की ठिठुरन और कोहरे के आवरण को ‘‘चैधरी चरण सिंह अमर रहें’’ के उद्घोष से भेदते हुए अपने मसीहा की समाधि पर अंजुरी भर फूल चढ़ा, उन्हें श्रद्धांजलि देने अवश्य पहुंचते हैं। आज भी राजघाट की सड़क से स्व0 चैधरी चरण सिंह के समाधि स्थल ‘किसान घाट’ तक ऐसा ही दृश्य था। चैधरी चरण सिंह के 109वें जन्म दिवस पर ‘किसान घाट’ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति डाॅ0 हामिद अंसारी के साथ राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद चैधरी अजित सिंह एवं सांसद जयन्त चैधरी ने दिवंगत नेता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इनके बाद राष्ट्रीय लोकदल के सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों-विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों एवं दिल्ली, पश्चिमी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा राजस्थान से आये किसान मसीहा के अनुयायियों ने ‘‘चैधरी चरण सिंह अमर रहें’’ के स्वर घोष के साथ दिवंगत नेता की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इससे पूर्व महामहिम राष्ट्रपति महोदया की ओर से दिवंगत नेता की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया।
समाधि स्थल पर सदैव की भांति भक्ति संगीत एवं हवन का भी आयोजन हुआ, जिसमें चैधरी अजित सिंह, जयंत चैधरी, उनके परिजनों एवं चैधरी साहब के सैकड़ों अनुयायियों ने यज्ञ में आहुति अर्पित की।
इस अवसर संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में चैधरी चरण सिंह के तैलचित्र पर प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री चैधरी अजित सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी, संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला, सांसद जयंत चैधरी, भूतपूर्व पेट्रोलियम मंत्री श्री सत्यप्रकाश मालवीय तथा अन्य सांसदों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के शहरों गांवों-कस्बों तथा जिला मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए, जिनमें कार्यकर्ताओं ने चैधरी साहब के आदर्शों पर चलने की शपथ ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 December 2011 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह जी ने उडीसा और तमिलनाडु के राजकीय इकाई को भंग करने की घोषणा की है। श्री सिंह ने दोनों राज्यों की इकाईयों के अध्यक्ष पद तथा इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का आदेश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com