Archive | राष्ट्रीय

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली् पुलिस का वेब एप्लीतकेशन जारी किया

Posted on 09 August 2014 by admin

गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्लीु पुलिस का वेब एप्लीनकेशन जारी किया। विदेश जानेए रोजगार प्राप्त  करने इत्यालदि के लिए दिल्लीी के लोगों को पुलिस क्लीशयरेंस प्रमाण.पत्र की आवश्येकता होती है। अब यह सुविधा वेब एप्लीेकेशन से प्राप्ता होगी। एक अनुमान के अनुसार इस सुविधा से वर्ष में लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा।

श्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली  पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्यएपरायणता के जरिए अपनी वर्दी का सम्मालन सुनिश्चित करें। उन्हों ने बेहतर काम करके लोगों का भरोसा जीतने के लिए भी आग्रह किया। दिल्लीश पुलिस कर्मियों को उन्होंमने आश्वारसन दिया कि सरकार दिल्लीी पुलिस को देश का आधुनिकतम पुलिस बल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।

इसके पूर्व दिल्लीग पुलिस आयुक्त  श्री बीण्एसण् बस्सीो ने इस बात का ब्यौररा प्रस्तुतत किया कि दिल्ली् पुलिस सामान खो जाने की रिपोर्टों के संबंध में विभिन्नो ई.एप्लीककेशनों का इस्तेसमाल करती है। इसके अलावा दिल्लीस पुलिस की यातायात इकाई भी मोबाइल फोन आधारित एप्ली्केशन का प्रयोग करती है।

इस अवसर पर दिल्लीर के उपराज्यनपाल श्री नजीब जंगए गृह सचिव श्री अनिल गोस्वारमीए गुप्ताचर ब्यू रो के निदेशक श्री सईद आसिफ इब्राहिमए दिल्लीप के मुख्यु सचिव श्री एसण्केण् श्रीवास्त्व तथा गृह मंत्रालय और दिल्लीद पुलिस के अन्य‍ आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमेरिका के रक्षा मंत्री श्री चक हेगल ने प्रधानमंत्री से भेंट की

Posted on 09 August 2014 by admin

भारत के दौरे पर आए अमेरिका के रक्षा मंत्री श्री चक हेगल ने आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रप मोदी से भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने इराक के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यरक्तम की। श्री चक हेगल ने प्रधानमंत्री को बताया कि राष्ट्रिपति ओबामा ने इराक की परिस्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्णय किया है।

श्री नरेन्द्रथ मोदी ने अफगानिस्ताउन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न् होने पर प्रसन्ननता व्य क्तक की और कहा कि अफगानिस्ता न में शांतिए स्थिरताए लोकतंत्र और विकास के लिए सत्ता  हस्तांततरण उचित दिशा में है। दोनों गणमान्यों  ने एशिया.प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भारत और अमेरिका के साझा हितों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक रिश्तों  को मजबूत करने की आवश्यनकता है। उन्होंंने कहा कि मुझे आशा है कि अमेरिका भारत में रक्षा निर्माण तथा रक्षाए सैन्यो अभ्याहसों और रक्षा क्षेत्र में उच्चं अध्य यन संबंधी प्रौद्योगिकी हस्तां्तरण के लिए सहयोग करेगा। उन्हों ने कहा कि वे अमेरिका की अपनी भावी यात्रा के प्रति आशान्वित हैं और उम्मीरद करते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और विश्वे के सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच विश्व  शांतिए स्थिरता और समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय वन सेवा के प्रोबेशनरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

Posted on 07 August 2014 by admin

भारतीय वन सेवा ;आईएफएसद्ध 2013.15 के प्रोबेशनरों के एक समूह ने राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से कल राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
प्रोबेशनरों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वन न केवल संसाधन हैए बल्कि ये देश की सांस्कृतिक आध्यात्मिक और बौद्धिक विरासत को अपने कलेवर में समेटते हैं। सरकार ने इस महान अमूल्य विरासत को संभालने का दायित्व इन्हें सौंपा है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दशको में विश्व के सामने पर्यावरण के गिरते स्तर वन क्षेत्र की कमी तथा इन सबसे ऊपर वैश्विक गर्मी के फलस्वरूप जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के प्रति दुनिया में जागृति आई है। यही कारण है कि 21वीं सदी मेंए पर्यावरण एक प्रमुख एजेंडा के रूप में उभर कर आया हैए जिसका अभिन्न अंग वन ही है। जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न प्रतिकूल प्रभावों के लिए यह आवश्यक है कि सभी देश इस समस्या को हल करने के लिए सामूहिक रूप से मिलकर सामने आयें।

राष्ट्रपति ने कहा कि वनों का प्रबंधन एवं इनका गवर्नेंस एक चुनौती भरा कार्य है। इसे प्रौद्योगिकी के व्यापक इस्तेमाल के जरिये नागरिक अनुकूल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रोबेशनरों को बदलते अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू वन प्रबंधन के मुद्दों के प्रति स्वंय को अद्यतन रखना होगा और अपने व्यवसाय में सर्वोत्तम पद्धतियों को अंगीकार करना होगा।

2013.15 बैच के आईएफएस प्रोबेशनर इस समय इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और वे इस समय संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो के प्रक्रिया एवं पद्धति में स्थापना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आये हुए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिया.पुलिस भिडंत व लाठीबाजी में भाजपा की रही सुनियोजित योजना.चै0 लौटन राम

Posted on 26 July 2014 by admin

राष्ट्रीय निषाद संघ ;एन0ए0एफ0द्ध के राष्ट्रीय सचिव चै0 लौटन राम निषाद ने अलविदा की नमाज के बाद शिया समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति जनक व गन्दी नारे बाजी करते हुये शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला वह अत्यन्त निन्दनीय व शर्मनाक था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मंत्री मोहम्मद आजम खाॅ के विरूद्ध जिस तरह के आपत्ति जनक व शर्मनाक शब्दों में लिखी दफ्तियां व पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारी शिया भाई चल रहे थेए उसे शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद जैसे सम्मानित व्यक्ति को रोकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बड़े ईमामबड़े में नमाज के बाद शिया बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर मोहम्मद आज़म खाॅ का आवास घेरने के लिए निकले शिया समुदाय के लोग अत्यन्त घृणित व अपमानित शब्दों का इस्तेमाल करते हुये नारे बाजी कर रहे थे। उन्होंने शिया.पुलिस भिडंत में भाजपा की पूर्व सुनियोजित योजना बताते हुये कहा कि भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगा कराने की साजिश में लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक आग में प्रदेश को झोक कर समाजवादी पार्टी की सरकार को बदनाम करना चाह रही है। श्री निषाद ने कहा कि 30 जून को विधान सभा के सामने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह पूर्व नियोजित योजना के तहत पुलिस वालों पर पत्थर बाजी किये थे और झूठे पुलिस को बदनाम किया गयाए उसी तरह आज शिया सम्प्रदाय के प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस वालांे को गिराकर लात घूसों से पिटाई करने के बाद दौड़ा.दौड़ा कर पुलिस वालों को लाठियों से पीटा और भद्दी.भद्दी गालियां दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उन्होंने कहा कि शिया बोर्ड के गठन की मांग ही करना था तो क्या आज ही का उचित थाघ् इसे दहशतगर्दी का माहौल बनाकर मांग किया जाना उचित नहीं थाए इसे लोकतांत्रिक तरीके से उठाना चाहिए था। श्री निषाद ने उत्तरांचल विधान सभा उप चुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा की बुरी तरह पराजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि उपचुनाव में मोदी लहर की हवा निकल गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह ष्ष्अच्छे दिन आयेंगेष्ष् का सपना दिखाकर जनता का वोट लियाए कुछ ही दिनों में जनता को भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया और सम्मानित जनता ने उत्तरांचल विधान सभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को हराकर भाजपा को सच्चाई का आईना दिखा दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे प्रधानमंत्री बर्लिन पहुंचे

Posted on 18 July 2014 by admin

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद बर्लिन के टेगेल सैन्य हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बर्लिन होकर ब्राजील जा रहे हैं। हवाई अड्डे पर राजदूत श्री विजय गोखले ने स्वागत किया। उनके साथ जर्मनी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रपति भवन 24ध्25 मई को जनता के लिए बंद रहेगा

Posted on 24 May 2014 by admin

आगामी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन मई 24 और 25ए मई 2014 को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगा। और 24 मई 2014 को होने वाले गार्ड समारोह के लिए भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य निर्वाचन आयुक्तक ने राष्ट्र पति को आम चुनाव 2014 के नतीजों की प्रति सौंपी

Posted on 20 May 2014 by admin

मुख्य  निर्वाचन आयुक्तक श्री वीण्एसण्संपत ने निर्वाचन आयुक्तन श्री एचण्एसण्ब्रह्मा और डॉण्नसीम जैदी के साथ राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की। उन्हों ने जन प्रतिनिधित्वन अधिनियमए 1951 की धारा 73 के अधीन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति राष्ट्र पति को प्रस्तुरत की। इस अधिसूचना में 16वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनावों के परिणामस्व्रूप चुने गए सदस्योंस के नाम शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री जुमा को दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रसपति चुने जाने पर बधाई दी

Posted on 20 May 2014 by admin

राष्ट्ररपति श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम श्री जैकब जीण् जुमा को दक्षिण अफ्रीका गणराज्यर के राष्ट्रुपति के रूप में पुनरू चुने जाने पर बधाई दी है।
राष्ट्ररपति ने एक संदेश में कहा है ष्ष्भारत की सरकारए जनता तथा अपनी ओर से दक्षिण अफ्रीका गणराज्यए के राष्ट्र पति के रूप में आपके फिर चुने जाने पर हार्दिक बधाई देने में मुझे बहुत प्रसन्नेता हो रही है।
हमारे दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध और स्था ई मित्रता रही है। दोनों देशों के स्वईतंत्रता आंदोलनों के बीच विस्तृऔत संबंधों के कारण भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लोगों के साथ रंगभेद के खिलाफ संघर्ष में हिस्सास लिया। दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद समाप्तक होने के बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों का विस्ताषर हुआ और अब हमारे बीच सामरिक भागीदारी है तथा विभिन्नह संगठनों यथा संयुक्त  राष्ट्राए ब्रिक्सषए आईबीएसए आदि में हमारे बीच घनिष्ठि सहयोग है।
हम आपकी भारत के लोगों के प्रति गर्मजोशी से परिचित है। यह संबंध हमारे देश में आपकी सफल यात्राओं से प्रगाढ़ हुए है। हमें विश्वातस है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे और आने वाले वर्षों में भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच आपसी मैत्रीए विश्वेशांति तथा स्थिदरता के क्षेत्र में शक्त् िके रूप में उभरेगी।
महामहिमए कृपया अपने व्याक्तिथगत स्वाकस्य्क् ए कुशलता और दक्षिण अफ्रीका के लोगों की प्रगति तथा समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वी्कार करें।ष्ष्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘वाराणसी गंगा के लिए साबरमती माॅडल नहीं चाहता है’’ राय ने कहा ‘‘राय एक ‘हेलीकाॅप्टर‘ नेता नहीं हैं, वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं’’ अविनाष पांडे ने कहा!

Posted on 09 May 2014 by admin

कांग्रेस प्रत्याषी अजय राय को 2014 के आम चुनावों में सबसे अधिक आकर्शण का केंद्र बने हुए चुनावी क्षेत्र में आष्चर्यजनक सफलता का भरोसा है। राय बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार प्रत्याषी नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए हैं। यहां एक प्रेस वार्ता में राय अपनी जीत के प्रति काफी आष्वस्त दिखे। उन्होंने बीजेपी के एमपी मुरली मनोहर जोषी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वाराणसी के लोग कोई भी ‘बाहरी व्यक्ति‘ नहीं चाहते हैं। उन्होंने लंबे समय से बाहरी व्यक्ति के हाथों तकलीफ उठाई है।’’
राय ने कहा कि मोदी ‘‘साबरमती माॅडल‘‘ के द्वारा गंगा की सफाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम-वाराणसी के लोग- तथाकथित साबरमती माॅडल नहीं चाहते हैं, जिसकी वे (मोदी जी) बात कर रहे हैं।’’ राय ने कहा कि वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं और यह जानते हैं, कि लोगों के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए।
आप के केजरीवाल के विशय में राय ने वाराणसी में आप की मौजूदगी दर्ज कराने के उनके दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में उनका कोई स्थान नहीं है। बीजेपी के नेता तक यह मानते हैं, कि वाराणसी में अजय राय और नरेंद्र मोदी के बीच सीधी लड़ाई है।’’
सेक्रेटरी एआईसीसी, इनचार्ज यूपी, अविनाष पांडे ने भी राय की सोच को दोहराया और कहा, कि कांग्रेस पार्टी राज्य में कई सारे लोगों को अचंभित कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अभियान ने विकास के मुद्दे पर प्रकाष डाला है, जो कांग्रेस पार्टी ने पिछले दस सालों में किया है।’’ पांडे मानते हैं, कि राय एक स्थानीय प्रत्याषी हैं, अतः वे वाराणसी के लोगों के साथ गहराई से जुड़े हैं। पांडे ने आगे कहा, ‘‘वे दूसरों की तरह ‘हेलीकाॅप्टर‘ नेता नहीं हैं और दूसरे प्रत्याषियों के मुकाबले लोगों और उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। हम परिणामों के प्रति आष्वस्त हैं।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री प्रभात कुमार झा और श्री जितेन्द्र मोहन शर्मा पटना उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त

Posted on 16 April 2014 by admin

भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड ;1द्ध द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री प्रभात कुमार झा और श्री जितेन्द्र मोहन शर्मा की पटना उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर सहर्ष नियुक्ति की है। यह नियुक्ति दो वर्ष के लिए है और उसी दिन से लागू होगीए जिस दिन वे अपना कार्यभार संभालेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in