Archive | UP Elections

कांग्रेस की गलत नीतियों से सभी उद्योग धंधे बर्बाद हो गए

Posted on 21 February 2012 by admin

r-bidhuna-optimizedऔरैया/इटावा/एटा/लखनऊ 21 फरवरी 2012, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पांच साल में राज्य के विकास का झूठा वायदा जनता से कर रहे हैं। कांग्रेस ने चालीस साल तक इस राज्य पर शासन किया और उसी के शासनकाल में भदोही का कालीन उद्योग, कानपुर की कपड़ा मिलें, अलीगढ़ का ताला उद्योग और फिरोजाबाद का कांच उद्योग बिखर गया। उन्होंने कहा कि इन जिलों में यह कुछ ऐसे उद्योग थे जो उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध थे लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों से सभी उद्योग धंधे बर्बाद हो गए।
उत्तर प्रदेश चुनाव में कांगे्रस नेताओं द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से लेकर बेनी प्रसाद वर्मा और अब खुद राहुल गांधी ने कानून को धता बताकर यह साबित कर दिया है कि कानून तोड़ना उनकी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के घातक बताया। श्री सिंह ने कहा कि जनता कांगे्रस व सपा-बसपा से उब चुकी है। कांगे्रस की महंगाई से भारतवासी परेशान हैं। बसपा सुप्रीमो ंमायावती सिर्फ पत्थरों पर पैसा खर्च करना चाहती हैं। उ0प्र0 सरकार ने एनआरएचएम घोटाले ने छः लोगों की जानें ले ली है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जमा धन कांगे्रस वापस नहीं लाना चाहती है। सपा सरकार बनी तो छुटभैया नेता गुण्डई पर उतारू हो जाते हैं। पिछले चुनाव में आप लोगों ने बसपा को मौका दिया था। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि बसपा की सरकार बनी तो मुलायम व अमर सिंह को जेल भेजुगीं पर सरकार बनने पर भी उनको अपना वादा याद नहीं रहा।  श्री सिंह ने कहा कि जिसका दामन खुद भ्रष्टाचार में रंगा हुआ है वे लोग दूसरे को क्या जेल भेंजेगे।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में सपा की सत्ता में बाहुबलियों की चलती थी। बसपा के शासन में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट मिली। प्रदेश की बसपा सरकार ने कुख्यात कारनामों के लगातार नए-नए रिकार्ड बनाए हैं। जनता अब बदलाव चाहती है। जनता सपा के गुण्डाराज को वापस भी नहीं आने देना चाहती। उन्होंने कहा कि भाजपा की एकमात्र विकल्प है। जो सुशासन दे सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी - चुनावी जनसभा

Posted on 20 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 21फरवरी को मैनपुरी, बुलन्दशहर, एटा एवं मेरठ में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक मैनपुरी में, अपरान्ह 1.30बजे से 2.15बजे तक बुलन्दशहर में कांग्रेस एवं रालोद की संयुक्त जनसभा को प्रदर्शनी मैदान बुलन्दशर में, अपरान्ह 2.45बजे से 3.30बजे तक पटियाली में एवं सायं 4.10बजे 4.50बजे तक मेरठ के मवाना में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगे।
इसी प्रकार अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र विधूना में, अपरान्ह 12.45बजे वि.स. क्षेत्र औरैया में तथा अपरान्ह 2.15बजे कानपुर नगर के वि.स. क्षेत्र महाराजपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा एवं सांसद श्री अजहरूद्दीन, सांसद श्री अशोक तंवर जी कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद झांसी के वि.स. क्षेत्र मऊरानीपुर में, अपरान्ह 12.30बजे जालौन के वि.स. क्षेत्र उरई में, अपरान्ह 1.45बजे जालौन के वि.स. क्षेत्र माधोगढ़ में तथा अपरान्ह 3.30बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र घाटमपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री राजीव शुक्ल एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री रवीना टण्डन कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र सिकन्दरा में, अपरान्ह 1बजे वि.स. क्षेत्र बिठूर में, अपरान्ह 2.50बजे कानपुर नगर, कानपुर कैण्ट एवं कानपुर महानगर के अन्य वि.स. क्षेत्रों में केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे व जनसम्पर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री राशिद अलवी एवं सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद इटावा के वि.स. क्षेत्र जसवन्तनगर में, अपरान्ह 12.30बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र दिबियापुर में, अपरान्ह 1.45बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र रसूलाबाद में तथा अपरान्ह 3बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र अकबरपुर रनियां में कंाग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 21फरवरी केा कानपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग ने आज 4994 लीटर अवैध शराब बरामद की आयकर विभाग द्वारा 21 लाख रूपये सीज

Posted on 20 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 665 मामलों में 12 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116   के तहत 6345 व्यक्ति पाबन्द
  • 242 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 57 अवैध असलहे, 61 कारतूस तथा हथियार बनाने वाले 107 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 4994 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 4259 लीटर देशी एवं 735 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 21 लाख रूपये जब्त किया गया।

यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 665 मामलों में 12 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 129 मामलों में कार्यवाई करते हुए 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 13 मामलों में 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 57 अवैध असलहे एवं 61 कारतूस जब्त करते हुये 6345 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 107 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 242 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 17 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4985 अवैध असलहे एवं 7650 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23507 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 12011 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 7 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3333 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7637 मामलों में 2142 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4333 प्रकरणों में 1191 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.96 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  3.00 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  35.10 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रालोद कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे

Posted on 20 February 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह 21 फरवरी को धौलाना, किठौर, मोदीनगर, मुरादनगर तथा 22 फरवरी को गोवर्धन, सादाबाद व फतेहपुर सीकरी में रालोद कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि इन सभी सभाओं में कांग्रेस के केन्द्रीय नेता भी शामिल होंगे।
उन्होने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय महासचिव श्री जयन्त चैधरी 21 फरवरी को सिवालखास व बुलन्दशहर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बुलन्दशहर की सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुलगांधी भी सम्बोधित करेंगे। उन्होने बताया कि श्री जयन्त चैधरी व श्री राहुल गांधी 22 फरवरी को शामली, कुन्दरकी व मुरादाबाद में कांग्रेस रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संयुक्त रूप से सम्बोधित करेंगे।
श्री दुबे ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 में रालोद और कांग्रेस गठबन्धन पक्ष में जबर्दस्त लहर व्याप्त है और यहां से बसपा, सपा, भाजपा, का सफाया निश्चित है। यहां के लोग उ0प्र0 में कांग्रेस रालोद गठबन्धन सरकार के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं इसका जीता जागता प्रमाण पश्चिमी उ0प्र0 में हो रही जनसभाओं उमड़ती भीड़ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी - चुनावी जनसभाएं

Posted on 20 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव दिनंाक- 21 फरवरी, 2012 जनपद कांशीरामनगर, एटा और फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में 03 जनसभाएं करेंगे।
श्री मुलायम सिंह यादव 11ः30 बजे सलेमपुर बीबी ब्लाक व थाना सोरों जिला कांशीरामनगर में 12ः40 बजे, राजकीय इंटर कालेज के खेल का मैदान जिला एटा में और 2ः00 बजे पी0डी0 जैन इंटर कालेज जिला फिरोजाबाद में आयोजित सभाओं में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 21 फरवरी, 2012 (मगंलवार) को आगरा में 3, मथुरा में 04 और हाथरस में एक चुनावी सभा करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 10ः30 बजे कस्बा बुढ़ाना, आगरा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमलता दिवाकर, 11ः15 बजे रामवीर इंटर कालेज, किरावली के खेल का मैदान, आगरा में डा0 एस0पी0 सिंह, 12ः00 बजे कस्बा सौख में गढ़ का मैदान, गोवर्धन मथुरा मे श्री प्रीतम सिंह, 12ः45 बजे कस्बा छाता में खेल का खुला मैदान, छाता जनपद मथुरा में श्री लोकमणि जादौन, 1ः30 बजे किशोर रमण कालेज का मैदान, मथुरा में डा0 अशोक अग्रवाल, 2ः15 बजे छाबी मियां का बाग, सादाबाद, हाथरस में श्री देवेन्द्र अग्रवाल, 3ः00 बजे मेला ग्राउण्ड, बलदेव, मथुरा में श्री अनिल दिवाकर और 3ः50 बजे ग्राम बरहन में एत्मादपुर, आगरा डा0 प्रेम ंिसह बघेल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी चुनावी कार्यक्रम (जनसभाएं 21 फरवरी, 2012)

Posted on 20 February 2012 by admin

मा0 राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष    लखनऊ से 10.30 बजे
11.00 बजे बिधूना (वि0स0), औरेया में जनसभा
11.50 बजे इटावा (वि0स0) में जनसभा
12.55 बजे जसराना (वि0स0), फिरोजाबाद में जनसभा
13.50 बजे अलीगंज (वि0स0), एटा में जनसभा
14.40 बजे पटियाली (वि0स0), एटा में जनसभा
15.30 बजे एटा (वि0स0) में जनसभा
16.00 बजे एटा से वापसी

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    लखनऊ से 13.00 बजे
13.30 बजे सिकन्दरा (वि0स0), रमाबाई नगर में जनसभा
15.10 बजे कानपुर कैण्ट (वि0स0) में जनसभा
15.40 बजे कानपुर से वापसी

मा0 सुषमा स्वराज जी
नेता प्रतिपक्ष लोकसभा    दिल्ली से 11.00 बजे
12.45 बजे कालपी (वि0स0) में जनसभा
14.00 बजे औरैया (वि0स0) में जनसभा
15.45 बजे बलदेव सु0 (वि0स0), मथुरा में जनसभा
16.30 बजे मथुरा से वापसी

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    भोपाल से 9.00 बजे
9.30 बजे ललितपुर (वि0स0) में जनसभा
10.20 बजे बबीना (वि0स0), झांसी में जनसभा
11.10 बजे चरखारी (वि0स0), महोबा में जनसभा
12.30 बजे बिठूर एवं बिल्लौर संयुक्त (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
13.50 बजे किदवई नगर (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
14.40 बजे गोविंदनगर (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
15.30 बजे आर्यनगर (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
16.40 बजे कानपुर से वापसी चरखारी के लिये
17.10 बजे चरखारी मंे स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम

मा0 शत्रुघ्न सिन्हा जी
सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भाजपा    कानपुर से 11.00 बजे
12.15 बजे चरखारी (वि0स0), महोबा में सुश्री उमा भारती के साथ जनसभा
12.50 बजे महोबा से वापसी

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    10.00 बजे लखनऊ से कसया स्थानीय कार्यक्रम
गोरखपुर से आगरा में स्थानीय कार्यक्रम

मा0 नरेन्द्र सिंह तोमर जी,
रा0 महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी, भाजपा    लखनऊ से 9.00 बजे
11.30 बजे गोला गोकरनाथ (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
13.30 बजे पलिया (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
15.00 बजे निघासन (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
16.00 बजे लखीमपुर से वापसी

मा0 हुकुम सिंह जी
विधायक एवं पूर्व मंत्री, भाजपा    सरसावा से 11.00 बजे
13.15 बजे औरैया (वि0स0) में सामाजिक न्याय सम्मेलन
15.00 बजे औरैया से वापसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग ने आज 5478 लीटर अवैध शराब बरामद की

Posted on 19 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1305 मामलों में 48 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116   के तहत 7271 व्यक्ति पाबन्द
  • 184 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 35 अवैध असलहे, 26 कारतूस तथा 83 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 5478 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3747 लीटर देशी एवं 1731 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1305 मामलों में 48 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 119 मामलों में कार्यवाई करते हुए 32 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 15 मामलों में 4 तथा अन्य 1 मामलों में 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 35 अवैध असलहे एवं 26 कारतूस जब्त करते हुये 7271 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 83 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 184 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.95 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4927 अवैध असलहे एवं 7590 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11895 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 7 लाख से अधिक मामलों में कार्यवाई करते हुए 3321 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7508 मामलों में 2134 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4320 प्रकरणों में 1175 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.85 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.97 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.89 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी सभाये

Posted on 19 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी कल 20 फरवरी को कानपुर जनपद के कैण्ट तथा महोबा जनपद के चरखारी वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 20 फरवरी को कांशीरामनगर के कासगंज, मैनपुरी जनपद के भोगांव, जालौन जनपद के माधोगढ़, झांसी जनपद के गरौठा, कानपुर जनपद के विठूर तथा सीमामऊ में विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 20 फरवरी को महोबा जनपद के चरखारी, कानपुर नगर के गोविन्दनगर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही कल 20 फरवरी को कानपुर जनपद के कल्यानपुर, गोविन्दनगर में जनसम्पर्क तथा महोबा जनपद के चरखारी वि0स0 की चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अ0भा0 कंाग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 19 February 2012 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से    2 बजे तक कानपुर में कंाग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगे। अपरान्ह 3 बजे से 3.40 बजे तक जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर में तथा अपरान्ह 3बजे 4.40 बजे तक घाटमपुर में कांग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 दिग्विजय सिंह एवं वरिष्ठ नेता उम्मेद सिंह निषाद कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11.15 बजे जनपद महोबा के वि.स. क्षेत्र महोबा में, अपरान्ह 12.30 बजे जनपद हमीरपुर के वि.स. क्षेत्र हमीरपुर में, अपरान्ह 2 बजे जनपद कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र रसूलाबाद में, अपरान्ह 3.25 बजे कानपुर नगर के वि.स. क्षेत्र कल्याणपुर तथा सायं 6 बजे जनपद कानपुर के वि.स. क्षेत्र कानपुर कैंट में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री सलमान ख्ुार्शीद एवं फिल्म अभिनेता संजय दत्त कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11.15 बजे जनपद फिरोजाबाद के वि.स. क्षेत्र जसराना में, अपरान्ह 12.15 बजे वि.स. क्षेत्र सिरसागंज में, अपरान्ह 1.15 बजे वि.स. क्षेत्र शिकोहाबाद में, अपरान्ह 2.15 बजे वि.स. क्षेत्र फिरोजाबाद में, सायं 4.15 बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र  आगरा उत्तरी में एवं सायं 5.30 बजे वि.स. क्षेत्र आगरा दक्षिणी में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद पी0एल0 पुनिया, सांसद अजहरूद्दीन, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की सदस्य नगमा कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11.15 बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र दिबियापुर में, अपरान्ह    12.30 बजे वि.स. क्षेत्र औरैया में तथा अपरान्ह 2 बजे जनपद जालौन के वि.स. क्षेत्र कालपी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राशिद अलवीएवं सांसद अशोक तंवर जी कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद ललितपुर के वि.स. क्षेत्र मेहरौनी में, अपरान्ह 12 बजे जनपद जालौन के वि.स. क्षेत्र उरई में, अपरान्ह 1 बजे जनपद हमीरपुर के वि.स. क्षेत्र राठ में, अपरान्ह 2 बजे जनपद महोबा के    वि.स. क्षेत्र चरखारी में तथा अपरान्ह 3 बजे जनपद झांसी के वि.स. क्षेत्र बबीना में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 8418 मामलों में 92 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 18 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने आज 3867 लीटर अवैध शराब  बरामद की
  • 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116   के तहत 11557 व्यक्ति पाबन्द
  • 236 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 49 अवैध असलहे, 61 कारतूस तथा 123 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3867 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3353 लीटर देशी एवं 514 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 8418 मामलों में 92 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 228 मामलों में कार्यवाई करते हुए 57 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 24 मामलों में 21 तथा अन्य 19 मामलों में 14 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 49 अवैध असलहे एवं 61 कारतूस जब्त करते हुये 11557 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 123 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 236 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.74 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4871 अवैध असलहे एवं 7555 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11820 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 7 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3273 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7389 मामलों में 2102 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4289 प्रकरणों में 1171 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.76 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.92 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.79 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in